Site icon Goverment Help

PM SHRI Yojana 2022 क्या है?

पीएम श्री योजना

भारत देश के माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी 5 सितम्बर 2022 दिन (सोमवार) टीचर डे को ट्विट के माध्यम से यह PM SHRI Yojana का एलान किया। इस योजना के माध्यम से विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा के साथ-साथ स्कूलों को नई स्वरूप एवं स्मार्ट क्लास के देने की घोसणा की है। उन्होंने ट्विट करते हुए यह भी कहा की आज (टीचर डे) शिक्षक दिवस पर एक नई पहल की शुरुआत करते हो बहोत प्रशन्नता हो रही है। PM SHRI योजना का पूरा नाम (Prime Minister School for Rising India) के नाम से जाना जाता है.यह सभी स्कूल जल्द ही हर जिले में बनेंगे और इसमें राष्ट्रीय शिक्षा निति की पूरी व्यवस्था होगी ऐसी बताई जा रही है

PM SHRI Yojana 2022 Overview

योजना का नाम पीएम श्री योजना
किसके द्वारी चलाई जा रही है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा
घोषित की गई दिनांक 5 सितम्बर 2022 टीचर्स डे पर
योजना का उद्देश्य भारत के सभी स्कूलों को अपग्रेड करना
कितने स्कूल होंगे अपग्रेड 14,500 स्कूल
वर्ष 2022
योजना का प्रकार केंद्र सरकारी योजना


PM SHRI Yojana 2022 का पीएम द्वारा किया गया एलान

हमारे देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा इस योजना को घोषित किया गया है। इस योजना के माध्यम से 14,500 स्कूलों अपग्रेड यानी विकसित होंगे एवं माननीय पीएम जी ने कहा इन स्कूलों का उद्देश्य अच्छी शिक्षा ही नहीं बल्कि खेल-कूद शारीरिक फिटनेस एवं भविष्य में आने वाले कला-कौशल तथा गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा अध्यन देने की बात कही।

इन अपग्रेड किये हुए स्कूल में नई-नई तकनीक, स्मार्ट क्लास, शारीरिक फिटनेस से जुडी सारी व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएँगी। माननीय पीएम जी ने यह जानकारी अपने ट्विटर के माध्यम से ट्विट कर के जानकारी बताई है की राइजिंग इंडिया की शुरुआत करते हुए उन्हें बहुत प्रशन्नता हुई।

उन्होंने ट्विट करते हुए कहा ‘मैं शिक्षक दिवस पर’ एक नई पहल की घोषणा करने जा रहा हूँ। यह घोषणा करते हें उन्हें बहुत प्रशन्नता हुई। PM SHRI Yojana ( प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया ) इस योजना का पूरा नाम से जाना जायेगा इस योजना के माध्यम से 14.500 स्कूलों को अपग्रेड व उन्नतिय पूर्ण किया जायेगा ये 14,500 माडल स्कूल बनेंगे और राष्ट्रिय शिक्षा निति की पूरी व्यवस्था समाहित होगी

क्या-क्या सुविधा होगी इस पीएम श्री योजना में ?

मोदी जी ने कहा है की पीएम श्री स्कूलों में आधुनिक तरीके से शिक्षा प्रदान कराई जाएगी। वह सब इसमे व्यवस्था होगी जो परिवर्तन के लिए उच्च होगी। तथा रिसर्च  लर्निंग को ध्यान में रखकर शिक्षा को एक बेहतरीन स्तर पर कराई जाएगी। उन्होंने यह भी कहा (नई तकनीक, स्मार्टक्लास, स्पोर्ट) और आधुनिक व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान दिया जायेगा।

राष्ट्रीय शिक्षा निति की झलक

पीएम मोदी जी ने कहा राष्ट्रीय शिक्षा निति ने शिक्षा के क्षेत्र में काफी बदलाव किए हैं, उन्होंने उम्मीद जताते हुए यह भी कहा पीएम श्री स्कूल योजना के जरिये पुरे देश में लाखो छात्रों को लाभ होगा। इस योजना को केंद्र सरकार, राज्य सरकार, केंद्र शासीत प्रदेश और जगहों के मौजुदो स्कूलों को विकसित किया जायेगा.

प्रधान मंत्री कार्यालय की तरफ से जो बयान मिला है, बयान में कहा गया है राष्ट्रीय शिक्षा निति की झलक दिखेगा और अनुकरणीय स्कूलों की तरह काम तथा इस। जो स्कूल इनके आस-पास रहेंगे उन्हें भी यह दिशा दिखायेंगे    

प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया के लिए मिला मंजूरी

इस योजना से केंद्र सरकार, केंद्र शासित प्रदेश राज्य और स्थानीय स्कूलों को मिलेगा फायदा। भारत के स्कूलों में मची खुसी स्कूल को उन्नयन और विकास के लिए बड़ा निवेश।  इस योजना से 18 लाख प्रत्यक्ष लाभार्थी होने की संभावना हैं।  केन्द्रीय मंडल 14,500 स्कूलों को विकास व उन्नयत बनाने के लिए पांच वर्षो लिए 27,360 करोड़ रूपए की पीएम श्री परियोजना की मंजूरी भरी। इसके लिए केंद्र सरकार रूपए प्रदान करेगा।

योजना के लिए 18,128 करोड़ रूपए। यह डीबीटी फंडिंग सीधे स्कूलों के प्रधानाध्यापक और स्कूल समितियों के अकाउंट में जाएगी।  वह तय कर सकती है की अपने नकद का 40% हिस्सा कैसे खर्च किया जाए। पर्यावरण की भी अच्छी सुविधा होगी जिससे स्कूलों में हरित होंगे। इन स्कूलों में इस योजना के तहत पर्यावरण की भी जाँच की याएगी। योजना के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर स्कूल अपने से ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। तिन चरण होंगे चयन प्रक्रिया के लिए। 

योजना में क्या-क्या सुविधा होगी?


1.https://twitter.com/narendramodi?s=20&t=oX2ZNzGuIbleKPKVL8WFLw
2.https://twitter.com/PIB_India?s=20&t=AX4HeAB6CdXglhyYAdWPlA
3.https://govermenthelp.in/pm-awas-yojana-2022-23/

 

 

Exit mobile version