Home > योजना > Sukanya Samriddhi Yojana Kya हैं ,2023 में कैसे लाभ लें

Sukanya Samriddhi Yojana Kya हैं ,2023 में कैसे लाभ लें

0
(0)

sukanya samriddhi yojana in hindi | sukanya samriddhi yojana interest rate | sukanya samriddhi yojana benefits 

नस्कार पाठको इस इस लेख में हम आपको सुकन्या समृद्धि योजना से जुड़ी सारी जानकारी बताएँगे तो बने रहे इस लेख में, 4 दिसम्बर 2014 बेटियों के लिए छोटी बचत योजनाओ को बढ़ावा देने के मकसद से विशेष जमा योजना जिसे हम सुकन्या समृद्धि योजना के नाम से जानते है. इस योजना के शुभारम्भ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा की गयी है.

Sukanya Samriddhi Yojana 2023 हिंदी में Details

दोस्तों आज भी भारत में बेटियों को लेकर एक मिडिल क्लास परिवार के माँ-बाप बहोत ही चिंता में रहते है की बेटी का कैसे शादी होगा एवं पढाई के लिए भी तो इसी समस्या दो देखते हुए सरकार ने एक योजना निकाली है जिसका नाम है

सुकन्या समृद्धि योजना बहोत ही कम समय से खुलने वाला ये (SSY) sukanya samriddhi yojana खाता दरसल उन परिवारों को ध्यान में रखकर शुरू किया गया है।

जो छोटी-छोटी बचत योजना के जरिये अपने बेटियों के शादी या उनका हायर पढाई के लिए धनराशी जमा करना चाहते है। और ये स्कीम उन लोगो के लिए भी बहोत अच्छी है जिनकी आमदनी ( कमाई ) कम है या जो कही और अपना पैसे इन्वेस्ट करने से डरते है उनके लिए भी यह योजना बहोत अच्छा है।

तो अगर आपकी बेटी की उम्र sukanya samriddhi yojana age limit 10वर्ष तक या इससे कम है तो आप सुकन्या समृद्धि योजना के तहत आप खाता खुलवा सकते है। इस योजना के अंतर्गत 10 वर्ष से अधिक बेटियों का खाता नहीं खोला जा सकता है

दोस्तों आज भी भारत में बेटियों को लेकर एक मिडिल क्लास परिवार के माँ-बाप बहोत ही चिंता में रहते है की बेटी का कैसे शादी होगा एवं पढाई के लिए भी तो इसी समस्या दो देखते हुए सरकार ने एक योजना निकाली है

जिसका नाम है सुकन्या समृद्धि योजना बहोत ही कम समय से खुलने वाला ये (SSY) sukanya samriddhi yojana खाता दरसल उन परिवारों को ध्यान में रखकर शुरू किया गया है।

जो छोटी-छोटी बचत योजना के जरिये अपने बेटियों के शादी या उनका हायर पढाई के लिए धनराशी जमा करना चाहते है।

और ये स्कीम उन लोगो के लिए भी बहोत अच्छी है जिनकी आमदनी ( कमाई ) कम है या जो कही और अपना पैसे इन्वेस्ट करने से डरते है उनके लिए भी यह योजना बहोत अच्छा है।

तो अगर आपकी बेटी की उम्र sukanya samriddhi yojana age limit 10वर्ष तक या इससे कम है तो आप सुकन्या समृद्धि योजना के तहत आप खाता खुलवा सकते है। इस योजना के अंतर्गत 10 वर्ष से अधिक बेटियों का खाता नहीं खोला जा सकता है।

Sukanya Samriddhi Yojana 2023 Overview

योजना का नाम(SSY) Sukanya Samriddhi Yojana
शुरू की गयी4 दिसम्बर 2014 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा
लाभ कौन ले सकता है10 वर्ष तक की भारत की बेटियाँ
उद्देश्यबेटियों को आर्थिक रूप से मदद करना
वर्ष2023
अधिकारिक वेबसाइटwww.india.gov.in

Sukanya Samriddhi Yojana कितने रूपए से शुरू कर सकते है

तो चलिए जान लेते है की कम से कम एवं ज्यादा से ज्यादा कितने रुपया से आप सुकन्या समृद्धि योजना की शुरुआत कर सकते है आप –

कम से कम जमा राशी Minimum Amount : Rs. 250 रुपया /
अधिकतम जमा राशी Maximum Amount :Rs. 1.5 लाख /

आपको इसमे ध्यान रखना होगा की एक साल में 1.5 लाख से अधिक जमा नहीं कर सकते है। इसमे ऐसा नहीं है की महीने में केवल एक बार पैसा जमा कर सकते है, आपके पास जब भी एक्स्ट्रा पैसा आ जाये तब आप इस खाते में जमा कर सकते है

चाहे आप महीने में एक बार दो बार या कितनी भी बार जाकर आप इसमे जमा कर सकते है बस आपको इसमे ये ध्यान रखना होगा की जमा की गयी राशी 1.5 लाख से अधिक न हो।

सुकन्या समृद्धि योजना में कब तक पैसा जमा करना पड़ेगा?

सुकन्या समृद्धि योजना में बेटियों के माता-पिता बेटी के नाम से खाता ओपन कराते है, खाता खुलने के बाद इसमे 15 साल तक इसमे पैसा जमा करना होता है, और जब बेटी 21 साल की हो जाती है तो मेचोरिटी पर ब्याज सहित पैसा बेटी को मिल जाता है।

New Rule For Sukanya Samriddhi Yojana

खाता संचालन से सम्बंधित बदलाव :

  • पहले बालिका के 10 वर्ष तक की आयु होने तक माता-पिता खाते को संचालित कर सकते थे।
  • नए नियम के अनुसार बेटी की उम्र जब तक 18 वर्ष की नहीं हो जाती तब तक उसके खाता का संचालन की जिम्बेदारी उसके माता पिता या उसके सरक्षक की होगी।
  • 18 वर्ष होने के बाद खाते की जिम्बेदारी बेटी के नाम आ जाएगी फिर बेटी पर निर्भर करता है की जितना भी उसमे जमा किया है उसे पढाई के लिए इस्तेमाल करना है या शादी व्याह के लिए खर्च करना है।

खाता बंद करवाने से सम्बंधित बदलाव : 

  • बेटी के मृत्यु हो जाने पर :- अगर बेटी की मृत्यु हो गयी है तो खाता में जमा धन बेटी के माता-पिता को दी दिया जाता है, और खाता बंद कर दिया जाता है।
  • बेटी को गंभीर बीमारी होने पर :- अगर बेटी को कोई गंभीर बीमारी है, जिसके कारण खर्च के लिए पैसो की आवश्यकता है तब भी इस खाते को बंद करवा सकते है।
  • अभिवाबक की मृत्यु हो जाने पर :- अभिवाबक की ही मृत्यु हो जाये तब भी इसको बंद करवा सकते है।
  • अगर आपको इसमे से कुछ पैसे निकालने है तो बालिका के 18वर्ष की आयु पूरा होने पर खाते में जो भी धनराशी इकठ्ठा की है उसका 50 प्रतिशत तक धनराशी निकल सकते है। खाता खुलवाने के 21 वर्ष बाद तो पूरा पैसा ब्याज सहित मिल ही जाता है।

टैक्स लाभ ? Sukanya Samriddhi Yojana Tax Benefit 

आयकर की धारा 80-c के तहत टैक्स छुट लाभ : 

सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खुलने वाले खाते को टैक्स से आयकर कानून की धारा 80-c के तहत 1.5 लाभ रूपए तक पर कोई टैक्स नहीं देना होगा। इसके आलावा योजना में जो भी ब्याज  मिलेगा, उस पर भी आपको कोई टैक्स नहीं देना होगा।

खाता कौन ओपन करवा सकते है ?

  • 10वर्ष तक की बेटी इस खाते को खुलवा सकती है।
  • 1 बेटी के नाम से एक ही खाता खुल सकता है।
  • अधिकत दो बेटियों के लिए ये खाते खोले का सकते है।
  • दुसरे जन्म के रूप 2 जुड़वाँ बेटियों के जन्म पर तीसरा खाता खुल सकता है।
  • पहले जन्म में ही 3 बेटियों के जन्म पर भी तीसरा खाता खुल सकता है।

 सुकन्या समृद्धि योजना में खाता कैसे खोले? How to Open Account in Sukanya Samriddhi Yojana

तो दोस्तों अगर आप भी अपने किसी का सुकन्या समृद्धि योजना में खता खुलवाना चाहते है तो निचे बताये गये step को ध्यान से पढ़े –

  • किसी भी पोस्ट ऑफिस ब्रांच में जाकर आप सुकन्या समृद्धि योजना का खाता खुलवा सकते हैं.
  • यदि आप के शहर या गाव से नजदीकी में पोस्ट ऑफिस नहीं है तो आप किसी भी सरकारी बैंक में भी इसे खुलवा सकते है।

खाता खुलवाने के लिए आवश्यक दस्तावजे

  1. खाता खोलने का फॉर्म- सुकन्या समृद्धि योजना खोलने एक फॉर्म की जरुरत पड़ेगी जो की आपको पोस्ट ऑफिस से या किसी भी सरकारी बैंक आपको मिल जायेगा उस फॉर्म को आपको अच्छी तरह से भरना होगा।
  2. बेटी का जन्म प्रणाम- पत्र
  3. माता-पिता या संरक्षक का पहचान पत्र- पैन कार्ड, राशन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, इसमें से कोई सा भी एक दस्तावेज अनिवार्य है।
  4. माता-पिता या संरक्षक का ADDRESS PROOF- पासपोर्ट, बिजली का बिल, टेलीफ़ोन, पानी का बिल इनमें से जो भी आपके पास वो आपको लगाना पड़ेगा।

ये सभी दस्तावेजों की जरुरत पड़ेगी जब आप सुकन्या समृद्धि योजना खाता खुलवायेंगे।

सुकन्या समृद्धि योजना में ब्याज कितना मिलेगा? 

तो दोस्तों बतादें की सरकार समय-समय पर ब्याज की डर को बदलती रहती है तो अभी इस योजना में 7.6% का ब्याज मिल रहा है, यह ब्याज दर हर तिन माह बाद बदलता रहता है। योजना के अंतर्गत कोई व्यक्ति इसे 2023 में ओपन करता है उसे 15 साल तक यानि की 2038 तक हर साल 12हज़ार रूपए इसमे डालने होंगे तो जब बेटी 21साल की होगी तो उसे कुल ब्याज सहित धनराशी 5,10,373 रूपए मिलेंगे।

गौर करने वाली बात यह है की खाता धारक ने अकाउंट में 5सालों में 1,80,000 रूपए जमा करने पड़े और खाता धारक को बाकि के 3,30,373 रूपए ब्याज के मिले।

MONTHLY DEPOSIT1000 रूपए  
YEARLY DEPOSIT12000 रूपए 
YEARLY INTEREST 7.6 %
MATURITY AMOUNT5,10,373 रूपए
TOTAL DEPOSIT AMOUNT1,80,000 रूपए
TOTAL INTEREST3,30,373 रूपए

ध्यान रहे – यह ब्याज डर दोस्तों हर तिन महीने में बदलता रहता है तो उसके हिसाब से आपको ब्याज मिलेगा। 

प्रिय पाठको बहोत ही बढ़िया योजना है ये अगर आपके यहाँ भी 10वर्ष से कम उम्र की बेटी है तो आप भी इस योजना का लाभ जरुर उठाये अच्छा अच्छा चर्क्रवर्ती ब्याज इसमे मिलता है इसके आलावा 1.5 लाख तक इसमें टैक्स छुट का भी लाभ मिल जाता है।

महत्वपूर्ण Q & A 

सुकन्या समृद्धि योजना में कब तक पैसा जमा करना पड़ेगा?

सुकन्या समृद्धि योजना में लाभार्थी को कुल 15 वर्षो तक पैसा जमा करना होगा।

 क्या मैं सुकन्या समृद्धि योजना में 1.5 लाख से अधिक जमा कर सकता हूं?

आप इसमे एक वर्ष में अधिकतर धनराशी 1.5 लाख से अधिक नहीं कर सकते है।

सुकन्या समृद्धि योजना खाता खुलवाने के लिए कितना उम्र होना चाहिए?

सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खुलवाने के लिए बेटी की उम्र 10साल या कम रहना अनिवार्य है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Leave a comment