Latest News > RozDhan App से पैसे कैसे कमाए?

RozDhan App से पैसे कैसे कमाए?

0
(0)

RozDhan App: Online पैसे हम सभी कमाना चाहते हैं लेकिन हमें ये नहीं पता होता है असल में कैसे पैसे कमाया जा सकता है. Internet में आपको ऐसे हजारों की तादाद में websites और Apps मिल जाएँगी जो की आपको लाखों और करोड़ों में पैसे कमाने का तरीका बता रही हों।

ये बात आप जान ही लें की कम समय में कोई करोड़पति नहीं बन सकता हैं, ये बस हमें पैसों का लालच देकर हमें अपने जाल में फसाना जानते हैं. मैं ये नहीं कह रहा हूँ की सभी ऐसा ही करते हैं लेकिन अधिकतर लोग ऐसा ही काम करते हैं. इसलिए हमें अपने दिमाग से काम लेना चहिये और सही गलत में अंतर पहचानना चाहिए।

इतने सारे Apps में से सही को ढूंड पाना बहुत ही मुस्किल होता है, ऐसे में आपको सही blogs या bloggers को विस्वास करनी चाहिए जो की आप तक हमेशा सही information पहुंचाते हों. जिनसे आप अपने doubts को clear कर सकते हैं. बस अभी वो search करने की घडी ख़त्म हुई क्यूंकि आज मैं आप लोगों के सामने एक ऐसा money making app लाया हूँ जो की एकदम से real है और इससे आप सच में अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

तो फिर देरी किस बात की चलिए जानते हैं की ये RozDhan App क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए. मैं ये नहीं बोल रहा की आप मुझपर एक दम से विस्वास कर लो, मेरा मानना है की आप खुद एक बार इसे try करें और खुद देखें की इससे असल में पैसे कमाया जा सकता है की नहीं. तो फिर चलिए शुरू करते हैं।

RozDhan App क्या है

RozDhan बाकि video sharing app के तरह ही एक Video Sharing Andorid App है जहाँ पर आप अपने videos को share पर उससे points कमा सकते हैं और इन points को redeem कर बाद में उन्हें पैसों में तब्दील कर सकते हैं।

RozDhan se paise kaise kamaye

आप सभी को YouTube और TikTok के बारे में तो पता ही होगा की कैसे उसमें आप account बनाकर अपने videos को publish कर सकते हैं. जहाँ YouTube को आप monetize कर सकते हैं वहीँ TikTok को वो भी नहीं कर सकते हैं।

वहीँ RoZDhan में आप भी अपने account बनाकर अपने videos को pubish कर सकते हैं. जिन्हें आप अपने दूसरों के साथ share भी कर सकते हैं. जितने ज्यादा आपके videos को लोग देखेंगे और पसंद करेंगे उसी हिसाब से आप इससे अच्छा पैसा भी बना सकते हैं।

RozDhan App के Features क्या हैं?

अब RozDhan App के कुछ features के विषय में जानते हैं जो की इसे दूसरों से अलग करती है।

1. इसमें आप हिंदी भाषा के साथ साथ दुसरे भाषा जैसे की तेलगु, कन्नड़ जैसे अलग अलग भाषा के videos भी देख सकते हैं. वहीँ आपको यदि कोई video पसंद भी आ जाये तब आप उसे मुफ्त में download भी कर सकते हैं।

2. यदि आपको कोई video इसमें अच्छा लगा तब आप अपने emotion को like, comment और share के जरिये जाहिर कर सकते हैं।

3. यहाँ पर सभी videos को अच्छे ढंग से categorize कर रखा गया है, जिससे किसी video को ढूंडने में तकलीफ नहीं होती है. जैसे की Entertainment, Health, Funny, Technology इत्यादि।

4. इसमें आप Refer & Earn का इस्तमाल कर अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

RozDhan App से पैसे कैसे कमाए

जैसे की मैंने पहले ही बताया है की RojDhan एक video sharing App हैं, वहीँ ये users को इसके साथ साथ पैसे कमाने का भी मौका प्रदान करता है. जो की points (Gold Coins) के रूप में होते हैं और बाद में उन्हें redeem भी किया जा सकता है पैसों में, और अपने PayTm Wallet या UPI से withdraw भी किया जा सकता है।

RojDhan App में मुख्य रूप से दो तरीकों से पैसे कमाया जा सकता है।

1. Video Content बनाकर, उन्हें share कर.
2. Refer & Earn से।

अगर आपको किसी topic में अच्छा खासा ज्ञान है और आप चाहते हैं की आप सभी लोगों तक उन्हें पहुंचा सके तब ये आपके लिए बहुत ही अच्छा मौका हो सकता है. क्यूंकि आप अपने videos को monetize कर सकते हैं. जैसे जैसे views बढ़ते जायेंगे वैसे वैसे आप ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा सके हैं।

RozDhan App Kya Hai Hindi

इसमें आपको नए औ unique contents पर videos बनाना होगा जिसे की लोग पसदं करें. उनके opinion लेकर भी आप videos बना सकते हैं।

वहीँ दूसरी और आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को इस app में आने के लिए refer कर भी पैसे कमा सकते हैं।

हम आपको बता दे की आप एक दिन में इसे केवल 5 बार ही पैसे निकल सकते है और आपके Paytm में पैसे 72 hours के अंदर आ जाते है।

RozDhan App को Dowload कैसे करें?

यहाँ पर हम जानेंगे की RozDhan App को कैसे Download करें।

. इस App को आप Google Play Store से आसानी से download कर सकते हैं. यदि वहां खोजने में दिक्कत हो तब आप direct download भी कर सकते हैं यहाँ से।

Download RozDhan

. जैसे ही आप App को download और install कर लेंगे, उसके बाद जैसे ही आप app को open करते हैं. वहीँ आपको Rs.25/- के साथ साथ अपना mobile number enter करने के लिए कहेगा. आप अपना mobile number, facebook या twitter की मदद से अपना account create कर सकते हैं।

RozDhan App Se Paise Kamaye

. एक बार आप account setup कर देते हैं, आपके account पर Rs.25/- credit हो जाते हैं।

. अब आपको Income Option पर जाना होगा, वहां पर आपको Earn More का option मिलता है. यहाँ पर आपको click करना होगा।

. यहाँ पर आपको Add invitation Code का option मिलेगा, वहां पर click का आपको Code Add करना होगा।

. जैसे ही आप code add करेंगे तब आपके account में और Rs.25/- add हो जायेंगे. इससे आपका account का final balance Rs.50/- हो जायेगा. यदि आप इस invitation code (05QVJC) को add नहीं करेंगे तब आपको इस Rs.25/- से दूर होना होगा. वैसे कौन भला ऐसे करना चाहेगा. इसलिए इस invitation code का इस्तमाल करें।

. अगर आप App को किसी दुसरे के साथ share करते हैं, तब ऐसे में आपको 1250 coins मिलते हैं. वहीँ 250 coins का मतलब होता है Rs.1/- बाकि आप हिसाब कर सकते हैं।

. जब आपके Rozdhan App में total 200 से ज्यादा रूपए बन जाते हैं तब आप उस पैसे को अपने PayTm wallet में transfer करा सकते हैं. इससे अच्छा खासा पैसे कमा सकते हैं।

अगर आप सच में video बनाने के शौकीन हैं तब आप इसमें video बनाकर और उसे upload कर अच्छे पैसे कमा सकते हैं साथ में अपने लिए followers भी बना सकते हैं।

RozDhan App

आज आपने क्या सीखा

मुझे तो यह app बहुत ही genuine लगा. साथ में इससे अच्छा पैसा कमाने की potential भी है. लेकिन ध्यान दें की RozDhan App एक permanent solution नहीं है पैसे कमाने के लेकिन यह एक बहुत ही बेहतरीन तरीका है extra पैसे कमाने के लिए. यदि आप video बनाने के लिए पसदं करते हैं तब आप इससे अच्छा खासा पैसे कमा सकते हैं।

मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख RozDhan App क्या है जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को RozDhan से पैसे कैसे कमाए के विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है।

इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे. यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीच comments लिख सकते हैं।

यदि आपको यह लेख Rozdhan App से कैसे पैसे कमाए हिंदी में पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Leave a comment