Home > योजना > पीएम किसान FPO योजना 2023: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (PM Kisan FPO Yojana in Hindi)

पीएम किसान FPO योजना 2023: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (PM Kisan FPO Yojana in Hindi)

5
(5)

PM Kisan FPO Yojana in Hindi : केंद्र सरकार समय समय पर किसानों के उत्थान के लिए योजनाएं लेकर आती रहती है। आज हम जिस योजना की बात आपके साथ करने वाले है। इस योजना के तहत किसानों को 15 लाख रुपए सरकार के द्वारा प्राप्त हो सकते है। अगर आप भी जानना चाहते है कि यह कौन सी योजना है तो आज हम आपको PM Kisan FPO Yojana के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करने का प्रयास करेंगे।

अगर आप भी जानना चाहते है कि यह PM Kisan FPO Yojana क्या है? किस तरह से यह योजना किसानों को लाभ प्रदान करेगी? अगर आप भी इन सब विषय के बारे में विस्तार से जानना चाहते है तो आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना चाहिए।

पीएम किसान PM KISAN FPO योजना 2023 क्या है?

PM Kisan FPO Yojana

योजना

पीएम किसानPM KISAN FPO योजना

सरकार

केंद्र सरकार

कब लागू हुई

साल 2020

लाभ किन्हें प्राप्त होगा

देश के किसानों को

उद्देश्य

किसानों की आय बढ़ाने और उन्हे आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए

आर्थिक सहायता

15 लाख रुपए तक

 

Read Also: ऑपरेशन ग्रीन योजना के लिये ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

केंद्र सरकार ने इस PM Kisan FPO Yojana की शुरुवात वर्ष 2020 में कोविड के आने से पहले की थी। इस योजना के तहत केंद्र सरकार किसानों को 15 लाख रुपए तक की आर्थिक सहायता प्रदान करेगा। अगर आप ऐसा सोच रहे है कि हर एक किसान को केंद्र सरकार 15 लाख रुपए प्रदान करेगी तो आप गलत है?

अगर आप जानना चाहते है कि यह पीएम किसान PM KISAN FPO yojana योजना किस तरह से काम करती है? तो उसके लिए आपको नीचे दिए गए सेक्शन को भी ध्यान से पढ़ना होगा।

पीएम किसान PM Kisan FPO Yojana योजना किस तरह काम करती है?

केंद्र सरकार के द्वारा इस PM Kisan FPO Yojana के तहत किसानों के समूह को 15 लाख रुपए तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए आपको कम से कम 11 किसानों का एक समूह बनना होगा।

अगर आप भी एक फार्मर की ऑर्गेनाइजेशन का निर्माण करते है तो उसके बाद ही आप इस योजना के तहत आर्थिक लाभ प्राप्त कर सकते है।

Read Also: UP Family ID : जानिए क्या है योगी सरकार का अगला प्लान?

पीएम किसान PM Kisan FPO Yojana के तहत किन किसानों को लाभ प्राप्त होगा?

इस पीएम किसान FPO योजनाPM KISAN FPO yojana के तहत केवल वही किसान समूह बना सकते है जिन्हे प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना के तहत भी लाभ प्राप्त होता है। आपको कम से कम 11 लोगो का एक समूह बनाना उसके बाद ही आप इस PM Kisan FPO Yojana के तहत लाभ प्राप्त कर सकते है।

पीएम किसान FPO योजना PM KISAN FPO yojana के लाभ क्या है?

इस पीएम किसान FPO योजना के तहत केंद्र सरकार किसानों के समूह को खेती में इस्तेमाल होने वाले उपकरण और बीज और अन्य संबंधित चीजों को खरीदने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करती है। इन उपकरणों और खनिज के द्वारा किसान अपने खेती से होने वाले फसल का उत्पादन बढ़ा सकते है।

जो अंत में उन्हे अधिक पैसे कमाना का मौका प्रदान करेगी। इस PM Kisan FPO Yojana 2023 के तहत केंद्र सरकार किसानों की कमाई और उनकी आर्थिक स्थिति को बेहतर करना चाहती है।

पीएम किसान FPO योजना के तहत आवेदन करने की पात्रता क्या है?

  • आपको इस पीएम किसान FPO योजना के तहत आवेदन करने के लिए पीएम सम्मान निधि योजना के लिस्ट में शामिल होना होगा।
  • आप इस योजना के तहत अकेले आवेदन नही कर सकते है। आपको कम से कम 11 लोगो का एक समूह बनना होगा जिसके बाद ही आप इस FPO योजना के तहत आवेदन कर सकते है।
  • आप लोगो को एक साथ ही जगह का निवासी होना होगा। अगर ऐसा है तो ही आप इनपीएम किसान FPO योजना के तहत आवेदन कर पाएंगे।

Read Also: मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना 2023

पीएम किसान FPO योजना के तहत आवेदन कैसे करे?

आप भी अगर जानना चाहते है कि आप इस पीएम किसान FPO योजना के तहत आवेदन कैसे कर सकते है, तो आपको नीचे बताए गए प्रक्रिया को देखना होगा,

  • आपको पीएम किसान FPO योजना के तहत आवेदन करने के लिए राष्ट्रीय कृषि बाजार के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • होम पेज पर आपको registration और Log in Here के विकल्प पर जाना होगा।
  • उसके बाद आपको अपने ग्रुप के सभी समूह के लोगो को रजिस्टर करना होगा।
  • रजिस्टर करने के लिए आपको अपनी पर्सनल जानकारी को दर्ज करना होगा। इस तरह से रजिस्ट्रेशन कर पाने में सफल हो जायेंगे।
  • आपको उसके बाद लॉग इन के विकल्प पर जाकर अपने यूजरनेम और पासवर्ड के साथ लॉग इन करना होगा।
  • लॉग इन करने के बाद आपको Online Apply के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • आपको आपके समूह और आपको यह आर्थिक सहायता क्यों चाहिए और उसकी क्या जरूरत है? इन सब विषय के बारे में जानकारी प्रदान करनी होगी।
  • इस तरह से आप अपना आवेदन पत्र भर पायेंगे। आवेदन पत्र भरने के बाद आपको कुछ जरूरी दस्तावेज को स्कैन करके अपलोड करना होगा।
  • इस तरह से आप पीएम किसान FPO योजना के तहत आवेदन कर पाने में सफल हो जायेंगे।

निष्कर्ष

आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको पीएम किसान FPO योजना के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करने का प्रयास करेंगे। अगर आपके मन में कोई भी सवाल आता है तो आप हमसे नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में संपर्क कर सकते है। धन्यवाद!

F.A.Q.PM Kisan FPO Yojana

  • पीएम किसान FPO योजना के तहत आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट क्या है?

आपको अगर इस पीएम किसान FPO योजना के तहत आवेदन करना है तो आपको राष्ट्रीय कृषि बाजार के वेबसाइट https://www.enam.gov.in/ पर जाना होगा।

  • आप कितने लोग एक साथ इस पीएम किसान FPO योजना के तहत आवेदन कर सकते है?

आपको इस FPO योजना के तहत आवेदन करने के लिए कम से कम 11 लोगो को एक साथ आवेदन करना ही होगा।

  • पीएम किसान FPO योजना के तहत सरकार को कमाई कैसे होती है?

इस पीएम किसान FPO योजना के तहत सरकार 15 लाख रुपए लोन के रूप में देकर जो ब्याज प्राप्त करती है वो उनके लिए कमाई का जरिया होता है।

पीएम किसान FPO योजना के तहत आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट क्या है?

आपको अगर इस पीएम किसान FPO योजना के तहत आवेदन करना है तो आपको राष्ट्रीय कृषि बाजार के वेबसाइट https://www.enam.gov.in/ पर जाना होगा।

आप कितने लोग एक साथ इस पीएम किसान FPO योजना के तहत आवेदन कर सकते है?

आपको इस FPO योजना के तहत आवेदन करने के लिए कम से कम 11 लोगो को एक साथ आवेदन करना ही होगा।

पीएम किसान FPO योजना के तहत सरकार को कमाई कैसे होती है?

इस पीएम किसान FPO योजना के तहत सरकार 15 लाख रुपए लोन के रूप में देकर जो ब्याज प्राप्त करती है वो उनके लिए कमाई का जरिया होता है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 5

No votes so far! Be the first to rate this post.

Leave a comment