Govt Jobs > युवा प्रधानमंत्री योजना 2023-24; ऑनलाइन आवेदन , पात्रता, मापदंड लाभ एवं पंजीकरण Yuva Pradhanmantri Yojana

युवा प्रधानमंत्री योजना 2023-24; ऑनलाइन आवेदन , पात्रता, मापदंड लाभ एवं पंजीकरण Yuva Pradhanmantri Yojana

0
(0)

|| Yuva Pradhanmantri Yojana apply online , Yuva Pradhanmantri Yojana registration , युवा प्रधानमंत्री योजना 2023-24 , Yuva Pradhanmantri Yojana kya hai in Hindi? ||

युवा प्रधानमंत्री योजना 2023-24: भारत सरकार के द्वारा युवाओं एवं नवोदित लेखकों को एक मंच उद्देश्य कराने के लिए शिक्षा मंत्रालय के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा Yuva Pradhanmantri Yojana 2024 की घोषणा की गई है । इस योजना के अंतर्गत भारत के नवयुवक और नवोदित लेखकों को एक बड़ा मंच दिया जाएगा जहां पर वह अपने लेखन कौशल को निखार सकेंगे , युवा प्रधानमंत्री योजना के द्वारा सभी लेखकों को एक मंच प्रदान किया जा रहा है जिस पर वह अपने लेखों को प्रकाशित कर सकते हैं एवं इस योजना के अंतर्गत वह अपने कौशल को और ज्यादा निखार सकेंगे ।

Yuva Pradhanmantri Yojana 2023-24 एक लेखक परामर्श कार्यक्रम ( Writing Consultants Program) के रूप में सामने आ रही है जिसके जरिए भारत के वर्तमान और नवोत्थान लेखक वैश्विक स्तर पर भारतीय लेखन को प्रदर्शित कर सकेंगे , आज के इस आर्टिकल के जरिए हम आपको युवा प्रधानमंत्री योजना क्या है, इसके उद्देश्य, लाभ, पंजीकरण इत्यादि की प्रक्रिया विस्तार में बताने वाले हैं । अतः आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें ।

Under the dynamic leadership of Hon’ble PM Shri Narendra Modi, the National Education Policy 2020 emphasises on empowering young minds & creating a learning ecosystem that can nurture young learners for future leadership roles.

To foster this goal, and commemorate India’s 75 years of Independence, a national scheme YUVA: Prime Minister’s Scheme For Mentoring Young Authors Yuva Pradhan Mantri Yojana will go a long way in cementing the foundation of these leaders of tomorrow.

For a country like India, which tops the world chart in the youth population, we have a lot of potential ready to be tapped into and utilized for capacity and nation-building. This demographic advantage offers India and its economy an unprecedented edge. With this express intent of mentoring a new generation of young creative writers, there is an imminent requirement to take initiatives at the highest level, under the visionary national level flagship programme of Ek Bharat Shreshtha Bharat.

Essentially, the scheme envisions cultivating modern ambassadors of Indian literature as the country heads towards 75 years of independence. Our country is ranked 3rd in book publishing, and to further boost this treasure trove of indigenous literature, we must project this at the global stage.

This scheme will help not only develop a stream of writers who can write on a spectrum of subjects to promote Indian heritage, culture, and knowledge but also provide a window to aspiring youth to articulate themselves in their mother tongue and represent India internationally.

This programme will be in tune with Hon’ble PM’s vision of Global Citizen and establish India as a Vishwa Guru.

TABLE OF CONTENTS

Yuva Pradhanmantri Yojana 2023-24, युवा प्रधानमंत्री योजना

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा इस योजना की शुरुआत की गई एवं मंत्रालय द्वारा यह भी बताया गया कि युवा प्रधानमंत्री योजना आजादी का अमृत महोत्सव का ही एक भाग है । Yuva Pradhan Mantri Yojana के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री युवा पीढ़ी को स्वतंत्रता सेनानियों और देश की स्वतंत्रता के लिए उनके द्वारा किए गए बलिदानों और उनके कभी ना हार मानने वाले हौसलों को प्रोत्साहन प्रदान करना चाहते हैं जिसके लिए उन्होंने युवाओं को किसी भी देश का भविष्य मानते हुए और इस दृष्टिकोण से देखते हुए उन्हें उन्नति का अवसर एवं वैश्विक स्तर पर पहचान पाने का अवसर देने के लिए Yuva Pradhan Mantri Yojana की शुरुआत की है ।

किसी भी देश के युवाओं को उस देश का रीढ़ माना जाता है एवं देश का भविष्य भी उन पर ही निर्भर करता है इस दृष्टिकोण से देखे तो देश की उन्नति में युवाओं की अहम भूमिका होती है , युवा योजना के माध्यम से पढ़ने लिखने और पुस्तक संस्कृति को बढ़ावा दिया जाएगा और वैश्विक स्तर पर भारत और भारतीय लेखक को प्रदर्शित किया जाएगा । इस योजना का उद्देश्य भारत की लेखकों को वैश्विक स्तर पर ऊपर उठाना एवं उन्हें वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाना है ।

yuva pradhanmantri yojana

Yuva Pradhanmantri Yojana 2023-24 के माध्यम से भारत के सभी नवोदित लेखकों को भारतीय विरासत, संस्कृति और उसके इतिहास के बारे में अपने दृष्टिकोण प्रकट करने का अवसर दिया जाएगा जिससे देश के नौजवानों में देशभक्ति और देश प्रेम जैसी भावनाओं का विकास होगा और इसके लिए देश के लेखकों को राज्य सरकार अन्यथा केंद्र सरकार साथ ही वैश्विक स्तर पर भी पहचान मिलेगी ।

Yuva Pradhanmantri Yojana 2023-24 Highlights

🔥 योजना का नाम प्रधानमंत्री युवा योजना 2023-24
🔥 शुरू किया गया प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा
🔥 उद्देश्य भारतीय संस्कृति एवं नवोदित लेखकों को बढ़ावा देना एवं लेखकों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना
🔥 लाभ देश एवं विदेश में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान पाने का मौका ।
🔥 आर्थिक लाभ विजेता लेखकों को 6 माह तक प्रतिमा ₹50000 की छात्रवृत्ति यानी कुल ₹300000 तक का प्रोत्साहन राशि
🔥 लाभार्थी देश के कोई भी युवा और नवोदित लेखक जिसकी आयु 30 वर्ष से कम हो ।
🔥 Official Website Click Here

युवा प्रधानमंत्री योजना नई अपडेट

23 जुलाई 2023-24 को युवा प्रधानमंत्री योजना को केंद्रीय कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान द्वारा देश के उत्तराखंड सहित 10 राज्य एवं 2 केंद्र शासित प्रदेशों में लागू कर दिया गया है यानी अब युवा प्रधानमंत्री योजना राज्यों के 60000 उम्मीदवारों को लाभ पहुंचाने के लिए कार्यरत है , Yuva Pradhan Mantri Yojana के अंतर्गत 3836 उम्मीदवार उत्तराखंड के हैं , एवं बाकी बचे उम्मीदवार अलग-अलग राज्यों से बिलॉन्ग करते हैं । उद्यमिता मंत्री द्वारा उद्यमियों की शिक्षा, प्रशिक्षण आदि जैसे कामों के लिए एक नेटवर्क तैयार किया जा रहा है जिसके माध्यम से प्रशिक्षण संस्थानों में उद्यमियों को प्रशिक्षण प्रदान किए जाने की व्यवस्था की जाएगी । इन प्रशिक्षण संस्थानों के माध्यम से उद्यमियों का कौशल विकास होगा एवं भारतीय उद्यमिता संस्था, गुवाहाटी द्वारा लघु एवं सूक्ष्म उद्योगों को प्रशिक्षित कर उन्हें अनुसंधान एवं परामर्श प्रदान किया जाएगा ।

युवा प्रधानमंत्री योजना के माध्यम से 2.5 लाख व्यक्तियों को 67 सौ से भी अधिक कार्यक्रमों में प्रशिक्षण प्रदान करने की व्यवस्था की गई है एवं इस योजना के अंतर्गत उद्यमिता के क्षेत्र में काफी ज्यादा विकास देखने को मिलेगा ।

प्रधानमंत्री युवा योजना के अंतर्गत चयन प्रक्रिया

युवा प्रधानमंत्री योजना के अंतर्गत 4 जून 2023-24 से 31 जुलाई 2023-24 तक प्रतियोगिता का संचालन किया जाएगा एवं इस प्रतियोगिता में चयनित 7500000 लेखकों को केंद्र सरकार द्वारा 3 महीने का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा, साथ ही इनके प्रदर्शन के अनुसार इन्हें पद में वेधानी प्रमोशन भी दी जाएगी , केंद्र सरकार द्वारा चयन की प्रक्रिया निंलिखित तो प्रकार से होगी :-

प्रधानमंत्री युवा योजना प्रशिक्षण के प्रथम चरण

प्रथम चरण के अंतर्गत निम्नलिखित प्रकार से कार्य किए जाएंगे

  • ➡️ Yuva Pradhan Mantri Yojana की नोडल एजेंसी नेशनल बुक ट्रस्ट द्वारा 2 सप्ताह तक सभी चिन्हित लेखकों के लिए ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा ।
  • ➡️ इन 2 सप्ताह में चिन्हित लेखकों को नेशनल बुक ट्रस्ट के द्वारा दो प्रख्यात लेखकों के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किए जाएंगे ।
  • ➡️ अब चिन्हित तो लेखकों के ऑनलाइन कार्यक्रम के पूरा होने के बाद नेशनल बुक ट्रस्ट द्वारा 2 सप्ताह तक और प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा जो विभिन्न ऑनलाइन या ऑनसाइट राष्ट्रीय शिविरों के माध्यम से लेखकों को दिया जाएगा ।

युवा प्रधानमंत्री योजना द्वितीय चयन (पद वृद्धि प्रमोशन की प्रक्रिया )

  • ➡️ इस दूसरे चरण की प्रक्रिया में लेखकों को विभिन्न प्रकार के अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम जैसे कि साहित्य उत्सव, पुस्तक मेले, आभासी पुस्तक मेले, संस्कृति आदान-प्रदान कार्यक्रम इत्यादि के माध्यम से अपने ज्ञान का विस्तार एवं कौशल का विकास करने का अवसर प्रदान किया जाएगा ।
  • ➡️ अब अगले चरण में मेंटरशिप के अंत में प्रति लेखक को ₹50000 प्रति माह 6 माह तक प्रदान किए जाएंगे जो राशि मेंटरशिप योजना के अंतर्गत दी जाएगी ।
  • ➡️ नेशनल बुक ट्रस्ट के द्वारा मेंटरशिप प्रोग्राम के परिणाम स्वरूप लेखकों द्वारा लिखी गई पुस्तक या फिर पुस्तकों की श्रृंखला प्रकाशित (Publish) की जाएगी।
  • ➡️ मेंटरशिप योजना सफलतापूर्वक हो जाने के बाद लेखकों को उनकी पुस्तक के सफल प्रकाशन के बाद 10% की रॉयल्टी दी जाएगी ।
  • ➡️ लेखकों द्वारा लिखी गई पुस्तकों का भारतीय विभिन्न भाषाओं में अनुवाद एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अनुवाद किया जाएगा जिससे कि इन पुस्तकों के माध्यम से भारत के विभिन्न राज्य एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर संस्कृति और साहित्य का आदान-प्रदान आसानी से सुनिश्चित किया जा सकेगा ।

PHASE I – TRAINING (3 MONTHS)

  • The National Book Trust, India will organise a Two-Week Writers’ Online Programme for the selected candidates.
  • During which the young authors will be trained by two eminent authors/mentors from NBT’s panel of accomplished authors and writers.
  • After the completion of the two-week writers’ Online Programme, the authors will be trained for 2-Weeks at various On-line/On-site National Camps organised by NBT.

PHASE II – PROMOTION (3 MONTHS)

  • The young authors will get to expand their understanding and hone their skills through interaction at various international events such as Literary Festivals, Book Fairs, Virtual Book Fair, Cultural Exchange Programmes, etc.
  • At the end of mentorship a consolidated scholarship of ₹50,000 per month for a period of 6 months (50,000 x 6 = ₹3 Lakh) per author will be paid under the Mentorship Scheme.
  • A book or a series of books written by the young authors will be published by NBT, India as the outcome of the mentorship programme.
  • A royalty of 10% will be payable to the authors on successful publications of their books at the end of the Mentorship Program.
  • Their published books will be translated into other Indian languages ensuring the exchange of culture & literature between different states & thereby promoting Ek Bharat Shreshtha Bharat.

युवा प्रधानमंत्री योजना के अंतर्गत चयन की प्रक्रिया ?

इस योजना के अंतर्गत सम्मिलित होने से पहले हम जान लेते हैं कि इसके लिए कौन सा मिल और किस प्रकार से हो सकता है ।

Yuva Pradhanmantri Yojana यह एक प्रकार की प्रोत्साहन योजना है जिसके अंतर्गत विजेताओं को प्रोत्साहन राशि के साथ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान भी दिलाया जाएगा और उनके द्वारा लिखी गई पुस्तक को भी प्रकाशित की जाएगी , लेकिन यह लाभ केवल विजेताओं को ही मिलेगा ।

Yuva Pradhanmantri Yojana 2023-24 के अंतर्गत शामिल होने के लिए सबसे पहले इच्छुक युवाओं और लेखकों को अखिल भारतीय प्रतियोगिता में भाग लेना होगा , अखिल भारतीय प्रतियोगिता में कुल 75 सर्वश्रेष्ठ लेखकों का चयन किया जाएगा जिसके अंतर्गत विजेताओं की सूची 15 अगस्त 2023-24 को सरकार के द्वारा घोषित कर दी जाएगी ।

इसके बाद सभी चयनित यानी कुल 75 लेखकों को सरकार द्वारा मुफ्त प्रशिक्षण दिया जाएगा , इन चयनित लेखकों को पेशेवर तथा प्रख्यात लेखक वह संस्थान द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा और प्रशिक्षण के दौरान लेखकों को विस्मृत नायको, स्वतंत्रता सेनानियों एवं भारत के आजादी के इतिहास और राष्ट्रीय आंदोलन के प्रति अपने विचार एवं भावनाओं को प्रकट करते हुए पुस्तक के रूप में लिखने का अवसर दिया जाएगा । इन सभी प्रक्रिया के बाद ।।

15 दिसंबर 2023-24 तक लेखकों द्वारा लिखी गई सभी पांडुलिपियों का निरीक्षण किया जाएगा यानी इन पुस्तकों का निरीक्षण किया जाएगा और 12 जनवरी 2023-24 को राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर इन सभी पांडुलिपियों की विवेचना की जाएगी , तब जाकर विजेता युवकों का चयन होगा और उन्हें 6 माह तक प्रतिमा ₹50000 की छात्रवृत्ति का भुगतान होता रहेगा । Yuva Pradhanmantri Yojana में नेशनल बुक ट्रस्ट (NBT) के द्वारा नोडल एजेंसी की भूमिका निभाई जाएगी एवं नेशनल बुक ट्रस्ट (NBT) के द्वारा ही लेखकों के द्वारा लिखित पुस्तकों का भी प्रकाशन भारतीय एवं अन्य अनुवादो में यानी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर किया जाएगा ।

प्रधानमंत्री युवा योजना के उद्देश्य

  • ➡️ Yuva Pradhanmantri Yojana का उद्देश्य उन सभी नवोदित लेखकों और युवाओं को अपने लेखन रुचि को आगे बढ़ाने एवं निखारने का अवसर देना है ।
  • ➡️ इस योजना के आ जाने से भारत की संस्कृति और भारतीय लेखक को को वैश्विक स्तर पर प्रदर्शित एवं प्रकाशित किया जाएगा ।
  • ➡️ इस योजना के आ जाने से भारत की संस्कृति एवं भारत का इतिहास जानने का अवसर देश के युवाओं को मिलेगा ।
  • ➡️ युवा प्रधानमंत्री योजना के द्वारा विश्व भर में मशहूर भारत की संस्कृति और यहां के स्वतंत्रता सेनानियों की वीर गाथा और भारतीय लेखकों का अवगत कराना तथा उनसे प्रेरणा लेने के लिए उन्हें प्रोत्साहित करना भी एक अहम उद्देश्य रखा गया है ।

युवा प्रधानमंत्री योजना के लाभ

  • ➡️ प्रधानमंत्री युवा योजना के द्वारा भारत की कहीं कोई संस्कृति एवं भारत की प्राचीनता भारत की वीर गाथाएं फिर से भारतीय लेखकों में रुचि का विषय बन रहा है ।
  • ➡️ इस योजना के माध्यम से नवोदित लेखकों को अपने लेखन कौशल को सुधारने के लिए उन्हें एक सुनहरा अवसर प्रशिक्षण के रूप में दिया जा रहा है ।
  • ➡️ Yuva Pradhanmantri Yojana के अंतर्गत चयनित लेखकों को 6 महीने तक प्रतिमाह ₹50000 की छात्रवृत्ति दी जाएगी ।
  • ➡️ प्रधानमंत्री युवा योजना 2023-24 के माध्यम से भारतीय लेखकों द्वारा लिखी गई पुस्तकों को नेशनल बुक ट्रस्ट द्वारा राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अलग-अलग भाषाओं में पब्लिश किया जाएगा ।
  • ➡️ इस योजना का एक और अहम उद्देश्य भारतीय संस्कृति एवं साहित्य का आदान-प्रदान विश्वभर में करना है जिससे वैश्विक स्तर पर “एक भारत श्रेष्ठ भारत” जैसे विचारों को बढ़ावा मिल सकेगा ।
  • ➡️ इस योजना के अंतर्गत भारतीय अखिल प्रतियोगिता के जरिए 75 लेखकों का चयन किया जाएगा ।

युवा प्रधानमंत्री योजना ने आवेदन कैसे करें ?

युवा प्रधानमंत्री के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है ऐसे में जो कोई इच्छुक लेखक या आवेदक हैं अपना आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से कर सकते , चलिए युवा प्रधानमंत्री ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया विस्तार में जान लेते हैं ।

Yuva Pradhanmantri Yojana Online Application Process Step By Step

  • ➡️ सबसे पहले आपको इनोवेटिव इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर जानी होगी । , वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें ।
  • ➡️ वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने इसका होमपेज खुलकर आ जाएगा , जिसके अंतर्गत आपको Pm Scheme Of Mentoring Young Authors का लिंक देखने को मिलेगा जैसा नीचे देख सकते हैं । 👇👇
  • ➡️ Pm Scheme Of Mentoring Young Authors के नीचे पार्टिसिपेट के बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • ➡️ Pm Scheme Of Mentoring Young Authors Participate ↗️ के बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा जहां पर आपको इस क्रीम के बारे में पूरी जानकारी दी गई होगी । जैसा नीचे देख सकते हैं 👇👇
  • ➡️ अभी यहां पर आपको Click Here to Submit वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जैसा नीचे देख सकते हैं । 👇👇
  • ➡️ Click Here To Submit ↗️ क्या ऑप्शन पर क्लिक करते ही आप mygov.in के वेबसाइट पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे और यहां पर आप अपने अकाउंट की मदद से लॉगिन कर अपना आवेदन फॉर्म कंप्लीट कर पाएंगे ।
  • ➡️ यदि आपका अकाउंट नहीं है तो आपको Not Registered With Mygov Account ? Register Now बटन पर क्लिक करना होगा जैसा नीचे देख सकते हैं ।👇👇

mygov.in registration process

  • ➡️ Register Now ↗️ के बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा , जैसा नीचे देख सकते हैं । 👇👇
  • ➡️ यहां पर आपको अपना नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, डेट ऑफ बर्थ, जेंडर इत्यादि की जानकारी दर्ज करनी होगी और क्रिएट अकाउंट के बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • ➡️ अपना अकाउंट क्रिएट होने के बाद आप इसे लोगिन कर युवा प्रधानमंत्री योजना आवेदन फॉर्म पर वापस पहुंच सकेंगे ।
  • ➡️ युवा प्रधानमंत्री योजना आवेदन फॉर्म पर पहुंचने के बाद आपसे कुछ महत्वपूर्ण जानकारी पूछी जाएगी जिन सभी का जवाब आपको दर्ज करना होगा ।
  • ➡️ युवा प्रधानमंत्री आवेदन फॉर्म में मांगे गए दस्तावेज को भी आप ऑनलाइन के माध्यम से अपलोड करेंगे ।
  • ➡️ सभी दस्तावेज को अपलोड करने के बाद अपने द्वारा दी गई सभी जानकारी को चेक करने के बाद आपको आवेदन फॉर्म को सफलतापूर्वक सबमिट कर देना होगा ।
  • ➡️ इस प्रकार से आपका आवेदन युवा प्रधानमंत्री योजना के अंतर्गत हो जाएगा और जो कुछ भी प्रशिक्षण की प्रक्रिया है वह आधिकारिक विभाग द्वारा की जाएगी ।

Frequently Asked Questions Pm Yuva Yojana 2023-24

  1. What are the ‘Themes’ that one can send one’s entry about?

    Answer: The major themes are: Unsung Heroes; Little known facts about the National Movement; Role of various places in National Movement; Entries bringing out new perspectives related to political, cultural, economic, or science related aspects of national movement etc.

  2. What is the duration of the contest?

    Answer: The duration of the contest is 4th June 2023-24 to 31st July 2023-24 (11.59 PM)

  3. Till what time the submissions will be accepted?

    Answer: The submissions will be accepted till 11:59 PM on 31 July 2023-24 on MyGov.

  4. Can I write in any Indian language?

    Answer: Yes, you can write in Englishor also in any of the following languages as listed in the 8th Schedule of the Constitution of India:
    (1) Asamiya, (2) Bangla, (3) Gujarati, (4) Hindi, (5) Kannada, (6) Kashmiri, (7) Konkani, (8) Malayalam, (9) Manipuri, (10) Marathi, (11) Nepali, (12) Odia, (13) Punjabi, (14) Sanskrit, (15) Sindhi, (16) Tamil, (17) Telugu, (18) Urdu, (19) Bodo, (20) Santhali, (21) Maithili and (22) Dogri

  5. How will the maximum age of 30 years be decided?

    Answer: You should be exactly 30 years or below as on 1st June 2023-24.

Contact राष्ट्रीय पुस्तक न्यास भारत

NATIONAL BOOK TRUST, INDIA
Nehru Bhawan, 5 Institutional Area,
Phase-II Vasant Kunj, New Delhi -110070
Phone No: +91-11-26707700
Email: office.nbt@nic.in

नोट :- तो आज के इस आर्टिकल में आपने Yuva Pradhanmantri Yojana 2023-24 से संबंधित लगभग सारी जानकारी प्राप्त की यदि आप फिर भी कुछ पूछना है जानना चाहते हैं तो कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं ।

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम सबसे पहले अपने इस वेबसाइट के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…

Posted by Amar Gupta

FAQ YUVA PRADHAN MANTRI YOJANA 2023-24

✔️ युवा प्रधानमंत्री योजना क्या है ?

Yuva Pradhan Mantri Yojana केंद्र सरकार के द्वारा भारत के युवाओं एवं लेखकों को प्रोत्साहित करने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शुरू की गई एक योजना है जिसके अंतर्गत चयनित और विजेता लेखकों के द्वारा लिखित पुस्तक को नेशनल बुक ट्रस्ट (NBT) के माध्यम से राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अलग-अलग भाषाओं में प्रकाशित किया जाएगा , एवं विजेता लेखकों को आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाएगी ।

✔️ युवा प्रधानमंत्री योजना के क्या लाभ हैं ?

Yuva Pradhan Mantri Yojana के अंतर्गत लेखकों को पेशेवर तथा प्रख्यात लेखक एवं संस्थान द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा साथ ही उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान पाने का अवसर भी दिया जाएगा , यदि इन युवा लेखकों द्वारा लिखी गई पुस्तक विजय हो जाती है तो उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान पाने से कोई नहीं रोक सकता , साथ ही प्रधानमंत्री युवा योजना के अंतर्गत इन्हें 6 महीने तक हर माह ₹50000 की छात्रवृत्ति भी दी जाती है ।

✔️ युवा प्रधानमंत्री योजना में कुल कितना पैसा मिलता है ?

फिलहाल सरकार से मिली जानकारी से यह स्पष्ट है कि Yuva Pradhan Mantri Yojana के अंतर्गत युवाओं को नवोदित लेखकों को 6 महीने तक प्रतिमाह ₹50000 की छात्रवृत्ति दी जाती है ।

✔️ युवा प्रधानमंत्री योजना के लिए उम्र सीमा क्या है ?

Yuva Pradhan Mantri Yojana के लिए 30 वर्ष तक की अधिकतम उम्र सीमा सुनिश्चित की गई है ।

✔️ युवा प्रधानमंत्री योजना में आवेदन कैसे करें ?

चुकी Yuva Pradhan Mantri Yojana एक प्रोत्साहन योजना है तो इसमें आप सीधा आवेदन नहीं कर सकते हैं इसके लिए आपको अखिल भारतीय प्रतियोगिता में भाग लेना होगा एवं वहां सफल होना होगा तब जाकर आप युवा प्रधानमंत्री योजना के लाभार्थी हो जाएंगे और आपको युवा प्रधानमंत्री योजना का लाभ दिया जाएगा ।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Leave a comment