Site icon Goverment Help

Online Free Logo: अपने Business के लिए Online Logo कैसे बनाये

Online Free Logo: क्या आप ये जानना चाहते है के ऑनलाइन Logo कैसे बनाये? आखिर आपको इसकी क्या जरुरत है? विकिपीडिया के हिसाब से एक लोगो एक symbol या फिर एक graphic mark होता है जिससे किसी business को promote करने के लिए इस्तिमाल किया जाता है. अगर आपका एक ब्लॉग है या फिर आपका कोई ऑनलाइन या ऑफलाइन business है तो आपके लिए एक logo जरुर चाहिए होगा. क्यूँ की इससे आपकी ब्रांड वैल्यू बढ़ता है।

अगर आपको ब्रांड value समझ नहीं आ रहा तो में आपको समझाता हूँ. अगर कोई आपको Apple बोले तो आपके मन में एक कटा हुआ सेब ध्यान में आता है. येही है brand value. एक business का branding उसके logo से सुरु होता है. आपका logo ऐसा होना चाहिए जिस्स्से आपकी business को एक पहचान मिले. यहाँ हम अपना logo कैसे बनाये, उसके बारे में बात करने वाले है।

Online Free Logo कैसे बनाये (Professional और Attractive)

Online Free Logo

मैंने यहाँ फ्री की बात क्यों किया? क्यूँ की आपको market में logo बनाने के लिए बहुत सारे professional software मिल जायेंगे; जैसे Adobe Illustrator, Adobe Photoshop, Corel Draw, Apple Motion, etc. ये सारे software बहुत costly होने के साथ साथ इन्हें इस्तिमाल करने के लिए आपको professional skill की जरुरत भी पड़ता है. आप ऐसे ही इन्हें इस्तिमाल नहीं कर पाएंगे।

पर आज में जिसके बारे में बात करने वाला हूँ, आप उसकी मदद से आपके कंप्यूटर के साथ साथ अपने smartphone में भी professional logo बना पाएंगे. इस ऑनलाइन टूल का नाम है DesignEvo. चलिए जान लेते है के ये काम कैसे करता है।

Online Free Logo

अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिए Logo बनाने के लिए आपको सबसे पहले designevo.com की वेबसाइट पे जाना होगा. यहाँ आपको “Make a Logo” का option आएगा. यहाँ से होता है आपका काम सुरु।

सबसे पहला screen जो आपके सामने आएगा, वहां आप बहुत सारे Categories और कुछ logo देखने को मिलेगा. इसकी अछे से समझ आने के लिए आप ऊपर दिया गया हमारा विडियो देख सकते है. आपको सबसे पहले ये धुन्ड़ना है के आप जो logo बनाने वाले है वो किस Category में आता है.

Online Free Logo

अगर आपको कोई pre-made logo पसंद नहीं आता तो आप ऊपर से “Start From Scratch” button का इस्तिमाल भी कर सकते है. जिसमे आपको एक blank sheet मिलेगा और यहं आप अपना खुद का creativity दिखा सकते है।

एक बार आपने एक logo सेलेक्ट कर लिया यो आप उसमे ICON, Text, Shape, और Background में बदलाव कर पाएंगे. यहाँ आपको आपके मन मुताबिक icon मिल जाते है, जिनके मदद से आप अपने logo को और भी attractive बना पाएंगे।

Online Free Logo

इसके साथ साथ आप different Shapes का इस्तिमाल करके एक नयी लुक पा सकते है. आपको यहाँ customize करने के लिए ऐसे बहुत सारे options मिल जाते है. अगर आप चाहे तो अपने logo का जो sheet है उसे छोटा और बड़ा भी कर पाएंगे. White sheet के निचे आपको height और width का option मिल जाता है. इसके साथ साथ आपके सुबिधा के लिए यहाँ Grid का option भी है, जो की logo की placement में बहुत मदद आता है।

एक बार आपका logo बनाने का काम ख़तम हो जाये तो आप उसे future edit के लिए Save करके भी रख सकते है, पर उसके लिए आपको एहन पे एक फ्री account खोलना होगा. फिर बारी आता है logo को डाउनलोड करने का.

आपको ऊपर डाउनलोड का button मिल जायेगा. जब आप Download button पे क्लिक करते है, वहां आपको three options मिल जायेंगे; Free, Basic और Plus. आपको Free पे क्लिक करना है।

Online Free Logo

हो गया आपका logo तैयार. अगर आपको ज्यादा resolution और अलग अलग फॉर्मेट का logo चाहिए, तो आप Basic और Plus प्लान में से choose कर सकते है. Basic plan का एक logo आपको Rs. 1376.46 पड़ेगा और Plus plan का एक logo आपको Rs. 2753.61 पड़ेगा. In सब प्लान में आप logo को अपने account में स्टोर करके रख सकते है और जितनी बार चाहे edit कर पाएंगे।

HINDIME

मुझे उम्मीद है के आपको Online Free Logo कैसे बनाये समझ आ गया होगा. ऊपर आपको एक Coupon Code हमने दे रखा है जो को इस महीने के end, यानि 31 July 2018 तक valid है. तो अपना बिना समय गबाये आज ही अपना logo बना लीजिये और अपने business को एक नए पहचान दीजिये।

Exit mobile version