Home > योजना > MNREGA Job Card List: Village Wise PDF Download?

MNREGA Job Card List: Village Wise PDF Download?

0
(0)

MNREGA Job Card List

MNREGA Job Card List

NREGA योजना यह केंद्र सरकार के सबसे अच्छी योजनाओं में से एक हैं जो देशभर के लोगों को काफी सुविधा पहुंचती है इसे MGNREGA के नाम से भी जाना जाता है जिसका पूरा नाम महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम है इस योजना की शुरुआत , वर्ष 2006 में प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह जी के द्वारा की गई थी जो अब तक चली आ रही है, इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश के कामगारों को साल भर में 100 दिन का निश्चित रोजगार उपलब्ध कराना है | इस योजना के तहत देश के कामगारों को अपने ही गांव में 100 दोनों का निश्चित रोजगार उपलब्ध कराया जाता है जिससे उन्हें काम करने के लिए बाहर जाना नहीं पड़ता है | ऐसे में आज हम आपको NREGA यानी MGNREGA योजना क्या है? , इसके तहत कैसे आवेदन करना है , और Nrega Job Card List मैं अपना नाम कैसे चेक करना है इससे संबंधित जानकारी देने वाले हैं , तो आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक ध्यान पूर्वक पढ़ें जिससे आपको इस योजना को समझने में आसानी हो और आप अपना नाम लिस्ट में आसानी से देख सके |

Nrega Job Card List महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (MGNREGA) भारत में एक सरकारी कार्यक्रम है जिसका उद्देश्य प्रत्येक ग्रामीण परिवार को कम से कम 100 दिनों का अकुशल शारीरिक श्रम प्रदान करके ग्रामीण परिवारों के काम करने के अधिकार की कानूनी गारंटी प्रदान करना और उनकी आजीविका को बढ़ाना है। वयस्क सदस्य स्वेच्छा से ऐसा कार्य करते हैं। यह कार्यक्रम भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा कार्यान्वित किया जाता है और राज्य सरकारों और स्थानीय सरकारों के साथ साझेदारी में कार्यान्वित किया जाता है।

मनरेगा कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण परिवारों को रोजगार प्रदान करना है, विशेष रूप से संकट के समय में और मंदी की अवधि के दौरान, जब रोजगार के अन्य स्रोत उपलब्ध नहीं होते हैं। कार्यक्रम के तहत, पात्र परिवार ग्राम स्तर पर काम के लिए आवेदन कर सकते हैं, और काम पहले आओ, पहले पाओ  के आधार पर प्रदान किया जाता है। इस कार्यक्रम में गतिविधियों की एक विस्तृत श्रृंखला शामिल है, जिसमें ग्रामीण बुनियादी ढांचे का निर्माण, जैसे कि सड़कें, पुल और सिंचाई चैनल, और प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन, जैसे जल संरक्षण और वनीकरण शामिल हैं।

Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Act, मनरेगा रोजगार गारंटी योजना ।

  • मनरेगा योजना के अंतर्गत प्रतिवर्ष किसी ग्रामीण परिवार के वयस्क को 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराया जाता है ।
  • जो प्रतिदिन ₹220 की संविधिक न्यूनतम मजदूरी पर सार्वजनिक कार्य करने के लिए कुशल मजदूर करने के लिए तैयार हो ।
  • मनरेगा योजना/MGNREGA Scheme के तहत रोजगार के अवसर असंगठित क्षेत्र के कामगारों को दिए जाते हैं ।
    इस योजना के तहत श्रमिक वर्ग के लोगों को मनरेगा योजना(manrega) के अंतर्गत रजिस्टर्ड किया जाता है और उन्हें 1 वर्ष में कम से कम 100 दिन रोजगार दिए जाते हैं ।
  • इस योजना के तहत सबसे बड़ा लाभ मजदूर वर्ग के लोगों को है जो मुख्य रूप से ग्रामीण भारत में रह रहे हैं ।
    ऐसे लोग जो अर्ध कौशल पूर्ण या बिना कौशल पूर्ण कार्य करते हैं चाहे वे गरीबी रेखा से नीचे हो या ऊपर , मनरेगा योजना (mnregas) नियत कार्य बल का करीब एक तिहाई महिलाओं से निर्मित है ।
    मनरेगा योजना के तहत सरकार के द्वारा एक कॉल सेंटर का भी गठन किया गया है । महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी अभियान (MGNREGA Hindi ) के बारे में जानकारी आप ।

MGNREGA toll free number 1800-345-22-44 पर कॉल कर भी प्राप्त कर सकते हैं ।

  • वैसे मनरेगा जॉब कार्ड योजना की शुरुआत जब की गई थी तब इसका नाम राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अभियान (NREGA ) रखा गया था लेकिन इसे 2 अक्टूबर 2009 को बदलकर “महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अभियान (MGNREGA) कर दिया गया ।

यह तो हुई योजना की जानकारी अब बात करते हैं आप कैसे इसका फायदा ले सकते हैं !

क्या आप भी मनरेगा योजना का लाभ लेना चाहते हैं ?

अगर आपका जवाब “हां” है तो इस आर्टिकल को आगे पढ़ते जाएं ।

MGNREGA SCHEME HIGHLIGHTS

🔥 SCHEME NAME  🔥 National Rural Employment Guarantee Act (MGNREGA)
🔥 LAUNCHED BY 🔥 Manmohan Singh
🔥 LAUNCHED DATE  🔥 2006
🔥 OFFICIAL WEBSITE  🔥 CLICK Here For MNREGA Official Website
🔥 STATUS  🔥 ACTIVE
🔥 Ministry 🔥 Ministry of Rural Development
🔥 SECTOR 🔥 Rural Employment

MGNREGA REGISTRATION/मनरेगा जॉब कार्ड रजिस्ट्रेशन

मनरेगा योजना के तहत जुड़ने की प्रक्रिया !

  • मनरेगा जॉब कार्ड रजिस्ट्रेशन/Mnrega Job Card Apply की प्रक्रिया भी काफी सरल है इसके तहत रजिस्ट्रेशन आप ग्राम पंचायत के माध्यम से करवा सकते हैं ।
  • mgnras मनरेगा योजना में शामिल होने के लिए ग्रामीण परिवार के वयस्क सदस्य ग्राम पंचायत के पास एक तस्वीर के साथ अपना नाम उम्र और पता जमा करते हैं ।
  • जांच के बाद पंचायत आवेदक घरों को पंजीकृत करता है और एक जॉब कार्ड प्रदान करता है । इसी जॉब कार्ड को मनरेगा जॉब कार्ड कहा जाता है । (MGNREGA Job card)

जॉब कार्ड में मौजूद जानकारी । MGNREGA Job Card Details

  • मनरेगा जॉब कार्ड में आवेदक परिवार की जानकारी मौजूद होती है । जैसे कि : परिवार के वयस्क सदस्य का ब्यौरा, उसकी फोटो, जन्म की तारीख ,बैंक अकाउंट की जानकारी ,जॉब कार्ड नंबर, इत्यादि ।
  • मनरेगा योजना(mgnarega HindI Scheme) के तहत जिस भी व्यक्ति के द्वारा काम किया जाता है काम के ऊपर सरकार के द्वारा जो निश्चित भुगतान तय किया गया है उसकी राशि सीधे बैंक खाते में स्थानांतरित की जाती है ।
  • मनरेगा योजना(mgnregs) की सबसे अहम बात यह है कि इसके तहत स्त्री और पुरुष के बीच भेदभाव नहीं किया गया है ।
  • मनरेगा योजना(MGNREGA scheme) के तहत किसी परिवार के वयस्क स्त्री और पुरुष काम कर सकते हैं और रोजगार हासिल कर सकते हैं ।

NREGA Job Card Apply 2024?

NREGA Job card Apply करने के लिए आपको अपने ग्राम पंचायत में संपर्क करना होगा ।
ग्राम पंचायत में अपनी एक तस्वीर और परिवार की संपूर्ण जानकारी देने के बाद सत्यापन की प्रक्रिया होगी ,सत्यापन हो जाने के बाद आपका NREGA Job card Apply हो जाएगा ।

Nrega Job Card List 2024

अगर आप मनरेगा जॉब कार्ड योजना के तहत एक रजिस्टर्ड परिवार हैं और आप अपना जॉब कार्ड देखना या डाउनलोड करना चाहते हैं तो आगे हम इसकी प्रक्रिया बताने वाले हैं ।

चलिए जानते हैं nrega job card list 2024 check और NREGA job card download करने के बारे में ।

NREGA Job Card List 2023 Check /नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट कैसे देखें?

  • ➡ सबसे पहले nrega.nic.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं । nrega.nic.in website पर जाने के लिए यहां क्लिक करें ।↗
  • ➡ वेबसाइट पर जाते ही नीचे के मीनू में Citizen के बाद Panchayat GP/PS/ZP के बटन पर क्लिक करें । जैसा नीचे दिखाया गया है ।👇👇
MNREGA Panchayat GP PS ZP
  • ➡ अब आपके सामने नया पेज खुलकर आ जाएगा जिसमें आपको बहुत सारे ऑप्शन देखने को मिलेंगे जो कुछ इस प्रकार से होगा । 👇👇
MNREGA GRAM Panchayat LIST
  • ➡ यहां पर आपको दूसरे ऑप्शन Get Report-job card ,job slip, MSR register, pending works,UC देखने को मिलेगा उस पर क्लिक करें ।
MNREGA Generate Reports - Job Card, Job Slip , MSR Register , Pending Works, UC
  • ➡ अब यहां पर आपके सामने सभी राज्य की जानकारी आ जाएगी अपने राज्य का चयन करें ।
ALL STATE MNREGA JOB CARD LIST
  • ➡ राज्य का चयन करते ही कुछ इस प्रकार की मीनू खुलकर आएगी जो नीचे दिखाई गई है ।👇👇
MNREGA job card list OPTION

WhatsApp Group (Join Now)Join Now

Telegram Group (Join Now)Join Now

  • ➡ यहां आप पहले ऑप्शन में आपको वर्ष का चयन करना है जिस वर्ष के लिए आप MNREGA job card list देखना चाहते हैं ।
  • ➡ अब आपको यहां पर अपने District का चयन करना होगा , फिर block और उसके बाद पंचायत का चयन करें ।
  • ➡ अब आपको Proseed के बटन पर क्लिक कर देना होगा ।
  • ➡ Proseed करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा जो कुछ इस प्रकार का होगा । 👇👇
MNREGA job card ,employment registered
  • ➡ पहले ऑप्शन R 1 job card/registration के अंतर्गत पांचवा ऑप्शन job card /employment registered के ऑप्शन का चयन करना होगा ।
  • ➡ जैसे ही आप job card/employment register ऑप्शन का चयन करते हैं ।आपके पंचायत में मौजूद जितने भी वर्कर हैं जो मनरेगा के तहत रजिस्टर्ड हैं उनकी जानकारी आ जाएगी ।
  • ➡ लिस्ट में अपना नाम देखें और जहां पर MNREGA Job card number लिखा है वहां क्लिक करें ।
MNREGA job card LIST PANCHAYAT
  • ➡ Nrega Job card number पर क्लिक करते ही आपका nrega job card list खुलकर आ जाएगा । जो कुछ इस प्रकार से होगा 👇👇
mgnrega

State Wise NREGA Job Card List 2024?

Request Period Of Employment /NREGA Payment Status And Work Attendance?

  • MNREGA job card के नीचे ही आपको कार्य से संबंधित और पेमेंट से संबंधित जानकारी मिल जाती है ।
  • नीचे कुछ इस प्रकार की सूची खुलकर आती है जहां दिखाया गया है कि आप कब से कब तक काम किए और आपके द्वारा काम की गई दिन में उपस्थिति कितनी है । 👇👇
request period of employment ,NREGA Payment Status and Work Attendance

कहने का अर्थ हुआ कि काम कितना दिन चला और उसमें आप कितने दिन उपस्थित रहे और इस हिसाब से आपका कुल मानदेय कितना हुआ ।

MNREGA Job Card Attendance And Payment Check /मनरेगा वर्क में उपस्थिति और पेमेंट स्टेटस ।

  • ➡ MANREGA job card attendance और Payment status की जानकारी प्राप्त करने के लिए आप जिस भी कार्य अवधि के अंतर्गत कार्य की जानकारी जांचना चाहते हैं उसे सुनिश्चित करें ।
  • ➡ और MNREGA job card Work name के ऑप्शन के ऊपर क्लिक करें । जैसा नीचे दिखाया गया है ।👇👇
request period of employment ,NREGA Payment Status and Work Attendance
  • ➡ अब आपके सामने कार्य और उसके ऊपर आई खर्च की जानकारी आ गई है , जैसा नीचे देख सकते हैं ।👇👇
  •  distinct number of muster rolls used amount के ऑप्शन पर क्लिक कर आप कार्य में अपनी उपस्थिति की जानकारी के साथ पेमेंट की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं ।
मनरेगा

MANREGA Full Form?

Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Act

मनरेगा का पूरा नाम

महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी अधिनियम

महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी अधिनियम की मुख्य विशेषताएं ।

नरेगा अधिनियम की मुख्य विशेषताएं कुछ इस प्रकार हैं ।

  1. किसी भी ऐसे ग्रामीण परिवार के वयस्क सदस्य रोजगार के लिए आवेदन दे सकते हैं जो अकुशल शारीरिक श्रम करने को तैयार हैं ।
  2.  NREGA job card योजना के तहत रजिस्ट्रेशन करने के लिए ऐसे परिवारों को लिखित या मौखिक तौर पर स्थानीय ग्राम पंचायत में पंजीकरण कराना होगा ।
  3.  MNREGA Job Card Scheme के अंतर्गत समुचित जांच की प्रक्रिया हो जाने के बाद ग्राम पंचायत आवेदक परिवार को एक Nrega job card जारी करेगा ।
  4.  MNREGA Job Card Scheme के तहत पूरे परिवार के लिए एक ही NREGA job card बनाया जाता है । MNREGA job card पर उन सभी वयस्क सदस्य के फोटो लगे होंगे जो NREGA के अंतर्गत काम करना चाहते हैं ।
  5.  NREGA job card देने का कोई पैसा नहीं लगता है यह job card पूरी तरह से निशुल्क दिया जाता है ।
  6.  मनरेगा योजना के तहत जिस परिवार को भी जॉब कार्ड मिल चुका है वह रोजगार की मांग करते हुए ग्राम पंचायत को लिखित आवेदन दे सकता है ।
    दिए गए आवेदन में इस बात का उल्लेख करना होगा कि आवेदक कब और किस अवधि के दौरान रोजगार चाहते हैं , न्यूनतम 15 दिन का रोजगार जरूर दिया जाएगा ।
  7.  ग्राम पंचायत को जब रोजगार के लिए अर्जी मिलेगी तो आवेदक को तिथि युक्त पावती रसीद जारी की जाएगी इस पर्ची पर दी गई तारीख के 15 दिनों के भीतर आवेदक को रोजगार मुहैया कराना जरूरी होगा ।
  8.  रोजगार के इच्छुक व्यक्ति को आवेदन जमा करने के 15 दिनों के भीतर मनरेगा योजना के तहत रोजगार दिया जाएगा ।
  9.  अगर आवेदन देने के 15 दिनों के भीतर आवेदक को रोजगार नहीं दिया जाता है । तो उसे नगद दैनिक बेरोजगारी भत्ता के रूप में दिया जाएगा ।
  10.  बेरोजगारी भत्ते के भुगतान की जिम्मेदारी राज्य सरकारों को बहन करनी होगी ।
  11.  मनरेगा योजना के अंतर्गत मजदूरी का भुगतान साप्ताहिक आधार पर किया जाएगा । किसी भी कार्य के अंतर्गत अधिकतम 15 दिनों के भीतर मजदूरी भुगतान अनिवार्य है ।
  12.  मनरेगा योजना के अंतर्गत नियोजन और क्रियान्वयन में पंचायती राज संस्थाओं की केंद्रीय भूमिका होती है ।

FAQ Related To Mgnrega JOB Card List

✔️ मनरेगा जॉब कार्ड क्या है ?

MNREGA job card महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी अधिनियम(MNREGA) के अंतर्गत दी जाने वाली 1 कार्ड है जिसके बदौलत मनरेगा के लाभार्थियों की पहचान की जाती है । MNREGA job card के बदौलत ही मनरेगा योजना के तहत लाभार्थियों की पहचान कर उन्हें रोजगार दिए जाते हैं । मनरेगा योजना का लाभ लेने के लिए या फिर मनरेगा योजना के तहत काम को पाने के लिए nrega job card list होना अति आवश्यक है ।

✔️ नरेगा का नाम कब बदलकर मनरेगा कर दिया गया ?

1 अप्रैल 2007 को 130 जिलों में पहले नरेगा का नाम बदलकर मनरेगा कर दिया गया उसके बाद 285 जिलों में 1 अप्रैल 2008 को इसका नाम बदला गया । वैसे National Rural Employment Guarantee (Amendment ) Act के नाम को केंद्रीय स्तर पर 2009 में NREGA से बदलकर MANREGA ,Mahatma Gandhi National Ruler Employment Guarantee Act कर दिया गया ।

✔️ मनरेगा का मतलब क्या है ?

National rural employment guarantee Act 2005 और नरेगा नंबर 42 के ही नाम को Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee mgnrega कर दिया गया । इसके तहत व्यक्ति को कार्य करने का अधिकार दिया गया है । अधिक जानकारी आप इस पोस्ट के ऊपर में पढ़ सकते हैं ।

✔️ मनरेगा के लाभ ?

मनरेगा योजना के तहत सबसे ज्यादा लाभ गांव में रहने वाले लोगों और गरीब मजदूरों को दिया जाता है जिसके तहत इन्हें । निश्चित रोजगार के अवसर प्रदान किए जाते हैं और मनरेगा के तहत 1 वर्ष में कम से कम 100 दिनों तक रोजगार दिया जाता है । मनरेगा योजना के तहत इन कारीगरों को कम से कम ₹220 प्रति दिन का भुगतान किया जाता है ।

✔️ क्या मनरेगा केवल बीपीएल परिवारों के लिए ही है ?

अगर बात की जाए तो मनरेगा योजना के अंतर्गत Households को शामिल किया जाता है यानी ऐसे गरीब परिवार जो श्रमिक हैं और रोजगार की आवश्यकता है योजना का लाभ ले सकते हैं । मनरेगा योजना के तहत Below Poverty Line यानी BPL परिवार के साथ After Poverty Line यानी APL परिवार को भी शामिल किया गया है । जबकि RSBY टारगेट केबल BPL परिवारों को ही दिया जाता है ।

✔️ नरेगा और मनरेगा योजना में क्या अंतर है ?

वैसे देखा जाए तो mgnrega Yojana का ही नाम बदलकर 2009 में मनरेगा कर दिया गया था । इस हिसाब से दोनों योजनाओं में केवल नाम का ही अंतर है काम दोनों का सामान ही है यानी कहने का तात्पर्य दोनों एक ही हैं ।

✔️ MGNREGA योजना के लिए कौन आवेदन कर सकता है ?

वैसे परिवार के व्यक्ति जो वयस्क हो, यानी 18 वर्ष से अधिक स्त्री और पुरुष दोनों अगर श्रमिक बल कर सकते हैं तो मनरेगा योजना के तहत आवेदन किया जा सकता है ।
मनरेगा योजना के लिए आवेदन ग्राम पंचायत के माध्यम से लिखित और मौखिक रूप से आवेदन देने के पश्चात किया जा सकता है ।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Leave a comment