Site icon Goverment Help

SSC MTS की तैयारी मोबाइल से कैसे करे? | SSC MTS 2023 क्रैक करने के लिए 5 महत्वपूर्ण टिप्स

SSC MTS

SSC MTS

SSC MTS : स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) भारत में केंद्र सरकार के विभाग में नौकरी प्राप्त करने का बोर्ड हैं। यह SSC बोर्ड केंद्र सरकार के विभागो में भर्ती के लिए ही नोटिफिकेशन जारी करती है। SSC CGL, SSC CHSL एसएससी के द्वारा आयोजित किए जाने वाले प्रसिद्ध एग्जाम है। जिसमे हर वर्ष लाखो कैंडिडेट सरकारी नौकरी प्राप्त करने के सपने से एग्जाम देते हैं। इसी तरह SSC MTS के Exam को भी प्रति वर्ष आयोजित करते है। अगर आप भी SSC MTS के एग्जाम की तैयारी कर रहे है और इस एग्जाम को पास करके सरकारी नौकरी प्राप्त करना चाहते है। तो आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना चाहिए। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको SSC MTS की तैयारी कैसे करे? के बारे में बताने का प्रयास कराने।

SSC MTS का Exam कौन दे सकता है?

एसएससी द्वारा आयोजित MTS का एग्जाम दसवी कक्षा पास छात्र दे सकते है। SSC MTS के द्वारा आप सरकारी विभाग में क्लर्क के पद पर नियुक्ति प्राप्त कर सकते है। आपकी शुरुवाती सैलरी 20 हजार से अधिक होगी जो समय और आपके अनुभव के साथ बढ़ती जाएगी। अगर आप दसवी के बाद अधिक नही पढ़ना चाहते है तो आप इस SSC MTS का एग्जाम देकर और इसे पास करके सरकारी नौकरी करके अपने जीवन को सुधार सकते है।

Read Also: पढ़ाई के लिए टाइम टेबल ऐसे बनाएं जिसे आप 100% फॉलो कर पाएंगे

SSC MTS 2023 क्रैक करने के लिए 5 महत्वपूर्ण टिप्स

आपने भी अगर इस वर्ष SSC MTS 2023 के Exam के लिए फॉर्म भरा है तो आपको हम इस सेक्शन के माध्यम से वो 5 टिप्स बताएंगे। जो आपको एग्जाम पास करने में मदद करेगी।

आपने अगर इस वर्ष SSC MTS का एग्जाम फॉर्म भरा है तो इसका मतलब यह नहीं है कि अब आप एग्जाम डेट जब जारी होगी उसके बाद से पढ़ना शुरू करेंगे। अगर आप SSC MTS का एग्जाम क्लियर करना चाहते है तो आप रोजाना ही सीरियस होकर पढ़ाई करनी होगी। अगर आप ऐसा करते है तो ही आप SSC MTS एग्जाम को क्रैक कर पाएंगे।

आपको रोजाना के समान ही रूटीन को फॉलो करना होगा। अगर आप ऐसा करते है तो इससे आप रोजाना पढ़ पाएंगे। आपको अपना एग्जाम का प्रेशर भी फील नही होगा और आप अपनी मेहनत के अनुसार एग्जाम में अच्छा कर पाएंगे। जिससे SSC MTS Exam को क्रैक करने के चांस काफी हद तक बढ़ जाते है।

मैथ्स, रीजनिंग, इंग्लिश और जीके को अच्छे से पढ़े

SSC MTS के एग्जाम को पास करने के लिए आपको एग्जाम में आने वाले विषय मैथ्स, रीजनिंग, इंग्लिश और जीके को अच्छे से पढ़ना होगा। अगर आप किसी भी एक विषय में कमजोर है तो आपको उस पर अधिक ध्यान देना होगा। अगर आप ऐसा करते है और सभी विषय को मजबूत करने का प्रयास करते है तो काफी चांसेस है कि आपका SSC MTS का एग्जाम क्लियर हो जाएगा।

आपको अपने तैयारी को समय समय पर चेक करने के लिए आप किस विषय में अच्छा कर रहे है और किस विषय में बुरा तो आपको समय समय पर मॉक टेस्ट देना होगा। जब तक आप मॉक टेस्ट नही देंगे। आपको इस बात की जानकारी प्राप्त नही हो पाएगी कि आप किस विषय में बेहतर है और आपको कहा पर इंप्रूव करने की जरूरत है।

काफी बार लोगो की तैयारी अच्छी होती है लेकिन उनके पास कॉम्पिटेटिव एग्जाम देना का एक्सपीरियंस नही होता है। जिसके चलते भी काफी लोग एग्जाम को क्रैक नही कर पाते है। आप भी अगर SSC MTS के Exam को पास करना चाहते है तो आपको मॉक टेस्ट भी एक पेपर के तौर पर ही देना होगा। जब आप ऐसा करते है तो यह आपके एग्जाम में सक्सेस होने के चांस को काफी हद तक बढ़ा देता है।

Read Also: पीएम किसान FPO योजना 2023: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (PM Kisan FPO Yojana in Hindi)

SSC MTS 2023 Exam Pattern

Part 1 Exam Pattern

विषय

सवालों की संख्या

मार्क्स

मैथ्स

20

60

रीजनिंग

20

60

Part 2 Exam Pattern

विषय

सवालों की संख्या

मार्क्स

अंग्रेजी

25

75

जनरल अवेयरनेस

25

75

SSC MTS Syllabus 2023

रीजनिंग सिलेब्स

अंग्रेजी सिलेब्स

मैथ्स सिलेब्स

जनरल अवेयरनेस सिलेब्स

Read Also: ऑपरेशन ग्रीन योजना के लिये ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

SSC MTS की तैयारी कहा से करे?

आपके पास आज के डिजिटलाइजेशन के युग में SSC MTS के एग्जाम के तैयारी करने के लिए कई तरीके मौजूद है,

अगर आपके पास अधिक पैसे नही है तो यह समस्या आपको SSC MTS की तैयारी करने से नहीं रोक सकती है। आप आज ही यूट्यूब पर काफी सारे ऐसे चैनल है जो आपको इन एग्जाम की तैयारी के लिए अच्छे से तैयारी यूट्यूब वीडियो के द्वारा ही करवाते है। आप चाहे तो आप Youtube पर Exampur नाम का एक यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब का सकते है। इस तरह से भी आप SSC MTS की तैयारी कर सकते है।

आप अगर देश के बेस्ट कोचिंग इंस्टीट्यूट में पढ़ना चाहती है लेकिन आप किसी राज्य के छोटे से कस्बे या गांव में रहती है तो आज यह समस्या कोई बड़ी नही है। आप अपने घर पर बैठ कर ऑनलाइन कोचिंग के माध्यम से भी पढ़ाई कर सकते है। आप चाहे तो आप SSC MTS की तैयारी को भी ऑनलाइन कोचिंग के माध्यम से पूरा कर सकते है। आप unacademy जैसी ऑनलाइन कोचिंग पोर्टल का सहारा लेकर भी SSC MTS की तैयारी को पूरा सकते है।

अगर आपको घर पर ऑनलाइन कोचिंग समझ में नही आती है तो आप अपने घर के पास मौजूद अच्छे कोचिंग सेंटर में जाकर भी तैयारी कर सकते है। काफी लोग ऐसे कोचिंग संस्थान में पढ़कर भी एग्जाम क्लियर कर लेते है। जिसका सबसे बड़ा कारण यह होता है कि आप ऐसे कोचिंग में हमेशा कंपटीशन का माहौल महसूस करते हैं। जिसके बाद आपके लिए एग्जाम की तैयारी कर पाना और भी आसान हो जाता है। आप भी अपने घर के पास मुआकुड KD Campus जैसे इंस्टीट्यूट में जाकर SSC MTS की तैयारी कर सकते है।

अगर आपने एक साल कोचिंग की है और अब आपको जानकारी है कि आप किस तरह से तैयारी कर सकते है? तो आपके लिए सेल्फ स्टडी करना भी काफी असरदार साबित हो सकता है। अगर आप एक रूटीन बनाकर सेल्फ स्टडी करे है तो इससे भी आपके एग्जाम को क्लियर करने के चांस काफी हद तक बढ़ जाते है। आपको सेल्फ स्टडी करने के साथ साथ मॉक टेस्ट भी देने चाहिए। जब आप मॉक टेस्ट देते रहते है तो इससे आपको जानकारी मिलती है रहती है कि आपको कहा पर अच्छा करना है? और आप कहा पर अच्छा कर रहे है? अगर आप भी निरंतर कुछ सालो से SSC MTS की तैयारी कर रहे है तो आपको एक बार सेल्फ स्टडी को भी ट्राई करना चाहिए।

Read Also: Nari Smman Yojana Required Necessary Document

F.A.Q.

SSC MTS के एग्जाम में आपसे सवाल मैथ्स, रीजनिंग, इंग्लिश और जीके जैसे विषय से पूछा जाता है। अन्य एसएससी के सिलेब्स से इस Exam की तुलना करे तो वो थोड़ा आसान दिखाई देता है। अगर आप अच्छे से इस SSC MTS एग्जाम की तैयारी कर लेंगे तो आपके लिए एग्जाम को पास करना काफी आसान बन सकता है।

एसएससी MTS के रूप में सेलेक्ट होने के लिए आपको कई चरणों से गुजरना होगा। आपको सबसे पहले कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट देना होगा जिसे हम लोग CBT के नाम से भी जानते है। इस चरण में आपके दो टेस्ट होते है। पहले टेस्ट में आपसे मैथ्स और रीजनिंग विषय से सवाल पूछा जाता है और उसमे अगले चरण में आपसे अंग्रेजी और जनरल अवेयरनेस के सवाल पूछे जाते है। उसके बाद अगले दो चरण शारीरिक दक्षता परीक्षा, और दस्तावेज़ सत्यापन के नाम से जाना जाता है। अगर आप इन सब चरणों से सफलतापूर्वक गुजर जाते है तो आप SSC MTS के रुप में नियुक्ति प्राप्त कर लेते है।

जी हां, SSC MTS के एग्जाम में आपका फिजिकल टेस्ट भी होता है। अगर आप CBT Test को पास कर लेते है तो उसके बाद आपका फिजिकल टेस्ट होता है। अगर आप फिजिकल टेस्ट को अच्छे से पास कर लेते है तो उसके बाद आपके डॉक्यूमेंट वेरिफाई किए जाते है। इस आधार आपको SSC MTS के एग्जाम में फिजिकल भी देना होता है।

आपको SSC MTS के पद पर नौकरी करने के बाद प्रति महीने 20 हजार से 24 हजार रुपए की सैलरी प्राप्त होती है। ग्रेड पे के तौर पर आप 1800 रुपए प्राप्त होते है।

एमटीएस में कौन कौन से विषय होते है?

SSC MTS के एग्जाम में आपसे सवाल मैथ्स, रीजनिंग, इंग्लिश और जीके जैसे विषय से पूछा जाता है। अन्य एसएससी के सिलेब्स से इस Exam की तुलना करे तो वो थोड़ा आसान दिखाई देता है। अगर आप अच्छे से इस SSC MTS एग्जाम की तैयारी कर लेंगे तो आपके लिए एग्जाम को पास करना काफी आसान बन सकता है।

MTS कैसे बनते है?

एसएससी MTS के रूप में सेलेक्ट होने के लिए आपको कई चरणों से गुजरना होगा। आपको सबसे पहले कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट देना होगा जिसे हम लोग CBT के नाम से भी जानते है। इस चरण में आपके दो टेस्ट होते है। पहले टेस्ट में आपसे मैथ्स और रीजनिंग विषय से सवाल पूछा जाता है और उसमे अगले चरण में आपसे अंग्रेजी और जनरल अवेयरनेस के सवाल पूछे जाते है। उसके बाद अगले दो चरण शारीरिक दक्षता परीक्षा, और दस्तावेज़ सत्यापन के नाम से जाना जाता है। अगर आप इन सब चरणों से सफलतापूर्वक गुजर जाते है तो आप SSC MTS के रुप में नियुक्ति प्राप्त कर लेते है।

एमटीएस में फिजिकल भी होता है क्या?

जी हां, SSC MTS के एग्जाम में आपका फिजिकल टेस्ट भी होता है। अगर आप CBT Test को पास कर लेते है तो उसके बाद आपका फिजिकल टेस्ट होता है। अगर आप फिजिकल टेस्ट को अच्छे से पास कर लेते है तो उसके बाद आपके डॉक्यूमेंट वेरिफाई किए जाते है। इस आधार आपको SSC MTS के एग्जाम में फिजिकल भी देना होता है।

एसएससी एमटीएस बनने के बाद सैलरी कितनी होती है?

आपको SSC MTS के पद पर नौकरी करने के बाद प्रति महीने 20 हजार से 24 हजार रुपए की सैलरी प्राप्त होती है। ग्रेड पे के तौर पर आप 1800 रुपए प्राप्त होते है।

Exit mobile version