Latest News > Gmail ID कैसे बनाए – 2 मिनट में अपना जीमेल अकाउंट बनाये?

Gmail ID कैसे बनाए – 2 मिनट में अपना जीमेल अकाउंट बनाये?

0
(0)

Gmail ID : क्या आपको मालूम है की Gmail ID Kaise Banaye? यदि नहीं तब आज के इस article में हम आपको अपने लिए Email ID बनाना बताएँगे। आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की Gmail एक बहुत ही popular email software platform है जो की अभी के समय में सबसे ज्यादा लोकप्रिय है।

इसमें आपको बहुत से powerful tools मिल जायेंगे जैसे की multiple email accounts को combine करने का feature एक account में, वहीँ इसमें tasks utility को इस्तमाल करना भी काफ़ी आसान है। वहीँ चूँकि ये Google का ही product है इसलिए ये Google के दुसरे software tools जैसे की Calendar और Docs के साथ fully compatible होता है।

चाहे आप कोई छोटे business owner हो या freelance professionals हों, gmail एक बहुत ही बढ़िया email tool है इस्तमाल करने के लिए। इसे set up और इस्तमाल करना बहुत ही आसान होता है। वहीँ इसकी सबसे बढ़िया बात यह है की Gmail account की service का इस्तमाल करना बिलकुल ही free है।

यहाँ आज के इस tutorial में, मैं आपको लोगों को जीमेल आईडी कैसे बनती है के विषय में जानकारी प्रदान करूँगा। वहीँ इस guide के मदद से आप बड़ी ही आसानी से नयी Gmail ID बना सकते हैं और sign in कर सकते हैं। तो बिना देरी के चलिए शुरू करते Gmail ID कैसे खोलते हैं हैं।

Gmail ID क्या है?

Google की Email ID को Gmail ID कहा जाता है। Gmail एक free email service होती है जिसकी मदद से आप messages, photos, videos, files और दुसरे महत्वपूर्ण documents का आदान प्रदान कर सकते हैं।

gmail id kaise banaye

वहीँ इसकी मदद से bulk रूप में documents की sharing की जा सकती है। आप खुद multiple Gmail accounts own कर सकते हैं और वहीँ इसमें किसी भी प्रकार की restriction नहीं होती है।

Google की email service Gmail में आपको free में बहुत सारे features मिल जाते हैं इस्तमाल करने के लिए। इसकी service करीब एक billion users से भी ज्यादा लोग इस्तमाल करते हैं, इसलिए पूरी दुनिया में इनकी email services को सबसे ज्यादा इस्तमाल किया जाता है। यहाँ तक की एक छोटे लड़के को भी Gmail account के विषय में मालूम होगा।

Gmail में आप सभी प्रकार के documents को आसानी से share कर सकते हैं। वहीँ एक Gmail account को बनाने के लिए आपको अपने personal details जैसे की नाम, phone number, gender, location इत्यादि भरना होता है।

वहीँ Gmail account का इस्तमाल आप दुसरे Apps में sign in करने के लिए भी कर सकते हैं जैसे की YouTube, Google Play, Google Store, इत्यादि। तो चलिए फिर जानते हैं की कैसे आप Gmail ID बना सकते हैं अपने मोबाइल या कंप्यूटर का इस्तमाल कर।

Gmail का फुल फॉर्म

Gmail का फुल फॉर्म Google Mail होता है क्योकि इसे Google ने ही बनाया है।

चलिए अब हम आपको बताते है की Gmail Id कैसे बनाते है? (Create New Email Account In Hindi) और Google Account बनाने का तरीका,

Gmail ID Kaise Banaye (2024)

यदि आप एक Gmail address बनाना चाहते हैं तब इससे पहले आपको एक Google account create करना होता है। Gmail आपको redirect कर देता है आपके Google account sign-up page पर।

वहां पर आपको बस कुछ basic information जैसे की name, birth date, gender, और location प्रदान करना होता है। यहाँ पर आपको अपने नए gmail address के लिए एक नाम भी चुनना होता है। एक बार आपके अपनी account create कर ली, फिर आप आसानी से उसमें contacts add कर सकते हैं और साथ में आपकी mail settings को भी adjust कर सकते हैं।

यहाँ नीचे दिए गए steps का पालन कर आप आसानी से complete कर सकते हैं कंप्यूटर और मोबाइल में gmail account बनाना।

Gmail ID

Step #1. अपना नाम और User Name भर्ती करें

सबसे पहले आपको शुरू करना होगा Create Your Google Account window को खोलने से।

फिर आपको अपना name और username भरना होगा।

Type करें अपना first और last name वो भी Name field में। Type करें username अपनी नयी Gmail account की।

आप इसमें इस्तमाल कर सकते हैं letters, numerals या periods अपने username में। System अपने आप ही capitalization को ignore कर देती है।

यदि आपके द्वारा चुना गया Username पहले से ही इस्तमाल किया गया हो तब system उसे दुबारा से इस्तमाल नहीं करने देगी। अब आप तैयार हो चुके हैं password enter करने के लिए।

Gmail ID

Step #2. एक Password का चुनाव करे

इसमें सबसे पहले आपको शुरू करना होगा Create Your Google Account window को खोलने से।

फिर आपको Type और confirm करना होगा अपना password।

Type करें एक password अपने नए Gmail account के लिए Create a password field में। याद रखें की आपका नया password कम से कम eight characters long होना चाहिए।

एक बार आपने select कर लिया एक password, फिर आपको type करना होगा Confirm your password field में। वहीँ दोनों ही जगहों में आपका passoword एक समान होना चहिये या match करना चहिये।

Gmail ID

Step #3. Enter करें अपना Birthday

यदि आपको जरुरत हो तब आप scroll bar का इस्तमाल कर सकते हैं जो की window के दायीं और मेह्जुद होता है Scroll Down करने के लिए।

यहाँ पर आपको अपने Birth Date, Month और Year का चुनाव करना होता है।

Gmail ID

Step #4. Enter करें अपना Gender (लिंग)

आपको यहाँ पर अपना लिंग भर्ति करना होता है, यानि की पुरुष या स्त्री (Male or Female)। इसका चुनाव आप drop-down menu से कर सकते हैं।

Gmail ID

Step #5. Enter करें Recovery Information और Location

यदि आपको काफी बाद में किसी कारणवस अपना account recover करना पड़ा, यदि आप अपना username या password भूल जाएँ तब।

इसलिए आपको अपना mobile number Enter करना होता है Mobile phone field में। वहीँ उसके बगल में आपको अपना current email address भी भरना पड़ सकता है।

वैसे आप एक Gmail account तो बना सकते हैं बिना किसी optional recovery information को भरे ही, लेकिन आप कभी भी अपनी account को recover नहीं कर सकते हैं अगर आप अपनी password भूल जाते हैं तब।

इसलिए मैं सभी से highly recommend करता हूँ की आपको ये सभी fields जरुर से भर देना चहिये।

Step #6. Accept करें Google के सभी Terms को

अब आपके सामने Privacy Policy display होगी वो भी Google की privacy agreement और terms of service के साथ।

आपको ऐसे में इन सभी Policies को Agree करना होता है आगे बढ़ने के लिए। लेकिन आप चाहें तो कुछ समय निकालकर इन्हें जरुर से पढ़ सकते हैं। वहीँ इसे Cancel कर आप account बनाने को बीच से ही रोक सकते हैं।

आपको आगे सभी instructions को Follow करना होता है verification screens की वहीँ अंत में अपने मोबाइल नंबर को भी verify करना होता है। फिर Click करें Continue जब आप सबकुछ ख़त्म कर लिया हो तब।

अब आपके सामने एक Welcome screen display होगा। और इस तरह से आपका नया Gmail Id बनकर तैयार हो गया है।

Gmail Account Kaise Kholte Hain

अब जबकि आपने एक नयी Gmail account बना ली है, अब आप तैयार हैं उस Gmail Account पर sign in करने के लिए। इसके लिए आपको जाना होगा Main Google screen पर। वहां पर Click करें Gmail link पर। अब आपकी नयी Gmail account खुल जाएगी एक introductory screen के साथ।

Step 1. Open करें अपनी नयी Gmail Sign In

शुरुवात में आपको Gmail introductory screen दिखाई पड़ेगी।

जब आपने ख़त्म कर दिया है सभी information को पढना आपके screen की, फिर आपको click करना होगा Next button पर। वहीँ एक दूसरी introductory screen आपके सामने दिखाई पड़ेगी।

अब Review करें screen को, और फिर click करें Next को दुबारा। अब आपको निरंतर सभी introductory screen में Next button पर click करना होता है। वहीँ अंत के introductory screen के बाद, एक popup appear होगा जिसमें ये लिखा होगा की अब आपका नया Gmail account तैयार है इस्तमाल करने के लिए।

अब आपको Go to Gmail button पर click करना होता है।

Click करने पर आपको दिखाई पड़ेगी आपकी नयी Gmail inbox वो भी एक welcome message के साथ Google से। वहीँ आपको कुछ icons भी दिखाई पड़ेंगे जो की आपको बहुत सारे tasks करने के लिए prompt कर रहे होंगे, जैसे की profile में photo add करें, एक theme choose करें, अपने contacts को import करें इत्यादि।

Step 2. Sign Out करें अपने Gmail account से

जब आपने अपनी नयी Gmail Account का इस्तमाल करना ख़त्म कर दिया हो तब फिर आपको click करना होता है profile icon पर जो की upper right corner पर स्तिथ होता है। यहाँ पर Account popup display होने लगता है।

वहीँ आगे आपको Click करना होता है Sign out button पर जिससे की आप अपने नए Gmail Account से log out हो जाएँ।

Gmail इस्तमाल करने के फायेदे

यहाँ पर मैं आप लोगों को Gmail इस्तमाल करने के कुछ फायेदे के विषय में बताऊंगा। जिनके विषय में जानना बहुत ही जरुरी है।

1. Email की Threading कर पाना

एक email thread आपको मदद करता है सम्बंधित email को एक conversational style में एकत्रित करने के लिए। ये feature बहुत ही ज्यादा helpful होती है project-related emails को साथ रखने के लिए। Gmail की default setting इस्तमाल करती है email threading।

2. Virus और Spam Checking करना

Virus और spam checking को include किया गया है आपके Gmail account में वो भी बिना किसी extra charge के। Gmail automatically ही detect कर लेती है spam messages और जिनमें viruses होती है। वहीँ आपको warning प्रदान करती है यदि आप उन्हें खोलने की कोशिश करें तब।

3. Free Email Storage का मिलना

आपको अपने Gmail Account के साथ 15 GB की storage free मिलती है। वहीँ आप चाहें तो अधिक पाने के लिए कुछ fees देकर additional storage भी खरीद सकते हैं।

4. Gmail काफी Reliable होना

gmail की बात करें तब ये काफ़ी ज्यादा reliable service होता है और काफी कम ही बंद होता है। यदि आप EMail Reliability की बात करें तब Gmail एक बहुत ही बेहतरीन विकल्प है।

5. Integration

Google के दुसरे additional office suite tools जैसे की Calendar और Drive वो सभी सही तरीके से काम करते हैं Gmail के साथ। वहीँ साथ ही आप contacts import भी कर सकते हैं इसमें।

6. Simplify Multiple Emails

यदि आपके पास एक से ज्यादा Email ID मेह्जुद हैं तब उन्हें बारी बारी से देखना थोडा कठिन हो सकता है। ऐसे में आप Gmail को एक master email system के तोर पर इस्तमाल कर सकते हैं आपके Multiple Emails को एक साथ combine करने के लिए।

7. Customizable

आप आसानी से customize कर सकते हैं Gmail interface को अपने हिसाब से।

8. Productivity को Enhance करना

चूँकि Gamil में आपको बहुत से productivity Apps भी मिल जाते हैं ऐसे में आपकी productivity को काफी enhance किया जा सकता है। वहीँ चूँकि बहुत से tools को integrate किया जा सकता है आपके email account के साथ इसलिए उन्हें एक ही झटके में update करना काफी आसान होता है।

9. Filters और Search

Gmail में बहुत सारे powerful filters tools मेह्जुद होते हैं जो की messages को sort कर देते हैं आपके आसानी के लिए। आप भी चाहें तो इस्तमाल कर सकते हैं Search function जिससे की आप ढूंड सकते हैं misplaced emails को।

10. Timesaving Shortcuts

जहाँ Gmail बहुत ही user-friendly होती है, वहीँ advanced users भी अपना time save कर सकते हैं वो भी कुछ keyboard shortcuts को enable कर।

अब जबकि आपको Gmail के फायेदे के विषय में मालूम पड़ गया है तब आपको जरुर से अपने लिए एक नया Gmail Account बना लेना चहिये यदि आपके पास कोई Gmail ID नहीं है तब।

एक यूज़र कितना Gmail Id बना सकता है?

एक यूज़र बहुत सारे Gmail Id बना सकता है।

क्या Gmail Id बनाने के लिए फ़ोन की ज़रूरत होती है?

जी हाँ, Gmail Id बनाने के लिए फ़ोन की ज़रूरत होती है।

आज आपने क्या सीखा?

मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख Gmail ID Kaise Banaye जरुर पसंद आई होगी। मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को Gmail ID के फायेदे के विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है।

इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे। यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीच comments लिख सकते हैं।

यदि आपको यह post मोबाइल से Gmail Account कैसे खोलते हैं पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Leave a comment