Site icon Goverment Help

PM Swamitv Yojana 2023 क्या है लाभ कैसे ले?

पीएम स्वामित्व योजना केन्द्रीय क्षेत्र की योजना इस योजना में ड्रोन टेक्नोलॉजी का प्रयोग करके भूमि को मापी जायेगी तो चलिए  जानते है PM Swamitv Yojana 2023 क्या है और कैसे इस योजना का लाभ ले सकते है इस योजना से जुडी साडी जानकारी हम आपको इस लेख में माध्यम से बताएँगे लेख में बने रहे आगे.

योजना का नाम  PM Swamitv Yojana / पीएम स्वामित्व योजना 
योजना घोसणा की गयी  प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा
योजना की आरंभ तिथि  24 अप्रैल 2020
योजना का उद्देश्य सम्पति को मैपिंग कर स्वामित्व कार्ड प्रदान करना और ऋण लेने में सहायक 
विभाग  ग्राम पंचायत मंत्रालय
अधिकारिक वेबसाइट  egramswaraj.gov.in

PM Swamitv Yojana क्या है ? विवरण

पीएम स्वामित्व योजना पंचायती राज मंत्रालय की एक केन्द्रीय क्षेत्र की चलाई गयी पहल है. इस योजना के जरिये जमीन की मैपिंग होगी ड्रोन तकनीक द्वारा. मैपिंग करके भूमि के अधिकारिक को क़ानूनी स्वामित्व कार्ड (संपत्ति कार्ड / स्वत्व विलेख ) जारी किया जायेगा और जो भी जमीन के मालिक होगा उसे उस जमीन का मालिकाना अधिकार प्रदान की जाएगी

इसे भी पढ़ेप्रधानमत्री जन धन योजना ऑनलाइन आवेदन 

PM Swamitv Yojana का उद्देश्य क्या है ?

PM Swamitv Yojana को अलग-अलग उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए बनाई गयी है –

PM Swamitv Yojana के लाभ

PM Swamitv Yojana के लिए पात्रता

पीएम स्वमित्व योजना ग्रामीण क्षेत्रो में जहा जादा जनसख्या वंहा संपत्ति के स्वामी की स्थापना करेगी ये एक राज मंत्रालय का सुधारात्मक कदम है।
इस योजना में ड्रोन तकनीक द्वारा भूमि की मैपिंग की जाएगी और संपत्ति के असली अधिकारी को स्वामित्व कार्ड दी जाएगी।

पुरे भारत देश में कुछ ऐसे देश है 6.62 लाख गाँव जो इस योजना में शामिल हो जाएँगी. इस कम को लगभग पांच साल में गाँव में फ़ैलाने की संभावना लगाई जा रही है।

पीएम स्वामित्व योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

पीएम स्वामित्व योजने में लाभ लेने के लिए आपको कुछ आवशयक दस्तावेज चाहिए होंगे जो की अनिवार्य है. योजना में लाभ लेने के लिए संपत्ति के अधिकारको को अपना पहचान और स्वामित्व को साबित करने के लिए राजस्व अधिकारी के द्वारा मांगे गये आवश्यक दस्तावेज एकत्रित कर देने होंगे।

पीएम स्वामित्व योजना में आवेदन की प्रक्रिया

पीएम स्वामित्व योजना से जुडी कुछ महत्वपूर्ण सवाल जवाब

प्रश्न : पीएम स्वामित्व योजना का लाभ कौन-कौन ले सकता है?
जवाब : पीएम स्वामित्व योजना का लाभ ग्रामीण क्षेत्र के लोग ले सकते है

प्रश्न : पीएम स्वामित्व योजना में आवेदन कैसे कर सकते है?
जवाब : आवेदन करने की प्रक्रिया उपर लेख में बताई गयी है

प्रश्न : पीएम स्वामित्व योजना का लाभ लेने के लिए कौन-कौन सी दस्तावेज लगेगा?
जवाब : संपत्ति के मालिक का पहचान और पटवारी द्वारा मांगे गये सभी दस्तावेज लगेंगे

Exit mobile version