Home > योजना > PM Kusum Yojana 2023 फ्री में पाए सोलर पैनल

PM Kusum Yojana 2023 फ्री में पाए सोलर पैनल

0
(0)

PM Kusum Yojana : जैसा की आप सभी को पता होगा भारत देश में किसानो को लेकर काफी योजनाए चलाई जाती है उसी में से एक है पीएम कुसूम योजना इस योजना की शुरुआत भारत देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने की है। इस योजना के तहत 20Lakh किसान भाइयों को स्टैंड अलोन सोलर पंप मिलेगा।

PM Kusum Yojana 2022 Registration Online

पीएम कुसुम योजना क्या है | पीएम कुसुम योजना का लाभ कौन-कौन ले सकता है | क्या-क्या दस्तावेज लगेंगे | लाभ कैसे ले सकते है | PM Kusum Yojana Registration Online कैसे कर सकते है | और भी बहोत कुछ योजना से जुड़ी बातें जानने वाले है। तो आर्टिकल को आगे पढ़े-

PM Kusum Yojana क्या है ?

पीएम कुसुम योजना/ pm kusum yojana मोदी सरकार की और से एक पहल है जो की किसानो उर्जा उत्पादन के लिए 20 लाख किसान भाइयों को स्टैंड अलोन सोलर पंप दिए जायेंगे जो की किसानो के लिए बहोत मददगार साबित होगी।

पीएम कुसुम योजना का उद्देश्य क्या है ?

हमारे देश में बिजली को लेकर बहोत समस्या होती है और जगहों पर बिजली भी नहीं पहुंची है इसीलिए इस योजना से माध्यम से देश के 3 करोड़ पंप को मिट्टीतेल , पेट्रोलतेल, डीजलतेल से नहीं बल्कि सौर उर्जा से चलाई जाये। जानकारी से माध्यम से पीएम कुसुम योजना पर सरकार कुल 1.40 Lakh करोड़ रूपए निवेश कियेजायेंगे।

हमारे देश में वैसे भी किसानो की हालत बहोत नाजुक है। इस योजना के माध्यम से पूरी कोशिश की जा रही है की अगर बंजर भूमि पड़ने पर उनको सिचाई के लिए सोलार उर्जा की व्यवस्था दिलाई जा रही है। इसी वजह से PM Kusum Yojana निकली गयी है ताकि इस योजना के माध्यम से कुसुम सोलर पंप के लिए सब्सिडी बंजर भूमि को सिचाई के लिए और बिजली उर्जा को बचत के लिए योजना चलाई जा रही है।

इसे भी पढ़े – फ्री में पाए लैपटॉप इस योजना के तहत 

पीएम कुसुम योजना की लाभ और विशेषताए

  • इस योजमा माध्यम से सोलर उर्जा के माध्यम से भूमि की सिचाई होगी और बिजली बचेगी।
  • पीएम कुसुम योजना से तहत बैंक के सौर सिंचाई पंप दिलाया जायेगा।
  • इस योजना के तहत पहले चरण में 17.5 लाख डीजल पंप सौर उर्जा से चलाये जायेंगे।
  • सोला पंप लगाने के लिए किसानो को 60% राशी की सहायता प्रदान की जाएगी
  • किसानो को 30%लोन बैंक से और 10% का भुगतान अपने से करना होगा
  • इस योजना काफी मात्र में बिजली पैदा होगी सोलर उर्जा से।

पीएम कुसुम योजना/ pm kusum yojana आवेदन करनें के लिए आवश्यक दस्तावेज 

  • आवेदक का मूल निवासी प्रमाण पत्र।
  • आवेदक का आय प्रमाण पत्र।
  • आवेदक का आधार कार्ड।
  • राशन कार्ड
  • जमाबंदी की copy जमीन की
  • आवेदक का बैंक खाता।
  • आवेदक का पासवर्ड साइज़ फोटो।
  • आवेदक का मोबाइल नंबर जो आधार कार्ड और बैंक खाता से लिंक हो।

आवेदन करने की प्रक्रिया हर राज्य में 

मध्यप्रदेश में पीएम कुसुम योजना Online Application प्रोसेस स्टेप 

  • पीएम कुसुम योजना में आवेदन के लिए सबसे पहले लाभार्थी को अधिकारिक वेबसाइट cmsolarpump.mp.gov.in पर जाना होगा।
  • फिर आपके सामने नविन आवेदन करें आप्शन पर क्लिक करना है।
  • आपके सामने एक पेज खुल जायेगा जिसमे आपको अपना मोबाइल नंबर भर दें।
  • उस मोबाइल नंबर पर OTP आयेगा, OTP को भर दें
  • उसके बाद आपको सामान्य जानकारी भरना होगा फिर सुरक्षित वाले आप्शन पर क्लिक दें

उत्तर प्रदेश में PM Kusum Scheme Online Application प्रोसेस स्टेप

  • लाभार्थी को अधिकारिक वेबसाइट upneda.org.in पर जाना है
  • होम पेज पर Programmes क्लिक करना होगा 
  • उसके बाद Solar Energy Program पर क्लिक करना है 
  • फिर Kusum Yojana आप्शन पर क्लिक करना है
  • अब आपके पंजीकरण वाले आप्शन पर क्लिक करना है 
  • अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा है 
  •  फॉर्म में पूछी गयी दस्तावेज की जानकारिया भरनी है 
  • अब आप Register वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है ( सभी जानकारिय अपलोड करने से पहले चेक कर ले)
  • इस तरह आपको रजिस्ट्रेशन पूरा हो जायेगा 
 महाराष्ट्र में PM Kusum Scheme Online Application प्रोसेस स्टेप
  • अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है kusum.mahaurja.com
  • अब होम पेज पर अप्लाई फॉर कुसुम योजना वाले आप्शन पर क्लिक करना है
  • इसके बाद आवेदन करने के लिए फॉर्म खुल जायेगा
  • आवेदन में सभी दस्तावेज की जानकारियां भर देनी है
  • फिर सबमिट वाले आप्शन पर क्लिक करना है
  • इस तरह आपका पीएम कुसुम योजना में सफलता पूर्वक आवेदन हो जायेगा
हरियाणा में PM Kusum Scheme Online Application प्रोसेस स्टेप
  • सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट pmkusum.uhbvn.org.in पर क्लिक करना है
  • अब आपके सामने Apply for KUSUM Scheme /अप्लाई फॉर कुसुम स्कीम  वाले आप्शन पर क्लिक करना है
  • इसके बाद आपके सामने आवेदक फॉर्म खुल जायेगा
  • फॉर्म में पूछी गयी पूरी दस्तावेज की जानकारी भर देना है
  • फिर आपको सबमिट वाले आप्शन पर क्लिक करना है
  • इस प्रकार आपका आवेदन पूर्ण हो जायेगा

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Leave a comment