Home > योजना > Post Office KVP Scheme में निवेश पर आपका पैसा होगा जाएगा डबल, पोस्ट ऑफिस के स्कीम में करे निवेश

Post Office KVP Scheme में निवेश पर आपका पैसा होगा जाएगा डबल, पोस्ट ऑफिस के स्कीम में करे निवेश

0
(0)

Post Office KVP Scheme : भारत सरकार ने कुछ समय पहले ही किसान विकास पत्र योजना की शुरुवात की है। इस केवीपी योजना के तहत सरकार किसानों को बचत करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहते है। अगर आप इस Kisan Vikas Patra Yojana के बारे में विस्तार से जानना चाहते है तो आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना चाहिए।

आप भी अगर भारत सरकार द्वारा अन्य बचत योजना के बारे में विस्तार से जानना चाहते है तो आपको हमारे टेलीग्राम चैनल से साथ जुड़ना चाहिए। Join Now

KVP योजना की विशेषता क्या है post office KVP scheme

Post Office KVP Scheme

  • Indian Post ने Post Office में इस किसान विकास पत्र योजना के तहत बचत योजना की शुरुवात की हैं। आप इस बचत योजना के तहत अपने द्वारा जमा किए हुए पैसे को 123 महीने में डबल कर सकते है। आपको इस Post Office KVP Scheme के तहत शानदार रिटर्न प्राप्त होता है। साथ ही में आपको अपने निवेश कर अच्छा खासा रिटर्न भी प्राप्त होता है।
  • आप इस इंडियन पोस्ट के बचत योजना के तहत 1000 हजार रुपए निवेश कर सकते है। इस योजना की मैच्योरिटी पीरियड की बात करे तो वो 123 महीने यानि 10 साल 3 महीने तय की गई है।
KVP योजना के तहत निवेश पर आपको कितना ब्याज मिलता है?

केंद्र सरकार द्वारा हर एक तिमाही के लिए ब्याज दर को तय किया जाता है। इस योजना के तहत ब्याज दर की बात करे तो वो 7.2% प्रतिशत तय की गई है। आप इस योजना के तहत अपने द्वारा निवेश किए गए पैसे को 10 साल में डबल कर सकते है।

KVP योजना के तहत बचत करने के लिए पात्रता क्या है?

इस Post Office KVP Scheme के तहत आवेदन करने के लिए आपकी आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। आप इस योजना के तहत बचत कराने के लिए बैंक या डाकघर जाना होगा। आप इस योजना के तहत पैसे को चेक, कैश और डिमांड ड्राफ्ट के साथ आवेदन पत्र को भर सकते है।

Kisan Vikas Patra Yojana योजना को कैसे बंद करे?

अगर आप भी इस Post Office KVP Scheme के तहत अपना बचत खाते को बंद करना चाहते है तो आपको कम से कम 2 साल 6 महीने तक इस योजना को चलाना ही होगा। अगर आप इस समय से पहले इस योजना को बंद करते है तो आपको किसी भी तरह का कोई लाभ प्राप्त नही होता है।

Join Telegram Channel Join Now

Read Also:

CGBSE Result 2023: आज जारी होगा छत्तीसगढ़ में 10th और 12th का रिजल्ट

Rajasthan Work From Home Yojana 2023: घर बैठे काम करके पैसे कमाए पैसे

SSC CHSL Recruitment : एसएससी सीएसएसएल ने खाली पदो पर भर्ती जारी की, 12 वी पास खाली पदो के लिए कर सकते है आवेदन

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Leave a comment