PM Awas Yojana क्या हैं?
माननीय श्री मोदी सरकार द्वारा भारत में हर साल कई तरह की स्कीम,योजनायें निकली जाती हैं। बहोत सारे योजनाए ऐसे होते है जो की सभी लोगो के लिए निकली जाती है। लेकिन कुछ योजनाए ऐसे भी है जिसमे सरकार पिछड़ा वर्ग तथा आर्थिक तंगी के जूझ रहे है, यह योजना भी ऐसे में भी कुछ ऐसे लोगो की मदद की जाती है। पीएम आवास योजना 2022 के तहत सरकार उन लोगो को जो पिछड़ा वर्ग तथा आर्थिक तंगी के जूझ रहे है तथा जिनके पास खुद का माकन नहीं है या जो लोग किराये के माकन में रहते है।
खुद का माकन बनाने में असक्षम है ये योजना उन्ही के लिए हैं, इस योजना के तहत सरकार उन सबको जिनने पास खुद का माकन नहीं है अथवा बनाने में असक्षम है उन्हें ₹2.5 लाख राशी की सहायता कराती है ताकि वे माकन बनावे। हमारे भारत सरकार श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा इस योजना को दिनांक 25 June 2015 को शुभारम्भ किया गया है। सरकारी एस्टीमेट के हिसाब से अब तक-
122.69 LakhsHouse Sanctioned(इतने माकन स्वीकृत हो चुके हैं।) | 103.01 Lakhs House Grounded | 62.21 Lakhs House Completed |
₹62.21 Lakhs Cr.Central Assistance Committed | ₹120130Cr.Central Assistance Released | ₹8.31 Lakhs Cr. Total Investment |
प्रधान मंत्री आवास योजना/ Pm awas yojana का लाभ अब तक नदेश के लाखो लोगो ने उठाया है और उन्हें रहने के लिए माकन मिला है यह योजना लगातार लोगो के हित के लिए काम कर रही है।
और इस योजना को आवेदक करने के लिए आवेदन शुरू कर दी गयी । जिसके तहत वे सभी लोग आवेदन कर सकते है जिनके पास पक्का माकन नहीं है अथवा जो माकान बनाने में असक्षम है। आवेदन करने की सम्पूर्ण जानकारी निचे बताई गयी है।
PM Awas Yojanaआवेदन ग्रामीण
तो साथियों अगर आप भी ग्रामीण एरिया से आते है और प्रधामंत्री आवास योजना में आवेदन करना तो आपको स्पष्ट बतादें की ग्रामीण वालो के लिए कोई ऑनलाइन फॉर्म जमा नहीं होता है वे केवल ऑफलाइन ही आवेदन कर सकते है हाँ अगर आप शहरी क्षेत्र से आते है तो आप ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते है
आइये जानते है की आप कैसे आवेदन कर सकते है 2023 में और किन-किन (Document)दस्तावेज की आवश्यकता होगी एंव इस योजना का लाभ लेने की लिए कौन पात्र हैं। सभी महत्वपूर्ण जानकारी आगे बताई गयी है।
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लिए आवेदन कैसे करें?
आपके मन में सवाल होगा की ग्रामीण वालो के लिए तो ऑनलाइन आवेदन होता नहीं है तो फिर कैसे पता चलेगा की आप आवेदन कैसे करें तो इसके लिए आप आपने गाँव के ग्राम प्रधान और सचिव आपको उनसे संपर्क करना होगा वे लोग आपको बतेयेंगे की आवेदन चालू है या नहीं आप ग्रामीण प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए पात्र पाए जाते है तो आपको प्रधानमंत्री आवेदन लाभ जरुर मिलेगा
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लिए दस्तावेज
- आधार कार्ड की फोटो कॉपी
- एड्रेस प्रूफ की की कॉपी
- आय प्रमाण की फोटो कॉपी
- संपत्ति / खसरा / खतौनी की फोटो कॉपी
- एक शपथ पत्र जिसे ये लिखा होगा की भारत देश में आपका कोई भी घर नहीं है
प्रधानमंत्री आवास योजना आवेदन PDF डाउनलोड
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण डाउनलोड pdf लिंक क्लिक करें
PM Awas Yojana 2022-23 में आवेदन के लिए आवश्यक (Document)दस्तावेज-
- आधार कार्ड।
- बीपीएल राशन कार्ड।
- किसी भी बैंक में आवेदक का खाता हो तथा खाता क्र.।
- जाती प्रमाण पत्र।
- आय प्रमाण पत्र।
- मूल निवासी प्रमाण पत्र।
- जनधार कार्ड।
- माकन अथवा जमीन की फोटो।
- मोबाइल नंबर जो बैंक बैंक खाता में और आधार कार्ड से लिंक रहे।
सभी दस्तावेज आवेदक के हो तथा सभी दस्तावेज आवश्यक हैं।
PM Awas Yojana 2023 List MP आवेदन करने के लिए क्या-क्या योग्यता होनी चाहिए
- PM Awas Yojana में आवेदन करने के लिए आवेदक भारत का मूल निवासी होना चाहिए।
- आवेदक का उम्र 18 साल से अधिक होनी चाहिए।
- आवेदन करने वाला व्यक्ति किसी भी सरकारी पद पर नहीं होना चाहिए।
- आवेदक की वार्षिक आय ₹60,000 या कम होनी चाहिए।
- आवेदक द्वारा सरकार को टैक्स न दिया जाता हो।
PM Awas Yojana में आवेदन कर सकते है (How to apply form 2023)
स्टेप1: सबसे पहले आपको PM Awas Yojana की ऑफिसियल वेबसाइट http://pmaymis.gov.in/ पर जाएँँ
इसके बाद आपको Citizen Assesment के आप्शन पर क्लिक करें
क्लिक करने के बाद पूछी गयी सम्पूर्ण डॉक्यूमेंट भरें
फिर आपके द्वारा आधार कार्ड दर्ज किया जायेगा और आपके पास OTP आएगा उसको दर्ज कर दर्ज कर के सबमिट वाले आप्शन पर क्लिक करें
अब आपका आवेदन फॉर्म खुल जायेगा जिसे आपको पूरा सही-सही भरना है
अब आपका आवेदन हो चूका है, जिसे समय-समय पर आप स्टेटस चेक कर सकते है
अगर आपक प्रधानमंत्री आवास योजना contact नम्बर
राज कुमार गौतम निदेशक (HFA-5), आवास और शहरी मंत्रालय
Room no. 118 G Wing
NBO बिल्डिंग
निर्माण भवन
न्यू डेल्ही (नई दिल्ली)
फ़ोन नम्बर. 011-23060484/011-23063285
e-mail : public.grievance2022@gmail.com / pmaymis-mhupa@gov.in
कुछ जरुरी लिंक निचे दिए हुए है
डाउनलोड pdf लिंक क्लिक करें
प्रधानमंत्री योजना 2022: Scholarship Yojana जल्द करें आवेदन