CG RTE Admission Form 2023-24 :- हमारे समाज में आज भी कई बच्चे ऐसे हैं जो अपनी आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण अच्छी शिक्षा नहीं प्राप्त कर पाते। ऐसे सभी बच्चों के लिए सरकार द्वारा आरटीआई के माध्यम से निशुल्क शिक्षा प्रदान की जाती है। जिससे कि समाज में कोई भी बच्चा शिक्षा प्राप्त करने से वंचित ना रहे। rte cg school list आज हम आपको CG RTE Admission 2023-24 से संबंधित जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं। सत्र 2023 के लिए छत्तीसगढ़ आरटीई प्रवेश आरंभ हो गए हैं। rte cg school login इस लेख को पढ़कर आपको आरटीई ऐडमिशन से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। cg rte portal जैसे कि उद्देश्य, लाभ, विशेषताएं, पात्रता, महत्वपूर्ण दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया आदि। तो यदि आप सीजी आरटीई एडमिशन का लाभ प्राप्त करना चाहते है तो आपसे निवेदन है को आप हमारे इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
CG RTE Admission 2023-24
बच्चो के उज्वल भविष्य को सुनिश्चत करने हेतु छत्तीसगढ़ राज्य की सरकार ने बहुत ही सराहनीय काम किया है। इस सुविधा से राज्य का हर बच्चा अपने सपने पुरे कर पाएगा। सरकार द्वारा जारी की गई इस CG RTE Admission सुविधा से आर्थिक रूप से कमजोर बच्चे भी लाभ हासिल कर पाएगे। rte cg school login आरटीई अधिनियम 2009 के तहत 14 वर्ष से कम आयु के सभी उम्मीदवारों को मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा प्रदान करने का प्रावधान है। इस CG RTE Admission 2023 सुविधा के लिए इच्छुक उम्मीदवार अपना प्रवेश चाहते हैं तो वह निजी स्कूल सीजी आरटीई प्रवेश 2023 के लिए आरटीई ऑनलाइन आवेदन पत्र छत्तीसगढ़ eduportal.cg.nic.in पर ऑनलाइन भर सकते हैं। rte cg school list इस सुविधा के अंतर्गत राज्य भर के 3 से 6.5 वर्ष तक के बच्चे प्राइवेट स्कूल में प्रवेश लेने के पात्र हैं अथवा छात्र निशुल्क 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई प्राप्त कर सकता है। rte cg school login इस सुविधा के माध्यम से अब प्रदेश का प्रत्येक छात्र शिक्षा प्राप्त कर सकेगा, जिससे समाज में होने वाले भेदभाव को हटाने में भी मदद मिलेगी।
आरटीआई प्रवेश प्रक्रिया शुरू, 6 मार्च से 10 अप्रैल तक होगा पंजीयन
निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत 2023-24 के लिए राज्य में संचालित आरटीआई प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को आरंभ कर दिया गया है। rte cg school list आईटीआई प्रवेश प्रक्रिया एवं ऑनलाइन पद्धति के संबंध में निर्देश भी जारी किए गए हैं। इसके लिए निजी स्कूलों से 28 फरवरी 2023 तक सीटों की जानकारी अपलोड करने के लिए कहा गया है। CG RTE Admission 2023-24 छात्रों को आरटीआई प्रवेश के लिए 6 मार्च से 10 अप्रैल 2023 तक अपना पंजीयन कराना होगा। 11 अप्रैल से 11 मई 2023 तक नोडल अधिकारी द्वारा छात्रों के दस्तावेजों की जांच की जाएगी। rte portal login जिसके बाद प्रथम चरण के लिए 15 मई से 25 मई तक लॉटरी निकाली जाएगी। rte cg school list लॉटरी में नाम आने वाले बच्चों को 16 जून से 30 जून तक स्कूल में दाखिला लेना होगा। rte cg school login दूसरे चरण की प्रक्रिया के लिए 27 जुलाई से 2 अगस्त तक लॉटरी निकाली जाएगी। जिसके बाद 3 अगस्त से 14 अगस्त तक लॉटरी में नाम आने वाले बच्चों को 3 अगस्त से 14 अगस्त 2023 तक स्कूलों में प्रवेश लेना होगा।
Key Highlights Of Chhattisgarh RTE Admission
🔥 योजना का नाम | 🔥 छत्तीसगढ़ आरटीई एडमिशन |
🔥 आरम्भ की गई | 🔥 छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा |
वर्ष | 🔥 2023 |
🔥 लाभार्थी | 🔥 छत्तीसगढ़ राज्य के छात्र |
🔥 आवेदन की प्रक्रिया | 🔥 ऑनलाइन |
🔥 उद्देश्य | 🔥 सब बच्चो को निशुल्क शिक्षा प्रदान करना |
🔥 लाभ | 🔥 निशुल्क शिक्षा |
🔥 श्रेणी | 🔥 छत्तीसगढ़ राज्य सरकार |
🔥 आधिकारिक वेबसाइट | 🔥 eduportal.cg.nic.in |
RTE Chhattisgarh Admission 2023 का मुख्य उदेश्य
राइट टू एजुकेशन कानून को भारत सरकार द्वारा 4 अगस्त 2009 को पारित किया गया था। 1 अप्रैल 2010 से इस कानून को संपूर्ण भारत में लागू कर दिया गया था, जिसके तहत सब बच्चो को एक सामान शिक्षा प्रदान करना प्रावधान बन गया है। बच्चो के उज्वल भविष्य को सुनिश्चत करने हेतु छत्तीसगढ़ राज्य की सरकार ने इस CG RTE Admission को लागु करके बहुत ही सराहनीय काम किया है। जिससे राज्य सरकार का यह एक मात्र उदेश्य है कि इस सुविधा से राज्य का हर बच्चा अपने सपने पुरे कर पाएगा अथवा अपना फ्यूचर बेहतर सोच पाएगा। cg rte portal इस CG RTE Admission 2023 के माध्यम से प्रदेश के छात्र 12वीं कक्षा तक प्राइवेट स्कूलों के माध्यम से निशुल्क शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। जो बच्चे होनहार होते हुए भी किसी कारण अपनी 12वी तक की भी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते थे, वह भी आर्थिक तंगी होने के बाद भी शिक्षा प्राप्त करने में सक्षम होंगे।
छत्तीसगढ़ आरटीई एडमिशन 2023-24 के लाभ तथा विशेषताएं
- rte portal login राइट टू एजुकेशन कानून को भारत सरकार द्वारा 4 अगस्त 2009 को पारित किया गया था।
- 1 अप्रैल 2010 से इस कानून को संपूर्ण भारत में लागू कर दिया गया था।
- इस योजना के अंतर्गत आठवीं कक्षा तक गैर अनुदान प्राप्त और अल्पसंख्यक प्राइवेट स्कूलों के प्रारंभिक कक्षाओं में 25% सीटें आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए आरक्षित की गई है।
- यह योजना सत्र 2010-11 से छत्तीसगढ़ में लागू कर दी गई थी।
- पहले इस योजना को केवल 8वीं कक्षा तक ही लागू किया गया था लेकिन 2019 में इस योजना को संशोधित किया गया।
- अब इस योजना का लाभ छत्तीसगढ़ में 12वीं कक्षा तक प्रदान किया जाता है।
- 3 से 6.5 वर्ष के प्रदेश के बच्चे प्राइवेट स्कूल की प्रारंभिक कक्षा में प्रवेश लेने के पात्र है।
- छत्तीसगढ़ में लगभग 2.9 लाख छात्रों को अब तक इस योजना का लाभ प्रदान किया गया है।
- इस योजना के माध्यम से प्रदेश के छात्रों को 12वीं कक्षा तक निशुल्क शिक्षा प्रदान की जाएगी।
- अब प्रदेश का प्रत्येक छात्र शिक्षा प्राप्त कर सकेगा।
- यह योजना समाज में होने वाले भेदभाव को हटाने में भी कारगर साबित होगी।
Chhattisgarh RTE Admission की आवेदन पात्रता
- इस सुविधा का लाभ लेने के लिए अथवा आवेदन करने के लिए आवेदक छत्तीसगढ़ का स्थाई निवासी होना चाहिए।
- सरकार द्वारा लागु इस सुविधा के अंतर्गत आवेदन करने के लिए छात्र के माता-पिता की वार्षिक आय 100000 राशि से कम अथवा सामान्य होनी चाहिए।
- आवेदक का परिवार गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहा होना चाहिए तभी वह इस सुविधा का पात्र माना जाएगा।
CG RTE Admission नया स्कूल रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया
- सर्वप्रथम आपको स्कूल शिक्षा विभाग, छत्तीसगढ़ को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
- होम पेज पर आपको नए स्कूल रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा।
- इस पेज पर आपको खुला यू डाइस कोड दर्ज करना होगा।
- अब आपको स्कूल देखे के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इसके पश्चात आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आएगा।
- आपको इस फॉर्म में पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे कि आपका नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि दर्ज करना होगा।
- अब आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
- इसके बाद आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इस प्रकार आप नया स्कूल रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे।
CG RTE Admission 2023 ऑनलाइन छात्र पंजीयन प्रक्रिया
छत्तीसगढ़ आरटीई ऑनलाइन प्रवेश 2023 जल्द ही शुरू होने जा रहा है,cg rte portal जिसके माध्यम से प्रार्थी इस का लाभ ले सकते है, आवेदन प्रकिर्या निम्नलिखित है।
- सबसे पहले आपको स्कूल शिक्षा विभाग, छत्तीसगढ़ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जाएगा।
- इसके पश्चात आपको छात्र पंजीयन (आवेदन)/संशोधन/ प्रिंट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको नया आवेदन भरे के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा।
- इस पेज पर आपको सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे कि आपका नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि दर्ज करना होगा।
- इसके बाद आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
- अब आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इस प्रकार आप छात्र पंजीयन कर पाएंगे।
लॉगिन करने की प्रक्रिया
- सर्वप्रथम आपको स्कूल शिक्षा विभाग,rte portal login छत्तीसगढ़ को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
- होम पेज पर आपको लॉगइन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जिसमें आपको अपनी यूजर आईडी, पासवर्ड तथा कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
- अब आपको लॉगिन करें के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इस प्रकार आप लॉगिन कर पाएंगे।
सारांश (Summary)
जैसा कि आर्टिकल लेख में हमने आपसे Chhattisgarh RTE Admission से संबंधित सभी जानकारी साझा की है, यदि आपको इन जानकारियों के अलावा कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जाकर मैसेज करके पूछ सकते है। cg rte portal आपके सभी सवालों के जवाब अवश्य दिए जायेंगे। rte portal login आशा करते है आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी से सहायता मिलेगी।
FAQ Questions Related Chhattisgarh RTE Admission
If a child above 6 years of age has not been admitted in any school or could not complete his or her elementary education, cg rte portal then he or she shall be admitted in a class appropriate to his or her age.
The RTE Act of 2009 has the advantage of promoting equality in education. It mandates that all private institutions must allocate 25% of their seats to underprivileged and other child groups, so it gives everyone access to equal educational opportunities.
RAIPUR: When it comes to the Education Development Index (EDI) in Primary (I to V) and Upper Primary (VI to VIII) schools, Chhattisgarh ranks among the 10 bottom most states in the country, standing at 28th position on a list of 35.
Children belonging to Scheduled Castes and Scheduled Tribes are also included under the category of disadvantaged groups in the RTE law.