अगर कोई ऑनलाइन पैसा कमाना चाहता है, तो उसे डिजिटल मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए जरुर पढना चाहिए। अगर आपके पास भी वो सभी Skills महजूद हैं जो की Digital Marketing से पैसे कमाने के लिए ज़रूरी है, तब आप घर बैठे ही बड़ी ही आसानी से अच्छा पैसा कमा सकते हैं। यक़ीन मानिए अब वो दिन जा चुके हैं जब आपको पारंपरिक तरीक़ों के ऊपर निर्भर होना पड़ता था पैसे कमाने के लिए। आज के समय में Online Paise कमाने के कई सारे रास्ते खुल चुके हैं। इसमें सबसे ऊपर नाम आता है “Digital Marketing” का।
वैसे तो बहुत से तरिकें महजूद हैं Online पैसे कमाने के लेकिन अभी के समय में Digital marketing का नया trend चल रहा है। वहीं आज के समय में इससे लोग लाखों पैसे कमा भी रहे हैं। यह एक बहुत ही बढ़िया और legal तरीक़ा है Online Paise Kamane के लिए। अब आपके मन में ये ज़रूर आ रहा होगा की कैसे आप digital marketing के ज़रिए पैसे कमा सकते हैं।
बस इसी शंक़ा को दूर करने के लिए आपके सामने आज का यह आर्टिकल “Digital Marketing Se Paise Kaise Kamaye” प्रस्तुत हैं। डिजिटल मार्केटिंग से पैसे कमाने के लिए आपको पहले ये जानना होगा की होगा की “Digital Marketing Kaise Sikhe” उसके बाद सभी तरीक़ों के बारे में जानना होगा और अंत में Digital Marketing Kaise Kare भी जानना होगा। तो फिर चलिए डिजिटल मार्केटिंग की विधियों के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हैं।
Digital Marketing Se Paise Kaise Kamaye 2024 – तरीके
यहाँ से आपको ये समझ में आ जाएगा की वो कौन से ऐसे तरिकें हैं जिसका इस्तमाल कर आप Digital Marketing से पैसे कमा सकते हैं।
डिजिटल मार्केटिंग में Skill और उनसे कितने पैसे कमाए जा सकते है उसके ऊपर मैंने एक टेबल तैयार किया है। आप इनमे से कोई एक काम से सुरुवात केरके, डिजिटल मार्केटिंग से पैसे कमाने की सफ़र का सुरुवात कर सकते हो।
Skill | Average Monthly Earning |
---|---|
Content Writing | ₹20,000 – ₹32,000 |
Affiliate Marketing | ₹1,50,000 – ₹3,10,000 |
SEO | ₹30,000 – ₹70,000 |
Social Media Marketing | ₹20,000 – ₹40,000 |
E-Mail Marketing | ₹35,000 – ₹60,000 |
PPC Campaigns | ₹25,000 – ₹45,000 |
Influencer Marketing | ₹35,000 – ₹1,00,000 |
Freelancing | ₹27,000 – ₹65,000 |
Blogging/Vlogging | ₹15,000 – ₹2,00,000 |
YouTube Marketing | ₹22,000 – ₹90,000 |
#1. Content Writing
Content Writing एक ऐसा क्षेत्र है जहाँ आप अपनी लेखन प्रतिभा का उपयोग करके घर बैठे अच्छी कमाई (₹20,000 – ₹32,000) कर सकते हैं। Content Writing से आप अपने blog से adsense के ज़रिए पैसे कमा सकते हैं। यदि आप हिंदी में लिखने में दक्ष हैं, तो Hindi Content Marketing आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है।
आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की कंटेंट लेखन (Content Writing) का अर्थ है वेबसाइट, ब्लॉग, सोशल मीडिया आदि के लिए कांटेंट तैयार करना। इसमें Infographics, blog, web copy, product description आदि शामिल हो सकते हैं।
Content Writing Marketing पैसे कमाने के तरीक़ों की बात करें तब आप आसानी से बहुत कुछ कर सकते हैं।
- Freelancing वेबसाइट्स पर रजिस्टर करें और कंटेंट ऑर्डर लें
- कंपनियों को सीधे कंटेंट प्रदान कर सकते हैं
- खुद की ब्लॉग/वेबसाइट बनाएं और Google Adsense से कमाएं
सच मानिए, Content Marketing आपकी कमाई करने का शानदार साधन हो सकती है!
Digital Marketing Skill | Content Writing |
Difficulty Level | Easy |
Investment | Rs. 0 to Rs. 3000 |
#2. Affiliate Marketing
Affiliate Marketing एक ऐसा तरीका है जिससे आप घर बैठे बिना किसी इन्वेस्टमेंट के पैसे कमा सकते हैं। जी दोस्तों आपने बिलकुल ही सही सुना है। Affiliate Marketing में कंपनी की ओर से प्रोडक्ट्स को प्रमोट करके Commisson मिलता है।
यदि आप जानना चाहते है की Affiliate Marketing कैसे काम करता है, तब आपकी जानकारी के लिए, Affiliate Marketing में Merchant कंपनियों के साथ पार्टनरशिप करनी पड़ती है। फिर आपको उनके Products का Promotion करना होता है। जब भी कोई यूज़र आपके Referral Link से कोई प्रोडक्ट खरीदता है तो आपको कमीशन मिल जाता है।
सबसे बढ़िया बात Affiliate Marketing का यह है की इसे आप कम इन्वेस्टमेंट से शुरुआत कर सकते हैं। वहीं इसके लिए आपको कहीं जाने की भी ज़रूरत नहीं है। यह एक ही बढ़िया Passive Income की strategy है। वहीं आपको न तो किसी Products को ख़रीदना होता है और न ही किसी Products को stock करना पड़ता है।
अफिलिएट मार्केटिंग एक बहुत ही बढ़िया ऑप्शन है पैसे कमाने के लिए। इसकी मदद से लाखों लोग रोज़ कमा रहे हैं।
Digital Marketing Skill | Affiliate Marketing |
Difficulty Level | Moderate |
Investment | Rs. 0 |
#3. SEO
SEO यानि Search Engine Optimization एक ऐसी Marketing तकनीक है जिससे आप अपनी या किसी दूसरे की वेबसाइट की Ranking बढ़ा सकते हैं और ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं। यदि आपको SEO के बारे में पता है तब आप दूसरे Clients की भी Website में SEO Services प्रदान कर सकते हैं।
SEO का मतलब है की Blog हो या website को इस प्रकार से Optimize करना जिससे की वो Search Results में ऊपर rankings में पहुँच सके। SEO आप किसी भी Search Engine के लिए कर सकते हैं, फिर चाहे तो Google हो या कोई ओर। इसके लिए वेबसाइट की Content, keywords और technical चीजों को ऑप्टिमाइज करना पड़ता है।
जब बात SEO से पैसे कमाने की आती है तब आप खुद के blog से पैसे कमा सकते हैं। वहीं अगर आप इस skill में अच्छे हैं तब दूसरे blogs को भी SEO Services प्रदान कर सकते हैं।
SEO एक ऐसा skill है जिसे सीखकर आप लंबे समय तक पैसे कमा सकते हैं। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर इसकी डिमांड बहुत ज्यादा है और ये आगे बढ़ती ही रहने वाली है।
Digital Marketing Skill | SEO |
Difficulty Level | Difficult |
Investment | Rs. 0 to Rs. 2000 |
#4. Social Media Marketing
Social Media Marketing एक ऐसा तरीका है जिससे आप घर बैठे Social Media के ज़रिए पैसे कमा सकते हैं। जैसे की आपको पता है की Facebook, Instagram, यूट्यूब और ट्विटर जैसे प्लेटफॉर्म्स पर लाखों यूज़र्स होते हैं। इन्हें टारगेट करके Social Media Marketing की जा सकती है।
सोशल मीडिया मार्केटिंग करने के लिए Social Media Pages, Channels या Accounts का इस्तमाल होता है। इसमें आपको अपने Niche के हिसाब से ये सब तय करना पड़ता है। वहीं Followers बढ़ाने के लिए और engagement के लिए आपको Content सही जगह में share भी करना होता है।
इसके अलावा यदि आपको एक अच्छी following हैं तब आप एक Influencer बनकर भी Products की Marketing कर सकते हैं। Paid Ads से भी आप Brand Awareness बढ़ा सकते हैं।
सोशल मीडिया मार्केटिंग एक बहुत ही प्रभावी और कम खर्च वाला Marketing चैनल है। इसे सीखकर आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।
Digital Marketing Skill | Social Media Marketing |
Difficulty Level | Moderate |
Investment | Rs. 2000 to Rs. 10,000 |
#5. E-Mail Marketing
E-Mail Marketing एक ऐसा ऑनलाइन मार्केटिंग तरीका है जिससे आप अपने प्रोडक्ट्स या सर्विसेज़ का प्रमोशन करने के लिए E-Mail का इस्तमाल करते हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की ईमेल मार्केटिंग का मतलब है अपने ग्राहकों और लीड्स को E-Mail भेजना और उन्हें अपने products के बारे में जानकारी देना। इसके लिए पहले ईमेल लिस्ट तैयार करनी पड़ती है, जिसे की आप अपने subscribers से किसी valuable content के बदले में funneling के द्वारा प्राप्त कर सकते हैं।
E-Mail Marketing को यदि ठीक रूप से किया जाए तब इसे काफ़ी सारे फायदे भी हैं जैसे की इसे कम बजट में शुरुआत कर सकते हैं। वहीं इसमें आपको केवल Targeted Audience को ही ध्यान देना होता है। वहीं इससे आप अपने Sales में वृधि कर सकते हैं। वहीं Branding और Promotion के ज़रिए extra कमा भी सकते हैं।
ईमेल मार्केटिंग से आप धीरे-धीरे अपना बिजनेस बढ़ा सकते हैं और रिपीट ग्राहक पा सकते हैं। यह एक कारगर मार्केटिंग तरीका है।
Digital Marketing Skill | E-Mail Marketing |
Difficulty Level | Moderate |
Investment | Rs. 1000 to Rs. 2000 |
#6. PPC Campaigns
PPC यानि Pay-Per-Click एडवरटाइज़िंग एक तरह का Online Paid Advertising है जिससे आप अपने बिजनेस को बढ़ा सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं। यह एक प्रभावी मार्केटिंग तरीका है।
PPC Campaigns में आपको Google या Facebook जैसी Websites पर Paid Ads run करने होते हैं। जब कोई User आपके Ads पर Click करता है तो आपको इसके लिए उन्हें पैसे देने पड़ते हैं – इसलिए इसे पे-पर-क्लिक कहते हैं।
भले ही इसमें शुरूवात में हमें कुछ investment करना पड़ता है लेकिन इसमें ROI (Return On Investment) काफ़ी ज़्यादा होती है। इसमें तेज़ी से leads और sales जनरेट हो जाते हैं, वहीं Audience को target करना भी आसान होता है।
PPC अपनाकर आप जल्द results देख सकते हैं और अपने मार्केटिंग बजट को ऑप्टिमाइज़ कर सकते हैं। यह सच में एक प्रभावी मार्केटिंग तकनीक है पैसे कमाने का।
Digital Marketing Skill | PPC Campaigns |
Difficulty Level | Difficult |
Investment | Rs. 10,000 to Rs. 20,000 |
#7. Influencer Marketing
Influencer Marketing एक नया और प्रभावी तरीका है brands के लिए अपने प्रोडक्ट्स और सर्विसेज़ का प्रमोशन करने के लिए। ये Marketing तरीक़ा खूब ज़्यादा कारगर भी होता है। इसमें सबसे ज़्यादा celebrities और Social Media Influencers की मदद ली जाती है।
इन्फ्लूएंसर मार्केटिंग की बात करूँ तब इसमें किसी Influencer से डील करके उससे अपने प्रोडक्ट का प्रमोशन करवाया जाता है। वहीं इसमें Influencer के फैन फॉलोअर्स आपके टारगेट कस्टमर्स होते हैं। और जितनी ज़्यादा following होगी किसी Influencer की उस हिसाब से और engagement को देखकर उन्हें पैसे दिए जाते हैं।
Influencer Marketing के बहुत ज़्यादा फायदे भी हैं जैसे की इसमें आपको बड़ी audience तक पहुंच मिल जाती है, वहीं इसमें ब्रांड अवेयरनेस को बढ़ाना आसान होता है। इसके साथ साथ Sales में काफ़ी ज़्यादा इज़ाफ़ा भी देखने को मिलता है।
Influencer Marketing एक नया और प्रभावी मार्केटिंग तरीका है जिससे आप अच्छा बिज़नेस कर पैसे कमा सकते हैं।
Digital Marketing Skill | Influencer Marketing |
Difficulty Level | Easy |
Investment | Rs. 2000 to Rs. 10,000 |
#8. Freelancing
जब भी Digital marketing का नाम उठता है तब आपने Freelancing का शब्द अवस्य सुना होगा। ऐसा इसलिए क्यूँकि Digital marketing हमें Freelancing के बहुत से अवसर प्रदान करता है। आप चाहे कोई content writer हो, copywriter हो, graphic designer हो या फिर एक voice-over artist हो।
ये सभी प्रकार के कार्यों को Freelancing करना कहा जाता है। ये सभी प्रकार के कार्य आप चाहें तो अपने घर बैठकर भी कर सकते हैं। वहीं कुछ प्लाट्फ़ोर्म महजूद है जहां पर आपको Freelancing के काम आसानी से मिल जाते हैं। ये Platform में शामिल हैं Upwork, Freelancer, Truelancer, Fiverr इत्यादि।
यदि आप manually भी करना चाहें तो अपने clients को खुद सम्पर्क कर सकते हैं। इसमें आपको थोड़ा ज़्यादा समय लग सकता है लेकिन एक बार आपने यदि बढ़िया Client Base अपने लिया बना लिया तब ये आपको काफ़ी मदद कर सकते है आगे चलकर।
हमेशा अपने Skills को निखारने की कोशिश करते रहें, इससे आपको कभी काम की कमी नहीं आएगी। वहीं आप एक से ज़्यादा Skills भी सिख सकते हैं क्यूँकि इससे आप ज़्यादा productive बन सकते हैं अपने client के लिए।
Digital Marketing Skill | Freelancing |
Difficulty Level | Easy |
Investment | Rs. 0 to Rs. 1,000 |
#9. Website Design
यदि आपको Website Design और Graphic Designing में interest है तब ये आपके लिए पैसे कमाने का एक बढ़िया ज़रिया होने वाला है। एक Creative इंसान को इसमें काफ़ी मदद मिलेगी क्यूँकि वो हमेशा दूसरों से थोड़ा अलग हटकर चीजों को सोच सकता है।
इसमें आपको UX (user experience) को ज़रूर से बड़े ही ध्यान से सीखने और समझने को ज़रूरत है। क्यूँकि आज के समय में UX एक बहुत ही बड़ा role अदा करता है किसी Website को design करने में।
वहीं एक web designer को अपने soft skills में कुशल होना होगा। इससे वो बेहतर ढंग से पाने clients से deals पक्की कर सकता हैं। इसके अलावा उन्हें हमेशा नए Creative और innovative ideas लेकर आना होगा इससे वो दूसरों से खुद को अलग कर सकते हैं।
Digital Marketing Skill | Website Design |
Difficulty Level | Moderate |
Investment | Rs. 2,000 to Rs. 5,000 |
#10. Blogging/Vlogging
Blogging/Vlogging ये दोनों की डिमांड आज के समय में काफ़ी ज़्यादा है। दोनों ही प्रकिया में आपको अपने audience की ज़रूरतों के हिसाब से content तैयार करना होता है। जहां Blogging में एक Blogger को अपने Website में Content पब्लिश करना होता है, वहीं Vlogging में एक Vlogger को अपने Video प्लाट्फ़ोर्म पर content पब्लिश करना होता है।
Blogging और Vlogging ऐसे दो prime तरीक़े हैं जिनसे की आज के समय लोग बढ़िया पैसे कमा रहे हैं Digital Marketing के इस्तमाल से। चूँकि आज के समय में लोग अपने Mobile, Internet का ज़्यादा इस्तमाल कर रहे हैं ऐसे में वो digital content को ज़्यादा consume भी कर रहे हैं।
जहां बात पैसे कमाने की हो तब कुछ तरीक़े हैं जिससे की आप अपने ब्लॉग content या vlog कांटेंट को monetize भी कर सकते हैं। कुछ तरीक़ों में शामिल हैं Affiliate Links, Adsense, Paid Reviews इत्यादि, ये कुछ ज़रिया है जिनसे आप अपने ब्लॉग पर पैसे कमा सकते हैं।
जितना ज़्यादा लोग आपके content (text या video) को पसंद करेंगे उतना ही ज़्यादा आप पैसे कमा सकते हैं। इसलिए कोशिश करें की आपके कांटेंट इतने ज़्यादा उम्दा हो की इसे ज़्यादा से ज़्यादा लोग पसंद करें ।
Digital Marketing Skill | Blogging/Vlogging |
Difficulty Level | Moderate |
Investment | Rs. 2,000 to Rs. 5,000 |
#11. Celebrity Marketing
Celebrity marketing आज के समय में काफ़ी ज़्यादा पोपुलर है Digital Marketing के फ़ील्ड में। क्यूँकि Online लोगों को Influencers के चीजें ज़्यादा आकर्षित करते हैं। ऐसे में Celebrity & Affiliate Marketing से अपने लिए बढ़िया पैसे कमा सकते हैं।
वैसे तो Online में बहुत से Network महजूद हैं Influencers के लिए जिससे वो अपने ज़रूरत के हिसाब से जुड़ सकते हैं। Celebrity अपने following को products recommend कर affilliate income भी generate कर सकते हैं। वहीं अगर आपकी एक अच्छी following हो तो आप direct brands के साथ tie up भी कर सकते हैं। इससे आपको बहुत ज़्यादा पैसे मिलते हैं।
Digital Marketing Skill | Celebrity Marketing |
Difficulty Level | Hard |
Investment | Rs. 5,000 to Rs. 15,000 |
#12. YouTube Marketing
अगर आपको Video बनाना पसंद हैं तब आप ज़रूर से अपना एक YouTube channel बना सकते हैं। इससे आप दूसरों को अपनी expertise सीखा सकते हैं। वहीं आप Google (YouTube) की advertising partner बनकर Ads के ज़रिए पैसे कमा सकते हैं।
शुरूवात में आपको भले ही थोड़ा समय लग सकता है लेकिन कुछ समय के बाद जैसे जैसे आपका audience grow करने लगेगा और आपके Views भी बढ़ने लगेंगे तब आपको लगेगा की आपकी मेहनत रंग लाने लगी है। Views और Ads से आप अच्छा ख़ासा revenue generate कर सकते हैं। वहीं आपको Brand Deals भी बहुत आते हैं आगे चलकर।
एक channel की बात करें तब ये आपके expertise पर आधारित होने वाला है, जैसे की आप कोई Tech Channel, Comedy Channel, Cooking Channel इत्यादि बना सकते हैं। आप जो भी करें हमेशा अपने videos में थोड़ी बहुत creativity और innovation लाना होगा जिससे आप अपने competition को पीछे कर सकते हैं।
Digital Marketing Skill | YouTube Marketing |
Difficulty Level | Moderate |
Investment | Rs. 2,000 to Rs. 5,000 |
क्या आप सच में Digital Marketing से पैसे कमाने को लेकर Serious हैं?
एक बात भली भाँति समझ लें की Digital Marketing से पैसे कमाने का कोई Shortcut Formula नहीं है। सभी दूसरे Jobs के तरह ही इसमें भी आपको सीखने के लिए समय देना होगा, इसके साथ Basics, Concepts इत्यादि को समझना होगा, कहीं तब जाकर आपको इसमें पैसे कमाने को मिलेगा।
तो अब भी समय है आप ये ठीक से तय कर लें की आपको इस field में आना भी है या नहीं। लेकिन यक़ीन मानिए एक बार आप इस field में पारंगत हो गए और आपके experience भी बढ़ गया तब आप भी आसानी से दूसरों के तरह ही बधिया पैसे कमा सकते हैं। जितना आप इसमें Practice करेंगे अपने Skills को बढ़ाने के लिए उतना ही आप जल्दी आगे बढ़ सकते हैं।
डिजिटल मार्केटिंग से कितने पैसे कमा सकते हैं?
अगर आप माहिर बन जाओ, तो डिजिटल मार्केटिंग से आप घर बैठे हर महीने लाखों रुपए कमा सकते हैं।
क्या मैं डिजिटल मार्केटिंग से पैसे कमा सकता हूं?
हां, आप डिजिटल मार्केटिंग से पैसे कमा सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको डिजिटल मार्केटिंग की अच्छी समझ होनी चाहिए।
डिजिटल मार्केटिंग में काम कैसे करते हैं?
डिजिटल मार्केटिंग में काम करने के लिए, आपको SEO (Search Engine Optimization), SEM (Search Engine Marketing), SMM (Social Media Marketing), Email Marketing, Affiliate Marketing, Content Marketing, YouTube Marketing आदि की जानकारी होना जरुरी है।
आज क्या नया सीखने को मिला
मुझे मालूम है की अब तक आपको ये समझ आ ही गया होगा की “Digital Marketing Se Paise Kaise Kamaye“। Passive Income कमाने का इससे बेहतर मुझे नहीं लगता है और कोई दूसरा है। अगर आप भी अपने Income Stream को एक से ज़्यादा करना चाहते हैं तब ज़रूर से Digital Marketing को एक बार आज़मा सकते हैं।
क्या पता आगे चलकर यह आपका main income stream भी बन सकता है। आपको हमेशा अपने expertise के हिसाब से काम करना चाहिए, वहीं market में क्या demand चल रहा है उसपर भी ध्यान देना होगा। क्यूँकि सही समय में अगर आप उचित दिशा में काम करेंगे तो सफलता जल्द आपको हासिल हो सकती है।
यदि आपको इस विषय में कोई भी जानकारी चाहिए, तब आप नीचे हमें comment में ज़रूर अपने सवाल पूछ सकते हैं। वहीं अगर आप कुछ अपना Suggestion देना चाहते हैं तब वो भी हमें बता सकते हैं। ऐसी जानकारी के लिए हमें ज़रूर से फ़ॉलो कर सकते हैं।