Short info – यदि आप राजस्थान के रहने वाले हैं तो आपके पास एसएसओ आईडी का होना बहुत ही जरूरी है आज मैं आपको बताऊंगा कि राजस्थान एसएसओ पोर्टल क्या है और इसकी क्या कुछ सुविधा आपको मिलती है साथ ही इस पोर्टल से आपका काम कैसे आसानी से हो सकता है इसकी भी जानकारी देने वाला हूं एक SSO ID, जिसे Single Sign-On (ssoid) ID के रूप में भी जाना जाता है, एक अद्वितीय पहचानकर्ता है जो एक उपयोगकर्ता को कई एप्लिकेशन या सिस्टम तक पहुंचने की अनुमति देता है, जब उन्हें एक ही सेट के लॉगिन क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉगिन करना होता है। SSO ID का उपयोग उपयोगकर्ताओं को लॉगिन प्रक्रिया को सरल बनाने और कई उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड याद रखने की जरूरत को कम करने के लिए किया जाता है। rajsso एसएसओ आईडी आमतौर पर एंटरप्राइज़ वातावरण में उपयोग होते हैं, जहां कर्मचारियों को विभिन्न प्रकार के अनुप्रयोगों और प्रणालियों तक पहुंचने की आवश्यकता होती है, ताकि वे अपने कार्य कर सकें। इसके माध्यम से SSO ID का उपयोग करके, कर्मचारी अपने सभी एप्लिकेशन और सिस्टम में एक ही सेट के लॉगिन क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉगिन कर सकते हैं।
एसएसओ आईडी प्राप्त करने के लिए, आपको अपने संगठन के आईटी विभाग या एसएसओ सिस्टम के व्यवस्थापक से संपर्क करना होगा। वे आपको एसएसओ आईडी बनाने के बारे में आवश्यक निर्देश प्रदान करेंगे और आपको उपयुक्त अनुमतियां और आपके द्वारा उपयोग किए जाने वाले एप्लिकेशन और सिस्टम तक पहुंच प्रदान करेंगे। अपनी एसएसओ आईडी और पासवर्ड को सुरक्षित रखना और अपने खातों की सुरक्षा बनाए रखने और अपनी व्यक्तिगत जानकारी को सुरक्षित रखने के लिए अपना पासवर्ड नियमित रूप से बदलना महत्वपूर्ण है।
आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि SSO ID Rajasthan और SSSM ID के माध्यम से हम क्या काम कर सकते हैं। हम आपको SSO ID Login करने के साथ ही Rajsso ID कैसे बनाएं इसकी भी जानकारी प्रदान करेंगे। इस एक ही आर्टिकल को पढ़कर आप SSO ID Rajasthan के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर पाएंगे और साथ ही अपनी Rajsso ID भी प्राप्त कर सकेंगे।
SSO ID Rajasthan / rajsso / राजस्थान सिंगल साइन इन (एसएसओ) आईडी
- राजस्थान सिंगल साइन इन (rajsso ID Rajasthan ) जैसा किसके नाम से ही वाकिफ हो रहा है । sso single sign in यानी एक ही जगह लॉगिन करके बहुत सारे काम कर लेना ।
- sso portal राजस्थान सरकार के द्वारा नागरिकों को बहुत सारी ऑनलाइन सेवा एक ही खिड़की से देने के उद्देश्य से बनाया गया है इसके तहत नागरिक बहुत सारे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं । sso सिटीजन सर्विस के तहत भी काम करता है ।
- sso id के बदौलत राजस्थान के लोग बहुत सारे काम कर सकते हैं जिनमें से कुछ निम्नलिखित हैं ।
What Is SSO ID 2024
An SSO ID, also known as a Single Sign-On (SSO RAJSSO) ID, is a unique identifier that allows a user to access multiple applications or systems with a single set of login credentials. SSO IDs (RAJSSO) are used to simplify the login process and reduce the need for users to remember multiple usernames and passwords.
SSO IDs are commonly used in enterprise environments, where employees need to access a variety of applications and systems to perform their job duties. By using an SSO ID (RAJSSO) , employees can log in to all of their applications and systems with a single set of login credentials, which helps to increase productivity and reduce the risk of security breaches.
To obtain an SSO ID, you will need to contact your organization’s IT department or the administrator of the SSO system. They will provide you with the necessary instructions on how to create an SSO ID (RAJSSO) and assign you the appropriate permissions and access to the applications and systems you need to use.
It is important to keep your SSO ID and password secure and to change your password regularly to maintain the security of your accounts and protect your personal information.
SSOID / SSO ID Rajasthan से क्या-क्या काम किया जा सकता है ?
- SSO PORTAL एक ऐसा पोर्टल है जिससे विभिन्न प्रकार के ऑनलाइन कार्य और सरकारी वेबसाइट को एक ही यूजर आईडी(rajsso ID) और पासवर्ड(rajsso ID PASSWORD) की बदौलत उपयोग किया जा सकता है और बहुत सारे ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं ।
- साधारण शब्दों में बात की जाए तो Rajasthan rajsso ID login करके आप बहुत सारे कॉलेजों ,विश्वविद्यालयों और प्राइवेट संस्थाओं में अपना आवेदन कर सकते हैं ।
- राजस्थान के लोग एक ही पोर्टल Click Here पर अपनी rajsso ID login करके लगभग सरकारी नौकरियों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और बहुत सारी ऑनलाइन सेवाओं का आनंद भी उठा सकते हैं ।
- sso id की बदौलत राजस्थान के लोग अपना जन आधार कार्ड भी बना सकते हैं और इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं । और भी बहुत सारे काम है जो एसएसओ आईडी sso id की बदौलत की जा सकती है ।
SSO ID / rajsso Rajasthan Highlights 2023-24
🔥 योजना का नाम | 🔥राजस्थान सिंगल साइन इन ( SSO ID Rajasthan ) |
🔥 शुरू किया गया | 🔥राजस्थान सरकार के द्वारा |
🔥 उद्देश्य | 🔥नागरिकों तक सभी सिटीजन सर्विस की पहुंच ऑनलाइन करना |
🔥 लाभार्थी | 🔥राजस्थान का सभी नागरिक |
🔥 लाभ | 🔥सभी प्रकार के सिटीजन सर्विस के लिए ऑनलाइन आवेदन साथ ही राजस्थान में नौकरी पाने के लिए भी ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है । |
🔥 स्टेटस | 🔥चालू |
🔥 ऑफिशियल वेबसाइट | 🔥https://sso.rajasthan.gov.in/signin |
SSO Id के द्वारा आम नागरिकों को प्रदान की जाने वाली सुविधाएं । sssm id service list |
जिन राजस्थान के व्यक्तियों के पास अपनी sso id रहती है वह sso id login कर बहुत सारे काम कर सकते हैं जो कुछ इस प्रकार से हैं ।
नोट :- और भी बहुत सारे काम है जो sso portal Rajasthan की बदौलत sso id होने पर की जा सकती है । |
Rajasthan single sign on | SSO ID Rajasthan registration process | emitra ID registration process
दोस्तों वैसे तो हमने आपको ई मित्र के लिए पात्रता और मापदंड की जानकारी दे दी है, यदि आप इन सभी पात्रता और मापदंडों को पूरा करते हैं तो फिर आप अपना SSO ID E Mitra ID बनाने के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं । चलिए जान लेते हैं emitra registration process क्या है ?
SSO ID Registration Process Step By Step
- ➡️ सबसे पहले आपको E-Mitra Rajasthan की ऑफिशल वेबसाइट SSO Rajasthan पर जाना होगा ।
- ➡️ वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने होम पेज खुलकर आ जाएगा, होम पेज पर आपको log in और registration का ऑप्शन देखने को मिलेगा । जैसा यहां देख सकते हैं । 👇👇
- ➡️ यदि आपके पास पहले से SSO ID Username मौजूद है तो आप इसे login के ऑप्शन का प्रयोग कर लॉगिन कर सकते हैं अन्यथा नया आईडी बनाने के लिए आपको Registration के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
- ➡️ Registration ↗️ क्या ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा , जहां पर आप बहुत तरीके से SSO ID / E Mitra ID बनाने के लिए आवेदन कर सकते हैं , विकल्प निम्नलिखित हैं :-
- ⏩ Citizen
- ⏩ Udyog
- ⏩ Government Employee
SSO ID Citizen Registration Process /Emitra Citizen Id Registration Process
- ➡️ Citizen Registration करने के लिए आपको सिटीजन के विकल्प का चयन करना होगा, सिटीजन के विकल्प पर क्लिक करते ही आपके सामने सिटीजन रजिस्ट्रेशन के अंतर्गत कुछ ऑप्शन आ जाएंगे । जैसा नीचे देख सकते हैं 👇👇
- ⏩ ⏩ Jan Aadhar
- ⏩ ⏩ Bhamashah
- ⏩ ⏩ Google Account
- ➡️ यहां पर मौजूद विकल्प में से जो भी आपके पास मौजूद हो उसका प्रयोग कर आप अपना eMitra Citizen Registration कर सकते हैं ।
- ➡️ उदाहरण के लिए मान लेते हैं आपके पास Janaadhaar मौजूद है , तो आपको यहां पर Jan Aadhar के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
- ➡️ Jan Aadhar के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा , जहां पर आपको अपना Janadhar ID or Enrollment ID दर्ज कर नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करनी होगी । जैसा नीचे देख सकते हैं । 👇👇
- ➡️ अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा, जहां पर आपको अपनी सभी जानकारी दर्ज करनी होगी।
- ➡️ सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा और आपका रजिस्ट्रेशन सक्सेसफुल हो जाएगा ।
- ➡️ रजिस्ट्रेशन सक्सेसफुल होते ही आपको SSO ID, E Mitra ID प्राप्त हो जाएगी जिसके बदौलत आप अपना emitra login कर सेवाओं का प्रयोग कर पाएंगे ।
SSO ID Udyog Registration Process /Emitra Udyog Id Registration Process
- ➡️ यहां पर आपको Udyog का चयन करना होगा , जैसे ही आप उद्योग का चयन करेंगे आपके सामने दो विकल्प Udyog Aadhar , BRN का ऑप्शन दिख जाएगा , जैसा नीचे देख सकते हैं । 👇👇
- ➡️ अब इन दोनों विकल्प में से आपके पास जो भी मौजूद है उसका प्रयोग कर आप अपना Emitra SSOID Registere कर सकते हैं ।
- ➡️ उदाहरण के लिए ईमित्र एसएसओ आईडी उद्योग आधार के माध्यम से रजिस्टर करने के लिए आपको उद्योग आधार वाले ऑप्शन का चयन करना होगा , उद्योग आधार वाले ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा । जैसा नीचे देख सकते हैं । 👇👇
- ➡️ यहां पर आपको अपना Udyog Aadhar Number and Mobile Number दर्ज करना होगा और नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करना होगा ।
- ➡️ अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा, जहां पर आपको अपनी सभी जानकारी दर्ज करनी होगी।
- ➡️ सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा और आपका रजिस्ट्रेशन सक्सेसफुल हो जाएगा ।
- ➡️ रजिस्ट्रेशन सक्सेसफुल होते ही आपको SSO ID, E Mitra ID प्राप्त हो जाएगी जिसके बदौलत आप अपना emitra login कर सेवाओं का प्रयोग कर पाएंगे ।
SSO ID Govt.Employee Registration Process // rajsso Govt. Employee Registration Process
- ➡️ यहां पर आपको ssoid Govt.Employee वाले ऑप्शन का चयन करना होगा Govt.Employee पर क्लिक करते ही आपके सामने कुछ विकल्प आ जाएंगे जैसे कि SIPF , जैसा नीचे देख सकते हैं । 👇👇
- ➡️ ssoid emitra Govt.Employee registration करने के लिए SIPF वाले ऑप्शन का चयन करना होगा, जैसे ही आप SIPF पर क्लिक करते हैं आपके सामने एक नया विंडो खुल कर आ जाता है, जैसा नीचे देख सकते हैं । 👇👇
- ➡️ यहां पर आपको अपना SIPF Number और SIPF Password दर्ज करना होगा और Next के बटन पर क्लिक करना होगा ।
- ➡️ अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा, जहां पर आपको अपनी सभी जानकारी दर्ज करनी होगी।
- ➡️ सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा और आपका रजिस्ट्रेशन सक्सेसफुल हो जाएगा ।
- ➡️ रजिस्ट्रेशन सक्सेसफुल होते ही आपको SSO ID, E Mitra ID प्राप्त हो जाएगी जिसके बदौलत आप अपना Emitra login कर सेवाओं का प्रयोग कर पाएंगे ।
यहां हम आपको नीचे PDF दे रहे हैं जिसमें SSO ID registration process पूरे विस्तार में बताई गई है । 👇👇
SSO ID registration process pdf
नोट :- SSO ID registration की प्रक्रिया काफी सरल है ,आप ऊपर बताए गए PDF को अगर ध्यान से पालन करते हैं तो आपका डॉक्यूमेंट अपलोड करते ही SSO ID कुछ समय में जनरेट हो जाएगी । एसएसओ पोर्टल(SSO portal ) का उपयोग कर एसएसओ राजस्थान (SSO rajasthan) के तहत मिलने वाले सभी सुविधाओं का आनंद ले पाएंगे ।
FAQ SSO ID Rajasthan 2024
ssoid ,Single Sign-on / rajsso राजस्थान सरकार के द्वारा राजस्थान के नागरिकों को प्रदान की जाती है । जिसके बदौलत राजस्थान के लोग sssm id login कर बहुत सारी ऑनलाइन सरकारी सेवाओं का लाभ ले सकते हैं ,सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं ,और भी बहुत सारे काम है जो sso id के द्वारा की जा सकती हैं । ssoid एक ऐसी आईडी है जिसके बदौलत लोग बहुत सारे सरकारी पोर्टल और बहुत सारी ऑनलाइन आवेदन एक ही यूजर आईडी और पासवर्ड की बदौलत कर सकते हैं ।
ssoid number एक क्रेडेंशियल होता है जो सरकारी स्टाफ या स्टूडेंट या फिर राजस्थान के नागरिकों को दी जाती है । जिसके बदौलत लोग sso portal login कर बहुत सारी सेवाओं का लाभ ले सकते हैं ।
SSO Password बदलने के लिए आपको सबसे पहले sssm id की ऑफिशियल वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in पर जाना होगा , वेबसाइट पर जाते ही सबसे नीचे आपको एक ऑप्शन देखने को मिलेगा । I forgot my password click here ,click here के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा । क्लिक करने के बाद आप अपने पासवर्ड को या तो मोबाइल नंबर या फिर ईमेल आईडी अन्यथा आधार वर्चुअल आईडी के बदौलत भी forget कर पाओगे ।
SSOID DELETE करने के लिए सबसे पहले आपको ssoid login करना होगा । Ssoid login करने के बाद आपको मीनू बार में अकाउंट सेटिंग के अंतर्गत साइन ऑन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा । ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको डिलीट SAML CONFIGURATION के बटन पर क्लिक करना होगा । आपके सामने एक नया ऑप्शन खुल कर आएगा जहां आपको OK का बटन क्लिक करना होगा । OK क्लिक करते ही आपकी Ssoid delete हो जाएगी ।
ईमित्र राजस्थान सरकार के द्वारा शुरू की गई एक सर्विस है जिसके माध्यम से बहुत सारे ऑनलाइन के काम किए जा सकते हैं । e mitra e-government service , Government of Rajasthan के तहत कार्य करती है ।
emitra केवल राजस्थान के लिए चलाई जाती है तो अगर आप राजस्थान से हैं तब जाकर आप ई मित्र ऑनलाइन सर्विस के लिए आवेदन कर सकते हैं । ई मित्र ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको sso.rajasthan.gov.in के वेबसाइट पर जाना होगा और वहां से आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं । संपूर्ण प्रक्रिया इस पोस्ट के ऊपर में बताई गई है ।
ईमित्र की जितनी भी सर्विसेज होती है सिटीजन सर्विसेज के अंतर्गत कार्य करती है जिसके बदौलत आम लोगों को बहुत सारी सेवाओं का लाभ प्रदान किया जाता है । जैसे कि कोई भी ऑनलाइन आवेदन, किसी भी प्रमाण पत्र को बनाना इत्यादि ।