|| igrsup , up jansunwai , jansunwai status ||
- राज्य सरकार के द्वारा Jansunwai नाम से एक पोर्टल शुरू की गई है , जिसके तहत आप किसी भी काम या सरकारी अधिकारी की शिकायत ऑनलाइन कर सकते हैं ।
- भारत में करप्शन बहुत ज्यादा बढ़ गया है और सरकारी अधिकारी का मन भी कुछ ज्यादा ही ऊपर चढ गया है ।
- ऐसे में अगर कोई सरकारी अधिकारी आपकी बात नहीं सुन रहा है और आपके साथ बदसलूकी कर रहा है तो आप उनकी शिकायत ऑनलाइन igrsup Jansunwai Portal से कर सकते हैं ।
- igrsup Jansunwai Portal राज्य सरकार के अंतर्गत कार्य करने वाला है,राज्य सरकार का इस पोर्टल को शुरू करने का बस एक ही मकसद है भ्रष्टाचारियों को और घूसखोरी को कम करना ।
- राज्य सरकार अपने निवासियों को यह भी सुविधा देना चाहती है कि वह अपनी बात ,अपनी शिकायतें सीधे राज्य सरकार के सामने रख सके ।
इन्हीं सभी उद्देश्य को देखते हुए राज्य सरकार के द्वारा जन igrsup Jansunwai Portal की शुरुआत की गई । - igrs जनसुनवाई पोर्टल वैसे तो उत्तर प्रदेश में काम करता है लेकिन अगर आप किसी और राज्य से भी बिलॉन्ग करते हैं तो आपके राज्य सरकार के द्वारा कोई ऐसा ही पोर्टल शुरू किया गया होगा ।
- जैसे बिहार राज्य के लिए बिहार सरकार के द्वारा बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के अंतर्गत lokshikayat.bihar.gov.in की शुरुआत की गई है ।
लेकिन आज किस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं Jansunwai UP के बारे में ।
Click HERE To Listen about This Article
क्या आप भी राज्य सरकार से कोई शिकायत करना चाहते हैं ,आप भी igrsup Jansunwai Portal के बारे में जानना चाहते हैं ?
अगर आप का भी जवाब हां “हैं” तो इस आर्टिकल को आगे पढ़ते रहें ।
igrsup Jansunwai Portal (igrs portal ), Jansunwai UP
- उत्तर प्रदेश के निवासियों की सहायता करने के लिए योगी सरकार के द्वारा उत्तर प्रदेश में Jansunwai UP की शुरुआत की गई है ।
जिसके तहत उत्तर प्रदेश के नागरिक अपनी शिकायत या अपने सुझाव को सीधे राज्य सरकार के पास igrsup Jansunwai Portal के माध्यम से भेज सकते हैं । - योगी सरकार का मकसद igrsup Jansunwai Portal शुरू करने के पीछे बहुत ही अच्छा है ।
सरकार चाहती है कि उनके निवासी अपनी बातों को सीधे राज्य सरकार के पास रख सके और अगर कोई सरकारी अधिकारी उन्हें परेशान या उनकी बातों को नहीं सुन रहा है तो उसकी शिकायत ऑनलाइन कर सकें । - igrsup Jansunwai Portal से नागरिक अपनी नए शिकायत का पंजीकरण(new complaint) भी कर सकते हैं और अगर कोई शिकायत पहले से पंजीकृत है तो उसके स्थिति(Jansunwai Status) को भी देख सकते हैं ।
- UP igrsup Jansunwai Portal के अंतर्गत राज्य के सभी निवासी अपनी शिकायत राज्य सरकार के पास भेज सकते हैं चाहे वह ग्रामीण क्षेत्र से हो या शहरी क्षेत्र से ।
igrsup Jansunwai Portal igrs portal Highlights
यूपी जनसुनवाई | |
उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा | |
उत्तर प्रदेश में रहने वाला हर एक नागरिक | |
सभी की शिकायत सुनना और उसका निवारण करना | |
केवल उत्तर प्रदेश में लागू | |
Click Here |
igrsup Jansunwai Portal काम कैसे करता है , समस्या का समाधान कैसे मिलता है ?
Uttar Pradesh igrsup Jansunwai Portal में सबसे पहले पीड़ित व्यक्ति को ,यह जो अपने अधिकार का उपयोग करना चाहता है को अपना शिकायत पंजीकृत करना होता है ।
शिकायत पंजीकृत हो जाने के बाद संबंधित विभाग के पास वह शिकायत फॉरवर्ड किया जाता है ।
संबंधित विभाग से उस शिकायत का निवारण 10 से 15 दिनों के भीतर कर दिया जाता है ।
आवेदन कर्ता को अपने शिकायत के लिए एक Reference number दी जाती है और उनकी शिकायत के ऊपर क्या कुछ चल रहा है इसकी जानकारी भी उनको मोबाइल पर SMS के माध्यम से मिलती रहती है ।
आवेदन करता अपने इस एप्लीकेशन नंबर के जरिए Jansunwai status को भी चेक कर सकते हैं ।
igrsup Jansunwai Portal services । उत्तर प्रदेश igrs जनसुनवाई पोर्टल पर मिलने वाली सुविधाएं ।
- नए शिकायतों का पंजीकरण /new complaint registration
- किए गए शिकायतों की स्थिति देखना /Jansunwai Status
- अगर निश्चित समय अंतराल में शिकायत का निवारण नहीं होता है तो आगे कार्रवाई बढ़ाना ।
- शिकायत का निवारण हो जाने पर अपना सुझाव देना ।
उपर्युक्त सभी काम आप Uttar Pradesh Jansunwai के तहत igrsup Jansunwai Portal के माध्यम से कर सकते हैं ।
Jansunwai New Complaint Registration । उत्तर प्रदेश जनसुनवाई शिकायत कैसे करें । jansunwai.up.nic.in
igrsup Jansunwai Portal से शिकायत करने के लिए आपको निम्नलिखित प्रक्रिया अपनानी होगी ।
नया शिकायत दर्ज करने के लिए Jansunwai UP के आधिकारिक वेबसाइट Jansunwai.up.nic.in पर जाएं ,Jansunwai.up.nic.in पर जाने के लिए यहां क्लिक करें । जैसे ही आप Jansunwai.up.nic.in पर जाते हैं आपके सामने igrsup Jansunwai Portal खुलकर आ जाता है जो कुछ इस प्रकार से दिखाई देगा ।
UP igrsup Jansunwai Portal home page पर आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन खुलकर आएंगी जिसमें से आपको शिकायत पंजीकरण वाले ऑप्शन का चयन करना होगा ।
Jansunwai.up.nic.in पर जाने के बाद शिकायत पंजीकरण पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया बॉक्स खुल कर आएगा जिसमें आपको “मैं सहमत हूं कि मेरी शिकायत उपयुक्त वर्जित श्रेणियों में से नहीं आती है ।” पर क्लिक कर सबमिट करें कि बटन पर क्लिक करना होगा । जैसा नीचे दिखाया गया है
जैसे ही आप सबमिट करें पर क्लिक करते हैं आपके सामने एक नया पेज खोलकर आ जाता है जिसमें आपको सबसे पहले ऑनलाइन पंजीकरण करें वाला ऑप्शन दिखता है । ऑनलाइन शिकायत पंजीकरण करने के लिए सबसे पहले आपको यहां पर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होता है उसके बाद अपनी ईमेल आईडी दर्ज कर कैप्चा देनी होती है । जैसा नीचे दिखाया गया है
कैप्चा दर्ज कर OTP भेजें के बटन पर क्लिक करना होता है उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर OTP चली जाती है OTP डाल आपको सबमिट करना होता है । जैसे ही आप OTP दर्ज कर Submit करते हैं आपके सामने ऑनलाइन शिकायत पंजीकरण फॉर्म खुलकर आ जाता है । जो कुछ इस प्रकार से होता है
ऑनलाइन शिकायत पंजीकरण फॉर्म को काफी ध्यान पूर्वक भरना होगा क्योंकि इसी से आगे की सभी प्रक्रिया होने वाली है ।
फॉर्म मैं आप से संबंधित विभाग की जानकारी मांगी जाएगी तो आपका शिकायत जिस भी विभाग से है उस विभाग की जानकारी आपको दर्ज करनी होगी ।
नोट :- विभाग की जानकारी गलत होने पर आपके शिकायत को आगे फॉरवर्ड नहीं किया जा सकेगा और इसका समाधान भी नहीं हो सकेगा । तो नया शिकायत पंजीकरण फॉर्म में सभी जानकारी सही से भरे और सबमिट करने से पहले एक बार पुनः चेक जरूर कर ले ।
अब आप इस फॉर्म को सबमिट करें, फॉर्म सबमिट करते ही आपको एक शिकायत संख्या या Reference number मिलता है । इस Reference number को कहीं पर सुरक्षित save करके रख लें, क्योंकि इसकी ही बदौलत आप अपने Status of complaint को यानी Jansunwai status को आगे चल कर चेक कर पाओगे ।
तो अब तक आपने igrsup Jansunwai Portal के बारे में जाना और आपने यह भी जाना की igrsup Jansunwai Portal से शिकायत कैसे करनी है ।
आगे हम आपको Jansunwai Status कैसे चेक करना है इसकी जानकारी देते हैं ।
up jansunwai status , igrsup Jansunwai Portal Compliant Status Check । उत्तर प्रदेश igrs जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत की स्थिति कैसे देखें ?
अगर आप igrsup Jansunwai Portal से कोई शिकायत करते हैं और आप उसके स्थिति (Jansunwai status ) की जानकारी जानना चाहते हैं तो आप ऐसा भी कर सकते हैं ।
how to check jansunwai status
सबसे पहले Jansunwai UP की आधिकारिक वेबसाइट Jansunwai.up.nic.in पर जाएं, Jansunwai.up.nic.in पर जाने के लिए यहां क्लिक करे । igrsup Jansunwai Portal home page पर जाते ही आपको एक ऑप्शन शिकायत की स्थिति का देखने को मिलेगा । जो कुछ इस प्रकार से होगा ।
jansunwai status देखने के लिए शिकायत की स्थिति वाले ऑप्शन पर क्लिक करें । जैसे ही आप शिकायत की स्थिति वाले ऑप्शन पर क्लिक करते हैं आपके सामने एक नया पेज खोलकर आ जाता है ।
संदर्भ की स्थिति देखें /track complaint status
यहां पर आप आवेदन की स्थिति शिकायत संख्या और या तो मोबाइल नंबर या फिर ईमेल आईडी दर्ज कर जांच सकते हैं ।
शिकायत संख्या, आपको शिकायत पंजीकरण करते समय जो नंबर दिया गया है उसे दर्ज करें ।
अब अपना मोबाइल नंबर या फिर ईमेल आईडी दोनों में से कोई एक दर्ज करें । दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करें जैसे ही आप कैप्चा कोर्ट को दर्ज सबमिट करें कि बटन पर क्लिक करते हैं आपके सामने Jansunwai Status आ जाता है ।
नोट :- अब आपके सामने Jansunwai Status आ चुका है अगर आपके शिकायत का समाधान अभी तक नहीं हुआ है तो आगे क्या करें ?
जनसुनवाई -समाधान |उत्तर प्रदेश सरकार igrsup Jansunwai Portal के बारे में अधिक जानकारी निचे दिए गए विडियो को देख कर प्राप्त करे |
शिकायत की कार्रवाई ना होने पर अनुस्मारक भेजें ।
अगर आप igrsup Jansunwai Portal से कोई भी शिकायत दर्ज करते हैं आवेदन की स्थिति जांचने पर अगर उसका कोई भी अपडेट नहीं दिखता है ।
या फिर काफी समय हो जाने के बाद भी आपकी शिकायत का समाधान नहीं होता है तो ऐसी स्थिति में आप ऊपर की कार्यवाही कर सकते हैं ।
अनुस्मारक कैसे भेजें ? ऊपर की कार्रवाई कैसे करें ?
मान लेते हैं बहुत दिन होने पर भी आपके शिकायत का समाधान नहीं हुआ है।
तो ऐसी स्थिति में आप जन igrsup Jansunwai Portal पर दोबारा से शिकायत कर सकते हैं या फिर अनुस्मारक भेज सकते हैं ।
अनुस्मारक भेजने के लिए दिए गए लिंक Jansunwai.Up.Nic.In/SendReminder.Html पर क्लिक करें । क्लिक करते ही आपके सामने कुछ ऐसा पेज खुल कर आ जाएगा
यहां पर आपको अपना शिकायत संख्या दर्ज करना होगा जो आपको पहली बार शिकायत आवेदन करने समय दिया गया था । शिकायत संख्या दर्ज कर खोजे के बटन पर क्लिक करना होगा । जैसे ही आप खोजे के बटन पर क्लिक करते हैं आपका आवेदन यहां पर दिखाई देता है बस आप को उसे सेलेक्ट करना होगा और फिर से अनुस्मारक भेज देने के बटन पर क्लिक कर देना होगा ।
नोट :- ऐसा करने से आपको दो फायदा हुआ एक तो आपको दोबारा से नया शिकायत नहीं दर्ज करना परा और दूसरा आपका वही शिकायत उचे अधिकारी के पास फॉरवर्ड हो गया ।
Up Jansunwai Mobile Application । जनसुनवाई मोबाइल ऐप। Jansunwai App
अगर आप शिकायत केवल अपने मोबाइल से करना चाहते हैं तो आप यह भी कर सकते हैं UP Jansunwai के तहत UP Janasunwai Mobile App भी बनाई गई है जिसे आप Play store से download कर सकते हैं ।
UP Jansunwai App डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।
Up Jansunwai App से शिकायत कैसे करें ?
सबसे पहले आपको Up Jansunwai App Play store से डाउनलोड करना होगा, डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें ।
Jansunwai App को Install करें और उसके बाद इसे open करें । Jansunwai App ओपन करते ही आपको इसके वेबसाइट वाले सभी ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे जिसके तहत आप नया शिकायत पंजीकरण भी कर पाएंगे । Up Jansunwai App के माध्यम से आप ने शिकायत की पंजीकरण भी कर सकते हैं और आप शिकायत के स्टेटस को भी चेक कर सकते हैं ।
जितने काम आप इसके Desktop browser के माध्यम से कर सकते हैं वह सभी काम आप इस Mobile application के माध्यम से भी कर सकते हैं ।
Jansunwai log in
igrsup Jansunwai Portal पर Jansunwai log in का एक ऑप्शन मौजूद होता है जो केवल अधिकारियों के लिए ही होता है ।
इसके तहत राज्य सरकार के द्वारा चयनित किए गए व्यक्ति ही Jansunwai log in कर सकते हैं और शिकायत देख इसका निवारण कर सकते हैं ।
jansunwai nic trackpage
- up jansunwai के तहत अगर कोई भी शिकायत की जाती है तो इसके संबंधी स्थिति को भी jansunwai nic trackpage के माध्यम से देखा जा सकता है ।
- हमने आपको ऊपर jansunwai nic trackpage का लिंक दिया है और इसे कैसे उपयोग करना है इसकी भी जानकारी दी है । Click here to View….
igrsup Jansunwai Portal app
- jansunwai igrs के तहत नागरिकों को लाभ देने के लिए राज्य सरकार के द्वारा igrsup Jan sunwai Portal के वेबसाइट के साथ-साथ UP igrsup Jan sunwai Portal app भी बनाए गए हैं ।
- Uttar Pradesh igrsup Jan sunwai Portal app को आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं । igrsup Jansunwai Portal app डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें ।
नोट :- आज की एक आर्टिकल में हमने आपको जनसुनवाई से संबंधित बहुत सारी बातें बताएं ।
हमने इस आर्टिकल में आपको बताया
ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम सबसे पहले अपने इस वेबसाइट sarkariyojnaa.com के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें ।
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और share जरूर करें ।
इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…
Posted by Amar Gupta
|
|
Click Here | |
Click Here | |
Click Here | |
Click Here | |
Click Here | |
Click Here | |
Click Here | |
Click Here |
-
UP Scholarship 2022: UP Scholarship Status 2021-22, / सरकारी योजना
-
-
PM Kisan Update/Correction Online- Ac, Mobile, Name, Aadhaar, Etc.
-
FAQ igrsup Jan sunwai Portal 2022
उत्तर प्रदेश सरकार | जनसुनवाई -समाधान igrs की शुरुआत उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा उत्तर प्रदेश के नागरिकों की बात राज्य सरकार तक पहुंचाने के लिए की गई है । जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन शिकायत कोई भी उत्तर प्रदेश का नागरिक कर सकता है और उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा उस शिकायत का निवारण किया जाता है । igrs Samadhan जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से और भी सुविधाएं नागरिकों को दी जाती है जिसके ऊपर हमने बात पहले ही विस्तार नहीं कर लिया है ।
igrs जनसुनवाई पोर्टल पर निम्नलिखित शिकायतें दर्ज नहीं की जा सकेगी । सूचना के अधिकार से संबंधित मामले मा० न्यायालय से विचाराधीन प्रकरण सुझाव आर्थिक सहायता या नौकरी दिए जाने की मांग सरकारी सेवकों के सेवा संबंधी प्रकरण स्थानांतरण साहित्य जब तक कि उन्होंने विभाग में उपलब्ध विकल्पों का उपयोग ना कर लिया हो ।
वैसे जनसुनवाई पर दर्ज की गई igrs शिकायतों का समाधान लगभग 30 दिनों के भीतर हो जाता है लेकिन यह जरूरी भी नहीं है । शिकायत कितना बड़ा है और संबंधित विभाग उसके ऊपर कैसे कार्य कर रही है यह भी मायने रखता है । तो आप igrs जनसुनवाई पर की गई शिकायतों के स्टेटस को समय-समय पर चेक करते रहें ताकि आपको बेहतर जानकारी प्राप्त हो सके और जनसुनवाई के द्वारा आपके शिकायत का स्टेटस एसएमएस के माध्यम से भी आपको समय-समय पर मिलता रहता है ।
जैसा कि हमने आपको बताया igrs जनसुनवाई से की गई शिकायतों का समाधान लगभग 30 दिनों के भीतर हो जाता है लेकिन यह निर्भर आपकी शिकायत और संबंधित विभाग के ऊपर करता है ।
The post [शिकायत] उत्तर प्रदेश जनसुनवाई | UP Jansunwai Portal/APP- सरकारी योजना appeared first on Sarkari Yojana | सरकारी योजना सूची 2023.