Site icon Goverment Help

REET Mains Exam 2023 Hindi Subject Cut off रीट मुख्य परीक्षा में हिन्दी के विषय के कटऑफ यहाँ देखें, इतने नंबर पर पक्की हो सकती नौकरी

REET Mains Exam 2023 : राजस्थान लोक सेवा आयोग ने REET Exam के लिए नोटिफिकेशन जनवरी में ही जारी किया था। जिसके बाद 25 फरवरी से 1 मार्च के बीच में एग्जाम को आयोजित कराया गया था। एग्जाम खत्म होने के दूसरे दिन से ही कैंडिडेट को अपना रिजल्ट प्राप्त करने की चाह है। लेकिन अभी तक REET Mains Exam 2023 Result से संबंधित कोई बड़ी अपडेट नही आई है। आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको हिंदी विषय में रीट मुख्य परीक्षा के Expected Cut Off Marks के बारे में बताने का प्रयास करेंगे। तो चलिए शुरू करते है।

आप भी अगर अपना रीट मुख्य परीक्षा का रिज़ल्ट सबसे पहले जानना चाहते है तो आपको हमारे टेलीग्राम चैनल के साथ जुड़ना होगा। Join Now

रीट मुख्य परीक्षा का आंसर शीट हुआ जारी

REET Mains Exam 2023 : राजस्थान लोक सेवा आयोग ने कुछ समय पहले ही रीट मुख्य परीक्षा के ऑफिशियल आंसर शीट को जारी कर दिया है। जब से आंसर शीट जारी हुई है उसके बाद आप उन आंसर के प्रति अपनी आपत्ति भी दर्ज करा सकते है। आपको रीट मुख्य परीक्षा के आंसर शीट को डाउनलोड करने के लिए आयोग के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।

कितनी जायेगी रीट मुख्य परीक्षा का कट ऑफ

REET Mains Exam 2023 : हमने पिछले सालों रीट मुख्य परीक्षा के रिजल्ट और इस साल के रीट मुख्य परीक्षा के एग्जाम के लेबल को मध्य नजर रखते हुए रीट मुख्य परीक्षा के लिए कट ऑफ मार्क्स की लिस्ट तैयार की है, जो आप नीचे देख सकते है,

वर्ग कट ऑफ मार्क्स
जनरल 220 से 230
ओबीसी 205 से 215
एससी 195 से 205
एसटी 190 से 200
ईडब्ल्यूएस 205 से 215
एमबीसी 205 से 215
कब तक जारी हो सकता है रीट मुख्य परीक्षा का रिज़ल्ट

REET Mains Exam 2023 : अभी कुछ समय पहले ही विभाग ने रीट मुख्य परीक्षा का आंसर शीट जारी किया था। जिसके बाद कैंडिडेट अपनी आपत्ति दर्ज करा रहे थे। जिसके बाद विभाग एक बार फिर से अपने रीट मुख्य परीक्षा का आंसर शीट जारी करेगा। जिसके लगभग 2 से 3 हफ्ते के बाद ही रीट मुख्य परीक्षा का रिज़ल्ट जारी किया जा सकेगा।

Join Telegram Channel

Join Now

Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana Apply Online 2023: इस तरह से खोले अपना खाता

Sukanya Samriddhi Yojana Kya हैं ,2023 में कैसे लाभ लें

India Post Office Recruitment 2023 Qualification & Apply Online

Exit mobile version