Home > योजना > Delhi Free Bijli Bill Yojana क्या है 2023 एवं लाभ कैसे ले?

Delhi Free Bijli Bill Yojana क्या है 2023 एवं लाभ कैसे ले?

0
(0)

दिल्ली वाले रहने वाले नागरिको के लिए खुशखबरी दिल्ली की सरकार दे रही है सभी नागरिको को 200 यूनिट फ्री बिजली का बिल नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल की मदद से मैं हूँ की कैसे 200 यूनिट बिजली का बिल फ्री में कैसे मिलेगा | दिल्ली फ्री बिजली बिल योजना से जुड़ी सारी जानकारी प्रदान करेंगे इस आर्टिकल  रहे –

Delhi Free Bijli Bill Yojana क्या है?

दोस्तों बढाती महंगाई के कारण भारत देश में अभी भी ऐसे बहोत से नागरिक है जो की बहुत ही मेहनत करते है और मुश्किल से 2 टाइम का खाना खाने के लिए आमदनी इकठ्ठा कर पाते है ऐसे में उनके लिए बिजली का बिल भुगतान करना मुश्किल है

इसलिए दिल्ली बिजली सरकार ने Delhi Free Bijli Bill Yojana शुरुआत की. इस योजना को केजरीवाल जी की तरफ से चलाई गयी एक स्कीम है जिसके जरिये दिल्ली में रहने वाले सभी नागरिको को 200 यूनिट तक की बिजली मुफ्त में दिया जायेगा. 

अब आपके मन में ये सवाल होगा की अगर कोई व्यक्ति 200यूनिट से अधिक बिजली उपयोग करता है को फिर क्या ? तो इसके लिए दिली में रहने वाला कोई भी व्यक्ति 200 यूनिट से अधिक यानी 201 लेकर 400 तक बिजली उपयोग करता है तो उसे 50% सब्सिडी मिलेगा 

नया नियम हुआ लागु विलल्प में रहेगा Delhi Free Bijli Bill Yojana 

दोस्तों इस योजना को सरकार ने निकाला था की जो लोग आर्थिक रूप से कमजोर है और जो निम्न BPL वाले लोग है वे लोग उसका लाभ उठा सके. ऐसे में कुछ लोग इस योजना का उलंघन कर रहे थे इस योजना का लाभ वे लोग भी ले रहे जो की बिजली का बिल भुगतान कर सकते थे इसी बिच दिल्ली सरकार ने एक बड़ा बदलाव किया Delhi Free Bijli Bill Yojana को लेकर. 

अब दोस्तों 1अक्टूबर 2022 से दिल्ली बिजली बिल योजना में विकल्प वाला आप्शन आ गया अगर कोई व्यक्ति सब्सिडी लेना चाहता है तो हाँ करें और कोई नहीं लेना चाहता को न करें ये विकल्प पहले नहीं था.आप अगर 200 से अधिक बिजली खपत करते है तो आपको 50% सब्सिडी दिल्ली सरकार को ओर से दी जाएगी 1 अक्टूबर से उन्ही को मुफ्त बिजली बिल योजना का लाभ मिलेगा जो जो आवेदन करेंगे 

Delhi Free Bijli Bil Scheme 2023 Overview

वर्ष2023
योजना का नामDelhi Free Bijli bill Scheme
योजना को लांच किया दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल
शुरू किया गया दिनांक2015 अरविन्द केजरीवाल जी को सत्ता में आने के बाद 
विभागदिल्ली विजली विभाग
लाभार्थी दिल्ली के नागरिक 
उद्देश्यदिल्ली के आम नागरिक को 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त देना 
अधिकारिक वेबसाइटhttp://www.derc.gov.in/

Delhi Free Bijli Bill Yojana का उद्देश्य?

बिजली बिल को लेकर पुरे भारत में परेशानी है इसी समस्या को देखते हुए दिल्ली सरकार ने सभी आम आदमी को दिल्ली बिजली बिल फ्री योजना के तहत लोगो को 200 यूनिट बिजली फ्री में देने का निर्यण लिया और बिजली के बिल को कटौती कर लोगो को बड़ा रहत पहुंची है इस योजना से दिल्ली में लगभग 47,11,176 परिवार सब्सिडी का लाभ उठा रहे है.

इसे भी पढ़े – मिनी बैंक कैसे खोले

किसे मिलेगी Delhi Free Bijli Bill Yojana 2023 का लाभ

दोस्तों वैसे को फ्री बिजली बिल योजना पुरे दिल्ली वालो के लिए निकाली गयी है और वे इसका लाभ ले सकते है लेकिन 30 सितम्बर 2022 तक ये योजना लागु था फिर 1 अक्टूबर से सस्ती बिजली उन्हीं को मिलेगा जो आवेदन करेंगे तो चलिए जानते है की कैसे अप्लाई कर सकते है 

Delhi Free Bijli Bill Yojana
Delhi Free Bijli Bill Yojana

दिल्ली में मुफ्त बिजली बिल योजना का लाभ उठाने के लिए कुछ जरुरी दस्तावेज 

  1. आधार कार्ड जिसके नाम से मीटर लगा हो 
  2. पहचान पत्र
  3. दिल्ली का मूल निवासी होना चाहिए
  4. निवास प्रमाण पत्र
  5. मोबाइल नम्बर जो बिजली बिल में जुड़ा हो’
  6. पुराना बिजली बिल 

Delhi Free Bijli Bill Yojana सब्सिडी के लिए आवेदन कैसे करें?

तरीका 1. 

इस नियम को दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने खुद कहा है की 30 सितम्बर से जो बाद में आपका बिजली बिल आयेगा उस बिजली बिल के साथ एक फॉर्म आएगा वो फॉर्म भर के आप अपने जहाँ आप बिजली का बिल जमा करने जाते है वो फॉर्म जमा करा दें 

तरीका 2.

दिल्ली सरकार ने एक नंबर जारी किया है जिसके जरिये आप दिल्ली बिजली बिल योजना का लाभ उठा सकते है. ये नम्बर है 7011311111 इसी नम्बर पे आप मिस कॉल कर सकते है या Hi लिखकर whatsapp कर दो आपके पास फॉर्म आ जायेगा आप वो फॉर्म भर के whatsapp पे ही भेज दो आपका कम हो जायेगा 

तरीका 3.

यदि आपका मोबाइल नम्बर दिल्ली के बिजली विभाग में पहले से ही रजिस्टर है तो आपको घबराने की बात नहीं है आपको दिल्ली सरकार की और से खुद मैसेज आएगा और बोला जायेगा रजिस्टर करने को कहा जायेगा.

कन्फर्मेशन  मैसेज 

आपके फिजिकली फॉर्म देने से या इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म जमा करे से इसके तिन दिन के अंदर सफल होते ही दिल्ली बिजली विभाग का कन्फर्मेशन मैसेज आ जायेगा की आप रजिस्टर हो गये हो और आपको सब्सिडी लागु रहेगी    

क्या दिल्ली में 200 यूनिट बिजली अभी भी फ्री है

जी हाँ दिल्ली में अभी भी 200 यूनिट बिजली मुफ्त है और 201 से 400 तक की बिजली खपत करते है तो आपको 50% सब्सिडी मिलेगा ये योजना 2015 से अभी तक चलाई जा रही है दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल जी द्वारा हालाँकि इस योजना में तब से लेकर बहोत सी बदलाव किये गये और लोगो की मांग के हिसाब से लेकिन ये योजना फिर भी जारी है और सायद जब तक दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल है तब तक चले.

Delhi Free Bijli Bill Yojana फ्री के कुछ ख़ास बातें 

  • इस योजना का लाभ SC/ST/OBC/PWD/ तथा GENERAL वाले सभी लोग इसका लाभ ले सकते है 
  • DELHI FREE BIJLI BILL SCHEME लाभ उन्ही को मिलेगा जो दिल्ली में मूल निवासी है 
  • 200 यूनिट बिजली बिल खपत पर बिल माफ़ 
  • 400 यूनिट बिजली बिल आने पर 50% बिजली बिल पर सब्सिडी मिलेगा  

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Leave a comment