Site icon Goverment Help

OLD AGE | Vridha Pension KYC Up 2023 वृद्धा पेंशन KYC कैसे करें?

आज के इस आर्टिकल में हम वृद्धा पेंशन योजना से जुडी सभी जानकारी जैसे – vridha pension key up online | virdha pension kyc up kaise kare | virdha pension up kyc update | key requiremnts of pension funds इन सभी के बारे में बात करने वाले है इस लेख को अंत तक पढ़े

उत्तर प्रदेश सरकार नागरिको के लिए नयी नयी योजना निकलती रहती है, ऐसी ही एक योजना वृद्धो के लिए घोषित की है। साथियों आप सभी को पता होगा की भारत में एक समय आने पर सभी को अपनी जॉब से रितेर्मेंट लेना पड़ता है लेकिन वृद्ध अवस्था में सभी लोग काम नहीं कर सकते है।

इसीलिए इस समस्या को देखते हुए और बूढ़े लोगो को आर्थिक समस्या न हो उनके लिए vridha pension Scheme निकाला है। केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार ने इस योजना को संचालित किया है। वृद्धा पेंशन, ओल्ड ऐज पेंशन, बुढ़ापा पेंशन ये सब एक सी पेंसन के नाम है यदि आपके घर में कोई बुजुर्ग है जिनकी उम्र 60 साल से अधिक है तो आप उनके लिए इस स्कीम में आवेदन कर सकते है।

Old Age Scheme Overview 2023

Scheme नामVridha Pension Scheme
वर्ष2023
शुरू किया गया केद्र सरकार
लाभार्थीराज्य के बुजुर्ग लोग
राज्य उत्तरप्रदेश
आवेदन ऑनलाइन की सुविधा है
अधिकारिक वेबसाइटhttps://sspy-up.gov.in/

Old Age Pension क्या है?

ओल्ड ऐज पेंशन, वृद्धा पेंशन, बुढ़ापा पेंशन, ये सारे नाम एक ही योजना के है इस योजना की शुरुआत केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने की है वैसे तो ये योजना सभी राज्यों में है। लेकिन आप हम उत्तर प्रदेश राज्य के बारे में बात करने वाले है इस योजन में जिसकी उम्र 60 साल से अधिक हो और भारत का नागरिक हो एवं उसकी शहरी क्षेत्र में अधिकतम आय रूपए 56460/ हो और ग्रामीण क्षेत्र में 46080 रूपए तक हो वो लोग इस योजना में आवेदन का लाभ ले सकते है।

Virdha Pension Up Kyc Update

जैसा की जानते होंगे आज कल सभी चीजो में KYC (Know Your Customer) मतलब अपने ग्राहक को जाने करना जरुरी हो गया है और हो भी क्यों न क्यों लोग एक आवेदन से बहोत से चीजो का लाभ उठाते है और धोखा धड़ी भी करते है इसीलिए सरकार ने vridha pension kyc को लागु किया और जो भी नागरिक kyc नहीं करायेगा उसकी पेंशन रोक दी जाएगी और वो लाभ नहीं ले पायेगा इसीलिए दोसोत kyc जरुरी है।

योजना में पारदर्शिता लाने के लिए योजना के अंतर्गत सभी लाभार्थियो का सत्यापन हर साल, अप्रैल से जून के महीने में कराया जाता है। सत्यापन होने के बाद योजना में अपात्र लाभार्थियो को पाने पर उन्हें योजना का लाभ नहीं दिया जाता अथवा उनकी पेंशन रोक दी जाती है और उनके जगह पर नहीं पेंशन धारको को लागु कर दिया जाता है

Virdha Pension Scheme का उद्देश्य

old age पेंशन स्कीम के जरिये जितने भी भारत वर्ष में बुजुर्ग है उन्हें आर्थिक रूप से सहायता प्रदान करना है और वे लोगो को किसी भी चीज की दिक्कत न इसलिए इस योजना को राज्य सरकार ने लागु किया है vridha pension योजना में अब तक सभी राज्यो को मिलाकर 35 लाख से भी अधिक लोगो ने इस योजना का लाभ ले चुके है और कुल राशी की बात करें तो 4 अरब से भी अधक राशी वितरित हो चुकी है।

Vridha Pension Scheme का लाभ लेने लिए पात्रता

Old Age Pension का लाभ लेने के लिए दस्तावेज

Old Age Pension धारको को कितना पैसा मिलता है?

old age pension scheme के अंतर्गत 60 साल से 79 साल के पात्र पेंशन धारको को रूपए 1000/- (रूपए 800/-राज्यांश एवं रूपए 200/- केन्द्रांश)। और 80 साल या उससे अधिक पात्र बुजुर्ग पेंशन धारको को 500/-रूपए राज्यांश एवं 500 रूपए केन्द्रांश पेंशन की धनराशी प्रदान की जाती है

कुल लाभार्थी जिनकी पेंशन जारी की गयी है वित्तीय वर्ष 2022-23

जनपद कुल पेंशनर्सकुल धनराशी ( रूपए )
AGRA47,898137,682,000
ALIGARH49,941143,210,000
AMBEDKAR NAGAR108,838323,523,000
AMETHI62,316186,220,000
AMROHA25,13175,169,000
AURAIYA15,10043,600,000
AZAMGARH107,675319,776,000
BAGHPAT20,74656,624,000
BAHRAICH83,840238,547,000
BALLIA80,024235,995,000
BALRAMPUR26,29178,322,000
BANDA51,785151,277,000
BARABANKI83,013243,814,000
BAREILLY56,631168,452,000
BASTI75,674222,683,000
BHADOHI47,183137,819,000
BIJNOR41,198123,126,000
BUDAUN60,242179,996,000
BULANDSHAHAR36,092104,332,000
CHANDAULI73,401215,946,000
CHITRAKOOT33,40498,378,000
DEORIA63,092188,929,000
ETAH34,319101,318,000
ETAWAH41,312121,772,000
FARRUKHABAD43,705129,159,000
FATEHPUR55,468163,541,000
FIROZABAD55,031161,932,000
GAUTAM BUDDHA NAGAR14,05941,723,000
GHAZIABAD11,87732,398,000
GHAZIPUR95,768274,065,000
GONDA104,891304,671,000
GORAKHPUR110,023328,117,000
HAMIRPUR36,907108,738,000
HAPUR12,13335,547,000
HARDOI89,463267,977,000
HATHRAS28,48082,252,000
JALAUN58,221169,705,000
JAUNPUR105,794315,685,000
JHANSI39,684117,733,000
KANNAUJ46,078134,391,000
KANPUR DEHAT59,716177,707,000
KANPUR NAGAR64,337192,293,000
KASGANJ8,68926,046,000
KAUSHAMBI59,333177,973,000
KHERI61,943185,506,000
KUSHI NAGAR71,926215,778,000
LALITPUR35,996107,968,000
LUCKNOW60,895177,968,000
MAHARAJGANJ90,036262,397,000
MAHOBA34,77099,606,000
MAINPURI64,207192,597,000
MATHURA45,850136,801,000
MAU43,739124,805,000
MEERUT19,00356,512,000
MIRZAPUR86,182251,529,000
MORADABAD34,299101,190,000
MUZAFFARNAGAR35,310102,610,000
PILIBHIT64,457192,534,000
PRATAPGARH90,356266,363,000
RAE BARELI78,761334,308,000
RAMPUR37,501110,048,000
SAHARANPUR67,931200,958,000
SAMBHAL15,12544,745,000
SANT KABEER NAGAR37,291108,231,000
SHAHJAHANPUR74,509223,119,000
SHAMLI25,35875,572,000
SHRAVASTI19,59554,135,000
SIDDHARTH NAGAR61,151178,093,000
SITAPUR48,013143,789,000
SONBHADRA45,973136,721,000
SULTANPUR77,334224,221,000
UNNAO92,673275,454,000
VARANASI80,667228,827,000

Vridha pension आवेदन कैसे करें

सभी शहरों में old age pension में आवेदन करने के लिए अलग-अलग वेबसाइट है लेकिन प्रक्रिया सबकी एक जैसे ही तो चलिए हम आपको कुछ क्षेत्रो में आवेदन कैसे करे प्रक्रिया बताने वाले है, तो प्रक्रिया वो बहोत ध्यान से फॉलो करें और अपना वृद्धा पेंशन योजना का फॉर्म स्वयं आवेदन करें।

vridha pension offline apply up

Step 1: अपने स्टेट में वृद्धा पेंशन योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको google पर old age pension up लिख के सर्च करना है।

Step 2: अब आप उत्तर प्रदेश वृद्धा पेंशन योजना के अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आ जाएँगे।

Step 3: अब आपके सामने कुछ विकल्प दिखेंगे जैसे -आवेदन लॉगइन, पात्रता, योजना के विषय में इत्यादि यदि आप आवेदन ऑफलाइन जमा करना चाहते है तो आपको आवेदन का प्रारूप वाले आप्शन पर क्लिक करना है।

Step 4: क्लिक करते ही आपके सामने एक pdf खुल जायेगा उसे आपको डाउनलोड लेना है और पूछी जानकारी अच्छे से भर देना है फिर उस फॉर्म के साथ सभी दस्तावेज को लगाकर आपको कल्याण अधिकारी के पास जमा करना होगा।

vridha pension online apply up

Step 1: ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट www. sspy-up.gov.in/ पर जाना होगा।

Step 2: अब आपको आवेदन करें वाले आप्शन पर क्लिक करना है क्लिक करते ही आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसमे आपको जनपद, तहसील, आवेदक का नाम, निवासी, जन्मतिथि इत्यादि सभी जानकारी अच्छे से भर देनी है।

vridha pension online

Step 3: निचे आने पर आपको अपना रंगीन पासपोर्ट साइज़ फोटो एवं जन्म तिथि या आयु प्रमाण पत्र upload करना होगा ध्यान रहे इमेज की साइज़ 20kb से कम रहना चिहिए और अपने प्रमाण पत्र फाइल का साइज़ 200kb से कम होना चाहिए।

Step 4: इसके बाद आपको निचे मै घोसणा करता हूँ /करती हूँ वाले आप्शन पर टिक करके और captcha को भर के Submit वाले आप्शन पर क्लिक कर देना है।

Step 5: अब आपका आवेदन सफलतापूर्वक आवेदन हो चूका है।

vridha pension registration नम्बर कैसे खोजे

Step 1: रजिस्ट्रेशन नम्बर खोजने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।

Step 2: फिर आपको आवेदक लॉगइन वाले विकल्प पर क्लिक करना है।

vridha pension registration

Step 3: क्लिक करते ही आपके सामने एक नया फॉर्म जैसा पेज खुल जायेगा इसमे आपको अपना important वाले विलल्प में रजिस्ट्रेशन भूल गये हो तो यहाँ क्लिक करे वाले आप्शन पर क्लिक करना है।

Step 4: इसके बाद आपके सामने एक नया फॉर्म जैसा एक पेज खुल जायेगा।

Step 5: इसमे आपको अपने बैंक खाता नम्बर डालना है और मोबाइल नम्बर फिर catcha डाल के submit वाले आप्शन पर क्लिक कर दे ना है।

Step 6: अब आपके सामने आपका रजिस्ट्रेशन नम्बर खुल जायेगा जिस आपको अपने पास सेव कर लेना है।

vridha pension kyc up कैसे करें

Step 1: old age pension kyc करने के लिए उत्तर प्रदेश के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

Step 2: अब आप अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर चले जायेंगे।

vridha pension kyc

Step 3: आवेदक लोगिन वाले आप्शन पर क्लिक करना है क्लिक करते ही आपके समाने एक नया फॉर्म खुलेगा।

Step 4: इसमें आपको अपना select Pension Scheme पर क्लिक करना है और Old Age Pension को चुन लेना है।

Step 5: अब आपको kyc करने वाले व्यक्ति का रजिस्ट्रेशन id डालना है और रजिस्ट्रेशन मोबाइल नम्बर डालना है।

Step 6: रजिस्ट्रेशन मोबाइल नम्बर पर एक OTP जायेगा और आपको OTP भर देना है और Log in वाले आप्शन पर क्लिक कर देना है।

Step 7: इसके बाद आपको अपना आधार कार्ड नम्बर डाल के सत्यापित कर लेना है।

Step 8: जैसे ही सत्यापन करेंगे आपका vridha pension kyc हो जायेगा और आपका धन राशी आने लगेगी।

वृद्धा पेंशन kyc कैसे करें?

वृद्धा पेंशन स्कीम का kyc आप राज्य सरकार के अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर सकते है

Old Age Pension KYC Portal Up

उत्तरप्रदेश old age पेंशन अधिकारिक kyc पोर्टल www.sspy-up.gov.in

Exit mobile version