Home > योजना > UP Family ID : जानिए क्या है योगी सरकार का अगला प्लान?

UP Family ID : जानिए क्या है योगी सरकार का अगला प्लान?

0
(0)

UP Family ID : उत्तर प्रदेश राज्य की योगी सरकार ने सरकार में आने के बाद से ही राज्य में जनकल्याण कार्य होने शुरू हो गए थे। इसी चीज को मध्य नजर रखते हुए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अभी फैमिली आईडी की योजना को शुरू किया है। इस योजना के तहत राज्य में रहने वाले परिवारों की एक पहचान बनाई जाएगी।

किस तरीके से होगा UP Family ID बनने की प्रकिया

UP Family ID

राज्य में जितने भी परिवार अनुमान के हिसाब से उत्तर प्रदेश राज्य में 3.61 करोड़ परिवार के पास राशन कार्ड है। उन सभी राशन कार्ड धारकों के परिवार का Family ID भी उनका राशन कार्ड का नंबर ही होगा। वही राज्य में अन्य परिवार जिनके पास राशन कार्ड नही है तो उनको पास इस UP Family ID के पोर्टल पर जाकर फैमिली कार्ड बनवाने के लिए अपने आप को रजिस्टर करना होगा। इस तरह से आप फैमली कार्ड बनाने की प्रकिया को पूरा कर सकते है।

क्या होगा इस फैमिली कार्ड का लाभ ?

UP Family ID Yojana के तहत राज्य सरकार के पास सभी तरह की जानकारी होगी कि एक परिवार के अंदर लोग किन किन योजनाओं को लाभ उठा रहे है। साथ ही साथ राज्य सरकार परिवारों को उनके आर्थिक स्थिति के अनुसार भी जनकल्याण योजना से जोड़ेगी। इस तरह से अभी चीज राज्य के अंदर काफी ट्रांसपेरेंट हो जाएगा।

Read Also:

myGov Yuva Pratibha Talent Hunt नई योजना, मिलेंगे 1,50,000 रुपये और ट्रॉफी जल्दी करें ऑनलाइन अप्लाई

Maandhan Yojana: सालाना 36000 की पेंशन के लिए सिर्फ 200 रुपये का निवेश, मिस न करें ये सरकारी स्कीम

Atal Pension Yojana : सरकार की शानदार पेंशन योजना, सिर्फ 210 रुपये निवेश कर सुरक्षित करें भविष्य

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Leave a comment