Home > योजना > Gas Cylinder Scheme: CM गहलोत ने 13.90 लाख परिवारों को दी 59 करोड़ सब्सिडी, 500 रुपए में मिलेगा गैस सिलेंडर

Gas Cylinder Scheme: CM गहलोत ने 13.90 लाख परिवारों को दी 59 करोड़ सब्सिडी, 500 रुपए में मिलेगा गैस सिलेंडर

0
(0)

Gas Cylinder Scheme: आज राजस्थान राज्य के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी ने राज्य में Gas Cylinder Scheme की शुरुवात की है। इस योजना के तहत राज्य सरकार राज्य में रहने वाले 13 लाख 90 हजार परिवार को गैस सिलेंडर / gas cylinder केवल 500 रुपए के दाम पर उपलब्ध कराएंगे। आज ही राजस्थान राज्य के मुख्यमंत्री ने एक बटन दबा कर इन 13 लाख 90 हजार परिवार के मुखिया के बैंक खातों में 59 करोड़ को डायरेक्ट ट्रांसफर कर दिया है। अगर आप भी इस गैस सिलिंडर / GAS CYLINDER SCHEME योजना के बारे में जानना चाहते है तो आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना चाहिए।

कैसे प्राप्त होगा 500 रुपए में सिलेंडर ? Gas Cylinder scheme

Gas Cylinder Scheme

राजस्थान राज्य में उन 13 लाख 90 हजारों परिवार को महीने भर का सिलेंडर केवल 500 रुपए में प्राप्त होगा। अगर आप सोच रहे है यह कैसे होगा तो आपको इस सेक्शन को अंत तक पढ़ना चाहिए। जब आप सिलेंडर बुक कराएंगे तो आपको 1278.32 रुपए का ही सिलेंडर प्राप्त होगा। राजस्थान राज्य सरकार महीने में एक दिन आपके अकाउंट में 1278.32 में से 500 रुपए काट कर 778.32 रुपए आपके खाते में ट्रांसफर कर देगी। इस तरह से आपको आपका गैस सिलेंडर केवल 500 रुपए में प्राप्त होगा।

कितना का बचत हुआ है जारी ?

इस गैस सिलिंडर योजना के तहत 13 लाख 90 हजार परिवार को 500 रुपए में गैस सिलेंडर प्रदान करने के कारण राज्य सरकार को प्रति वर्ष 750 करोड़ रुपए का खर्च उठाना पड़ेगा। जो सिलिंडर के बढ़ते हुए दाम से ऊपर भी जा सकता है और अगर सिलिंडर के दाम कम हुए तो वो नीचे भी आ सकता है।

Read Also:

UP Family ID : जानिए क्या है योगी सरकार का अगला प्लान?

myGov Yuva Pratibha Talent Hunt नई योजना, मिलेंगे 1,50,000 रुपये और ट्रॉफी जल्दी करें ऑनलाइन अप्लाई

Atal Pension Yojana : सरकार की शानदार पेंशन योजना, सिर्फ 210 रुपये निवेश कर सुरक्षित करें भविष्य

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Leave a comment