Rozbuzz Wemedia : क्या आप जानना चाहते हैं बड़ी ही आसानी से Internet से पैसे कैसे कमाए? यदि हाँ तब आपके लिए यह article Rozbuzz Wemedia क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए बहुत ही ज्यादा लाभदायक होने वाला है. ऐसे तो हम जानते ही हैं की Blogs में content लिखकर और Youtube Channels में Videos बना कर तो अच्छा खासा पैसे बना सकते हैं।
लेकिन इसमें थोड़ी दिक्कत यह है की आपको Google के search results में आगे आना होगा तभी यहाँ पर आप अच्छा कमा सकते हैं. इसलिए हमेशा हम कई बार नयी online तरीकों के विषय में internet में खोजते रहते हैं. ऐसे में आज में आप लोगों के सामने एक ऐसे ही तरीके के विषय में बताने वाला हूँ. यहाँ में आप लोगों को Rozbuzz Wemedia के विषय में पूरी जानकारी प्रदान करूँगा।
Rozbuzz Wemedia से पहले भी बहुत सारे platform Internet पर मेह्जुद हैं लेकिन इसकी कुछ ऐसी विसेश्तायें हैं जो की इसे दूसरों से बेहतर बनाती है. शायद आप लोगों में से ऐसे बहुत से users होंगे जो शायद इन platforms का इस्तमाल कर भी चुके हों।
वहीँ आज मैंने सोचा की क्यूँ न आप लोगों को नए Content Platform Rozbuzz के सन्दर्भ में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जैसे की ये क्या है, इससे पैसे कैसे कमाया जा सकता है, इसमें register कैसे करें इत्यादि. तो बिना देरी किये चलिए शुरू करते हैं।
Rozbuzz Wemedia क्या है?
Rozbuzz Wemedia एक ऐसा नया और बेहतरीन versatile app है जो की अपने users को Hot और Top Articles, Movie Clips, WhatsApp Status के साथ साथ Viral और Funny Videos भी share करते हैं. यह एक ऐसा content sharing platform है जिसपर दोनों videos और Articles के format में नए unique contents share किये जाते हैं।
इनकी reach भी काफी बड़ी है जिसपर अब तक करीब 5 million से भी ज्यादा लोग जुड़ चुके हैं जो की इस platform का इस्तमाल content share करने के लिए और साथ में उन contents को देखने और पढने के लिए daily basis पर उपयोग करते हैं।
RozBuzz एक ऐसा Media Platform हैं जहाँ पर आप अपने articles share कर सकते हैं और अच्छा खासा पैसे कमा सकते हैं. यह RozBuzz WeMedia एक बहुत ही बढ़िया विकल्प है UC News और Newsdog का।
यह Users को entertain करता है 3000 से भी ज्यादा अलग अलग articles और videos प्रतिदिन प्रदान कर. साथ ही आप RozBuzz We Media को join कर आसानी से बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं. इसके लिए बस आपको नए और unique Articles और Videos को share करना होता है।
इसके अलावा एक viewer के तोर पर आप अपने interest के अनुसार Article पढ़ सकते हैं और Videos को देख भी सकते हैं. साथ में उन्हें आप Download or Share भी कर सकते हैं अपने दोस्ते के साथ Social Media में।
Rozbuzz इंडिया का Best Versatile App है जो Hot और Top Articles, Movie Clips, Whatsapp Status और Funny Videos के साथ 12 अन्य श्रेणी में वीडियोस और Article प्रदान करता है यह Content Sharing Platform है जिसमें 50 लाख से ज्यादा User आज जुड़ चुके है और प्रतिदिन 3000 से अधिक नये Videos और News आप Rozbuzz पर पढ़ सकते है।
Rozbuzz में कौन कौन से Categories होते हैं?
Rozbuzz Wemedia में भी दुसरे ही online platforms के जैसे ही नये, unique और original content publish कर सकते हैं. ये पूरी तरह से copyright free होने चाहिए. वैसे इसमें बहुत से categories शामिल हैं जैसे की
- Technology
- Sports
- Entertainment
- Health
- Business
- Lifestyle
Rozbuzz WeMedia पर किन भाषाओं का आप इसमें लिख सकते हैं?
इसमें आप Hindi, English, Tamil और Marathi. के साथ-साथ बहुत से भारतीय language में भी अपना content लिख बना सकते है. यहाँ पर आपके article के popularity से ही आपके income में वृधि हो सकती है. ये बाकि platforms के जैसे उतना ज्यादा popular तो नहीं है लेकिन धीरे धीरे ये लोगों के बीच popular बन रहा है।
Rozbuzz WeMedia के Top Features क्या हैं :
★ Breaking News — ब्रेकिंग न्यूज़
RozBuzz Pro हमेशा आपको latest news से up to date रखता है. सभी breaking news चाहे वो local हो या फिर global. सभी news को आप एक ही जगह में देख सकते हैं।
★ Amazing Videos — अद्भुत वीडियोज़
ये videos की encyclopedia है जहाँ आपको unlimited videos, जिसमें jokes, gossips और Bollywood movie trailers देखने को मिलेंगी।
★ Bollywood News — बॉलीवुड
सभी Latest news और videos Bollywood movies, hindi movies और hindi songs
★ News just For You — पर्सनलाइज्ड न्यूज़ रीडर
आप इसमें news की delivery को personalized कर सकते हैं जिससे आपको केवल वही देखने और सुनने को मिलेंगे जिसके बारे में आप जानना चाहते हैं।
★ Intuitive Reading Experience — बेहतर रीडिंग एक्सपीरियंस
इसमें आप Offline reading, customized news feed और smart search engine जो की आपको एक बेहतरीन reading experience प्रदान करती है।
★ Multi-language News — तमाम भाषाओं में ख़बरें
फिलहाल आप बहुत से भाषाओं में news पढ़ सकते हैं जैसे की English, Hindi, Tamil, Marathi और बाकि भाषाओं में आप जल्द ही पढ़ सकते हैं next update में।
Rozbuzz Wemedia की कुछ खास Features
RozBuzz में ऐसे बहुत ही features हैं जिन्हें की आप दुसरे platforms में नहीं देख सकते हैं।
★ ऐसे news जिनके विषय में आप न जानते हों और आप जानना चाहते हो, recipes के बारे में और कुछ बेहतरीन life tips जिन्हें आप शायद न जानते हों।
★ इसमें आप कभी भी bore नहीं होंगे क्यूंकि इसमें सभी news की mix मिलेंगी जैसे की best News, hot stories, बेहतरीन Gifs, trending articles, fun videos और बहुत कुछ।
★ साथ ही आप push notification को enable कर सभी trending stories आपके dashboard में देख सकते हैं।
Rozbuzz WeMedia Join कैसे करे?
यदि आप Rozbuzz Wemedia में register होना चाहते हैं तब आपको नीचे बताए गए steps को पालन करना होगा. तो चलिए इसी के विषय में जानते हैं।
सबसे पहले आपको Rozbuzz की official website में जाना होगा. वहां पर आपको register an account का option नज़र आएगा. यहाँ पर आपको Phone number add करके send OTP पर क्लिक करना होगा और उसके बाद फिर verify करके password enter करना होगा. इसके बाद Terms & Condition checkbox पर click करना होगा. इसे click करने के बाद आप Signup complete कर सकते है।
एक बार आप Signup कर लें तब आप अपने account में login कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपना नंबर और password दर्ज करना होगा. ऐसा करने से आप main dashboard तक पहुच सकते हैं.
आपके सामने अब एक दूसरा page ओपन होगा जिसमें आपको अपनी सभी details add करनी है।
Wemedia Name
Wemedia name में आप वो नाम लिखे जो आप wemedia account में चाहते हैं।
Description
आप description में अपने अकाउंट के बारे में थोड़ी सी जानकारी लिखे की आपका account किस प्रकार के टॉपिक से सम्बंधित हैं. इससे users को आपके विषय में जानने को मिलेगा।
Avtar
यहाँ पर आपको avtar में एक फोटो अपलोड करनी है जो आपके Rozbuzz के अकाउंट पर दिखेंगी।
Profession Field
इसमें आप कोई भी category सेलेक्ट करना चाहते हो तब वो कर सकते है।
Language
आप इसमें अपने preferred लैंग्वेज को select कर सकते हैं जिसे आप चाहते है।
Email Address
इसमें आपको registered email id डालनी हैं, जिसका आप इस्तमाल करते हैं।
Rozbuzz Wemedia में Advance User कैसे बनें?
Account approvable के प्रारंभ में आप केवल एक primary user होते है और जब आप बेहतर प्रदर्शन करते हैं तो आप Advance user भी बन सकते है. लेकिन इसके लिए भी कुछ condition होते हैं,
- इसमें आपकी अकाउंट 2 week पुराना होना चाहिए.
- Originality में कम से कम 300 points होना चाहिए.
- Influence में कम से कम 100 points होने चाहिए.
- Week में कम से कम 3 दिन article post होने चाहिए और दो week लगातार approve होना चाहिए.
ये सभी requirement पूरा करने के बाद आप एक Advance user बन जाओगे जिसमें आपको Article और Video publish करने के और भी chance मिलेगा साथ में आपका reward भी बढेगा।
Rozbuzz Wemedia से कितना पैसा कमाया जा सकता है?
Rozbuzz Wemedia से आप महीने के 25 से 30 हज़ार रूपए से भी ज्यादा कमा सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपको उस हिसाब से काम भी करना होगा. साथ में नया और unique content publish करना होगा. ऐसे content लिखने होंगे जिन्हें की users ज्यादा देखना और पढना पसदं करते हैं. साथ ही इसमें बहुत से competition भी चलते रहते हैं जिसमें आप हिस्सा लेकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
आप उन पैसों को withdraw करना चाहें तब आप अपने bank account में directly ही withdraw कर सकते हैं साथ में Paytm में भी उन्हें transfer करवा सकते हैं. जब आपके account में 1000 रुपये हो जायेंगे तब आप इन्हें account में transfer कर सकते है. इसके लिए आपको पहले Bank Name, Beneficiary Bank Account No, Beneficiary IFSC Code, Pan Card Payment method में add करना होगा।
Rozbuzz Wemedia की Competition क्या होती है?
Rozbuzz की Competition बहुत ही लाजवाब होती हैं और ये Content Creators को पैसे कमाने का एक बहुत ही बढ़िया option प्रदान करती है. एक बार आपका account approve हो जाये तब आप इन सभी competition में participate कर सकते हैं. यहाँ पर आप जो भी articles लिखते हैं वो सभी competition के लिए होता है।
Article Competition: यह start होता है Monday से और चलता है Sunday. इसके बारे में आपको जानकारी पहले मिल जाता है. इसमें दिए गए terms के हिसाब से आपको article submit करना होगा और we media आपकी सभी content को रिव्यु करता है और इसके winner के बारे में next friday को जानकारी दे दिया जाता है।
- Competition के समय week में कम से कम 7 articles publish करना होगा.
- Maximum 45 articles एक week में post करना होगा.
- Writer के दिन में maximum 7 articles publish कर सकते है.
- Article original होना चाहिए.
Video Competiton: इसके भी terms बिलकुल ही article competition जैसा ही होता है. बाकि कंटेंट आपको कुछ इस तरह से पब्लिश करना होगा।
- Video की size 30MB के अन्दर होना चाहिए और MP4 format में होना चाहिए.
- Video cover पर किसी भी famous company का logo, app का logo या YouTube channel का logo नहीं लगा सकते है.
RozBuzz के Platforms क्या हैं?
iOS Platform : – https://itunes.apple.com/in/app/daily-masala-top-news-gifs-videos/id1124754706?mt=8
Android : – https://play.google.com/store/apps/details?id=buzz.bazzar
Rozbuzz Wemedia का लक्ष्य क्या है?
RozBuzz ज्यादा महत्व उन topics और areas को देता है जहाँ की भारतीय नयी पीडी ज्यदा दिलचस्पी रखती है. उनका मुख्य लक्ष्य है की कैसे पुरे विश्व को पहुँच सकें सभी latest updates और information के साथ और साथ में सभी अलग अलग भाषाओं में भी.
RozBuzz को contact कैसे करें?
अगर आपको इस App के विषय में और अधिक जानना है या फिर इसे लेकर कोई भी समस्या हैं तब आपको उन्हें email भी कर सकते हैं at rozbuzzofficial@gmail.com
आज आपने क्या सीखा
मुझे आशा है की मैंने आप लोगों को Rozbuzz Wemedia क्या है हिंदी में के बारे में पूरी जानकारी दी और में आशा करता हूँ आप लोगों को Rozbuzz App in hindi के बारे में समझ आ गया होगा।
वैसे दोस्तों, Rozbuzz Wemedia आपके लिए एक बहुत ही अच्छा part time income source बन सकता है लेकिन इसके लिए आपको ऊपर बताए गए steps को ठीक से पालन करना होगा।
यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीच comments लिख सकते हैं. आपके इन्ही विचारों से हमें कुछ सीखने और कुछ सुधारने का मोका मिलेगा।
यदि आपको मेरी यह post Rozbuzz We Media से पैसे कैसे कमाए अच्छा लगा हो या इससे आपको कुछ सिखने को मिला हो तब अपनी प्रसन्नता और उत्सुकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये।