Site icon Goverment Help

MP Free Laptop Yojana Online Form फ्री लैपटॉप पाने के लिए करें ये का

MP Free Laptop Yojana online form क्या हैं | कौन-कौन विद्यार्थी इसके पात्र है | आवेदन कैसे होगा | आवेदन के लिए दस्तावेज क्या-क्या लगेगा इन तमाम जानकारियों आज हम आपको बताने वाले है इस आर्टिकल को आगे पढ़ते रहिये –

MP Free Laptop Yojana क्या है?

मध्यप्रदेश में तरह-तरह की योजनाए स्कीम नागरिको के लिए निकाली जाती है उसी में से (MP Free Laptop Yojana) मध्यप्रदेश फ्री लैपटॉप योजना निकली गयी है जैस की भविष्य को देखते हुए सभी कुछ डिजिटल हो रही है इसी को मध्य नजर रखते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने फ्री लैपटॉप योजना निकली है इस योजना के माध्यम से मध्यप्रदेश के जो विद्यार्थी 12विं में 85% या अधिक अंको से पास होंगे उन तमाम हुनहार विद्यार्थियों को फ्री में लैपटॉप सेल्फ पढाई के लिए मिलेगा। आपको बता दें की इस योजना का लाभ रेगुलर और प्राईवेट दोनों विद्यार्थी ले सकते है

मध्यप्रदेश फ्री लैपटॉप MP free laptop yojana विवरण योजना क्यों चलाई

इस बढती हुए दुनिया को देखते हुए जहाँ सब कुछ डिजिटल हो रहा है इसी कारण से सरकार चाहती है जो होनहार छात्र है वे लैपटॉप के माध्यम ऑनलाइन चीजे एक्स्प्लोर करें और लैपटॉप की सहायता से सेल्फ स्टडी पर ध्यान दें। और ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थी 12विं में अच्छे अंक ला सके ताकि इस योजना का लाभ उन्हें प्राप्त हो सके।

योजना से जुड़ी बातें- 

योजना का नामMP Free Laptop Yojana
वर्ष2023
कौन लाभ ले सकता हैमध्यप्रदेश के छात्र जिनके 85% अंक आये हो
योजना का लाभ 2022 में उठा सकते है या नहीउठा सकते है
किसके द्वारा आरम्भ की गयीमध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा
योजना का उद्देश्यमध्यप्रदेश में 85% अंक लाने वाले विद्यार्थी को लैपटॉप दिलाना
अधिकारिक वेबसाइटeducationportal.mp.gov.in

मध्यप्रदेश फ्री योजना MP free laptop yojana में अपडेट

आप सभी को पता है योजना की प्रारंभ फ्री लैपटॉप योजना मध्यप्रदेश सरकार द्वारा की किया गया है इस योजना की माध्यम से 25 September 2020 को मध्यप्रदेश के विद्यार्थियों को जो 85% अंक लाये थे उन्हें राशी प्रदान की है यह राशी जिले के हर पात्र विद्यार्थी को ऑनलाइन के माध्यम से उनके बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है। अब छात्र / छात्रा अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने पेमेंट स्टेटस चेक कर सकते है।

इसे भी पढ़े – PM Kaushal Vikas Yojana 3.0

मध्यप्रदेश फ्री लैपटॉप योजन का लाभ लेने के लिए योग्यता 

मुफ्त लैपटॉप योजना की विशेषताए और लाभ 

online appy  (Imoprtant Document)

  1. आवेदक का मूल निवासी प्रमाण पत्र
  2. कक्षा 12विं का रिजल्ट
  3. आवेदक का आधार कार्ड
  4. पिता का आय प्रमाण पत्र
  5. आवेदक का बैंक खाता
  6. आवेदक का पासवर्ड साइज़ फोटो
  7. आवेदक का  जाती प्रमाण पत्र

MP Free Laptop Yojana Online Form 2022 में आवेदन कैसे करें 

  1. आवेदन करने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट educationporintal.mp.gov.पर जाना होगा 
  2. अब आपको होम पेज पर Education पोर्टल पर क्लिक करना है
  3. इस पेज पर लैपटॉप का आप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है
  4. फिर आपको Eligibility वाले आप्शन पर क्लिक करना होगा फिर आपको आपनी पात्रता जानने की क्लिक पर लिंक करना होगा
  5. फिर आपके सामने एक पेज खुल जायेगा आपको वहां कक्षा 12विं का रोल नंबर डालना है उसके बाद Get Detail of Meritorious Student वाले आप्शन पर क्लिक करना है उसके बाद आपकी डिटेल खुल जाएगी
Exit mobile version