Latest News > RTO New Challan Rule : अब हेलमेट होने पर भी कटेगा आपका चालान, बाइक चलाने वाले ध्यान दें नया नियम लागू

RTO New Challan Rule : अब हेलमेट होने पर भी कटेगा आपका चालान, बाइक चलाने वाले ध्यान दें नया नियम लागू

0
(0)

RTO New Challan Rule :

भारत एक ऐसा देश है जहाँ यातायात के नियमों का पालन करना अत्यंत जरूरी है। Check More Detail on our website हाल ही में भारत के कई राज्यों में अब हेलमेट पहनने का नियम सख्त हो गया है। यह नियम लागू करने का मकसद वाहन चालकों की सुरक्षा को बढ़ावा देना और दुर्घटनाओं को कम करना है। हालांकि, कुछ लोगों के लिए यह नियम एक और नई चिंता का सबब बन रहा है।

RTO New Challan Rule

प्रायः ऐसा देखा गया है कि आमतौर पर जब लोग अपने घरों से वाहन लेकर निकलते हैं तो, हेलमेट साथ लेकर निकलते है और समझते हैं कि बस उन्होंने सारे नियम मान लिए और अब वो चालान कटने से बच जायेंगे, जबकि ये तो बस एक छोटा सा काम (नियम) है, क्यूंकि भारत में हेलमेट पहनकर गाड़ी चलाना ही एक मात्र नियम नहीं है, जिसे आपको मानना है बल्की कई और भी नियम है जिन्हें लागू करना अर्थार्त मानना आम जन के लिए जरुरी है.

RTO New Challan Rule : हो जाइये सतर्क!

आज हम आपके सामने ऐसे कुछ नए नियमों की जानकारी लेकर आयें हैं, जिनके बारे में आपको पता तो होगा लेकिन कभी आपने उनपर अमल नहीं किया होगा. जिस कारण से हो सकता है कि आपके पास हेलमेट होते हुए भी आपके वाहन का चालान कटा हो! तो अब आप सभी को जरुरत है सतर्क हो जाने की साथ ही साथ जागरूक होने की भी ताकि आपके साथ कभी भविष्य में हेलमेट होने के बावजूद आपके वाहन का चालान ना कट सके.

RTO New Challan Rule  : एडवांस हो गएँ है नियम

अगर मौजूदा समय की बात करें तो आज के इस डिजिटल दौर में वाहनों के चालान भी डिजिटल तरीके से ही काटे जा रहें है. पहले जहाँ वाहन स्वामियों को रोककर मैन्युअली तरीके से चालान काटे जाते थे, जो प्रथा अब लगभग खत्म हो रही है, और उसकी जगह ले ली है ई-चालन ने जो कि बिना किसी पूर्व नोटिस के फट से आपके वाहन की फोटो लेगा और आपका चालान काट लिया जायेगा.

RTO New Challan Rule 2024 : किस नियम पर कितना कटेगा चालान ?

अब आप सभी के मन में ये सवाल आ रहा होगा, कि हेलमेट के आलावा ऐसे और कौन से जरुरी नियम हैं जिन्हें आम जन के लिए जानना अति आवश्यक है.

तो चलिए शुरुआत करते है, देश की राजधानी दिल्ली से और जानते है दो पहिया वाहनों से जुड़े यहाँ के नए नियमों के बारे में :-

अपने दोपहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट पहनें। यही नियम पीछे बैठने वाली सवारी पर भी लागू होता है।

अपने दोपहिया वाहन पर कभी भी दो से अधिक लोगों को बैठाकर न चलें। जिसमें सवार भी शामिल है. दिल्ली में दोपहिया वाहन पर ओवरलोडिंग करने पर भारी जुर्माना लग सकता है।

RTO New Challan Rule

ओवरस्पीड न करें, खतरनाक तरीके से सवारी न करें या सड़क रेसिंग में शामिल न हों, क्योंकि इससे गंभीर दुर्घटनाएं हो सकती हैं। इन नियमों का उल्लंघन करने पर कठोर दंड दिया जा सकता है।

लेन अनुशासन का पालन करें और सड़कों पर ज़िग-ज़ैग पैटर्न में सवारी करने से बचें। ऐसा करना लापरवाह या खतरनाक सवारी माना जाएगा और ट्रैफिक चालान का सामना करना पड़ेगा।

जब आप अपने वाहन से यात्रा करें तो हमेशा वाहन और ड्राइवर से संबंधित दस्तावेज़ अपने साथ रखें। डिजीलॉकर ऐप में दस्तावेजों की सॉफ्ट कॉपी भी काम करेगी।

RTO New Challan Rule 2024 : इन नियमों को भी जानें

वैध ड्राइविंग लाइसेंस के बिना वाहन चलाना – 5,000

वैध बीमा के बिना वाहन चलाना या सवारी करना – 2,000

वैध पंजीकरण प्रमाणपत्र के बिना वाहन चलाना या सवारी करना – 5,000

तेज़ गति से गाड़ी चलाना – एलएमवी: 2,000, एमएमवी/एचटीवी: 4,000

शराब या किसी अन्य नशीले पदार्थ के नशे में वाहन चलाना या चलाना – 10,000 और/या 6 महीने की कैद

खतरनाक तरीके से वाहन चलाना – 5,000 और/या 6 महीने से 1 साल की कैद, ड्राइविंग लाइसेंस जब्त करना

लाल बत्ती कूदना – 1,000

रेसिंग और तेज गति – 5,000 और/या 3 महीने की कैद, सामुदायिक सेवा

मोबाइल फोन (हैंडहेल्ड) का उपयोग करते हुए गाड़ी चलाना – 5,000

बिना सीट बेल्ट लगाए गाड़ी चलाना – 1,000

स्टॉप लाइन/पीली लाइन का उल्लंघन – 500

दोपहिया वाहन पर ओवरलोडिंग (तीन सवारी) – 1000

आपातकालीन वाहनों को रास्ता नहीं देना – 10,000

अयोग्यता के बाद वाहन चलाना – 10,000

प्रेशर हार्न का प्रयोग – 5,000

RTO New Challan Rule

इसी के साथ ही ऐसे और भी कई सारे नए नियम हैं, जिनकी वजह से आपके चालन हेलमेट होने के बाद भी कट सकते है, तो जुड़े रहिये हमारे साथ. ऐसी ही जानकारी हम आप तक पहुंचाते रहेंगे.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Leave a comment