Home > Samagra ID कैसे बनाये? | Download करें SSSM ID2023

Samagra ID कैसे बनाये? | Download करें SSSM ID2023

0
(0)

samagra id search by name | samagra id kaise nikale | how to know samagra id | samagra id list | samagra id download | samagra id portal mp online

तो दोस्तों सरकार द्वारा बहोत सारी योजनाये निकाली जाती है नागरिको के हित के लिए ऐसे ही एक पहल है समग्र id योजना एक ऐसा डॉक्यूमेंट है जिसमे पुरे परिवार का नाम, एक विभिन्न id एवं जन्म तिथि रहती है। इस डॉक्यूमेंट का उपयोग सरकारी कम-काज के लिए किया जाता है और समग्र id card अगर आप बनवाना चाहते है तो ऑनलाइन के माध्यम से खुद से बना सकते है। तो दोस्तों जिनका भी समग्र id बन चूका है या समग्र id में कुछ बदलाव करना है एवं किसी भी प्रकार का समग्र id से जुड़ी प्रश्न है तो लेख को पूरा पढ़े –

Samagra id योजना क्या है? विस्तार

दोस्तों samagra id, फैमिली आईडी परिवार आईडी ये सभी एक ही id है जो की अलग-अलग नामो से जाना जाता है लेकिन ये सभी एक ही है। समग्र id योजना एक पहल है जो मध्यप्रदेश की सरकार द्वारा चलाई जाती है । समग्र आईडी जिस भी परिवार का बनता है उस परिवार को एक विभिन्न प्रकार की आईडी मिलती है।

जो सभी सदस्य को अलग-अलग दी जाती है और ये दोस्तों समग्र 8 अंको की होती है और सदस्य id 9 अंको की होती है। इस फैमिली आईडी से मध्यप्रदेश के नागरिक मध्यप्रदेश में निकाली गयी योजनाओ का लाभ लेने के लिए इसे वेरीफाई करवाना होता है। परिवार id का उपयोग करके उस परिवार में कितने लोग है, नाम, उम्र आधार संख्या, लिंग, और समग्र id दी हुई होती है।

Samagra id कितने प्रकार की होते है?

दोस्तों समग्र id की बात करे तो ये दो प्रकार की होती है 1. समग्र परिवार आईडी 2. परिवार सदस्य आईडी

1. समग्र परिवार आईडी– समग्र परिवार आईडी यानि फैमिली आईडी इस id में पुरे परिवार का id होती है और इसके माध्यम से पुरे परिवार के सदस्यों के आईडी को दर्शाती है। समग्र परिवार आईडी 8 अंको की होती है। इस एक आईडी के सहायती से हम पुरे परिवार के सदस्यों का id नाम आधार संख्या जन्म तिथि लिंग पता लगा सकते है।

2. परिवार सदस्य आईडी– परिवार सदस्य आईडी में दोस्तों परिवार में से किसी एक सदस्य की आईडी होती है इस आईडी में किसी एक परिवार के सदस्य का id, नाम, जन्म तिथि, लींग, आधार संख्या एवं जानकारी होती है। परिवार सदस्य आईडी 9 अंको की होती है। पारावार सदस्य आईडी समग्र id से जुड़ी हुई होती है। सदस्य id से हम फैमिली id का भी पता लगा सकते है। समग्र आईडी निकालने के लिए हमारे पास समग्र id होना बहोत ही जरुरी होता है। समग्र id आपको अपने राशन card में या सामाजिक से मिली हुई पात्रता पर्ची में मिल सकती है।

samagra id हाईलाइट 2023

योजना का नाम समग्र आईडी योजना
राज्यमध्यप्रदेश
लाभार्थीमध्यप्रदेश के नागरिक
उद्देश्यकिसी भी सरकारी योजना में लाभ लेने हेतु आवश्यक है
अधिकारिक वेबसाइटhttps://samagra.gov.in/

समग्र आईडी योजना का उद्देश्य

जिस भी परिवार का समग्र आईडी बनेगा उस परिवार के सारे सदस्यों का बायोडाटा समग्र आईडी में upload हो जायेगा ऐसे में जो जिस योजना के लिए पात्रता होगा उसे उस योजना का लाभ मिलेगा और पात्र नागरिक को समय पर सहायता पहुचाना। नियम और प्रक्रिया को आसान बनाना। सहायता प्राप्त करने के लिए कम से कम समय लगे इसीलिए बैंकिंग सुविधा का उपयोग करना।

समग्र आईडी क्यों जरुरी है?

दोस्तों यदि आप भारत में रहते है तो और आप गरीबी रेखा या उससे निचे आते है तो आपको भी सरकार की बहोत सी योजनाओ का लाभ लिया होगा आप जानते ही होंगे हर सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए हमें अपने नागरिकता को सत्यापन करने के लिए अपनी पहचान के डॉक्यूमेंट देना होता है जैसे – आधार card, राशन card, पहचान पत्र, और हमें समग्र आईडी भी देना होता है।

सरकार द्वारा बहोत सी योजनाए चलाई जाती है जैसे – पेंशन सहायता, छात्रवृत्ति, बिमा सहायता, प्रसतुति अवकाश सहायक, वृद्धा पेंशन योजना आदि। सभी योजना के अनुसार समग्र आईडी धारक को सत्यापित किया जाता है फिर उसके पात्रता अनुसार उसे योजना का लाभ दिया जाता है।

Samagra Id के लाभ

  • यदि पोर्टल पर लाभार्थी किसी भी योजना के लिए पात्रता पाया जाता है तो उसे योजना का लाभ प्रदान किया जायेगा।
  • लाभार्थी को समग्र आईडी के अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से जानकारी प्रदान होना। योजना में पारदर्शी बना रहना।
  • बचत खाता खोलने में सहायता।
  • लाभार्थी को अब कार्यालयो के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।
  • अपात्र नागरिक को योजना से दूर किया जायेगा।

समग्र आईडी कार्ड बनाने में कौन-कौन से कागज लगते है?

  • आधार कार्ड संख्या।
  • मतदाता पहचान पत्र।
  • पैन कार्ड।
  • 10विं रिजल्ट।
  • राशन कार्ड।
  • ड्राइविंग लाइसेंस।
  • पासपोर्ट।
  • कार्यालीन सूचना आदेश।
  • ध्यान रहे – यदि इनमे से कोई भी एक दस्तावेज आपके पास है तो आप समग्र आईडी कार्ड बना सकते है

समग्र आईडी कैसे बनाये ऑनलाइन | New SSSM ID Online Apply

स्टेप 1: नया समग्र आईडी card बनाने के लिए सबसे पहले आपको मध्यप्रदेश समग्र आईडी के ऑफिसियल वेबसाइट www.samagra.gov.in/ पर आ जाना है।

स्टेप 2: इसके बाद आपको समग्र में परिवार/ सदस्य पंजीकृत करें वाले सेक्शन में आना है।

samagra id card download | online apply

स्टेप 3: इसके बाद आपको परिवार को पंजीकृत करें वाले आप्शन पर क्लिक करना है, क्लिक करते ही आपके सामने इस प्रकार का पेज ओपन होगा।

स्टेप 4: स्थाई पता – अब आपके सामने एक फॉर्म जैसा पेज खुलेगा जिसमे आपको जिला, वार्ड, माकन नम्बर, जाती, स्थानीय पता, भर देना है।

स्टेप 5: परिवार के मुखिया की जानकरी– वाले सेक्शन में अग्रेजी और हिंदी दोनों में मुखिया का नाम, जन्म तिथि, उम्र, लिंग, वैवाहिक स्थिति भर देना है।

स्टेप 6: अपलोड दस्तावेज- दस्तावेज के प्रकार में नाम सम्बंधित दस्तावेज को चयन करना है उसके बाद आपको दस्तावेज में आपको जो आपके पास दस्तावेज हो वो दस्तावेज चयन कर लेना है और फोटो अपलोड कर देना है और दस्तावेज शीर्षक में जो दस्तावेज चयन किया है आपने उसको नाम डाल देना है जारीकर्ता में UIDAI भर देना है और जरी दिनांक में जो आधार card में रहता है उसे भर देना है।

samagra id card download | online apply

स्टेप 7: यदि अपको अपने घर के सदस्यों को जोड़ना है तो आपको निचे सदस्य जोड़े का आप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है।

स्टेप 8: क्लिक करते ही आपको एक और फॉर्म पेज खुलेगा जिसमे आपको सदस्य का हिंदी और इंग्लिश में नाम, उम्र, जन्म तिथि, लिंग, मोबाइल नम्बर, आधार, ई-मेल पता भर देना है इसके बाद आपको निचे हरा कलर में ADD MEMBER IN FAMILY वाले आप्शन पर क्लिक कर देना है।

samagra id card download | online apply

स्टेप 9: इसी तरह दोस्तों आपको जितने भी सदस्यों को जोड़ना है आप जोड़ सकते हो प्रक्रिया सामान है। इसके बाद आपको अपना आवेदन submit कर देना है अपना आवेदन।

स्टेप 10: इसके बाद दोस्तों अगर आप जनपद पंचायत के अंतर्गत आते है तो आपके जनपद पर ये आवेदन पहुँच जायेगा और वेरीफाई हो जायेगा 7 दिनों के अन्दर उसके बाद आप प्रिंट कर सकते है।

समग्र आईडी में नए सदस्य का नाम कैसे जोड़े?

स्टेप 1: समग्र आईडी में नए सदस्य को जोड़ने के लिए आपको समग्र आईडी के ऑफिसियल वेबसाइट www.samagra.gov.in पर जाना होगा।

स्टेप 2: वेबसाइट पर जाने के बाद आपको समग्र में परिवार/ सदस्य पंजीकृत करें वाले कॉलम में जाना है।

समग्र आईडी में नए सदस्य का नाम कैसे जोड़े
समग्र आईडी में नए सदस्य का नाम कैसे जोड़े

स्टेप 3: उसके बाद आपको सदस्य पंजीकृत करें वाले आप्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 4: क्लिक करते ही आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसमे आपको अपना 8 अंको का परिवार आईडी भर देना है।

स्टेप 5: इसके बाद आपको परिवार विवरण प्राप्त करें वाले आप्शन पर क्लिक कर देना हैफिर आपके सामने कुछ इस तरह की जानकारी खुल जाएगी।

स्टेप 6: खुले हुए नए पेज में आपको सर्वप्रथम मुखिया का नाम और आईडी दिखेगा और फिर जितने भी सदस्य जुड़े हुए है उनके भी निचे नाम और आईडी दिख जायेगा।

स्टेप 7: अब आपको नए सदस्य को जोड़ने के लिए निचे आना है और परिवार सदस्य को जोड़े का आप्शन दिखेगा आपको Add Member के चिन्ह पर क्लिक करना है।

स्टेप 8: इस तरह का फॉर्म जैसा आपके सामने खुल जायेगा फिर उसमे आपको सदस्य का इंग्लिश और हिंदी में नाम लिखना है और पूछी गयी सारी जानकरी भर देना है।

स्टेप 9: फिर आपको ADD MEMBER IN FAMILY वाले आप्शन पर क्लिक करना है, क्लिक करते नया सदस्य जुडाव समग्र आईडी में हो जायेगा।

Samagra ID में e-KYC कैसे करें?

दोस्तों जैसा की आपको पता ही है मध्यप्रदेश में जितने भी नागरिक है सभी लोगो के पास समग्र आईडी मौजूद है लेकिन आपके समग्र आईडी में आधार संख्या मौजूद था लेकिन अभी आप वर्तमान की बात करें तो यदि आप समग्र निकलते है तो वहां पर आधार संख्या उपलब्ध नहीं है दिखाई देता है।

यदि आप समग्र आईडी बनवाते है तो आपको समग्र आईडी नगर निगम की ओर से बना दिया जायेगा लेकिन आधार संख्या को e-KYC के माध्यम आपको स्वयं e-KYC करना होगा या तो आप किसी भी CSC केंद्र पर जाकर ई-केवाईसी करवा सकते है।

यदि आप स्वयं से ई-केवाईसी करते है तो हम निचे बहोत ही सरल तरीके से स्टेप-स्टेप प्रक्रिया बताये है जिसे आप फॉलो करके स्वयं से ही e-KYC कर सकते है।

स्टेप 1: समग्र आईडी में नए सदस्य को जोड़ने के लिए आपको समग्र आईडी के ऑफिसियल वेबसाइट www.samagra.gov.in पर जाना होगा।

स्टेप 2: वेबसाइट पर जाने के बाद आपको समग्र प्रोफाइल अपडेट करें वाले कॉलम में जाना है।

स्टेप 3: समग्र प्रोफाइल अपडेट करें वाले आप्शन पर क्लिक करते ही आपको कुछ तरह का एक फॉर्म जैसा पेज खुलेगा।

स्टेप 4: अब आपको जिस भी परिवार सदस्य का ई-केवाईसी करना है उस सदस्य का 9 अंको का SAMGARA ID दर्ज कर देना है और SEARCH वाले आप्शन पर क्लिक कर देना है।

स्टेप 5: उसके बाद आपको मोबाइल नम्बर डालना है फिर GENERATE OTP वाले आप्शन पर क्लिक कर देना है, दर्ज किये गये मोबाइल नम्बर पर OTP प्राप्त होगा जिसे आपको दर्ज कर देना है।

स्टेप 6: OTP दर्ज करने के बाद आपको SUBMIT वाले आप्शन पर क्लिक कर देना है, क्लिक करते ही आपको हा या न करके CAPTCHA को डाल के आगे बढ़ना है।

स्टेप 7: फिर आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको आपका समग्र आईडी, नाम, सदस्य आईडी दिखेगी फिर आपको निचे e-KYC होने वाले सदस्य का आधार संख्या डालनी होगी।

स्टेप 8: आधार संख्या डालते ही आपको उसी के निचे दो आप्शन दिखेगा यदि आपको OTP के माध्यम से e-KYC करना है तो Seed Aadhar Using Aadhar OTP वाले आप्शन को चयन करें या बायोमेट्रिक फिंगर प्रिंट से करना है तो Seed Aadhar Using FingerPrint वाले आप्शन को चयन करना होगा।

स्टेप 9: यदि आप OTP के माध्यम से ई-केवाईसी कर रहे है तो आपके आधार नम्बर से जो भी मोबाइल नम्बर रजिस्टर होगा उसपे OTP आयेगा उस ओटिपि को आपको दर्ज करना होगा।

स्टेप 10: ओटिपि दर्ज करते ही आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको एक ओर आपको अपने समग्र आईडी की जानकरी दिखेगी और दूसरी और आधार कार्ड की जानकरी दिखेगी।

स्टेप 11: यदि आप अपने समग्र आईडी में अपने आधर card का नाम जन्मतिथि रखना चाहते है तो फिर आपको –मैं अपना नाम, जन्म तिथि एवं लिंग को समग्र में आधार के अनुसार परिवर्तित करना चाहता हु वाले आप्शन पर क्लिक करना है।

स्टेप 12: हिंदी में नाम बदलने के लिए – हिंदी में नाम रखना चाहते है तो Do you want to change your name in hindi? वाले आप्शन पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 13: फिर आपको निचे REQUEST SENT TO LOCAL BODY क्लिक करना है क्लिक करते ही सदस्य की e-KYC सफलतापूर्वक हो जायेगा।

परिवार आईडी मोबाइल नंबर से कैसे निकाले?

स्टेप 1: मोबाइल से परिवार आईडी निकालने के लिए सबसे पहले आपको SSSM ID के अधिकारिक वेबसाइट www.samagra.gov.in/ पर जाना होगा।

स्टेप 2: इसके बाद आपको समग्र आईडी खोजे वाले लेख में आना और उसके निचे में मोबाइल नम्बर द्वारा वाले आप्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 3: क्लिक करते ही आपको समग्र id बनवाते समय जो मोबाइल नम्बर जुड़ा होगा वही मोबाइल नम्बर यहाँ दर्ज करना होगा और Age(उम्र) चयन करना है और सदस्य के नाम का पहला 2 लैटर इसके बाद आपको captcha डाल के View वाले आप्शन पर क्लिक करना है।

अब आपके सामने समग्र आईडी खुल जाएगी

समग्र आईडी कैसे निकाले 2023-24?

स्टेप 1: समग्र आईडी निकालने के लिए सबसे पहले आपको मध्यप्रदेश के ऑफिसियल वेबसाइट www.samagra.gov.in पर जाना होगा।

स्टेप 2: वेबसाइट पर जाने के बाद आप वेबसाइट के होम पेज पर आ जायेंगे इसके बाद आपको समग्र में परिवार/सदस्य पंजीकृत करें वाले सेक्शन में समग्र कार्ड प्रिंट करें का आप्शन दिखेगा आप्शन पर क्लिक करना है।

samagra id card download oline

स्टेप 3: अब आपके सामने एक दूसरा पेज खुलेगा जिसमे आपको 8 अंको का परिवार आईडी डालना है डाल के निचे दिख रहे captcha को भर देना है और निचे समग्र आईडी कार्ड प्रिंट करें वाले आप्शन पर क्लिक कर देना है।

samagra id card print download

स्टेप 4: समग्र कार्ड प्रिंट करें वाले आप्शन पर क्लिक करते ही या तो आप प्रिंट कर सकते है या फिर PDF भी डाउनलोड कर सकते है।

परिवार सदस्य आईडी कैसे पता करें?

स्टेप 1: सदस्य आईडी पता करने के लिए आपको 8अंको का परिवार आईडी पता होना चाहिए तभी आप उस परिवार के सदस्य आईडी का पताकर सकेंगे तो चलिए जानते है कैसे सदस्य आईडी पता लगा सकते है।

स्टेप 2: सदस्य आईडी पता लगाने के लिए आपको समग्र आईडी के अधिकारिक वेबसाइट www.samagra.gov.in पर जाना होगा।

स्टेप 3: अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपको होम पेज पर आ जायेंगे फिर आपको समग्र में परिवार/सदस्य पंजीकृत करें वाले सेक्शन में आना है।

samagra id card kaise pata karen

स्टेप 4: फिर आपको निचे समग्र card प्रिंट करें वाले आप्शन पर क्लिक करना है।

स्टेप 5: क्लिक करते ही आपको 8 अंको का परिवार आईडी दर्ज करना होगा और निचे captcha डाल के प्रिंट वाले आप्शन पर क्लिक कर देना है।

sssm id print online

स्टेप 6: जैसे ही आप प्रिंट करें वाले आप्शन पर क्लिक करेंगे उसके बाद क्रमांक से आपके सामने परिवार सदस्य का नाम आधार card संख्या, उम्र, लिंग और सदस्य आईडी भी खुल जायेगा।

सदस्य id card कैसे पता करे
सदस्य id जाने

दोस्तों इस कुछ इस तरह का पेज खुल जायेगा जिसमे सभी चीजे दिया रहेगा।

समग्र आईडी कैसे डाउनलोड करें?

समग्र आईडी डाउनलोड करने के लिए आप www.govermenthelp.in वेबसाइट पर जा के आसानी से समग्र आईडी डाउनलोड कर सकते है।

समग्र आईडी में नए सदस्य का नाम कैसे जोड़े?

samagra.gov.in सर्च करे – रजिस्टर सदस्य पर जाये – और पूछी गयी जानकारी को दर्ज करें
www.govermenthelp.in पर जाये और पूरी प्रक्रिया बताई गयी है।

Samagra ID अधिकारिक वेबसाइट क्या है

Samagra ID अधिकारिक वेबसाइट https://samagra.gov.in/ है

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Leave a comment