Home > योजना > Seva Sindhu: Service Plus (ಸೇವಾ ಸಿಂಧು) Registration

Seva Sindhu: Service Plus (ಸೇವಾ ಸಿಂಧು) Registration

0
(0)

|| Karnatak Seva Sindhu Portal , Seva Sindhu Seva Sindhu Plus , Sevasindhu , Seva Sindu Registration Process ||

सेवा सिंधु पोर्टल कर्नाटक सरकार के द्वारा विकसित किया गया एक सिंगल विंडो सर्विस उपलब्ध कराने वाला पोर्टल है जो राज्य के नागरिकों को विभिन्न प्रकार की सेवाएं उपलब्ध कराती है । सेवा सिंधु पोर्टल के द्वारा मुख्य रूप से G2C,B2C,G2B यानी कि Government to Customer, Business to Customer, Government to Business कि तो सुविधा दी ही जाती है साथ ही Seva Sindhu Plus Portal करदाता समर्थित संगठनों आर्थिक रूप से साझेदार जिम्मेदार नागरिकों की भी मदद करती है । Sevasindhu Portal के माध्यम से सरकारी योजना और सरकारी कार्यालय पर होने वाले कार्य भी किए जाते हैं Seva Sindu कार्यालयों विभागों को सुचारू रूप से संचालित करने एवं पुनः व्यवस्थित करने में भी मदद करता है ।

seva sindhu

Seva Sindhu Plus : सेवा सिंधु पोर्टल कर्नाटक राज्य के नागरिकों को सरकारी एवं गैर सरकारी सेवा ऑनलाइन माध्यम से उपलब्ध कराने के लिए विकसित किया गया है पोर्टल है । इस पोर्टल का प्रयोग कर राज्य के नागरिक अलग-अलग विभागों की सेवा का लाभ एक ही पोर्टल के माध्यम से ले सकते हैं ,

आज के इस आर्टिकल में sarkariyojnaa.com के द्वारा आपको Seva Sindhu Plus Portal से संबंधित लगभग सारी जानकारी दी जाएगी और इस पोर्टल पर मिलने वाली सुविधाएं और उसके तहत रजिस्टर्ड करने की प्रक्रिया भी बताई जाएगी ।

Seva Sindhu Service Plus portal

Read This Article In English

TABLE OF CONTENTS

Seva Sindhu Portal Benefits To The Residence

Seva Sindhu Website & Seva Sindhu Portal के बहुत सारे लाभ हैं जो संबंधित अधिकारियों द्वारा राज्य के निवासियों के लिए शुरू की गई है , कुछ महत्वपूर्ण लाभ निम्नलिखित हैं :-

  • ➡ Seva Sindu Portal राज्य के नागरिकों को विभिन्न विभागों द्वारा दी जाने वाली सेवाओं के लिए एक ही पोर्टल से यानी एक मंच देने का काम करता है।
  • ➡ Sevasindhu Portal का प्रयोग कर राज्य के नागरिक विभिन्न सरकारी सेवाओं का लाभ घर बैठे ही ले सकते हैं और बिना कार्यालय जाए ऑनलाइन के माध्यम से ही संबंधित विभाग के अंतर्गत आवेदन या मनचाहे काम को कर सकते हैं ।
  • ➡ Seva Sindhu Plus Portal के बदौलत राज्य के नागरिक कभी भी और कहीं से भी अपने द्वारा दिए गए आवेदन की स्थिति को चेक कर सकते हैं ।
  • ➡ यदि राज्य के निवासी चाहे तो Seva Sindu Portal या किसी संबंधित विभाग की सुविधा लेने के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर बनाए गए कॉमन सर्विस सेंटर में जाकर भी सुविधा ले सकते हैं।
  • ➡ सेवा सिंधु पोर्टल की एक बड़ी विशेषता यह भी है कि इस पोर्टल पर नागरिकों को संबंधित जानकारी एवं उनके सवालों के जवाब देने के लिए हेल्पर टैक्स भी बनाए गए हैं ।
  • ➡ यदि नागरिकों को किसी प्रकार की समस्या आती है या वह किसी सुविधा के बारे में जानना चाहते हैं तो Sevasindhu Help desk पर संपर्क कर सकते हैं ।

Latest News, Videos and Photos of Seva Sindhu Highlights

🔥 योजना का नाम Seva Sindhu
🔥 शुरू किया गया कर्नाटक सरकार के द्वारा
🔥 लाभार्थी कर्नाटक राज्य के मूल निवासी
🔥 उद्देश्य अलग-अलग विभाग की सुविधाओं को ऑनलाइन एक ही पोर्टल के माध्यम से नागरिकों को उपलब्ध कराना ।
🔥 नागरिकों को लाभ समय की बचत ,अलग-अलग विभाग में जाने की जरूरत नहीं , राज्य भर में कभी भी कहीं से भी आवेदन करने की सुविधा ।
🔥 Official Website https://sevasindhu.karnataka.gov.in/Sevasindhu/English Click Here

Sevasindhu Benefits To Offices

Seva Sindhu Plus Portal के माध्यम से अलग-अलग विभागों को भी अलग-अलग प्रकार के लाभ उपलब्ध होते हैं जब वह खुद का रजिस्ट्रेशन Seva Sindhu Portal पर कर लेते हैं और अपनी सुविधाओं को Seva Sindu Portal के माध्यम से नागरिकों तक पहुंचाते हैं , Sevasindhu Portal से विभागों को मिलने वाले फायदे निम्नलिखित हैं :-

  • ➡ Seva Sindhu Portal विभिन्न विभागों की सुविधा को पहुंचाने के लिए निवासियों को एक मंच देता है , यानी Sevasindhu Portal Single Window Service उपलब्ध कराती है ।
  • ➡ कार्यालय अपनी केंद्र क्षमता पर ध्यान केंद्रित कर सकता है जिससे विभागों और अधिकारियों की दक्षता का विस्तार करने में सहयोग मिलेगी ।
  • ➡ सेवा सिंधु पोर्टल के माध्यम से विभिन्न विभाग को को वास्तविक और बकाया एमएससी रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाएगी जिसके माध्यम से विभागों को शुल्क बनाया जाएगा,जिसके परिणाम स्वरूप सरकारी व्यवस्था को बेहतर ढंग से व्यवस्थित करने और निष्पादित करने में मदद मिलेगी।
  • ➡ आवेदकों को SAKALA से जोड़ने से सेवाओं के उचित आगमन की गारंटी मिलेगी ।
  • ➡ इस पोर्टल के माध्यम से लेटेस्ट डाटा एनालिसिस उपलब्ध हो जाएगा जिससे विभागों को अपने पैटर्न को सही करने,अपने आप को और अपनी सेवा को बेहतर बनाने में सहूलियत होगी जिससे परिणाम स्वरूप नागरिकों को सेवा जल्दी और सुचारू रूप से मिल पाएगी ।
  • ➡ सेवा सिंधु से मिलने वाला लाभ सांसों की तेज कार्रवाई और नागरिकों को तेज व्यवस्था मिलने का एक मुख्य कारण होगा ।

Seva Sindhu Services and Department

निम्नलिखित सेवाएं राज्य के नागरिकों के लिए सेवा सिंधु पोर्टल पर उपलब्ध कराई गई है जिस पोर्टल का विकास कर्नाटक सरकार के द्वारा किया गया है ।

  1. ➡ Revenue Department
  2. ➡ Department Of Drug Control
  3. ➡ Commercial Tax Department
  4. ➡ Food And Civil Supplies Department
  5. ➡ Transport Department
  6. ➡ Department Of Ayush
  7. ➡ Department Of Information And Public Relations
  8. ➡ Youth Empowerment And Sports Department
  9. ➡ Department Of Kannada And Culture
  10. ➡ Department Of Women And Welfare
  11. ➡ Empowerment And Senior Empowerment Department Of Empowerment
  12. ➡ Department Of Personnel And Administrative Reforms
  13. ➡ Department Of Labour
  14. ➡ Bangalore Department Authority

Seva Sindhu Auto And Taxi Driver Scheme Karnataka Government

During The Lockdown In Pandemic Karnataka Government Has Launched The Scheme In Which They Are Giving The Financial Assistance Of 5,000 To Their Citizen Who Fall Under The Category Of Washerman Perverse Dhobi Is An Auto Rickshaw And Taxi Drivers Its Registration In Open For Such People On The Seva Sindhu Portal

Seva Sindhu Driver 5000 Registration Process ?

कर्नाटक सरकार के द्वारा रिक्शा चालक और टैक्सी ड्राइवर के लिए इस स्कीम की शुरुआत की गई है जिसके लिए उन्हें आवेदन करना होगा ,Service Sindhu Driver 5000 पाने के लिए नीचे बताई गई प्रक्रिया को अपनाएं और रजिस्ट्रेशन करें ।

  • ➡ सबसे पहले आपको सेवा सिंधु की आधिकारिक वेबसाइट पर जानी होगी , जाने के लिए यहां क्लिक करें । ↗
  • ➡ वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने इसका होमपेज खुलकर आ जाएगा , होम पेज पर आपको Disbursement Of Cash Relief To Auto Driver / Rickshaw Driver And Taxi Driver For COVID-19 कलिंग देखने को मिलेगा । इस लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा जैसे नीचे दिखाया गया है । 👇👇

Seva Sindhu Driver 5000 Registration Process

  • ➡ इस फॉर्म में आपको अपनी जानकारी जैसे कि नाम, एड्रेस, आधार नंबर, मोबाइल नंबर ,ड्राइविंग लाइसेंस व्हीकल डिटेल इत्यादि दर्ज करनी होगी ।
  • ➡ अब आपको यहां दिए गए दिशा-निर्देश को पढ़ना है और इसे स्वीकार करना होगा और फिर दिए गए क्या बचा कोर्ट को दर्ज कर सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • ➡ सबमिट के बटन पर क्लिक करते ही आपका आवेदन Seva Sindhu Driver 5000 के अंतर्गत हो जाएगा ।

Auto-Rickshaw Driver And Taxi Driver Helpline Number Seva Sindhu

यदि ऑटो रिक्शा या टैक्सी ड्राइवर को सेवा सिंधु 5000 वाली स्कीम में कोई समस्या आती है या कोई जानकारी चाहिए तो वहां हेल्पलाइन नंबर 080 2223 6698/9449 986 3214 पर संपर्क कर सकते हैं ।

Citizen Registration Process At Seva Sindhu Portal

यदि आप खुद का Registration Seva Sindhu Plus Portal पर इसकी सेवा का लाभ लेने के लिए करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको नीचे बताई गई प्रक्रिया को ध्यान पूर्वक अपनाना होगा :-

  • ➡ सबसे पहले आपको Sevasindhu Portal की आधिकारिक वेबसाइट पर जानी होगी ।
  • ➡ वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने इसका Home Page खुल कर आ जाएगा ।
  • ➡ Home Page पर रखो नीचे में New User Registered Here का ऑप्शन देखने को मिल जाएगा , जैसा नीचे देख सकते हैं । 👇👇

 Seva Sindhu Portal Registration

  • ➡ New User Registered Here के बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा , जैसा नीचे देख सकते हैं । 👇👇

Seva Sindhu Registration

  • ➡ अब यहां सबसे पहले आपको अपना आधार नंबर दर्ज करना होगा , उसके बाद आप अपनी साधारण से जानकारी दर्ज कर अपना Seva Sindhu Login ID प्राप्त कर पाएंगे ।

Seva Sindhu Login Process

  • ➡ सबसे पहले आपको Seva Sindhu Plus Portal की आधिकारिक वेबसाइट पर जानी होगी ।
  • ➡ वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने इसका Home Page खुलकर आ जाएगा । Home Page पर आपको Registered User Login Here का ऑप्शन देखने को मिलेगा । जैसा नीचे देख सकते हैं। 👇👇

Seva Sindhu Login

  • ➡ Registered User Login Here ↗ के लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा , जैसा नीचे देख सकते हैं । 👇👇

sevasindhu Registered User Login

  • ➡ यहां पर आपको Apply For Services के अंतर्गत अपनी Seva Sindhu Login id दर्ज करनी होगी और अपना पासवर्ड दर्ज करने के बाद दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करना होगा , जिसके बाद आप Submit के बटन पर क्लिक करेंगे और आपका Seva Sindhu Login हो जाएगा ।

नोट :- यहीं से आप अपना Password Forget , New user registration और अपनी Know Your Eligibility की भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं । जैसा नीचे इमेज के माध्यम से दिखाया गया है । 👇👇

Seva Sindhu Application Status Check

यदि आप सेवा सिंधु पोर्टल पर किसी सेवा के लिए आवेदन करते हैं और आपके पास एप्लीकेशन नंबर मौजूद है तो आप आवेदन की स्थिति जान सकते हैं । सेवा सिंधु पोर्टल एप्लीकेशन स्टेटस जांचने के लिए नीचे बताई गई प्रक्रिया को ध्यान पूर्वक अपनाएं ।

  • ➡ सबसे पहले सेवा सिंधु की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • ➡ वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने इसका Home Page खुल जाएगा Home Page में नीचे की ओर स्क्रॉल करें और यहां पर आपको एक ऑप्शन Check Your Application Status का देखने को मिलेगा । जैसा नीचे दिखाया गया है । 👇👇

Seva Sindhu Application Status

  • ➡ अब यहां पर आप अपना एप्लीकेशन नंबर दर्ज करेंगे और सच के बटन पर क्लिक करेंगे ।
  • ➡ जैसे ही आप सच के बटन पर क्लिक करेंगे आपके सामने Seva Sindu Application Status की जानकारी खुलकर आ जाएगी ।

Seva Sindhu Department Reports Dashboard

यदि आप सेवा सिंधु पर अलग-अलग विभागों द्वारा किए गए काम और दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी देखना चाहते हैं तो इसका भी प्रावधान मौजूद है ऐसा करने के लिए आपको नीचे बताए गए प्रक्रिया को ध्यान पूर्वक अपनाना होगा ।

  • ➡ सबसे पहले Seva Sindhu Plus Portal पर जाएं
  • ➡ पोर्टल पर जाते ही Home Page में आपको मीनू बार में Reports Dashboard का ऑप्शन देखने को मिलेगा ।
  • ➡ Reports-Dashboard ↗ के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा जहां पर आपको सभी संबंधित विभाग और उनके द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी मिल जाएगी । जैसा नीचे देख सकते हैं । 👇👇

SL NO. DEPARTMENT NAME NUMBER OF SERVICES LAST ONE MONTH LAST TWO MONTHS LAST THREE MONTHS SINCE INCEPTION
1 Revenue Department 29 4256 5800 9644 846312
2 Department of Labour 23 169660 267932 371903 1929725
3 Karnataka State Police 20 10120 13354 29808 199962
4 Department of Factories Boilers Industrial Safety & Health 18 0 0 0 8
5 Rural Development & Panchayat Raj 18 703 809 860 8279
6 Drugs Control Department 16 234 325 472 1628
7 Sanskrit University 14 4 5 5 9
8 Registrar of Cooperative Societies 13 218 259 935 5800
9 Directorate of Technical Education 13 362 495 1568 24696
10 Law University 13 10 25 49 2441
11 Gulbarga University 12 13 23 31 88
12 Directorate of Social Security and Pensions 11 375 551 905 4512
13 KSGH Music and Performing Arts University 11 0 0 0 3
14 SERICULTURE 11 24 26 49 216
15 Department of Kannada & Culture 10 12737 16169 16246 32578
16 Ports and Inland Water Transport Department 10 6 7 37 189
17 Agriculture Department 9 1 11 14 181
18 HEALTH AND FAMILY WELFARE 9 1427 2707 15498 3646181
19 Chief Minister Relief Fund (CMRF) 9 541 1462 2884 28771
20 Department of Electrical Inspectorate 9 32 48 101 2241
21 Rani channamma University 9 2 6 8 168
22 Department of Sainik Welfare and Resettlement 8 290 314 575 1627
23 NEKRTC 8 56 72 2828 152825
24 FISHERIES DEPARTMENT 8 25 26 26 460
25 Department of Information and Public Relations 8 943 947 960 1790
26 Karnataka State urban Development Department 7 3 4 14 24
27 NWKRTC 7 145 173 7364 264483
28 Karnataka State Open Univerity Mysore 7 2 5 10 51
29 Karnataka State Road Transport Corporation 7 100 126 4996 207952
30 KARNATAKA STATE PARA MEDICAL BOARD 7 204 269 942 4647
31 KARNATAKA STATE NURSING COUNCIL 7 0 8 8 30
32 Mines and Geology Department 6 71 94 219 1053
33 Department of Horticulture 6 80 115 209 1180
34 Department of Youth Empowerment and Sports 6 172 365 371 1314
35 Department of Collegiate Education 6 66 68 164 3849
36 Department of Animal Husbandry and Veterinary Services 5 22 27 53 228
37 Karnataka Public Works Department 5 0 0 0 10
38 BESCOM 5 0 0 0 2
39 CESCOM 4 0 0 0 0
40 University of Mysore 4 2 5 6 14
41 Akkamahadevi University 4 1 1 1 15
42 Kannada University -Hampi 4 0 2 3 3
43 Karnataka Janapada Vishwavidyalaya 4 0 0 0 0
44 Bangalore North University 4 0 0 4 11
45 Davangere University 4 2 2 4 23
46 VSK University 4 2 2 4 12
47 Karnataka University Dharwad 4 6 12 19 33
48 Mangalore University 4 1 1 1 9
49 Tumkur University 4 0 0 1 45
50 Department of Ayurveda, Yoga, Naturopathy, Unani, Siddha and Homeopathy 4 1 1 4 20
51 Bangalore Development Authority 4 941 1183 2738 42615
52 Department for Empowerment of Differently Abled and Senior Citizen 4 814 983 2570 77184
53 SOCIAL WELFARE 4 8853 8856 8858 8954
54 Government Tool Room and Training Centre 4 0 1 13 55
55 Department of Agricultural Marketing 3 0 0 2 22
56 Directorate of Economics and Statistics 3 1086 1583 1618 1618
57 Karnataka Slum Development Board 3 1 2 2 11
58 MINOR IRRIGATION 3 65 139 227 1140
59 HANDLOOMS AND TEXTILES 3 8 27 51 58008
60 Karnataka State Warehousing Corporation 3 0 0 0 2
61 Department of Personnel & Administrative Reforms 3 0 1 1 38
62 Department of Higher Education 3 4 4 4 4
63 Department of Industrial Training and Employment 3 10 17 19 53
64 Department of Tribal Welfare 3 0 1 1 41
65 GESCOM 3 0 0 1 4
66 Minority Welfare Department 3 0 0 0 22
67 MESCOM 3 0 0 1 3
68 Forest Department 2 0 0 0 0
69 Karnataka Public Service Commission 2 1 1 7 45039
70 BMTC 2 8 9 25 2248
71 KARNATAKA STATE DIPLOMA IN NURSING EXAMINATION BOA 2 142 175 309 1810
72 Transport Department 2 62271 71305 71305 151276
73 Department of Public Library 2 4 4 40 205
74 Food & Civil Supplies 2 216 346 847 1026
75 WOMEN AND CHILD DEVELOPMENT 2 0 0 0 788507
76 Karnataka Industrial Areas Development Board 2 0 0 0 2
77 Cauvery Neeravari Nigama Limited 1 0 0 0 1
78 Command Area Development Authorities (CADA) 1 0 1 1 1
79 Karnataka Secondary Education Examination Board 1 8 9 10 21
80 Survey 1 7499 10496 14469 20422
81 Department of Archives 1 3 9 11 53
82 Backward Classes Department 1 0 0 0 210
83 Karnataka Innovation and Technology Society 1 0 0 0 1
84 Department of Public Instruction 1 0 0 0 8
85 Karnataka Evaluation Authority 1 0 8 18 140
86 Excise Department 1 0 0 0 2
87 HESCOM 1 0 0 0 6
Total 532 284853 407813 572951 8576450

Seva Sindhu Mobile App Download Process

Seva Sindu Portal की सभी सुविधाओं को आप अपने मोबाइल में भी इस्तेमाल कर सकते हैं ऐसा करने के लिए आपको Sevasindhu Mobile App Download करना होगा ।

  • ➡ सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Google play store पर जाना होगा ।
  • ➡ Google play store पर जाने के बाद आपको Search box में Sevasindhu लिखकर सर्च कर लेना होगा ।
  • ➡ अब यहां पर आपके सामने इसके ऑफिशल एप खुलकर आ जाएगी जिसे आप डाउनलोड और इंस्टॉल कर अपने मोबाइल में यूज कर पाएंगे ।

Seva Sindhu Track Your Application Status For Covid Relief Fund 2023

दोस्तों यदि आपने कर्नाटक सरकार द्वारा शुरू किए गए Coronavirus Relief Fund 2023 के लिए आवेदन किया था तो आप इसके आवेदन की स्थिति ऑनलाइन आसानी से Seva Sindhu वेबसाइट के माध्यम से चेक कर सकते हैं , चलिए इसका प्रोसेस जान लेते हैं ।

How To Track Your Application Status For Covid Relief Fund 2023

  • ➡ सबसे पहले आपको Seva Sindhu की ऑफिशियल वेबसाइट Sevasindhu.karnataka.gov.in पर जाना होगा ।
  • ➡ वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने इसका Home Page खुलकर आ जाएगा , Home Page पर आपको track your application status for covid relief 2023 का लिंक देखने को मिलेगा , जैसा नीचे देख सकते हैं । 👇👇

Track Your Application Status For Covid Relief Fund 2021

  • ➡ आपको track your application status for covid relief 2023 ↗ के लिंक पर क्लिक करना होगा और आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा , जैसा नीचे देख सकते हैं ।👇👇

seva sindhu track application payment

  • ➡ यहां पर आपको सबसे पहले डीबीटी स्कीम सेलेक्ट करनी होगी और फिर अपना आधार नंबर डालकर सबमिट करना होगा ।
  • ➡ आधार नंबर डालकर सबमिट करते ही आपको यह पता चल जाएगी कि सरकार द्वारा आपको रिलीफ फंड के नाम पर पैसा दिया गया है या नहीं ।

Application For Powerloom Weaver/ Worker To Avail Rs 3000 As One Term Financial Assistance Due To Second Wave Of Covid-19 (FY 2023-22)

जैसा आप सभी जानते हैं पूरे देश भर में कोरोनावायरस की दूसरी लहर चल रही है और जैसी स्थिति है तीसरी लहर आने में भी ज्यादा समय नहीं लगेगा, ऐसे में कर्नाटक सरकार के द्वारा राज्य के गरीब और मजदूर वर्ग के लोगों को ₹3000 की आर्थिक सहायता वर्ष 2023-22 के अंतर्गत दी जा रही हैं , यदि आप भी इस ₹3000 की सहायता प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए ऑनलाइन आवेदन Seva Sindhu की आधिकारिक वेबसाइट से की जा सकती हैं , Seva Sindhu Website से ₹3000 पाने के लिए आवेदन कैसे करनी है इसकी प्रक्रिया हम आपको नीचे विस्तार में बता रहे हैं ।

Seva Sindhu Rs 3000 financial support due to covid-19 for workers and waivers online application process step by step

  • ➡ सबसे पहले आपको Seva Sindu की आधिकारिक वेबसाइट पर जानी होगी ।
  • ➡ वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने इसका Home Page खुलकर आ जाएगा और होम पेज पर आपको Application For Powerloom Weaver/ Worker To Avail Rs 3000 As One Term Financial Assistance Due To Second Wave Of Covid-19 (FY 2023-22) का लिंक देखने को मिलेगा , जैसा नीचे देख सकते हैं । 👇👇

Application For Powerloom Weaver

Application For Financial Assistance To Film And Television Artist

यदि आप टेलीविजन या फिल्म क्षेत्र से बिलॉन्ग करते हैं और इस कोरोनावायरस आपको भी आर्थिक मदद की जरूरत है तो राज्य सरकार के द्वारा आपके लिए भी योजना शुरू कर दी गई है , आप चाहें तो फाइनेंशियल सपोर्ट के लिए Seva Sindu की आधिकारिक वेबसाइट से अपना आवेदन दे सकते हैं , चलिए इसकी प्रक्रिया भी विस्तार में जान लेते हैं ।

Seva Sindhu Application For Financial Assistance To Film And Television Artists Application Process Step By Step

  • ➡ सबसे पहले Seva Sindhu की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं ।
  • ➡ वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने इसका Home Page खुलकर आ जाएगा , Home Page पर आपको Application For Financial Assistance To Film And Television Artist का लिंक देखने को मिलेगा, जैसा नीचे देख सकते हैं । 👇👇

Application For Financial Assistance To Film And Television Artist

  • ➡ यहां आपको Application For Financial Assistance To Film And Television Artist ↗ के लिंक पर क्लिक करना होगा और आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा , जहां पर आप अपनी संपूर्ण जानकारी दर्ज कर अपना आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से आसानी से कर पाएंगे ।

Application For Financial Assistance To Film And Television Artist (1)

  • ➡ आपके सामने आवेदन फॉर्म खोल कर आ जाएगी जिसमें आपको निम्नलिखित जानकारी जैसे कि अपना आधार नंबर, अपना पूरा नाम, अपना डेट ऑफ बर्थ, Age, mobile number, email ID, applicant photo, permanent address, present address, professional details, bank details इत्यादि की जानकारी दर्ज करनी होगी और दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज कर सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • ➡ Submit के बटन पर क्लिक करते ही आपका पंजीकरण Application For Financial Assistance To Film And Television Artists के अंतर्गत आसानी से हो जाएगा ।

Application For Financial Assistance To Film And Television Artist User Manual Download 👇👇

Application For Financial Assistant To Film And Television Artist Video Manual 👇👇

Application For 11 Categories Of Unorganised Worker To Avail Rs 2,000 As One Time Compensation Due To Second Wave Of Covid-19

1. Application For 11 Categories Of Unorganised Worker To Avail Rs 2,000 As One Time Compensation Due To Second Wave Of Covid-19 User Manual Download

2. Application For 11 Categories Of Unorganised Worker To Avail Rs 2,000 As One Time Compensation Due To Second Wave Of Covid-19 Video Manual

Covid-19 One-Time Financial Assistance To Chammaras/leather Artisans

last date to apply for this service is July 31st 2023

  • 1. Covid-19 One Time Financial Assistance To Chammaras/leather Artisans Guidelines Download
  • 2. Covid-19 One Time Financial Assistance To Chammaras/leather Artisans User Manual Download

Disbursement Of Cash For Covid-19 Relief To Auto Rickshaw Drivers Taxi Drivers And Maxi Cab Drivers

last date for submission of application in Seva Sindhu is 15/07/2023

1. Disbursement Of Cash For Covid-19 Relief To Auto Rickshaw Drivers Taxi Drivers And Maxi Cab Drivers User Manual Download

2. Disbursement Of Cash For Covid-19 Relief To Auto Rickshaw Drivers Taxi Drivers And Maxi Cab Drivers Video Manual

Seva Sindhu Call Centre Number

Seva Sindu पर हाल ही में कोविड-19 को लेकर बहुत सारी योजनाओं की शुरुआत की गई है यदि आप Seva Sindu से संबंधित या इन योजनाओं से संबंधित किसी प्रकार की शिकायत अन्यथा किसी प्रकार की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो कॉल सेंटर के नंबर पर संपर्क कर सकते हैं ।

Call Center Number – 8088304855/ 6361799796 /9380204364 / 9380206704 – 9AM TO 6PM (Except Government Holidays)

Seva Sindhu Contact Number /Seva Sindhu Helpline Number

वैसे तो इस आर्टिकल में हमने आपको Seva Sindu से संबंधित लगभग सारी जानकारी दे दी है यदि आप फिर भी कुछ पूछना या जानना चाहते हैं तो आप Seva Sindu Plus के तहत बनाए गए Helpdesk के नंबर एवं ईमेल पर संपर्क कर सकते हैं ।

  • DIRECTORATE OF ELECTRONIC DELIVERY OF CITIZEN SERVICES, CRN Chambers,
    Above Dhanalakshmi Bank,
    2nd Floor, Karsturba Road,
    Bangalore-560001
  • Seva Sindhu Contact Number :- 080-22230282/ 080-22279954
  • Time:9AM-6PM ( Monday-Friday)
  • E-mail:sevasindhu@karnataka.gov.in

FAQ Seva Sindhu Plus Portal Karnataka Government

Q 1. Seva Sindhu क्या है ?

Seva Sindu कर्नाटक सरकार द्वारा सिंगल विंडो सर्विस देने के उद्देश्य से विकसित किया गया एक पोर्टल है जो राज्य के नागरिकों को 70 से भी अधिक विभागों की सुविधा ऑनलाइन के माध्यम से उपलब्ध कराती है ।

Q 2. क्या Seva Sindhu सभी के लिए अनिवार्य है ?

“नहीं” Seva Sindu Portal पर कर्नाटक के हर नागरिक को रजिस्टर्ड होना अनिवार्य नहीं है ,यह नागरिकों की स्वयं की इच्छा होगी अगर वह चाहे तो Seva Sindhu Plus Portal पर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं अगर वह नहीं चाहे तो इस पोर्टल का प्रयोग नहीं कर सकते हैं । राज्य सरकार के द्वारा किसी प्रकार की अनिवार्यता लागू नहीं की गई है ।

Q 3. मैं सेवा सिंधु के लिए कैसे आवेदन कर सकता हूं ?

Seva Sindu Plus पर रजिस्टर करने के लिए आप कर्नाटक राज्य के एक स्थाई निवासी होने चाहिए , Karnataka Sevasindhu Portal Register करने के लिए आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होगी और अपना न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन करना होगा । न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन प्रोसेस हमने आपको काफी विस्तार में इस आर्टिकल के ऊपर में बताई है जिसे आप स्क्रोल अप करके पढ़ ले ।

Q 4. How do Seva Sindhu Login ?

Seva Sindhu Login करने के लिए सबसे पहले आपका सेवा सिंधु पोर्टल पर रजिस्टर्ड होना अनिवार्य है और आपके पास Seva Sindhu Login आईडी पासवर्ड होनी चाहिए । Sevasindhu Portal Login Process ➡ सेवा सिंधु पोर्टल के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं >> Home Page पर जाएं >> Registered Seva Sindhu Login के लिंक पर क्लिक करें और अपनी यूजर आईडी पासवर्ड डालकर Seva Sindhu Login करें ।

Q 5. Seva Sindhu contact number ?

Sevasindhu Contact Number And Help Desk Number Is 080-22279954/ 8088304855/ 6361799796 – 9AM TO 6PM ( MONDAY-FRIDAY)

नोट :– तो दोस्तों हमने इस आर्टिकल में आपको Seva Sindhu Portal , Seva Sindhu Login , Seva Sindu से संबंधित लगभग सारी जानकारी दे दी है अगर आप फिर भी कुछ पूछना यह जानना चाहते हैं तो कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं।

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम सबसे पहले अपने इस वेबसाइट sarkariyojnaa.com के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…

Posted by Amar Gupta

🔥🔥 Join Our Group For All Information And Update, Also Follow me For Latest Information🔥🔥

🔥 Follow US On Google News Click Here
🔥 Whatsapp Group Join Now Click Here
🔥 Facebook Page Click Here
🔥 Instagram Click Here
🔥 Telegram Channel Techgupta Click Here
🔥 Telegram Channel Sarkari Yojana Click Here
🔥 Twitter Click Here
🔥 Website  Click Here

Seva Sindhu Plus , Seva Sindhu Plus , Seva Sindhu Login , Seva Sindu

FAQ Seva Sindhu Plus: Portal Online Registration, Login

✔ Seva Sindhu क्या है ?

Sevasindhu कर्नाटक सरकार द्वारा सिंगल विंडो सर्विस देने के उद्देश्य से विकसित किया गया एक पोर्टल है जो राज्य के नागरिकों को 70 से भी अधिक विभागों की सुविधा ऑनलाइन के माध्यम से उपलब्ध कराती है ।

✔ क्या Seva Sindhu सभी के लिए अनिवार्य है ?

“नहीं” Sevasindhu Portal पर कर्नाटक के हर नागरिक को रजिस्टर्ड होना अनिवार्य नहीं है ,यह नागरिकों की स्वयं की इच्छा होगी अगर वह चाहे तो Seva Sindhu Plus Portal पर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं अगर वह नहीं चाहे तो इस पोर्टल का प्रयोग नहीं कर सकते हैं । राज्य सरकार के द्वारा किसी प्रकार की अनिवार्यता लागू नहीं की गई है ।

✔ मैं सेवा सिंधु के लिए कैसे आवेदन कर सकता हूं ?

Sevasindhu Portal पर रजिस्टर करने के लिए आप कर्नाटक राज्य के एक स्थाई निवासी होने चाहिए , Karnataka Seva Sindhu Portal Register करने के लिए आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होगी और अपना न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन करना होगा । न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन प्रोसेस हमने आपको काफी विस्तार में इस आर्टिकल के ऊपर में बताई है जिसे आप स्क्रोल अप करके पढ़ ले ।

✔ How do I login to Seva Sindhu ?

Sevasindhu Login करने के लिए सबसे पहले आपका Seva Sindhu Login पोर्टल पर रजिस्टर्ड होना अनिवार्य है और आपके पास सेवा सिंधु लॉगइन आईडी पासवर्ड होनी चाहिए ।
Sevasindhu Portal Login Process
➡ सेवा सिंधु पोर्टल के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं >> Home Page पर जाएं >> Registered User Login Here के लिंक पर क्लिक करें और अपनी यूजर आईडी पासवर्ड डालकर Seva Sindhu Login करें ।

✔ SevaSindhu contact number ?

SevaSindhu Contact Number And Help Desk Number Is 080-22279954/ 8088304855/ 6361799796 – 9AM TO 6PM ( MONDAY-FRIDAY)

The post Seva Sindhu: Service Plus (ಸೇವಾ ಸಿಂಧು) Registration appeared first on Sarkari Yojana | सरकारी योजना सूची 2023.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Leave a comment