Site icon Goverment Help

Rail Kaushal Vikas Yojana जल्द भरो ये फॉर्म

Rail Kaushal Vikas Yojana: भारत देश के युवाओ के लिए खुशखबरी जो स्किल्ड सिखाना चाहते थे लिकिन उनके पास कोई माध्यम नहीं था। माननीय पीएम नरेन्द्र मोदी जी, वैसे तो आये दिनों बहोत सी योजनाए भारत देश के नागरिको के हित के लिए निकाली जाती है. उन्ही में से इस बार बेरोजगार युवाओ के लिए तथा जो स्किल्ड सिखाना चाहते थे उनके लिए Rail Kushal Vikas Yojana 2022 की शुरुआत की है

Rail Vikas Yojana क्या है? |  रेल विकास योजना का लाभ किन-किन को मिलेगा | रेल विकास योजना पात्रता क्या होगी ? | रेल विकास योजना में कैसे आवेदन करें तथा रेल विकास योजना से जुड़ी सारी जानकारी हम आपको बताने वाले है हमारे

साथ बाने रहे-Rail Kaushal Vikas Yojana क्या है?

रेल विकास योजनाRail Kaushal Vikas Yojana की शुरुआत भारत देश के माननीय प्रधानमत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा प्रारंभ किया गया है। इस योजना के माध्यम से युवाओ को स्किल डेवेलोप सिखाया जायेगा ताकि युवा आत्मनिर्भर बन सके और अपने पैरो पर खड़ा हो सके। अगर युवा में स्किल रहेगी तो उन्हें रोजगार पाने में आसानी होगी। रेल विकास योजना का संचालन रेल मंत्रालय द्वारी किया जाता है

रेल विकास योजना के तहत भारत देश के कुल 5 हजार बेरोजगार युवा को योजना के तहत प्रशिक्षित किया जायेगा. युवाओ को 100 घंटे की ट्रेनिंग दी जाएगी. बनारस रेल इंजन फैक्ट्री की टेक्निकल सेंटर द्वारा यह सुनिश्चित किया जायेगा की रेल विकास योजना में भाग ले रहे युवाओ को अच्छी से प्रशिक्षण दी जा रही है या नहीं। प्रशिक्षण पूरी होने के बाद लाभार्थियों को सरकार की ओर से प्रमाण पत्र (सर्टिफिकेट) भी प्रदान की जाएगी। रेल विकास योजना में अलग-अलग प्रशिक्षण केंद्र होंगे।

क्या है? उद्देश्य रेल विकास योजना 2023

रेल विकास योजना 2022Rail Kaushal Vikas Yojana का मुख्य उद्देश्य युवाओ को स्किल बेस मुफ्त में प्रशिक्षण देना है ताकि युवा में कौशल विकास हो और आत्मनिर्भर बन सके। इस योजना के माध्यम से युवा बड़े आराम से नौकरी पा सकेंगे और उनकी सहायता होगी।

इसे भी पढ़े – किसानो को मिलेगा मुफ्त सोलर पंप 

Highlight of Rail Kaushal Vikas Yojana Online Apply 2023 

वर्ष 2023
 पहल का नामरेल कौशल विकास
उद्देशयुवाओ को स्किल प्रशिक्षण देना मुफ्त में 
किसको लाभ मिलेगा भारत के युवाओ को 
योजना किसके द्वारा शुरू प्रधानमत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा
ऑफिसियल वेबसाइट railkvydev.indianrailways.gov.in

किस माध्यम से होगा सलेक्शन

इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर, मकेनिस्ट, एवं फ़िल्टर इस सब ट्रेड पर मिलेगी प्रशिक्षण। युवाओ को ओपन Adveritisement एवं Transparent Shortlisting Mechanism के जरिये सलेक्शन मिलेगा। सभी युवाओ का ट्रेनिंग देने से पहले एग्जाम भी होगा जो युवा एग्जाम पास कर लेगा उसे तिन साल प्रशिक्षण के लिए चुना जाएग।

इस योजना की बात करें तो 17 September 2021 हो शुभारम्भ किया गया था इस योजना के माध्यम से 5 हज़ार युवाओ को 3 वर्ष के लिए प्रशिक्षण मिलेगा तथा 100 घंटे का ट्रेनिंग पहले बैच में एवं जो भी ट्रेनिंग से सफल हुए थे 12 October 2021 को कार्यक्रम समारोह में सेल्फ टूल किट और सर्टिफिकेट मिला था।

योजना से मिलाने वाले लाभ एवं विशेषताए-

रेल विकास योजनाRail Kaushal Vikas Yojana में लाभ लेने के लिए योग्यता एवं महत्वपूर्ण दस्तावेज

Rail Kaushal Vikas Yojana Online Apply 2022

रेल विकास योजना का लाभ कौन ले सकते है ?

रेल विकास योजना का लाभ वे सभी ले सकते है जो 10विं उत्तीर्ण है। 

रेल विकास योजना की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है ?

रेल विकास योजना ऑफिसियल वेबसाइट- indianrailways.gov.in

 रेल विकास योजना आवेदन ऑफलाइन या ऑनलाइन?

रेल विकास योजना में आवेदन ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीको से आवेदन कर सकते है।

रेल विकास योजना को किसके द्वारा चलाया जा रहा है ?

रेल विकास योजना को केंद्र सरकार द्वारा चलाया जा रहा है।


 

Exit mobile version