Home > योजना > Saur Krishi Aajeevika Yojana: बंजर जमीन पर सोलर लगवाए, लाखों कमाए

Saur Krishi Aajeevika Yojana: बंजर जमीन पर सोलर लगवाए, लाखों कमाए

0
(0)

Saur Krishi Aajeevika YojanaSaur Krishi Aajeevika Yojana (SKAY) Portal 2023, सौर कृषि आजीविका योजना – किसानों की आय बढ़ाने के लिए राजस्थान सरकार द्वारा एक नई योजना की शुरुआत की गई है। जिसका नाम सौर कृषि आजीविका योजना (SKAY) है। इस योजना के तहत किसान अपनी बंजर और अनुपयोगी जमीन पर सोलर प्लांट लगवा कर अच्छा पैसा कमा सकते हैं। राजस्थान में सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने के लिए Saur Krishi Aajeevika Yojana Portal को राज्य में 17 अक्टूबर 2022 को ऊर्जा मंत्री भवन भवन सिंह भाटी द्वारा लांच किया गया है। सौर कृषि आजीविका योजना से जुड़ने के लिए राज्य सरकार ने एक पोर्टल तैयार किया है। जहां किसान अपना रजिस्ट्रेशन करके अपने दस्तावेज अपलोड करके अंशदान दे सकते हैं। इसके अलावा सोलर एनर्जी प्लांट लगाने वाले डेवलपर से भी जुड़ सकते हैं। आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से SKAY Yojana Portal से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराएंगे ताकि आप भी अपनी बंजर जमीन पर सोलर प्लांट लगवा कर अच्छा पैसा कमा सके।

Saur Krishi Aajeevika Yojana

Saur Krishi Aajeevika Yojana Portal – राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही एक योजना के तहत अब तक कुल 7217 किसान इस से जुड़ चुके हैं। इस योजना के लिए 34621 से अधिक लोगों ने पोर्टल पर विजिट कर चुके हैं। राजस्थान सरकार ने एक आधिकारिक वेबसाइट www.skayrajasthan.org.in भी लॉन्च की है जो किसानों और डेवलपरों को एक ही मंच पर लाती है। इस वेबसाइट पर किसान अपनी खाली जमीन की जानकारी साझा करते हैं। सोलर प्लांट लगाने वाली निजी कंपनियां भी इस वेबसाइट पर हैं जो अपनी आवश्यकतानुसार किसानों की जमीन का चयन करती हैं। फिर कंपनियां सीधे किसानों से संपर्क करती हैं। अगर दोनों पक्ष सोलर एनर्जी प्लांट लगाने के लिए हाँ कहते हैं तो वे वेरिफिकेशन के बाद सोलर प्लांट लगा सकते हैं।

राजस्थान सौर कृषि आजीविका योजना 2023 Highlights

🔥योजना का नाम 🔥Saur Krishi Aajeevika Yojana Portal
🔥शुरुआत की गई 🔥राजस्थान सरकार द्वारा
🔥लाभार्थी 🔥राज्य का कोई भी किसान या भूमि मालिक
🔥उद्देश्य 🔥बंजर भूमि को लीज/किराए पर देने का अवसर देकर राज्य के प्रचुर भूमि संसाधनों का उपयोग करना
🔥राज्य 🔥राजस्थान
🔥साल 🔥2023
🔥आवेदन प्रक्रिया 🔥ऑनलाइन
🔥अधिकारिक वेबसाइट 🔥https://www.skayrajasthan.org.in/OuterHome/Index

Saur Krishi Aajeevika Yojana का उद्देश्य

Saur Krishi Aajeevika Yojana को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य किसानों को सौर ऊर्जा संयंत्र की स्थापना के लिए पूर्व निर्धारित राशि के आधार पर बंजर भूमि को लीज/किराए पर देने का अवसर देकर राज्य के प्रचुर भूमि संसाधनों का उपयोग करना है। जिसके लिए राजस्थान डिस्कॉम्स ने एक ऑनलाइन पोर्टल विकसित किया है। Saur Krishi Aajeevika Portal के माध्यम से ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने के लिए किसान अपनी जमीन को लीज पर देने के लिए पंजीकृत कर सकते हैं। और सौर ऊर्जा संयंत्र के विकासकर्ता (Developer) भी पंजीकृत किसानों तक पहुंचने के लिए पंजीकरण कर सकते हैं। जिससे किसानों को लाभ प्राप्त होगा। तथा उनकी आय में वृद्धि होगी।

इस योजना के तहत स्थापित होने वाले सौर ऊर्जा संयंत्र से उत्पादित होने वाली बिजली आसपास के क्षेत्र के लोगों को ही मिलेगी और उनको दिन के समय कृषि कार्य के लिए पर्याप्त बिजली उपलब्ध हो सकेगी। किसानों की बंजर जमीन का सदुपयोग किया जा सकेगा।

सोलर एनर्जी प्लांट के लिए कितनी है फीस

राजस्थान सरकार की सौर कृषि आजीविका योजना में सोलर प्लांट लगाने के लिए किसानों को 1180 रुपए पंजीकरण के लिए अदा करने होंगे। तो वहीं दूसरी तरफ डेवलपर के लिए 5900 रुपए पंजीकरण शुल्क रखा गया है।

सोलर एनर्जी प्लांट पर मिल रही सब्सिडी

Saur Krishi Aajeevika Yojana के अंतर्गत सौर ऊर्जा प्लांट लगाने पर कुल लागत पर 30 प्रतिशत की सब्सिडी सरकार की तरफ से दी जाएगी। जिसे पीएम कुसुम योजना के जरिए डेवलपर तो दिया जाएगा।

किसानों ने कराया SKAY Portal पर पंजीकरण

इस योजना के शुभारंभ के बाद ही किसानों एवं विकासकर्ताओं (Developer) का अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है। इस पोर्टल पर अब तक 34621 से अधिक लोगों ने प्रवेश किया है। सौर कृषि ऊर्जा योजना के तहत 7217 किसानों ने अपनी बंजर भूमि पर सौर ऊर्जा संयंत्र की स्थापना के लिए पोर्टल पर पंजीकरण कराया है। इसी के साथ सौर ऊर्जा संयंत्र के विकासकर्ताओं ने भी लगभग 753 ने पोर्टल पर पंजीकरण करवाया है।

अब तक 14 किसानों व 14 विकासकर्ताओं ने पोर्टल पर निर्धारित फीस भी जमा करवाई है। समीक्षा बैठक में बताया गया कि अलवर व जयपुर जिले के किसानों ने सौर कृषि आजीविका योजना में अधिक उत्साह दिखाया है। जिसमें से अलवर जिले में तीन और जयपुर जिले में 7 किसानों ने निर्धारित फीस के साथ अपनी भूमि का पंजीकरण कराया है। और जमीन के डॉक्यूमेंट भी पोर्टल पर अपलोड कर दिए हैं। इन जीएसएस के लिए डिस्कॉम अधिकारियों द्वारा भूमि के सत्यापन के पश्चात डिस्कॉम द्वारा जल्द ही टेंडर जारी करने की प्रक्रिया शुरु की जाएगी।

Saur Krishi Aajeevika Yojana के लाभ एवं विशेषताएं

  • राजस्थान में सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने के लिए Saur Krishi Ajivika Yojana Portal को राज्य में 17 अक्टूबर 2022 को ऊर्जा मंत्री भवन भवन सिंह भाटी द्वारा लांच किया गया है।
  • Saur Krishi Aajeevika Yojana के माध्यम से किसानों को दिन के समय भी बिजली होगी।
  • किसानों को बंजर/अनुपयोगी भूमि के लिए लीज के रूप में अतिरिक्‍त आय अर्जित करने का अवसर प्राप्त होगा।
  • विकासकर्ता राज्‍य भर में किसान भूमि मलिकों के संपर्क विवरण के साथ उपलब्ध भूमि तक पहुंचेंगे।
  • राज्य में सस्ती और ऊर्जा की उपलब्धता से बिजली खरीद लागत और वितरण एवं व्यवसायिक हानियों में कमी आएगी।
  • इस योजना के माध्यम से पीएम कुसुम योजना के घटक ए से वितरित, सौर पावर प्लांट बिजली संयंत्र की क्षमता या इसकी स्थापना स्थान पर कोई बाध्यता नहीं होगी।
  • बिजली उत्पादन और उसकी खपत दोनों उपभोक्ता के नजदीक होने के कारण विद्युत वितरण ढांचे एवं वितरण हानि में भी कमी आएगी।
  • किसानों की बंजर अनुपयोगी भूमि पर सरकार की ओर से किराया दिया जाएगा।
  • जिसके माध्यम से किसान अपनी बंजर और अनुपयोगी जमीन पर सोलर प्लांट लगवा कर अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
  • किसानों को सिंचाई के लिए बिजली के साथ ही पैसा कमाने का अवसर भी मिलेगा।

इन बातों का रखें ध्यान

  • सरकार की सौर कृषि आजीविका योजना के तहत लाभ पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट के जरिए अपना पंजीकरण करवाना होगा।
  • सौर कृषि आजीविका योजना से किसान, किसानों के समूह, भूमि मालिक, सहकारी समितियां, संस्थान व संघ जुड़ सकते हैं।
  • सौर कृषि आजीविका योजना में पंजीकरण करवाने के लिए कम से कम 1 हेक्टेयर की जमीन को लीज/किराए पर देना होगा।

Saur Krishi Aajeevika Yojana के लिए पात्रता

  • सौर कृषि आजीविका योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक को राजस्थान का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए राज्य का कोई भी किसान या भूमि मालिक पात्र होंगे।
  • सौर ऊर्जा संयंत्र के विकासकर्ता सौर कृषि आजीविका योजना के लिए पात्र होंगे।
  • राज्य के जिन नागरिकों के पास बंजर जमीन होगी वही इस योजना के लिए पात्र होंगे।

सौर कृषि आजीविका योजना में आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड: Aadhaar Card
  • निवास प्रमाण पत्र: Residence Proof
  • भूमि स्वामित्व प्रमाण पत्र: Land Ownership Proof
  • खेत की खतौनी के कागजात: Land Record Papers
  • बैंक पासबुक: Bank Passbook
  • पासपोर्ट साइज फोटो: Passport Size Photo
  • मोबाइल नंबर: Mobile Number

Saur Krishi Aajeevika Yojana Portal के तहत रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया?

  • सबसे पहले आपको सौर कृषि आजीविका योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।

,Saur Krishi Aajeevika Yojana ,saur krishi aajeevika yojana kya hai ,saur krishi aajeevika yojana rajasthan ,Saur Krishi Aajeevika ,Saur Krishi Aajeevika Portal ,सौर कृषि आजीविका ,सौर कृषि आजीविका योजना पोर्टल ,सौर कृषि आजीविका योजना पोर्टल ,सौर कृषि आजीविका योजना क्या है

  • होम पेज पर आपको फॉर्मल लॉगइन के सेक्शन में Register Here के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।

,Saur Krishi Aajeevika Yojana ,saur krishi aajeevika yojana kya hai ,saur krishi aajeevika yojana rajasthan ,Saur Krishi Aajeevika ,Saur Krishi Aajeevika Portal ,सौर कृषि आजीविका ,सौर कृषि आजीविका योजना पोर्टल ,सौर कृषि आजीविका योजना पोर्टल ,सौर कृषि आजीविका योजना क्या है

  • इस पेज पर आपको मोबाइल नंबर, फुल नेम, यूजर टाइप दर्ज करना होगा।
  • अब आपको Submit के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने एक नया भेद खुल जाएगा जहां पर आपको एक एप्लीकेशन फॉर्म दिखाई देगा
  • इस एप्लीकेशन फॉर्म में आपको अपना जमीन का सारा विवरण वगैरा प्रदान करना होगा
  • विवरण प्रदान करने के पश्चात आपको पंजीकरण शुल्क जमा ऑनलाइन माध्यम से करना होगा
  • इसके बाद आपको प्रदान की गई सभी जानकारी अच्छे से चेक करनी है एवं सबमिट का ऑप्शन पर क्लिक करना है।

SKAY Portal पर लॉगइन करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको शार्ट कृषि आजीविका योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
  • होम पेज पर आपको Farmer Login में Login Here के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • जिसके बाद आपके सामने लॉगइन पेज खुल जाएगा।

,Saur Krishi Aajeevika Yojana ,saur krishi aajeevika yojana kya hai ,saur krishi aajeevika yojana rajasthan ,Saur Krishi Aajeevika ,Saur Krishi Aajeevika Portal ,सौर कृषि आजीविका ,सौर कृषि आजीविका योजना पोर्टल ,सौर कृषि आजीविका योजना पोर्टल ,सौर कृषि आजीविका योजना क्या है

  • इस पेज पर आपको यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करना होगा।
  • अब आपको Log in के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप आसानी से सौर कृषि आजीविका योजना के तहत लॉगइन कर सकते हैं।

सारांश (Summary)

हमने आपको अपने लेख में उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल श्रमिक विद्या योजना 2022 से जुडी सभी जानकरियों को बता दिया है, हमे उम्मीद है कि हमारे द्वारा दी गई के बारे में जानकारी आपको अच्छी लगी होगी। यदि इससे सम्बंधित कोई सवाल आपको पूछने है तो आप हमे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। हमारी टीम आपके पूछे गए सवालो का जवाब देने की पूरी कोशिश करेगी।

gif pointing highlights link

FAQ राजस्थान सौर कृषि आजीविका योजना 2023

✅ Saur Krishi Aajeevika Yojana Kya Hai?

अगर आप जानना चाहते है कि “Saur Krishi Aajeevika Yojana Kya Hai” तो आपको दे कि राजस्थान ऊर्जा मंत्री भवन सिंह भाटी जी ने 17 अक्टूबर 2022 को “सौर कृषि आजीविका योजना” का ऐलान किया था। इसके तहत राजस्थान राज्य के किसान अपनी बंजर पड़ी हुई जमीनों पर ऊर्जा यंत्र लगवा सकते हैं।

✅ Saur Krishi Aajeevika Yojana का उद्देश्य क्या है?

बंजर भूमि को लीज देकर राज्य के प्रचूर भूमि संसाधन का उपयोग कराना आजीविका योजना का उद्देश्य है।

✅ सौर कृषि आजीविका योजना कब शुरू की गई?

सौर कृषि आजीविका योजना 17 अक्टूबर सन 2022 को शुरू की गई।

✅ Saur Krishi Aajeevika Yojana Helpline Number क्या है?

Saur Krishi Aajeevika Yojana Helpline Number 01452641208, 0141-2209533, 09413359042.

✅ सौर कृषि आजीविका योजना के लिए अधिकारिक वेबसाइट क्या है?

सौर कृषि आजीविका योजना के लिए पोर्टल https://www.skayrajasthan.org.in है।

✅ क्या सौर कृषि आजीविका योजना (SKAY) योजना केवल राजस्थान के लिए लागू है?

हां, योजना के तौर-तरीके केवल ‘राजस्थान’ राज्य के लिए लागू हैं और राजस्थान डिस्कॉम के संचालन के क्षेत्र के तहत लागू होंगे। जेवीवीएनएल, एवीवीएनएल और जेडीवीवीएनएल।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Leave a comment