Site icon Goverment Help

Pm Kisan Samman Nidhi Yojana Online Apply Registration 2023

PM Kisan Samman Nidhi Yojana क्या है?

केंद्र सरकार की ओर चलाई गयी किसानो के लिए बहुत ही सुविधा जनक योजना है इस योजना के तहत केंद्र सरकार किसान भाईयों को आर्थिक रूप से सहायता प्रदान कराती है। जो की किसान भाईयों को प्रति वर्ष 6,000 रूपए आर्थिक रूप से सहायता कराती है

इन रुपयों का भुगतान प्रति चार महीने के अंतराल में 2-2 हज़ार रूपए की क़िस्त के रूप में किया जाता है.अभी तक किसान भाइयों को 12विं क़िस्त तक मिल चुकी और 13विं क़िस्त अभी केंद्र सरकार की ओर से बाकि है जिसका किसान भाइयों को बेसब्री से इंतजार है। इस योजना की अगर बात करे तो काफी भारत के किसान नागरिक लाभ उठा रहे है सरकार की ओर से जो गणना निकल के आई है वह 11Lakh से भी अधिक है। तो चलिए आगे पैराग्राफ में जानते है पीएम किसान योजना 13विं क़िस्त की जानकारी।

लेकिन कुछ लोग इस PM Kisan yojana में फ्रौड भी कर रहे है इसी वजह से सरकार इसकी जाँच कर रही है इसीलिए 13विं क़िस्त अभी पूर्ण जाँच हो रही है क्योकि जो इसके पात्र नहीं है. वो भी इस योजना का लाभ उठा रहा है। ऐसे में जो किसान इसके पात्र है वो इस योजना से वंचित रह जा रहे है। लेकिन केंद्र सरकार की ओर से काफी तेजी से जाँच हो रही है। अथवा जो इसके असली हक़दार है उन्हें लाभ मिल सके।

PM Kisan Samman Nidhi Yojana संकेत

Scheme Name PM Kisan Samman Nidhi Yojana
योजना का प्रारंभ 1 दिसम्बर 2018
विभाग Department Of Agriculture and Farmers Welfare
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय
योजना को किसने प्रारंभ किया प्रधान मंत्री नरेद्र मोदी
लाभ 6 हज़ार रूपए प्रति वर्ष
लाभार्थी देश के किसान
अधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in

Read Also: प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2023

किसानो को मिलेगा Rs. 2000 की बदले Rs. 4000 जाने

दोस्तों इसी के साथ बतादें की सरकार ने घोसणा की है कि जिन लोगो को 12विं नहीं मिल पाई है उसे 13विं में 4000 रूपए मिलेंगा 

जानें UP में कितने अपात्र नागरिक पाये गए ?

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने न्यूज़ रिपोर्ट के माध्यम से बताया की प्रदेश में लगभग 21Lakh किसान 13विं क़िस्त के लिए अपात्र पाए गए है। उत्तर प्रदेश की बात करे तो सरकारी आंकलन के हिसाब से उत्तर प्रदेश में कुल किसान 2.85 करोड़ रजिस्टर हुआ है। ऐसा कहा जा रहा है की कुछ मामलो में पति-पत्नी दोनों को लाभार्थी के रूप में रजिस्ट्रेशन किया गया है और दोनों ही लाभ प्राप्त कर रहे है।

13विं क़िस्त का लाभ उन्ही को मिलेगा जिनके बेनिफिशियरी स्टेटस में दिखेगा यह 

Read Also: Pm Kisan Beneficiary Status कैसे देखे

13विं क़िस्त Beneficiary status Check

स्टेप1. Beneficiary status check करने के लिए सबसे पहले आपको पोर्टल  https://www.pmkisan.gov.in/  पर जाना है 

स्टेप2.अब आपके सामने होम पेज खुल जायेगा यह पर आपको राईट साइड में फोर्मेर्स कार्नर वाले आप्शन 

beneficiary status check

स्टेप3. इसके बाद आपको Beneficiary Status वाले आप्शन पर क्लिक करना है 

स्टेप4. क्लिक करते ही आपके सामने इस तरह का फॉर्म खुल जायेगा जिसमे आपको यदि आप रजिस्ट्रेशन नम्बर से बेनेफिसिअरी status देखना चाहते है तो रजिस्ट्रेशन नम्बर डाले या मोबाइल नम्बर से देखना चाहते है तो मोबाइल नम्बर डाले दोनों में से किसी एक को डालने के बाद captcha को डाले और Get Data वाले आप्शन पर क्लिक करें 

स्टेप5. अब आपके सामने mpkisan से सम्बन्धित सारी लेन-देन की जानकरी खुलजाएगी

स्टेप6. यहाँ पर आपको पुराने क़िस्त की जानकारी भी मिल जाएगी  

PM Kisan Samman Nidhi Yojana से 2.85 करोड़ लोगो ने लिया लाभ 

जैसा की पहले ही हमने आपको बताया की 2.85 करोड़ किसान भाइयों का पंजीकृत PM Kisan yojana में हुआ है। जिसमे से 1.71 करोड़ लाभार्थियों का प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है, इसमे से 21 लाख किसान अपात्र घोषित हो चुके है। वही अगर अभी 1करोड़  से भी अधिक किसान भाइयों का सत्यापन अभी बाकि है। ऐसे में केंद्र सरकार का अनुमान है की अभी और भी फ्रौड अथवा अपात्र किसान पाए जाने की संभावना है। बता दे की उत्तर प्रदेश सरकार पीएम किसान सम्मान निधि योजना में जो इसके पात्र नहीं है उनके खिलाफ बहुत ही तेजी से जाँच चल रही है जल्द ही इसकी पुष्टि की जाएगी।

 क्यों सरकार ने चलाया E-KYC (ई-केवाईसी) अभियान

जैसा की आप को पता ही होगा हाल ही में सरकार की तरफ से सभी किसान भाइयों को E-KYC (ई-केवाईसी) अभियान चलाया गया इस अभियान को इसीलिए चलाया गया था ताकि जो पात्र और अपात्र किसान है उनकी पहचान हो सके. इसके लिए सरकार ने E-KYC की आरंभ तारीख 31-March 2022 थी जिसे सरकार द्वारा बढ़ाकर 31 July 2022 तक कर दिया गया था।

फिर से इसकी तारीख को बढाया गया जो 31 August 2022 कर दिया गया था। PM Kisan yojana के तहत बहोत से किसान भाइयों को आर्थिक रूप से सहायता मिलाती है इसलिए E-KYC की अंतिम तिथि निकल जाने पर जिनका नहीं हुआ है वो अपात्र की श्रेणी में आएंगे। ऐसे में जो E-KYC करवाए है अपात्र किसानो की लिस्ट अधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।

जाने किस तरह अपात्र किसान वापस कर सकते है राशी 

जो किसान अपात्र की श्रेणी में आये हुए है उनको राशी लौटानी होगी। तो चलिए आपको बताते है की कैसे आप अपात्र किसान राशी लौटा सकते है। राशी लौटने के लिए भारत सरकार के पोर्टल भारत कोष जीओवी डॉट (https://pmkisan.gov.in) पर जाकर वापस कर सकते है।

इसके अलावा भारत सरकार के शीर्षक 040100800000000 में जमा करके उसके चालान की प्रति उप कृषी निदेशक के कार्यालय में जमा करा सकते है। बुलंद शहर के कृषि विभाग के उप कृषि निदेशक आरपी चौधरी जी ने कहा की योजना के अयोग्य किसान इस दोनों तरीको से किसान खुद राशी वापस कर सकते है। या जिला कृषि अधिकारी या फिर उप कृषि निदेशक के कार्यालय में संपर्क कर वहां से भी राशी को वापस कर सकते है।

इसे भी पढ़े किसान कर्ज माफ़ी योजना  

इन किसानो कोPM Kisan Samman Nidhi Yojana का 13विं क़िस्त का लाभ नहीं मिलेगा  

तो चलिए जानते है कौन-कौन इस योजना का लाभ बिलकुल भी नहीं ले सकते अगर कोई व्यक्ति सरकारी नौकरी एवं विभाग हो तो, आयकर दाता, भूतपूर्व या वर्तमान में संवैधानिक पदधारक और जिसको 1,0000 से अधिक पेंशन मिलता हो इन सभी को इस योजना का लाभ नहीं मिल सकता ये लोग फॉर्म भी अप्लाई नहीं कर सकते है।

अगर ऐसे व्यक्ति योजना में शामिल भी हो गए तो बतादे की सरकार की ओर से कड़ी आदेश  है की उन्हें राशी वापस करनी होगी।

इसे भी पढ़े- pm-shri-yojana-2023/

अपात्र किसान कैसे वापस कर सकते है राशी ऑनलाइन के माध्यम से 

किसान की तेरहवीं किस्त कब आएगी?

किसान भाइयो की 13विं क़िस्त फरबरी के पहले सप्ताह तक आने की संभावना है

किसान केवाईसी स्टेटस कैसे चेक करें?

www.pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाये फिर आपके होम पेज पर लाभार्थी की स्तिथि वाले आप्शन पर क्लिक करना होगा अपने सामने स्क्रीन पर स्टेटस दिख जायेगा 

Exit mobile version