Home > योजना > नरेगा जॉब कार्ड नई लिस्ट चेक करें? Bihar Nrega Job Card List

नरेगा जॉब कार्ड नई लिस्ट चेक करें? Bihar Nrega Job Card List

0
(0)

Bihar Nrega Job Card List Online Check 2023, बिहार नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट:बिहार नरेगा जॉब कार्ड सूची महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के तहत परिवारों को जारी किए गए जॉब कार्डों की एक सूची है, जो भारत सरकार का एक प्रमुख रोजगार सृजन कार्यक्रम है। मनरेगा के तहत रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए पूर्वी भारत के एक राज्य बिहार में ग्रामीण परिवारों को जॉब कार्ड जारी किए जाते हैं।

बिहार नरेगा जॉब कार्ड सूची का रखरखाव ग्रामीण विकास विभाग, बिहार सरकार द्वारा किया जाता है। इसमें परिवारों के नाम, उनका पता और उन्हें जारी किए गए जॉब कार्ड शामिल हैं। सूची का उपयोग मनरेगा के तहत परिवारों को प्रदान किए गए रोजगार को ट्रैक करने और यह सुनिश्चित करने के लिए किया जाता है कि कार्यक्रम को प्रभावी ढंग से लागू किया जा रहा है।

nrega job card list

यदि आप यह जांचना चाहते हैं कि आपका घर बिहार नरेगा जॉब कार्ड सूची में शामिल है या नहीं, तो आप ऐसा ग्रामीण विकास विभाग की वेबसाइट पर जाकर या निकटतम मनरेगा कार्यालय से संपर्क करके कर सकते हैं। आप महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) पोर्टल के माध्यम से अपने जॉब कार्ड की स्थिति ऑनलाइन भी देख सकते हैं। यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि बिहार में ग्रामीण परिवारों को जॉब कार्ड जारी किए जाते हैं जो मनरेगा के तहत रोजगार के लिए पात्र हैं। पात्र होने के लिए, परिवारों को कुछ मानदंडों को पूरा करना होगा, जैसे कि गरीबी रेखा से नीचे होना और कोई वयस्क पुरुष सदस्य नहीं होना जो एक वर्ष में कम से कम 150 दिनों के लिए कार्यरत हो।

बिहार नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट तो सरकार के दौरान माध्यम से जारी किया गया है अगर आप भी बिहार राज्य के नागरिक हैं और आपने ही नरेगा जॉब कार्ड के लिए आवेदन किया है आप अपना देखा जब कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से घर बैठे आसानी से एक कर सकते हैं। Nrega Job Card List के अंतर्गत बेरोजगार नागरिकों को उनके निवास स्थान के पास प्रतिवर्ष एक 100 दिन तक का रोजगार दिया जाता है। बिहार नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में अपना नाम आते ही इस योजना का लाभ उठा सकते हैं नरेगा सूची देश के सभी राज्यों के लिए जारी किया गया था सभी नागरिक इस सूची को आसानी से चेक कर सकते हैं आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से बिहार नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट से जुड़ी सारी जानकारी दे रहे हैं जिससे कि आप भी घर बैठे आसानी से Bihar Nrega Job Card List में नाम अपना आसानी से चेक कर सकते हैं।

Bihar Nrega Job Card List

Bihar Nrega Job Card List 2023

बिहार के जो भी उम्मीदवार का नाम Bihar Nrega Job Card List मैं होगा उन्हें सरकार के द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत बेरोजगार नागरिकों को प्रतिवर्ष 100 दिन मनरेगा के तहत रोजगार मुहैया कराया जाएगा पहले मनरेगा का लाभ सिर्फ सभी ग्रामीण बेरोजगार नागरिकों को ही दिया जाता था लेकिन अब शहर के सभी आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों को भी मनरेगा के अंतर्गत आवेदन करने के बाद हो गए हैं बिहार नरेगा जॉब कार्ड में उन्हीं लोगों से बनाए जाते हैं जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं जिनके पास आय का कोई स्रोत उपस्थित नहीं है जॉब कार्ड में श्रमिकों के द्वारा कई ऐसे काम है जिसका पूरा विवरण आपको हम नीचे दे रहे हैं प्रतिवर्ष नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में उम्मीदवारों का नाम जोड़ा जाता है जो उम्मीदवार जॉब कार्ड के लिए आवेदन करते हैं उनकी सूची सरकार के द्वारा ऑनलाइन जारी किया जाता है राज्य के जो भी नागरिक की आधिकारिक वेबसाइट बिहार नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं।

Bihar JOB Card List 2023

The Bihar Nrega Card 2023 is a list of job cards issued to households under the Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Act (MGNREGA), a flagship employment generation program of the Government of India. The job cards are issued to rural households in Bihar, a state in eastern India, to provide them with employment opportunities under the MGNREGA.

The Bihar Nrega Job Card List is maintained by the Department of Rural Development, Government of Bihar. It includes the names of the households, their address, and the job cards issued to them. The list is used to track the employment provided to households under the MGNREGA and to ensure that the program is being implemented effectively.

If you want to check whether your household is included in the Bihar Nrega Job Card List, you can do so by visiting the Department of Rural Development website or by contacting the nearest MGNREGA office. You can also check the status of your job card online through the Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Act (MGNREGA) portal.

It is important to note that the job cards are issued to rural households in Bihar that are eligible for employment under the MGNREGA. To be eligible, households must meet certain criteria, such as being below the poverty line and having no adult male member who is employed for at least 150 days in a year.

key highlights of बिहार नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2023

📰 आर्टिकल का नाम Bihar Nrega Job Card List
🏛️ मंत्रालय ग्रामीण विभाग सरकार मंत्रालय
👥 लाभार्थी ग्रामीण एवं शहर के निवासी
🎯 उद्देश्य गरीब वर्ग के लोगों को रोजगार की सुविधा उपलब्ध कराना
🌐 राज्य बिहार
💻 आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
📅 साल 2023
🔗 अधिकारिक वेबसाइट Click Here

बिहार नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट का उद्देश्य

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट का सबसे प्रमुख उद्देश्य है कि हमारे सभी जितने भी गरीब नागरिक उन सभी को ऑनलाइन माध्यम से घर बैठे बिहार नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में ऑनलाइन माध्यम से उनका नाम से करवाना जिससे कि रोजगार नागरिकों को सरकार के द्वारा कम से कम एक 100 दिन का प्रतिवर्ष रोजगार प्राप्त हो सके और बिहार नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में नाम आने के बाद ही उन सभी लाभार्थियों को इसका लाभ दिया जाएगा और आने वाले कामों को सरकार के द्वारा रोजगार प्राप्त कर सकता है नागरिकों के आजीविका संसाधन को मजबूत बनाना और बेरोजगार के रोजगार देने के मकसद से नरेगा जॉब कार्ड योजना का मुख्य लक्ष्य है।

Bihar Nrega Job Card List के लाभ

  • नरेगा जॉब कार्ड के अंतर्गत आने वाले सभी श्रमिकों को सरकार द्वारा रोजगार प्रदान किया जाता है।
  • रोजगार प्राप्त होने से नागरिकों की आर्थिक स्थिति में सुधार होता है और देश की बेरोजगारी दर में भी कमी आती है।
  • सभी कार्ड धारकों को नरेगा जॉब कार्ड के माध्यम से प्रतिवर्ष 100 दिन तक का रोजगार प्रदान किया जाता है।
  • इस योजना का लाभ ग्रामीण और शहरी सभी पात्र नागरिक प्राप्त कर सकते हैं।
  • जॉब कार्डधारकों का वेतन सरकार द्वारा कुछ समय होने पर बढ़ाया जाता रहता है।
  • नरेगा जॉब में 1 दिन की वेतन राशि वर्तमान में 203 रुपए है।
  • नरेगा जॉब से जुड़े नागरिकों को अन्य योजनाओं का लाभ भी प्राप्त होता है।
  • नरेगा योजना के अंतर्गत अन्य योजनाएं भी आती है जिससे नागरिकों को रोजगार के साथ-साथ अन्य योजनाओं का भी लाभ दिया जाता है।

नरेगा जॉब कार्ड के अंतर्गत आने वाली योजनाएं

  • आवास सहायता योजना
  • पानी सहायता योजना
  • शौचालय योजना
  • गौशाला योजना
  • वृक्षारोपण योजना
  • चिकित्सा सहायता योजना
  • सौर ऊर्जा योजना
  • कृषि उद्यान योजना
  • फल उद्यान योजना

बिहार नरेगा जॉब कार्ड के लिए पात्रता | Nrega Job Card List Bihar 2023

दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं बिहार नरेगा जॉब कार्ड अगर आपके पास होगा तभी आपको मनरेगा योजना के अंतर्गत रोजगार दिया जाएगा| Bihar Nrega Job Card  के लिए आपके पास नीचे दी गई निम्नलिखित पात्रताएं होनी चाहिए|

  • आवेदन करने वाला आवेदक Bihar का निवासी होना चाहिए|
  • आवेदन करने वाले व्यक्ति की उम्र 18 साल से ऊपर होनी चाहिए|
  • Bihar Nrega Job Card Online Apply करने के लिए व्यक्ति का शहरी और ग्रामीण किसी भी क्षेत्र का होना चाहिए|
  • आवेदन करने वाला व्यक्ति बिहार राज्य का मजदूर, श्रमिक, बेरोजगार, गरीब अथवा किसान होना चाहिए|

Bihar Nrega Job Card List के मुख्य तथ्य

  • Bihar Nrega Job Card List में जिन लाभार्थियों का नाम होगा उन्हें रोजगार प्रदान किया जाएगा।
  • नरेगा योजना का लाभ अब ग्रामीण और शहरी दोनों को प्राप्त होगा।
  • गरीब परिवार के लोगों को बिहार नरेगा जॉब कार्ड द्वारा उनके घर के आस-पास ही रोजगार में जाता है।
  • बिहार के लोग रोजगार के लिए दूसरे राज्यों में सबसे ज्यादा पलायन करते हैं। लेकिन लोगों को नरेगा योजना में काम मिलने से पलायन में काफी कमी आई है।
  • बिहार नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट के माध्यम से व्यक्तियों को प्रतिवर्ष 100 दिन तक का रोजगार प्राप्त होता है।
  • इस लिस्ट में आने नागरिकों की वेतन को सरकार द्वारा बढ़ा दिया गया है।
  • नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट को केंद्र सरकार द्वारा पोर्टल पर जारी कर दिया गया है जिससे बिहार के घर बैठे ही ऑनलाइन के माध्यम से बिहार नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं।
  • Bihar Nrega Job Card List में नागरिकों का नाम भी शामिल कर लिया गया है। जो रोजगार के लिए अन्य राज्यों में गए थे।

बिहार के जिलों की लिस्ट जॉब कार्ड लिस्ट ऑनलाइन उपलब्ध है

 अररिया  Kishanganj (किशनगंज)
 Arwal (अरवल)  Madhubani (मधुबनी)
 Aurangabad (औरंगाबाद)  Monghyr (मुंगेर)
 Banka (बाँका)  Muzaffarpur (मुजफ्फरपुर)
 Begusarai (बेगूसराय)  Nawada (नवादा)
 Bhagalpur (भागलपुर)  Patna (पटना)
 Bhojpur (भोजपुर)  Purnea (पूर्णिया)
Buxar (बक्सर)  Rohtas (रोहतास)
 Darbhanga (दरभंगा)  Saharsa (सहरसा)
 East Champaran (पूर्वी चम्पारण)  Samastipur (समस्तीपुर)
 Gaya (गया)  Saran (सारन)
 Gopalganj (गोपालगंज)  Shiekhpura (शेखपुरा)
 Jamui (जमुई)  Shivhar (शिवहर)
 Jehanabad (जहानाबाद)  Sitamarhi (सीतामढ़ी)

Bihar Nrega Job Card List 2023 ऑनलाइन कैसे चेक करें?

  • सबसे पहले आपको Ministry of Rural Development Government of India की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने इस वेबसाइट का होम पेज खुल कर आएगा।
  • इस होम पेज पर आपको नीचे reports के सेक्शन में job cards के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
बिहार नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट
  • अब आपके सामने सभी राज्यों के नाम से जानकारी आ जाएगी इनमें से आपको बिहार राज्य पर क्लिक करना होगा।
Nrega Job Card List 2023,बिहार नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट
  • बिहार राज्य पर क्लिक करते ही आपके सामने इसकी सूची देखने को खुल जाएगी एक फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
  • और आपको इसमें अपना वित्तीय वर्ष, जिला, ब्लॉक और पंचायत का चयन करना होगा और आपको proceed के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको इस लिस्ट में अपना नाम ढूंढ रहा है इसके लिए आपको अपने नाम से आगे क्लिक करना होगा।
Nrega Job Card List 2023,बिहार नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट
  • क्लिक करते ही आपके सामने आपका job card का पेज खुल कर आ जाएगा।
  • पेज आपके जॉब कार्ड नंबर में जॉब कार्ड के प्रमुख का नाम पिता या पति का नाम कैटेगरी इत्यादि विवरण सभी दर्ज करना होगा।
  • आप चाहे तो इस ऑप्शन में जॉब कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
  • और इस तरह से आप बिहार नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2023/Bihar Nrega Job Card List 2023 चेक करने की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।

BIhar NREGA JOb Card List Download Process 2023

Bihar Nrega Job Card List Download करने के लिए आपको नीचे बताई गई प्रक्रिया को ध्यान पूर्वक अपनाना होगा:

  • सबसे पहले Department of Rural Development, Government of Bihar  की आधिकारिक वेबसाइट http://rdd.bih.nic.in/  पर जाना होगा|
  • वेबसाइट पर जाते ही आपको होम पेज पर “Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Act (MGNREGA)”  का लिंक दिखाई देगा उस पर क्लिक कीजिए|
  • MGNREGA  पेज पर आपको क्लिक करना होगा जिसके बाद आपको “Quick Links” के अंतर्गत “Job Card List”  के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा |
  • अब आप MGNREGA portal पर redirecte कर दिए जाओगे जहां पर आप जो भी जॉब कार्ड बिहार में इशू किए गए हैं उनके डिटेल को देख पाओगे और उसे डाउनलोड कर पाओगे|
  • Bihar Nrega Job Card List Download करने के लिए आपको downloaded in an Excel  के बटन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपके मोबाइल या कंप्यूटर में Bihar Nrega Job Card List Download  होकर आ जाएगा |

Download Bihar Nrega Job Card List  Directly From MGNREGA portal

यदि आप Bihar Nrega Job Card List Download  डायरेक्टली MGNREGA portal  से करना चाहते हैं तो इसका भी विकल्प हम आपको नीचे विस्तार में बता देते हैं;

  • सबसे पहले MGNREGA portal: https://nrega.nic.in/   पर जाएं
  • अब आपके सामने होंगे खुलकर आ जाएगा जहां आपको “Job Card”  के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा |
  • “Job Card”  के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज खुल कर आ जाएगा  जहां आपको “Downloads” सेक्शन के अंतर्गत “List of Job Card Holders”  के लिंक पर क्लिक करना होगा |
  • अब आप नए पेज पर रीडायरेक्ट कर दिए जाएंगे जहां आपको स्टेट यानी बिहार राज्य सेलेक्ट करना होगा और View के बटन पर क्लिक करना होगा|
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको सो के बटन पर क्लिक करना होगा कर बटन पर क्लिक करना होगा इसके बाद आपके राज्य के अंतर्गत गांव पंचायत में टोटल बने हुए मनरेगा जॉब कार्ड दिख जाएंगी |
  • जिसे आप अपने मुताबिक downloaded in an Excel spreadsheet format  के बटन पर क्लिक कर डाउनलोड कर सकते हैं |

Note:-  ध्यान रखें कि रोजाना बहुत सारे ऐसे लोग होते हैं जिनका जॉब कार्ड लिस्ट में नाम जुड़ता रहता है तो यह लिस्ट हमेशा समय-समय पर अपडेट होता रहता है |

Vimarsh Portal 2023,बिहार नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट
✔️ Bihar narega job card list 2023 क्या है ?

बिहार के जो भी उम्मीदवार का नाम Bihar narega job card list मैं होगा उन्हें सरकार के द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत बेरोजगार नागरिकों को प्रतिवर्ष 100 दिन मनरेगा के तहत रोजगार मुहैया कराया जाएगा पहले मनरेगा का लाभ सिर्फ सभी ग्रामीण बेरोजगार नागरिकों को ही दिया जाता था लेकिन अब शहर के सभी आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों को भी मनरेगा के अंतर्गत आवेदन करने के बाद हो गए हैं बिहार नरेगा जॉब कार्ड में उन्हीं लोगों से बनाए जाते हैं जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं जिनके पास आय का कोई स्रोत उपस्थित नहीं है जॉब कार्ड में श्रमिकों के द्वारा कई ऐसे काम है|

✔️ बिहार नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट का उद्देश्य क्या है ?

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट का सबसे प्रमुख उद्देश्य है कि हमारे सभी जितने भी गरीब नागरिक उन सभी को ऑनलाइन माध्यम से घर बैठे बिहार नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में ऑनलाइन माध्यम से उनका नाम से करवाना जिससे कि रोजगार नागरिकों को सरकार के द्वारा कम से कम एक 100 दिन का प्रतिवर्ष रोजगार प्राप्त हो सके और बिहार नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में नाम आने के बाद ही उन सभी लाभार्थियों को इसका लाभ दिया जाएगा और आने वाले कामों को सरकार के द्वारा रोजगार प्राप्त कर सकता है नागरिकों के आजीविका संसाधन को मजबूत बनाना और बेरोजगार के रोजगार देने के मकसद से नरेगा जॉब कार्ड योजना का मुख्य लक्ष्य है।

✔️ Bihar Narega Job Card List के लाभ क्या है ?

नरेगा जॉब कार्ड के अंतर्गत आने वाले सभी श्रमिकों को सरकार द्वारा रोजगार प्रदान किया जाता है।
रोजगार प्राप्त होने से नागरिकों की आर्थिक स्थिति में सुधार होता है और देश की बेरोजगारी दर में भी कमी आती है।
सभी कार्ड धारकों को नरेगा जॉब कार्ड के माध्यम से प्रतिवर्ष 100 दिन तक का रोजगार प्रदान किया जाता है।
इस योजना का लाभ ग्रामीण और शहरी सभी पात्र नागरिक प्राप्त कर सकते हैं।
जॉब कार्डधारकों का वेतन सरकार द्वारा कुछ समय होने पर बढ़ाया जाता रहता है।
नरेगा जॉब में 1 दिन की वेतन राशि वर्तमान में 203 रुपए है।
नरेगा जॉब से जुड़े नागरिकों को अन्य योजनाओं का लाभ भी प्राप्त होता है।
नरेगा योजना के अंतर्गत अन्य योजनाएं भी आती है जिससे नागरिकों को रोजगार के साथ-साथ अन्य योजनाओं का भी लाभ दिया जाता है।

✔️ नरेगा जॉब कार्ड के अंतर्गत आने वाली योजनाएं कौन-कौन है ?

आवास सहायता योजना
पानी सहायता योजना
शौचालय योजना
गौशाला योजना
वृक्षारोपण योजना
चिकित्सा सहायता योजना
सौर ऊर्जा योजना
कृषि उद्यान योजना
फल उद्यान योजना

✔️ नरेगा का पेमेंट कैसे देखें 2023?

सबसे पहले nrega.nic.in वेब पोर्टल को ओपन करें
अपना राज्य का नाम चुनें
जिला का नाम चुनें
ब्लॉक/तहसील का नाम चुनें
ग्राम पंचायत का नाम सेलेक्ट करें
Consoliodate Report of Payment to Worker विकल्प को चुनें
नरेगा पेमेंट लिस्ट देखें|

✔️ नरेगा जॉब कार्ड कैसे देखे?

सबसे पहले ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार की आधिकारिक वेबसाइट – nrega.nic.in पर जाना है। वेबसाइट खुल जाने के बाद स्क्रीन पर अलग अलग विकल्प दिखाई देंगे। जॉब कार्ड देखने के लिए नीचे की तरफ REPORTS सेक्शन में जाइये। REPORTS सेक्शन में अलग अलग रिपोर्ट देखने का का ऑप्शन मिलेगा।

✔️ नरेगा का पेमेंट कितना है?

ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार ने मनरेगा की मजदूरी अलग – अलग राज्य के अनुसार अलग – अलग निर्धारित किया है। यानि अगर आप आंध्र प्रदेश से है तो आपकी प्रतिदिन मजदूरी 237 रूपये मिलेगा। लेकिन अगर वही अगर आप झारखंड से है तो आपको 194 रूपये मिलेगा। इसी तरह अन्य सभी राज्यों का अलग – अलग मजदूरी दर निर्धारित है।

✔️ मनरेगा का मास्टर रोल कैसे देखें?

स्टेप-1 नरेगा वेब पोर्टल को ओपन करें
स्टेप-2 अपने राज्य का नाम चुनें
स्टेप-3 अपने जिला का नाम चुनें
स्टेप-4 अपने ब्लॉक का नाम चुनें
स्टेप-5 ग्राम पंचायत का नाम चुनें
स्टेप-6 Muster Roll विकल्प को चुनें
स्टेप-7 कार्य एवं एम एस आर संख्या चुनें
स्टेप-8 नरेगा मस्टर रोल देखें

✔️ बिहार में मनरेगा की मजदूरी कितनी है?

नरेगा में मेट की मजदूरी उतनी ही है जितना मनरेगा में कार्य करने वालों को मिलता है। जैसे – बिहार में नरेगा मेट की मजदूरी 194.00 रूपये है। इसी तरह उत्तर प्रदेश में 201.00 रूपये, राजस्थान में 220.00 रूपये और छत्तीसगढ़ में नरेगा मेट की मजदूरी 190.00 रूपये है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Leave a comment