Rajasthan Board of Secondary Education (RBSE)
Rajasthan Board 12th Toppers List 2024
- राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने आज बहुप्रतीक्षित कक्षा 12वीं के बोर्ड परिणाम की घोषणा की कर दी है। Check More Details on Sarkari Result आरबीएसई कक्षा 12 के सभी विषयों के छात्र अब अपना स्कोर कार्ड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं। इसी के साथ ही, आरबीएसई कक्षा 12 के परिणाम पर निचे दिए गए लिंक के माध्यम से डाउनलोड किये जा सकते हैं।
Rajasthan Board 12th Toppers List 2024: लड़कियों ने मारी बाजी
- Rajasthan Board 12th Result 2024 की परिणाम बात करे तो हर वर्ष की तरह इस साल भी लड़कियों ने एक बार फिर लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है, एक तरफ जहाँ कक्षा 12 साइंस का रिजल्ट 97.73% तो वहीँ दूसरी तरफ कक्षा 12 आर्ट्स का रिजल्ट 96.88 प्रतिशत तथा कॉमर्स का रिजल्ट 98.95% रहा है. अगर हम लड़के और लड़कियों के परिणाम में तुलना करें तो लड़कियों का पासिंग प्रतिशत इस साल लड़कों से कुछ ही प्रतिशत बेहतर रहा है, इस वर्ष के परिणाम में लड़कियां लड़कों से 1.82% से आगे रहीं हैं.
Rajasthan Board 12th Toppers List 2024: डायरेक्ट लिंक से देखें अपना परिणाम
- राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आरबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 के परिणाम जारी कर दिए गए हैं। आज 20 मई को कक्षा 12 के सभी विषयों के परिणाम घोषित किए गए। जैसा कि आरबीएसई 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए लाखों की संख्या में छात्र उपस्थित हुए थे। ऐसे में आज सभी छात्रों के इंतजार की घड़ियाँ ख़त्म हो चुकी है, छात्र निचे दी गयी डायरेक्ट लिंक से अपना परिणाम चेक कर सकते हैं.
Rajasthan Board 12th Toppers List 2024: जानें आर्ट्स विषय की जिलेवार टॉपर्स के प्रतिशत
रैंकजिला पास प्रतिशत1जोधपुर ग्रामीण98.75%2सीकर98.67%3बाड़मेर98.30%4डीडवाना कुचामन98.30%5सिरोही98.16%6कोटपुतली बेहरोर98.16%7जैसलमेर98.12%8केकरी98.11%9फलौदी98.41%10शाहपुरा98.09%
Rajasthan Board 12th Toppers List 2024: कॉमर्स में इन जिलों के रहे इतने प्रतिशत
रैंकजिले का नाम पास प्रतिशत1बूंदी100%1सवाई माधोपुर 100%1कोटा100%1बाड़मेर100%1बारन100%1राजसमंद100%1प्रतापगढ़100%1अनूपगढ़100%1डीडवाना कुचाम100%1केकरी100%
Rajasthan Board 12th Toppers List 2024: जानें साइंस विषय की जिलेवार टॉपर्स के प्रतिशत
रैंकजिला पास प्रतिशत1शाहपुरा99.35%2सीकर99.29%3डीडवाना कुचाम98.95%4नागौर98.84%5नीम का ठाणा98.65%6केकरी98.58%7जोधपुर ग्रामीण98.56%8गंगापुर सिटी98.37%9फलोदी98.26%10सालुम्बेर98.23%
RBSE 12th Result 2024 Live: ऐसे देखें अपना रिजल्ट
- निचे दी गयी लिंक के माध्यम से राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- होमपेज पर दिख रहे “राजस्थान बोर्ड रिजल्ट 2024” की लिंक पर क्लिक करें।
- उम्मीदवारों की डिटेल, जैसे उनका पंजीकरण या रोल नंबर, रिजल्ट पेज पर दर्ज करें।
- फिर सबमिट के बटन पर क्लिक करें जिसके बाद आपका राजस्थान बोर्ड परीक्षा परिणाम 2024 स्क्रीन पर दिखने लगेगा।
- राजस्थान बोर्ड परिणाम 2024 देखने के बाद, इसका प्रिंट आउट लें और अपने रिकॉर्ड के लिए एक स्क्रीनशॉट सहेज कर रख लें।
- You can check other Sarkari Result notification here – Check Now
IF You Satisfied By SarkariExam.com (Website) Please Share With More People.