Madhya Pradesh (MP Kisan Anudan Yojana 2023, मध्य प्रदेश कृषि उपकरण सब्सिडी योजना 2023 – Kisan Anudan Yojana 2023 मध्य प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के किसानों को खेती के उपकरण खरीदने के लिए अनुदान (ब्सिडी) दिया जाएगा। एमपी किसान अनुदान योजना की शुरुआत अनुदान के लाभ पहुंचाने के लिए की गई है। Krishi Yantra Subsidy मध्य प्रदेश के किसान भाई 2023 के तहत स्प्रिंकल, ड्रिप सिस्टम, रेन गन, डीज़ल विद्युत पंप, ट्रैक्टर से चलने वाले सभी प्रकार के कृषि यंत्र आदि खरीद सकते हैं। इस लेख में हम आपको किसान अनुदान योजना से जुड़ी पूरी जानकारी देंगे। यदि आप इस योजना में आवेदन करना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक पढ़ें। इस लेख में बताया जाएगा कि मध्य प्रदेश किसान अनुदान योजना के लिए आवेदन कहाँ और कैसे करें, उद्देश्य क्या है, लाभ क्या-क्या मिलेंगे आदि।
TABLE OF CONTENTS
मध्य प्रदेश कृषि उपकरण सब्सिडी योजना 2023
मध्य प्रदेश कृषि उपकरण सब्सिडी – आर्थिक स्थिति से कमज़ोर किसान को कृषि उपकरण क्रय करने में आसानी हेतु मध्य प्रदेश सरकार ने Madhya Pradesh Kisan Anudan Yojana 2023 की शुरुआत की थी ,इस योजना के तहत किसानो को सरकार दुवारा 30 % से लेकर 50 % तक की अनुदान राशि प्रदान की जायगी। Krishi Yantra Subsidy इसके साथ ही दिया जाने वाला अनुदान यंत्र की कीमत के अनुरूप दिया जायगा। इस योजना में किसानो को 40,000 से लेकर 60,000 रुपए तक की सब्सिडी दी जायगी। मध्य प्रदेश के इच्छुक किसान जो कृषिउपकरण सब्सिडी योजना 2023 का लाभ लेना चाहते है। Krishi Yantra Subsidy वे कल्याण तथा कृषि विकास एवं उद्यानिक एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग की Official Website पर जा कर आवेदन कर सकते है। जिसकी जानकारी हमने इस आर्टिकल में नीचे दी है।
Madhya Pradesh Kisan Anudan Yojana – जैसे की आप सब जानते हैं की किसानो के पास इतने बेहतर उपकरण नहीं होते की वे कृषि के साधनों के उपयोग में अपने लिए कोई यंत्र या उपकरण ले सके। क्योंकि किसानो के पास पर्याप्त साधन नहीं होते और ना ही वे इन चीजों को लेने में इतने सक्षम होते है। Krishi Yantra Subsidy मध्य प्रदेश सरकार द्वारा ऐसी समस्या को देखते हुए राज्य के किसानो को सिंचाई के साधनो के लिए और फसलों के बेहतर उपज के लिए कृषि यंत्रों के लिए अनुदान राशि दी जाएगी। Krishi Yantra Subsidy ताकि कृषकों को खेती करने में आसानी हो और फसलों की पैदावार अच्छी हो सके और वे कृषि की तरफ लाभान्वित हो सके। इस योजना कृषि उपकरण सब्सिडी योजना का मुख्य उद्देश्य किसानो की आय में वृद्धि करना है।
Madhya Pradesh (MP) Kisan Anudan Yojana वर्ष 2023- 24 के लिए आमंत्रित किए गए आवेदन
Madhya Pradesh Kisan Anudan Yojana – जैसे कि आप सभी लोग जानते हैं मध्य प्रदेश सरकार द्वारा किसानों को कृषि यंत्रों की खरीद के लिए subsidy प्रदान की जाती है। वर्ष 2023- 24 के लिए किसानों को यह subsidy प्रदान करने की तैयारी सरकार द्वारा की जा रही है। जिसके लिए सरकार द्वारा आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। किसान द्वारा अपनी आवश्यकता अनुसार कृषि यंत्रों का चयन किया जा सकता है। सरकार द्वारा चार विभिन्न प्रकार के कृषि यंत्रों के लिए लक्ष्य जारी किया गया है। इन यंत्रों का उपयोग खेत की जुताई तथा बीज की बुवाई के लिए किया जा सकता है। Krishi Yantra Subsidy किसानों द्वारा इन यंत्रों के लिए online आवेदन किया जा सकता है। सरकार द्वारा किसानों के category के अनुसार subsidy प्रदान की जाती है। जो कि 40% से 50% है।
पहले MP Kisan Anudan Yojana के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने के लिए ₹5000 का Demand Draft जमा करना आवश्यक होता था। सरकार द्वारा यह आवश्यकता हटा दी गई है। किसानों को subsidy की राशि का भुगतान पहले किसानों के bank account में किया जाता था। लेकिन अब e-RUPI voucher का उपयोग करके भुगतान किया जाएगा। Online आवेदन 25 May 2023 से 6 June 2023 तक किया जा सकता है। Krishi Yantra Subsidy जिसके पश्चात किसानों का चयन lottery के माध्यम से किया जाएगा। Lottery निकलने के बाद किसान अपना नाम list में देख सकते हैं।
MP Kisan Anudan Yojana List
Madhya Pradesh Kisan Anudan Yojana – 27 जून 2023 को लाँटरी सिस्टम के माध्यम से चयनित किसानों की सूची जारी कर दी गई है | किसान समाधान मध्य प्रदेश में लाँटरी सिस्टम से जारी किसानों की सूची लेकर आया है। राज्य के जिन इच्छुक लाभार्थियों ने इस योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन किया है वह इस लाभार्थी सूची में अपना नाम देख सकते है जिन किसानो का नाम इसमध्य प्रदेश किसान अनुदान योजना लिस्ट में आएगा वह किसान राज्य सरकार द्वारा अनुदान पर कृषि यंत्र ले सकते हैं । कम्प्यूटर के द्वारा लॉटरी के माध्यम से जिलेवार किसानों कि सूचि बनाई जाती है | Krishi Yantra Subsidy इसी के आधार पर किसानों को कृषि यंत्र दिए जाते हैं।
कोविड-19 अपडेट
Madhya Pradesh Kisan Anudan Yojana – जैसे कि आप लोग जानते हैं कोविड-19 के चलते हैं सरकार को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। इसी वजह से बजट की उपलब्धता में कमी आई है। जिसके कारण सवचलित रीपर तथा रीपर कम बाइंडर के लक्ष्य जिसके लिए 20 अगस्त 2023 से आवेदन आमंत्रित किए जाने थे निरस्त कर दिया गया है। इसी के साथ मांग अनुसार श्रेणी के अंतर्गत भी अब कोई आवेदन पोर्टल पर स्वीकार नहीं किया जाएगा।
MP Kisan Anudan Yojana नई अपडेट
Madhya Pradesh Kisan Anudan Yojana – मध्य प्रदेश सरकार राज्य के किसानो को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन NFSM योजना अंतर्गत पाइपलाइन, स्प्रिंकलर सेट, पंप सेट एवं रेनगन सब्सिडी पर देने के लिए आवेदन आमंत्रित कर रही है। किसान अपने वर्ग के अनुसार इस योजना के तहत दी जाने वाले अनुदान की मात्रा सब्सिडी कैलकुलेटर पर देख सकते हैं | MP Kisan Anudan Yojana के तहत मध्य प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के किसानो को सिंचाई यंत्रों (पाइपलाइन, स्प्रिंकलर सेट, पंप सेट तथा रेनगन) के लिए 17 जून 2023 दोपहर 12 बजे से 28 जून 2023 तक पोर्टल पर आवेदन हेतु उपलब्ध करा रही है।
जिसकी लॉटरी दिनांक 29 जून 2023 को सम्पादित की जायेगी, तत पश्चयात चयनित कृषकों की सूची एवं प्रतीक्षा सूची पोर्टल पर उपलब्ध हो जाएगी | राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी इस योजना के तहत सिचाई यंत्रो पर सब्सिडी प्राप्त करना चाहते है तो वह इस ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
Kisan Anudan Yojana 2023 – कृषि उपकरण योजना सब्सिडी सिचाई यंत्र
विद्युत पंप सेट
डीजल पंप सेट
पाइपलाइन सेट
ड्रिप सिस्टम
स्प्रिंकलर सेट
रेन गन सिस्टम
Kisan Anudan Yojana 2023 – एमपी कृषि उपकरण यंत्र जिनमे योजना के तहत मिलेगी छूट
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना के अंतर्गत स्प्रिंकल,ड्रिप सिस्टम ,रेन गन ,डीज़ल विधुत पंप देने के लिए आवेदन स्वीकार किये जायगे।
राज्य मध्य प्रदेश के किसानो को खेती के उपकरण क्रय करने हेतु मध्य प्रदेश सरकार दुवारा अनुदान (सब्सिडी) दी जायगी।
प्रदेश सरकार ने स्वचालित रीपर तथा रीपर कम बाइंडर के लक्ष्य जिसके लिए 20 अगस्त 2023 तक के आवेदन किये जाने थे, जिनको निरस्त कर दिया गया है।
जो कृषि उपकरण सब्सिडी योजना 2023 का लाभ लेना चाहते है। वे कल्याण तथा कृषि विकास एवं उद्यानिक एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग की Official Website पर जा कर आवेदन कर सकते है।
MP Kisan Anudan Yojana 2023 के तहत मध्य प्रदेश किसान भाई स्प्रिंकल, ड्रिप सिस्टम ,रेन गन ,डीज़ल विधुत पंप, ट्रैक्टर से चलने वाले सभी प्रकार के कृषि यंत्र आदि क्रय कर सकता है।
MP Kisan Anudan Yojana 2023 की मुख्य बाते
Madhya Pradesh Kisan Anudan Yojanaके तहत कृषक द्वारा ऑनलाइन प्रस्तुत अभिलेखों के आधार पर जिला अधिकारी द्वारा ऑनलाइन क्रय स्वीकृति आदेश जारी किया जायेगा।
आवेदन निरस्त होने के उपरांत आप को आगामी 6 माह तक आवेदन प्रस्तुत करने की पात्रता नहीं होगी ।
कृषक को सामग्री पर अनुदान का लाभ उसी स्थिति में प्राप्त होगा जब वह सामग्री हेतु अनुदान की पात्रता शर्तो की पूर्ती करते हों।
चयनित डीलर के माध्यम से कृषक अपने अभिलेख के साथ-साथ देयक की प्रति एवं सामग्री के विवरण भी पोर्टल में दर्ज कराये।
एक बार डीलर का चयन किये जाने पर डीलर पुनः बदलना संभव नहीं होगा ।
योजनांतर्गत अपात्र कृषकों को सामग्री क्रय पर अनुदान का लाभ प्राप्त नहीं होगा ।
डीलर को कृषक द्वारा यंत्र/सामग्री की राशि का भुगतान बैंक ड्राफ्ट, चेक, ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से ही किया जाना होगा। नगद राशि स्वीकार नहीं की जायेगी।
डीलर के माध्यम से अभिलेख एवं देयक आदि पोर्टल पर अपलोड करने के 7 दिवस में विभागीय अधिकारी द्वारा सामग्री तथा अभिलेखों का भौतिक सत्यापन किया जायेगा।