Mukhyamantri Arthik Kalyan Yojana (मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना) 2023 Online Registration –मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना (मुख्यमंत्री आर्थिक विकास योजना) मध्य प्रदेश सरकार द्वारा कार्यान्वित एक कल्याणकारी योजना है। इस योजना का उद्देश्य राज्य में गरीब और सीमांत परिवारों को उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार करने में मदद करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना है। योजना के तहत, पात्र परिवारों को सीधे नकद हस्तांतरण के रूप में वित्तीय सहायता प्राप्त होती है, जिसका उपयोग वे भोजन, आश्रय, स्वास्थ्य देखभाल और शिक्षा जैसी बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के लिए कर सकते हैं। यह योजना प्रशिक्षण और कौशल विकास कार्यक्रमों के माध्यम से घरों के निर्माण और आजीविका के अवसरों के विकास के लिए भी सहायता प्रदान करती है। योजना के लिए पात्र होने के लिए, परिवारों को कुछ मानदंडों को पूरा करना होगा, जैसे कि गरीबी रेखा से नीचे होना, आय का कोई नियमित स्रोत न होना, और कोई अन्य सरकारी कल्याणकारी लाभ प्राप्त न करना। यह योजना राज्य के सामाजिक न्याय और विकलांगता कल्याण विभाग के माध्यम से कार्यान्वित की जाती है और राज्य सरकार द्वारा वित्त पोषित है।
नमस्कार दोस्तों स्वागत करता हूं मैं आप सभी को अपने इस आर्टिकल में जैसा कि मैं आप सभी को बता दूं आर्थिक रूप से जितने भी कमजोर वर्ग के नागरिक हैं उन सभी को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के लिए सरकार के द्वारा बहुत से ऐसे योजना संचालित की जा रही है और इसी तरह मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा एक नई योजना का आरंभ किया गया है इस योजना का नाम मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना है आज के हम अपने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना से जुड़ी सारी जानकारी देने जा रहे हैं जिसके माध्यम से मध्यप्रदेश के जितने भी आर्थिक रूप से कमजोर ऐसे नागरिक को इसका लाभ दिया जाएगा जिनके पास रोजगार का कोई साधन उपलब्ध नहीं है और आप हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से एमपी मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना से जुड़ी सारी आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं जैसे कि इस योजना का उद्देश्य क्या है इसके लाभ क्या है इस योजना के विशेषताएं क्या है पात्रता और मापदंड क्या है आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या लगेंगे आवेदन करने की प्रक्रिया क्या है इत्यादि सभी जानकारी हम आपको अपने इस आर्टिकल में देने जा रहे हैं अगर आप भी इस योजना से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर इसका लाभ उठाना चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।
Mukhyamantri Arthik Kalyan Yojana 2023
मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना की शुरुआत मध्य प्रदेश सरकार द्वारा किया गया है, जिसके अंतर्गत राज्य के गरीब वर्ग के नागरिकों को लाभान्वित किया जायेगा। इस योजना के अंतर्गत गरीब एवं आर्थिक तौर पर कमजोर वर्ग के लोगों को उनके स्वयं के रोजगार स्थापित करने हेतु वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही लाभार्थी नागरिकों को राज्य सरकार द्वारा रोजगार स्थापित करने के लिए कम लागत के उपकरण भी उपलब्ध कराये जायेंगे। राज्य सरकार की इस योजना के माध्यम से प्रदेश के बेरोजगार गरीब नागरिकों को स्वरोजगार के अवसर प्राप्त होंगे, जिससे वें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सके। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा आरम्भ की गयी Mukhyamantri Arthik Kalyan Yojana से मिलने वाले लाभों को प्राप्त करने हेतु इच्छुक नागरिकों के पास बीपीएल राशन कार्ड होना अनिवार्य होगा। इस योजना की सहायता से मध्य प्रदेश राज्य की बेरोजगारी दर में गिरावट भी आएगी।
मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना 2023 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा एमपी आर्थिक कल्याण योजना के अंतर्गत ₹50000 की प्रदान की जाएगी। अगर आप मध्य प्रदेश के निवासी है और इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते है तो आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आपको किसी भी सरकारी कार्यालय के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। अब आप अपने घर बैठे आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते है। इस पोर्टल के माध्यम से लोगो के समय एवं पैसे दोनों की बचत होगी।
Key highlights of mukhyamantri Arthik Kalyan Yojana 2023
योजना का नाम | मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना |
किस ने लांच की | मध्य प्रदेश सरकार |
लाभार्थी | मध्य प्रदेश के नागरिक |
उद्देश्य | नागरिकों को आर्थिक सहायता प्रदान करना |
आधिकारिक वेबसाइट | Click Here |
साल | 2023 |
परियोजना लागत | Rs 50,000 |
आवेदन का प्रकार | ऑनलाइन |
मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना कार्यान्वयन
इस योजना का कार्यान्वयन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, नगरीय विकास एवं आवास विभाग, अनुसूचित जाति कल्याण विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग एवं विमुक्त घुमक्कड़ एवंअर्ध घुमक्कड़ जनजाति कल्याण विभाग द्वारा किया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत कमजोर वर्ग के नागरिकों को अपना उद्योग स्थापित करने के लिए कार्यशील पूंजी या कम लागत के उपकरण उपलब्ध करवाए जाएंगे। इस योजना का लाभ ज्यादा से ज्यादा नागरिकों तक पहुंचाया जाएगा। सभी विभागों द्वारा आवेदन प्राप्त किए जाएंगे इसके पश्चात इन आवेदनों को वेरीफाई किया जाएगा। वेरीफाई करने के बाद आवेदकों को वित्तीय सहायता प्रदान कर दी जाएगी।
एमपी मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना का उद्देश्य
इस योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के सभी बेरोजगार नागरिकों को रोजगार का अवसर प्रदान करना है। इस योजना के माध्यम से सभी लोग जो अपनी आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण खुद का व्यवसाय नहीं स्थापित कर पाते हैं उन्हें वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। एमपी मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना के अंतर्गत कम लागत में उपकरण भी उपलब्ध करवाए जाएंगे। जिसका इस्तेमाल लाभार्थी अपने उद्योग में कर सकेगा। Mukhyamantri Arthik Kalyan Yojana के माध्यम से मध्य प्रदेश की बेरोजगारी दर में गिरावट आएगी और सभी बेरोजगार नागरिक आत्मनिर्भर बनेंगे।
Mukhyamantri Arthik Kalyan Yojana 2023 की कुछ महत्वपूर्ण बातें
- प्रत्येक विभाग द्वारा अपने विभागीय बजट में Mukhyamantri Arthik Kalyan Yojana के कार्यान्वयन के लिए प्रावधान किया जाएगा।
- इस योजना के अंतर्गत तदनुसार लक्ष्य का निर्धारण किया जाएगा तथा यह प्रयास किया जाएगा कि परियोजना लागत की अधिकतम राशि 50% से अधिक हो।
- MP Mukhyamantri Arthik Kalyan Yojana 2023 की नोडल एजेंसी सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग होगी।
- इस योजना के कार्य तथा योजना के प्रारूप का अनुमोदन संबंधित विभाग द्वारा किया जाएगा।
इस योजना के अंतर्गत मंत्री परिषद के अनुमोदन की आवश्यकता नहीं है।
Mukhyamantri Arthik Kalyan Yojana के लाभ एवं विशेषताएं
- मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना 2023 की शुरुआत मध्य प्रदेश सरकार द्वारा किया गया है, जिसके अंतर्गत राज्य के गरीब एवं आर्थिक रुप से अक्षम नागरिकों को लाभवंतित किया जायेगा।
- इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के गरीब बीपीएल वर्ग के नागरिकों को स्वरोजगार स्थापित करने के अवसर उपलब्ध किये जायेंगे।
- राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई Mukhyamantri Arthik Kalyan Yojana 2023 के अंतर्गत पात्र नागरिकों को उनके खुद के रोजगार स्थापित करने हेतु 50 हजार रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।
- इसके साथ ही राज्य सरकार की इस योजना के तहत लाभार्थियों को उनके व्यवसाय से सम्बंधित कम लागत के उपकरण भी उपलब्ध किये जायेंगे।
- इस योजना के अंतर्गत राज्य के केश शिल्पी, स्ट्रीट वेंडर, हाथ ठेला चालक, साइकिल रिक्शा चालक, कुम्हार आदि व्यवसाय से सम्बंधित नागरिकों को लाभान्वित किया जायेगा।
- मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना 2023 से मिलने वाले लाभों को मध्य प्रदेश के बीपीएल कार्ड धारक, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, श्रमिक आदि से सम्बंधित नागरिक ही प्राप्त कर सकते है।
- इस योजना के तहत सामान्य वर्ग के लाभार्थियों को परियोजना लागत का 15% एवं बीपीएल, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़े वर्ग के लाभार्थियों को परियोजना लागत का 50% अनुदान प्रदान किया जायेगा।
- मध्य प्रदेश सरकार द्वारा प्रारम्भ की गयी MP Mukhyamantri Arthik Kalyan Yojana 2023 के माध्यम से राज्य में स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे, जिससे नागरिक अपने आय के स्रोत में वृद्धि कर सकते है।
- राज्य सरकार की इस योजना की सहायता से प्रदेश के नागरिक आर्थिक तौर पर आत्मनिर्भर बनेंगे।
- इस योजना के माध्यम से मध्य प्रदेश राज्य की बेरोजगारी दर में भारी गिरावट भी देखने को मिलेगी।
- राज्य के नागरिक एमपी मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन कर सकते है, जिससे उनके पैसे एवं समय दोनों की बचत होगी।
- इस योजना के तहत मिलने वाले लाभों को प्राप्त करने के इच्छुक नागरिकों को किसी विभाग अथवा दफ्तर के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं है, वें घर बैठे आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना 2023 हेतु पात्रता मापदंड
किसी भी सरकारी योजनाओं से मिलने वाले लाभों को प्राप्त करने हेतु आवेदनकर्ताओं को उस योजना से सम्बंधित कुछ पात्रता मानदंडों को पूर्ण करना होता है। इसी प्रकार Mukhyamantri Arthik Kalyan Yojana के लाभ प्राप्त करने के इच्छुक नागरिकों को इस योजना से जुड़ी निम्न पात्रता मापदंडों को पूर्ण करना अनिवार्य होगा:-
- इस योजना के लाभ प्राप्त करने हेतु आवेदनकर्ता को मध्य प्रदेश राज्य का मूल निवासी होना आवश्यक होगा
- आवेदनकर्ता की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 55 वर्ष होनी चाहिए
- आवेदक किसी अन्य स्वरोजगार योजना से मिलने वाले लाभों को प्राप्त न कर रहा हो
- यदि आवेदनकर्ता किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक या फिर वित्तीय संस्था, सहकारी संस्था का डिफॉल्टर पाया जाता है तो इस परिस्थिति में उसे इस योजना के लिए अपात्र माना जायेगा
MP Mukhyamantri Arthik Kalyan Yojana 2023 हेतु आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- बैंक पासबुक की फोटो कॉपी
- निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- वोटर आईडी कार्ड
- राशन कार्ड
- आयु का प्रमाण
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- मोबाइल नंबर
मुख्यमंत्री आशिक कल्याण योजना के तहत आवेदन करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना की अधिकारी की वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद आपके सामने इसका होमपेज खुलकर आएगा।
- इस के होम पेज पर आपको मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना के तहत आवेदन करें कि लिंक पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने विभागों की सूची खुलकर आएगी।
- आपको अपनी आवश्यकता के अनुसार विभाग का चयन करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जिसमें आपको साइन अप के ऑप्शन पर जाना होगा।
- अब आपसे पूछे गए सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज और जानकारी जैसे कि आप की ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, पासवर्ड इत्यादि सभी जानकारी दर्ज करनी होगी।
- इसके बाद आपको साइन अप नाउ के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इस प्रकार से आप आवेदन कर सकते हैं।
पोर्टल पर लॉगइन करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको इस योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद आपके सामने इसका होम पेज खुल जाएगा।
- इस के होम पेज पर आपको मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना के तहत आवेदन करें कि लिंक पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने विभागों की सूची खुलकर आएगी।
- अब आपको अपनी आवश्यकता के अनुसार विभाग का चयन करना है।
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खोलकर आएगा जिसमें आपको लॉगिन के सेक्शन में जाना होगा।
- यहां से आपको योजना का चयन करना है।
- इसके बाद आपको मोबाइल नंबर तथा पासवर्ड दर्ज करना होगा।
- अब आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इस प्रकार से आप पोर्टल पर लॉगिन कर सकते हैं।
Mukhyamantri Arthik Kalyan Yojana एप्लीकेशन स्टेटस ट्रेक करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको Mukhyamantri Arthik Kalyan Yojana की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद आपके सामने इसका होम पेज खुल कर आएगा।
- अब आप को मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना के तहत आवेदन करें कि लिंक पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपके सामने विभागों की सूची खुलकर आएगी।
- आपको अपनी आवश्यकता के अनुसार विभाग का चयन करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा।
- आपको ट्रेक एप्लीकेशन के सेक्शन में जाना होगा।
- इसके बाद आपको अपने एप्लीकेशन नंबर दर्ज करना होगा।
- अब आपको गांव के बटन पर क्लिक करना है।
- एप्लीकेशन स्टेटस आफ की कंप्यूटर स्क्रीन पर प्राप्त हो जाएगी।
आई एफ एस कोड ढूंढने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको Mukhyamantri Arthik Kalyan Yojana की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- अब आपके सामने इसका होमपेज खुलकर आएगा।
- इस के होम पेज पर आपको मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना के तहत आवेदन करें के लिंक पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपके सामने विभागों की सूची खुलकर आएगी।
- अब आपके सामने अपने विभाग का चयन करना है।
- इसके बाद एक नया पेज आपके सामने आपकी स्क्रीन पर खुलकर आ जाएगी।
- इस पेज पर आपको आईएफएससी कोड को सेक्शन में जाना होगा।
- इसके बाद आपके सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आई एफ एस कोड आपके सिम पर खुलकर प्राप्त हो जाएगी।
contact information
जैसा कि मैं आप सभी को अपने इस आर्टिकल के माध्यम से मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी दे चुके हैं और यदि आपने भी किसी प्रकार की समस्या का सामना कर रहे हैं तो आप हेल्पलाइन नंबर से संपर्क कर इनमें लिखकर अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं और हेल्पलाइन नंबर तथा ईमेल आईडी कुछ इस प्रकार से हम नीचे दे रहे हैं।
- helpline number:-07556720200/07556720203
- email ID:- support.msme@mponline.com
ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम सबसे पहले अपने इस वेबसाइट के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें ।
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और Share जरूर करें ।
इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…
Posted By Amar Gupta
FAQ Questions Related To मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना
मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना की शुरुआत मध्य प्रदेश सरकार द्वारा किया गया है, जिसके अंतर्गत राज्य के गरीब वर्ग के नागरिकों को लाभान्वित किया जायेगा। इस योजना के अंतर्गत गरीब एवं आर्थिक तौर पर कमजोर वर्ग के लोगों को उनके स्वयं के रोजगार स्थापित करने हेतु वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही लाभार्थी नागरिकों को राज्य सरकार द्वारा रोजगार स्थापित करने के लिए कम लागत के उपकरण भी उपलब्ध कराये जायेंगे। राज्य सरकार की इस योजना के माध्यम से प्रदेश के बेरोजगार गरीब नागरिकों को स्वरोजगार के अवसर प्राप्त होंगे|
इस योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के सभी बेरोजगार नागरिकों को रोजगार का अवसर प्रदान करना है। इस योजना के माध्यम से सभी लोग जो अपनी आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण खुद का व्यवसाय नहीं स्थापित कर पाते हैं उन्हें वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। एमपी मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना के अंतर्गत कम लागत में उपकरण भी उपलब्ध करवाए जाएंगे। जिसका इस्तेमाल लाभार्थी अपने उद्योग में कर सकेगा। Mukhyamantri Arthik Kalyan Yojana के माध्यम से मध्य प्रदेश की बेरोजगारी दर में गिरावट आएगी और सभी बेरोजगार नागरिक आत्मनिर्भर बनेंगे।
इस योजना के लाभ प्राप्त करने हेतु आवेदनकर्ता को मध्य प्रदेश राज्य का मूल निवासी होना आवश्यक होगा
आवेदनकर्ता की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 55 वर्ष होनी चाहिए
आवेदक किसी अन्य स्वरोजगार योजना से मिलने वाले लाभों को प्राप्त न कर रहा हो
यदि आवेदनकर्ता किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक या फिर वित्तीय संस्था, सहकारी संस्था का डिफॉल्टर पाया जाता है तो इस परिस्थिति में उसे इस योजना के लिए अपात्र माना जायेगा
आधार कार्ड
बैंक पासबुक की फोटो कॉपी
निवास प्रमाण पत्र
जाति प्रमाण पत्र
वोटर आईडी कार्ड
राशन कार्ड
आयु का प्रमाण
पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
मोबाइल नंबर
इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा अधिकतम 50000 रुपये की राशि प्रदान की जाएगी |
Mukhyamantri Aarthik Kalyan Yojana का आवेदन करने के लिए ऑफिसियल वेब साइट msme.mponline.gov.in है। इस वेबसाइट पर जाकर आप योजना हेतु आवेदन फॉर्म भरकर आवेदन कर सकते है।
मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना में आवेदन के लिए आवेदक की आयु 18 से 55 वर्ष के मध्य होनी आवश्यक है, तभी वह आवेदन कर सकेंगे।
योजना के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले मध्यप्रदेश शासन की स्वरोजगार योजना वेबसाइट पर जाना होगा , आवेदन के विकल्प पर क्लिक करें फिर आपके सामने योजना के लिए आवेदन करने का ऑप्शन आएगा उस पर दबाएं अब फिर खुले पेज में विभागों की सूची पर में से विभाग का चयन करें फिर लाभार्थी साइन अप कर ले जिसके बाद पंजीकरण का विकल्प आएगा वहां क्लिक करें फिर पेज में पूछी गयी जानकरियों को दर्ज करें। अब आवेदन प्रकिया पूर्ण हो जाती है।
जिन उम्मीदवारों ने योजना के लिए आवेदन करना है या जिन्होंने आवेदन कर लिया है यदि उन्हें योजना से सम्बन्धित किसी प्रकार की अन्य जानकारी प्राप्त करनी है तो इसके लिए उम्मीदवारों को हेल्पलाइन नंबर – 07556720200 पर सम्पर्क करना होगा। इस नंबर पर कॉल कर सकते हैं।
आर्थिक कल्याण योजना की शुरुआत मध्य प्रदेश में की गयी है।