Site icon Goverment Help

10 + Sarkari Naukri Ke Fayde 2023 | सरकारी नौकरी के लाभ क्या है?

Sarkari Naukri Ke Fayde : सरकारी नौकरी प्राप्त करना हर मिडल क्लास और लोअर मिडल कॉल्स परिवार का सपना होता है। आज भी भारत में अगर किसी के साथ सरकारी नौकरी (sarkari naukri) होती है तो चाहे उनको इतने पैसे प्राप्त न होते हो लेकिन उनके लाइफ काफी आरामदायक होती है। सरकारी नौकरी प्राप्त करने के पीछे भागने का सबसे बड़ी वजह है सिक्योरिटी। भारत के लोग स्वभाव से थोड़े डरपोक होते है। उन्हे पैसे कम कमाने है लेकिन उन्हें लाइफ में सिक्योर फील करना हैं। अगर आपका भी व्यवहार ऐसा है तो सरकार नौकरी (sarkari naukri) आपके लिए ही बनी है। अगर आप भी सरकारी नौकरी (governments job) प्राप्त करने के बाद के फायदे के बारे में जानना चाहते है तो आपको इस आर्टिकल को अंत तक देखना चाहिए।

सरकारी नौकरी sarkari naukri के लाभ क्या है ? Government Jobs Benifits in Hindi

अधिकतर लोग जिनके पास sarkari naukri नहीं होती है वो दिन में 9 से 10 घंटे तक ऑफिस में काम करते है। जिसके बाद उनके पास अपने परिवार के साथ समय बिताने के लिए ज्यादा समय नहीं रहता है। वही दूसरी तरफ अगर आपके पास sarkari naukri होती है तो आपको केवल 8 घंटे ही काम करना होता है। उसके बाद आप अपने परिवार के साथ दिन में अच्छा खासा समय बिता सकते है।

Read Also: यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं पास को मिलेगा फ्री लैपटॉप

अगर आप सरकारी नौकरी कर रहे है तो आपको सैलरी के अलावा DA, TA और HRA जैसी अन्य भर्ता भी प्रति महीने प्रदान किया जाता है। जो आपकी सैलरी का करीब 20 प्रतिशत तक तो होता ही है।

सरकारी नौकरी होने पर आपको वीकेंड ऑफ मिलता है। साथ में नेशनल हॉलीडेज पर छुट्टी मिलती है। साल में करीब 1 महीने का paid Leave भी प्राप्त होता है। आपको करीब साल में 2 से ढाई महीने तक की छुट्टी आराम से प्राप्त हो जाती है।

अगर आप 60 वर्ष के हो गए है तो आपको प्रति महीने सरकारी नौकरी खत्म होने के बाद पेंशन भी प्राप्त होती है। यह पेंशन आपको कितनी मिलेगी यह आपके पद और आपके द्वारा जमा किए हुए पैसे पर प्राप्त होता है।

Read Also: राजस्थान फ्री मोबाइल योजना के लिये आवेदन कैसे करें, जाने पूरी प्रक्रिया

आपके पास अगर सरकारी नौकरी होती है तो आपके समाज में आपका नाम काफी सम्मान से लिया जाता है। अगर आपके माता पिता है तो उनको भी समाज सम्मान देता है। अगर आप अपने समाज में सम्मान बिना कोई जन कल्याण कार्य करके प्राप्त करना चाहते है तो सरकारी नौकरी ही आपके पास एक मात्र रास्ता है।

चाहे देश की अर्थव्यस्था ऊपर हो या नीचे, अगर आपके पास सरकारी नौकरी है तो उससे आपको कोई खास फर्क नही पढ़ता है। आपको कोई जॉब से नही निकाल सकता हैं। यह सबसे बड़ा कारण है कि कोई भी मिडल क्लास परिवार में सरकारी नौकरी प्राप्त करना चाहता है।

प्राइवेट नौकरी की अपेक्षा सरकारी नौकरी में काम का प्रेशर काफी कम होता है। आप बिना अधिक टेंशन लिए अपने काम को पूरा कर सकते हैं। आपके मेंटल हेल्थ को भी सरकारी नौकरी अधिक प्रभावित नहीं करता है।

आपको इस सरकारी नौकरी के अंदर promotion प्राप्त करने के लिए कोई खास कुछ नही करना होता है। आप बिना किसी अधिक काम किए एक समय के बाद अपनी सैलरी को बढ़ता हुआ देख सकते है। ऐसा केवल सरकारी नौकरी में हो सकता है।

Read Also:  ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन Bihar Berojgari Bhatta Yojana

आपके पास अगर सरकारी नौकरी होती है तो आपके साथ साथ आपके परिवार के लोगो के लिए हेल्थ इंश्योरेंस की सुविधा प्राप्त होती है। आपको अगर अपने बच्चो के पढ़ाई के लिए लोन लेना है तो आपको यह लोन भी आसानी से और कम ब्याज दर में प्राप्त हो जाता है।

अगर आपकी मौत नौकरी के दौरान ही हो जाती है तो अधिकतर नौकरी में आपकी जगह पर आपके परिवार में से किसी एक व्यक्ति को नौकरी प्राप्त हो जाती है। अगर ऐसा नही भी होता है तो आपके परिवार को प्रति महीने आपके सैलरी का करीब आधा पैसा तो पेंशन के तौर पर जरूर प्राप्त होता है।

F.A.Q.

सबसे अच्छी sarkari naukri कौन सी होती है?

भारत में सबसे अच्छी सरकारी नौकरी आईएएस, आईपीएस, आईएफएस, आईईएस यह सबसे अच्छी सरकारी नौकरी मानी जाती है।

दसवी पास के लिए कौन सी सरकारी नौकरी मिल सकती है?

अगर आप दसवी पास है तो आप एमटीएस, एनटीपीसी जैसे सरकारी पदो पर नौकरी प्राप्त कर सकते है।

अच्छी सरकारी नौकरी प्राप्त करने लिए कितना पढ़ा लिखा होना चाहिए?

अगर आप ग्रेजुएट है तो आप सभी Group A और Group B कैटेगरी के सरकारी नौकरी को प्राप्त कर सकते है।

Exit mobile version