Madhya Pradesh Kisan Anudan Yojana 2024
Madhya Pradesh (MP) Kisan Anudan Yojana 2024, मध्य प्रदेश कृषि उपकरण सब्सिडी योजना 2024 – Kisan Anudan Yojana 2024 मध्य प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के किसानों को खेती के उपकरण खरीदने के लिए अनुदान (ब्सिडी) दिया जाएगा। एमपी किसान अनुदान योजना की शुरुआत अनुदान के लाभ पहुंचाने के लिए की गई है। Krishi Yantra Subsidy मध्य प्रदेश के किसान भाई 2024 के तहत स्प्रिंकल, ड्रिप सिस्टम, रेन गन, डीज़ल विद्युत पंप, ट्रैक्टर से चलने वाले सभी प्रकार के कृषि यंत्र आदि खरीद सकते हैं। इस लेख में हम आपको किसान अनुदान योजना से जुड़ी पूरी जानकारी देंगे। यदि आप इस योजना में आवेदन करना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक पढ़ें। इस लेख में बताया जाएगा कि मध्य प्रदेश किसान अनुदान योजना के लिए आवेदन कहाँ और कैसे करें, उद्देश्य क्या है, लाभ क्या-क्या मिलेंगे आदि।
मध्य प्रदेश कृषि उपकरण सब्सिडी योजना 2024
मध्य प्रदेश कृषि उपकरण सब्सिडी – आर्थिक स्थिति से कमज़ोर किसान को कृषि उपकरण क्रय करने में आसानी हेतु मध्य प्रदेश सरकार ने Madhya Pradesh Kisan Anudan Yojana 2024 की शुरुआत की थी ,इस योजना के तहत किसानो को सरकार दुवारा 30 % से लेकर 50 % तक की अनुदान राशि प्रदान की जायगी। Krishi Yantra Subsidy इसके साथ ही दिया जाने वाला अनुदान यंत्र की कीमत के अनुरूप दिया जायगा। इस योजना में किसानो को 40,000 से लेकर 60,000 रुपए तक की सब्सिडी दी जायगी। मध्य प्रदेश के इच्छुक किसान जो कृषि उपकरण सब्सिडी योजना 2024 का लाभ लेना चाहते है। Krishi Yantra Subsidy वे कल्याण तथा कृषि विकास एवं उद्यानिक एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग की Official Website पर जा कर आवेदन कर सकते है। जिसकी जानकारी हमने इस आर्टिकल में नीचे दी है।
MP E-Agricultural Equipment Subsidy Scheme Highlights
योजना का नाम | एमपी किसान अनुदान योजना 🌾 |
विभाग | कृषि विकास एवं उद्यानिक एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग 🚜 |
आरम्भ की गई | मध्य प्रदेश सरकार द्वारा 🏛️ |
लाभार्थी | राज्य के किसान 🌾 |
आवेदन की प्रक्रिया | ऑनलाइन 🖥️ |
उद्देश्य | कृषि उपकरणों की खरीद पर अनुदान देना 🛠️ |
लाभ | किसानों को कृषि उपकरणों की खरीद पर सब्सिडी 💰 |
श्रेणी | मध्य प्रदेश सरकारी योजनाएं 🏛️ |
आधिकारिक वेबसाइट | dbt.mpdage.org/ 🔗 |
एमपी ई-कृषि अनुदान योजना का उद्देश्य
Madhya Pradesh Kisan Anudan Yojana – जैसे की आप सब जानते हैं की किसानो के पास इतने बेहतर उपकरण नहीं होते की वे कृषि के साधनों के उपयोग में अपने लिए कोई यंत्र या उपकरण ले सके। क्योंकि किसानो के पास पर्याप्त साधन नहीं होते और ना ही वे इन चीजों को लेने में इतने सक्षम होते है। Krishi Yantra Subsidy मध्य प्रदेश सरकार द्वारा ऐसी समस्या को देखते हुए राज्य के किसानो को सिंचाई के साधनो के लिए और फसलों के बेहतर उपज के लिए कृषि यंत्रों के लिए अनुदान राशि दी जाएगी। Krishi Yantra Subsidy ताकि कृषकों को खेती करने में आसानी हो और फसलों की पैदावार अच्छी हो सके और वे कृषि की तरफ लाभान्वित हो सके। इस योजना कृषि उपकरण सब्सिडी योजना का मुख्य उद्देश्य किसानो की आय में वृद्धि करना है।
Madhya Pradesh (MP) Kisan Anudan Yojana वर्ष 2024- 24 के लिए आमंत्रित किए गए आवेदन
Madhya Pradesh Kisan Anudan Yojana – जैसे कि आप सभी लोग जानते हैं मध्य प्रदेश सरकार द्वारा किसानों को कृषि यंत्रों की खरीद के लिए subsidy प्रदान की जाती है। वर्ष 2024- 24 के लिए किसानों को यह subsidy प्रदान करने की तैयारी सरकार द्वारा की जा रही है। जिसके लिए सरकार द्वारा आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। किसान द्वारा अपनी आवश्यकता अनुसार कृषि यंत्रों का चयन किया जा सकता है। सरकार द्वारा चार विभिन्न प्रकार के कृषि यंत्रों के लिए लक्ष्य जारी किया गया है। इन यंत्रों का उपयोग खेत की जुताई तथा बीज की बुवाई के लिए किया जा सकता है। Krishi Yantra Subsidy किसानों द्वारा इन यंत्रों के लिए online आवेदन किया जा सकता है। सरकार द्वारा किसानों के category के अनुसार subsidy प्रदान की जाती है। जो कि 40% से 50% है।
पहले MP Kisan Anudan Yojana के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने के लिए ₹5000 का Demand Draft जमा करना आवश्यक होता था। सरकार द्वारा यह आवश्यकता हटा दी गई है। किसानों को subsidy की राशि का भुगतान पहले किसानों के bank account में किया जाता था। लेकिन अब e-RUPI voucher का उपयोग करके भुगतान किया जाएगा। Online आवेदन 25 May 2024 से 6 June 2024 तक किया जा सकता है। Krishi Yantra Subsidy जिसके पश्चात किसानों का चयन lottery के माध्यम से किया जाएगा। Lottery निकलने के बाद किसान अपना नाम list में देख सकते हैं।
MP Kisan Anudan Yojana List
Madhya Pradesh Kisan Anudan Yojana – 27 जून 2024 को लाँटरी सिस्टम के माध्यम से चयनित किसानों की सूची जारी कर दी गई है | किसान समाधान मध्य प्रदेश में लाँटरी सिस्टम से जारी किसानों की सूची लेकर आया है। राज्य के जिन इच्छुक लाभार्थियों ने इस योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन किया है वह इस लाभार्थी सूची में अपना नाम देख सकते है जिन किसानो का नाम इस मध्य प्रदेश किसान अनुदान योजना लिस्ट में आएगा वह किसान राज्य सरकार द्वारा अनुदान पर कृषि यंत्र ले सकते हैं । कम्प्यूटर के द्वारा लॉटरी के माध्यम से जिलेवार किसानों कि सूचि बनाई जाती है | Krishi Yantra Subsidy इसी के आधार पर किसानों को कृषि यंत्र दिए जाते हैं।
कोविड-19 अपडेट
Madhya Pradesh Kisan Anudan Yojana – जैसे कि आप लोग जानते हैं कोविड-19 के चलते हैं सरकार को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। इसी वजह से बजट की उपलब्धता में कमी आई है। जिसके कारण सवचलित रीपर तथा रीपर कम बाइंडर के लक्ष्य जिसके लिए 20 अगस्त 2024 से आवेदन आमंत्रित किए जाने थे निरस्त कर दिया गया है। इसी के साथ मांग अनुसार श्रेणी के अंतर्गत भी अब कोई आवेदन पोर्टल पर स्वीकार नहीं किया जाएगा।
MP Kisan Anudan Yojana नई अपडेट
Madhya Pradesh Kisan Anudan Yojana – मध्य प्रदेश सरकार राज्य के किसानो को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन NFSM योजना अंतर्गत पाइपलाइन, स्प्रिंकलर सेट, पंप सेट एवं रेनगन सब्सिडी पर देने के लिए आवेदन आमंत्रित कर रही है। किसान अपने वर्ग के अनुसार इस योजना के तहत दी जाने वाले अनुदान की मात्रा सब्सिडी कैलकुलेटर पर देख सकते हैं | MP Kisan Anudan Yojana के तहत मध्य प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के किसानो को सिंचाई यंत्रों (पाइपलाइन, स्प्रिंकलर सेट, पंप सेट तथा रेनगन) के लिए 17 जून 2024 दोपहर 12 बजे से 28 जून 2024 तक पोर्टल पर आवेदन हेतु उपलब्ध करा रही है।
जिसकी लॉटरी दिनांक 29 जून 2024 को सम्पादित की जायेगी, तत पश्चयात चयनित कृषकों की सूची एवं प्रतीक्षा सूची पोर्टल पर उपलब्ध हो जाएगी | राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी इस योजना के तहत सिचाई यंत्रो पर सब्सिडी प्राप्त करना चाहते है तो वह इस ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
Kisan Anudan Yojana 2024 – कृषि उपकरण योजना सब्सिडी सिचाई यंत्र
- विद्युत पंप सेट
- डीजल पंप सेट
- पाइपलाइन सेट
- ड्रिप सिस्टम
- स्प्रिंकलर सेट
- रेन गन सिस्टम
Kisan Anudan Yojana 2024 – एमपी कृषि उपकरण यंत्र जिनमे योजना के तहत मिलेगी छूट
- रेजड बेड प्लांटर
- रोटावेटर, पावर टिलर
- लेजर लैंड लेवलर
- ट्रैक्टर चलित रीपर कम बाइंडर
- ट्रैक्टर (20 हॉर्सपावर से अधिक)
- पैड़ी ट्रांसप्लांटर
- मल्टी क्रॉप थ्रेशर/एक्सियल फ्लो पैडी थ्रेशर
- ट्रैक्टर माउंटेड/ऑपरेटेड सप्रेयर
- रीपर कम बाइंडर
- सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल
- हैप्पी सीडर
- सीड ड्रिल
- पावर हैरो
- रेस्ट बेड प्लांटर विद इंक्लाइंड प्लेट प्लांट एंड शेपर
- जीरो टिल सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल
- मल्टीक्रॉप प्लांट्स
- पावर वीडर(इंज चलित 2 बीएचपी से अधिक)
- ट्रैक्टर (20 हॉर्स पावर तक) छोटे
- श्रेडर
- मल्चर
मध्य प्रदेश किसान अनुदान योजना के लाभ
- राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना के अंतर्गत स्प्रिंकल,ड्रिप सिस्टम ,रेन गन ,डीज़ल विधुत पंप देने के लिए आवेदन स्वीकार किये जायगे।
- राज्य मध्य प्रदेश के किसानो को खेती के उपकरण क्रय करने हेतु मध्य प्रदेश सरकार दुवारा अनुदान (सब्सिडी) दी जायगी।
- प्रदेश सरकार ने स्वचालित रीपर तथा रीपर कम बाइंडर के लक्ष्य जिसके लिए 20 अगस्त 2024 तक के आवेदन किये जाने थे, जिनको निरस्त कर दिया गया है।
- जो कृषि उपकरण सब्सिडी योजना 2024 का लाभ लेना चाहते है। वे कल्याण तथा कृषि विकास एवं उद्यानिक एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग की Official Website पर जा कर आवेदन कर सकते है।
- MP Kisan Anudan Yojana 2024 के तहत मध्य प्रदेश किसान भाई स्प्रिंकल, ड्रिप सिस्टम ,रेन गन ,डीज़ल विधुत पंप, ट्रैक्टर से चलने वाले सभी प्रकार के कृषि यंत्र आदि क्रय कर सकता है।
MP Kisan Anudan Yojana 2024 की मुख्य बाते
- Madhya Pradesh Kisan Anudan Yojana के तहत कृषक द्वारा ऑनलाइन प्रस्तुत अभिलेखों के आधार पर जिला अधिकारी द्वारा ऑनलाइन क्रय स्वीकृति आदेश जारी किया जायेगा।
- आवेदन निरस्त होने के उपरांत आप को आगामी 6 माह तक आवेदन प्रस्तुत करने की पात्रता नहीं होगी ।
- कृषक को सामग्री पर अनुदान का लाभ उसी स्थिति में प्राप्त होगा जब वह सामग्री हेतु अनुदान की पात्रता शर्तो की पूर्ती करते हों।
- चयनित डीलर के माध्यम से कृषक अपने अभिलेख के साथ-साथ देयक की प्रति एवं सामग्री के विवरण भी पोर्टल में दर्ज कराये।
- एक बार डीलर का चयन किये जाने पर डीलर पुनः बदलना संभव नहीं होगा ।
- योजनांतर्गत अपात्र कृषकों को सामग्री क्रय पर अनुदान का लाभ प्राप्त नहीं होगा ।
- डीलर को कृषक द्वारा यंत्र/सामग्री की राशि का भुगतान बैंक ड्राफ्ट, चेक, ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से ही किया जाना होगा। नगद राशि स्वीकार नहीं की जायेगी।
- डीलर के माध्यम से अभिलेख एवं देयक आदि पोर्टल पर अपलोड करने के 7 दिवस में विभागीय अधिकारी द्वारा सामग्री तथा अभिलेखों का भौतिक सत्यापन किया जायेगा।
MP Kisan Anudan Yojana Statistics
Madhy Pradesh Kisan Anudan की विशेषताएं
- Madhya Pradesh Kisan Anudan Yojana के अंतर्गत यदि आप आवेदन करते हैं और आपका आवेदन निरस्त कर दिया जाता है तो आप 6 महीने तक आवेदन करने के पात्र नहीं होंगे।
- Krishi Yantra Subsidy किसानों को योजना का लाभ तभी प्राप्त होगा जब आप सारी पात्रताओं और शर्तों को पूरी करेंगें।
- जब आप एक बार डीलर का चयन कर देते हैं तो आप दोबारा अपना डीलर में बदलाव नहीं कर सकते हैं।
- आप के ऑनलाइन आवेदन करने पर आपके दस्तावेज, आवेदन पत्र को देखते हुए ऑनलाइन स्वीकृति जारी की जाएगी।
- योजना के अंतर्गत जो योजना के पात्र किसान नहीं होंगे उन्हें योजना का लाभ नहीं दिया जायेगा।
- जब आप डीलर को पेमेंट करते हैं तो आपको नेट बैंकिंग, ऑनलाइन ड्राफ्ट, चेक के माध्यम से ही शुल्क का भुगतान कर सकते हैं। आप डीलर को नकद राशि नहीं दे सकते।
- जिस भी डीलर का अपने चयन किया है उसके माध्यम से किसानो को देयक की प्रति और जो भी यंत्र आपने लिए है उसे भी आपको पोर्टल में दर्ज करना होगा।
Mp Kisan Anudan Yojana Patrta
- मध्य प्रदेश सरकार द्वारा हर यंत्र के लिए अलग-अलग पात्रताएं सुनिश्चित की गयी है। स्वचलित कृषि उपकरण के लिए
- वही उम्मीदवार योजना के पात्र होंगे जिन्होंने 5 वर्षों के अंतर्गत किसी भी योजना का लाभ न लिया हो।
- सीमान्त उच्च श्रेणी चाहे आप किसी भी श्रेणी के हो आप उक्त सामग्री का क्रय कर सकते हैं।
- ट्रेक्टर से चलने वाले सभी कृषि यंत्र
- कोई भी किसान इस उपकरण को खरीद सकते हैं लेकिन स्वयं के नाम पर पहले से एक ट्रेक्टर होना जरुरी है।
- वही कृषक योजना के पात्र होंगे जिन्होंने 5 वर्षों के अंतर्गत किसी भी योजना का लाभ न लिया हो।
ट्रेक्टर के लिए - किसी भी श्रेणी के किसान ट्रेक्टर को खरीद सकते है।
- ट्रेक्टर और पावर्टिलिवर में से किसी एक पर ही आपको सरकार की तरफ से अनुदान दिया जायेगा।
- वही उम्मीदवार योजना के योग्य माने जायेंगे 7 वर्षों के अंतर्गत ट्रेक्टर और पावर्टिलिवर में से किसी पर भी विभाग की किसी भी योजना का पहले लाभ न लिया हो।
- स्प्रिंकलर, ड्रिप सिस्टम, रेनगन, डीजल/विधुत पंप के लिए
- इनके अनुदान के लिए किसान के पास स्वयं की भूमि होनी आवश्यक है।
- जिन किसानों द्वारा विभाग के द्वारा चलायी गयी योजना के 7 वर्षों के अंतर्गत सिंचाई के उपकरणों के लाभ के लिए सरकार द्वारा अनुदान राशि प्राप्त की गयी है वे किसान योजना के पात्र नहीं माने जायेंगे।
- यदि आप विद्युत पंप लेते हैं तो आपके पास बिजली का कनेक्शन होना जरुरी है।
किसान अनुदान योजना 2024 के दस्तावेज
कृषि उपकरण सब्सिडी योजना – यदि आप भी इस में आवेदन करना चाहते है, तब आपके पास नीचे लिखे हुए डाक्यूमेंट्स होने चाहिए यदि आपके पास इनमे से कोई एक डॉक्यूमेंट भी नहीं है तब आप इस योजना का लाभ नहीं उठा है।
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
- निवास प्रमाण पत्र
- बी -1 की प्रीति
- जाति प्रमाण पत्र
एमपी किसान अनुदान योजना 2024 में आवेदन कैसे करे?
राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी इस MP Kisan Anudan Yojana के तहत आवेदन करना चाहते है तो वह नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करे ।
- सर्वप्रथम आवेदक को किसान कल्याण तथा कृषि विकास एवं उद्यानिक एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग की Official Website पर जाना होगा । Official Website पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा ।
- इस होम पेज पर आपको कृषि यंत्र कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय “आवेदन करे ” का ऑप्शन दिखाई देगा । आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आगे का पेज खुल जायेगा । इस पेज पर आपको आवेदन फॉर्म दिखाई देगा
- Krishi Yantra Subsidy आपको इस फॉर्म में अपनी पसंद के आधार पर “बायोमेट्रिक के माध्यम से” या “बायोमेट्रिक के बिना” विकल्प का चयन करें।
- फिर पूछी गयी सभी जानकारी जैसे जिला ,ब्लॉक , ग्राम , कृषक वर्ग , कृषि यंत्र , योजना आदि का चयन करना होगा और फिर अपना Aadhar Number और Mobile Number भरना होगा ।
- सभी जानकारी भरने के बाद आपको Capture Finger के बटन पर क्लिक करना होगा ।सफल पंजीकरण के बाद, आपको सिस्टम जनरेट किया गया Application Number दिखाई देगा, इसे भविष्य के लिए सुरक्षित करके रख ले ।
Madhya Pradesh Kisan Anudan Yojana – पोर्टल पर लॉगिन करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको लॉगिन के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा।
- इस पेज पर आपको पूछी गई जानकारी का विवरण जैसे – यूज़र आईडी, पासवर्ड, कैप्चा कोड आदि दर्ज कर देना है
- अब आपको साइन इन के विकल्प पर क्लिक कर देना है। इस प्रकार आप लॉगिन कर सकते है।
किसान अनुदान योजना में आवेदन की स्थिति देखने की प्रक्रिया
- इस पेज पर आपको आवेदन की वर्तमान के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
- अब आपके सामने नया पेज प्रदर्शित हो जायेगा।
- यहां आपको पूछी गई जानकारी का विवरण जैसे – आधार कार्ड नंबर और आवेदन नंबर आदि दर्ज कर देना है।
- अब आपको खोजे के विकल्प पर क्लिक कर देना है। इस प्रकार आप आवेदन की स्थिति देख सकते है।
पंजीकृत आवेदनों की सूची ऑनलाइन कैसे देखे ?
राज्य के जिन लाभार्थी ने सरकार द्वारा कृषि यंत्रो पर सब्सिडी प्राप्त करने के लिए आवेदन किया है और वह लाभार्थी सूची में अपना नाम देखना चाहते है तो वह नीचे सीए गए तरीके को फॉलो करे और इस योजना का लाभ उठाये।
- Krishi Yantra Subsidy सर्वप्रथम आवेदक को योजना की Official Website पर जाना होगा।
- Official Website पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
- इस होम पेज पर आपको पंजीकृत आवेदनों की सूची का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- Option पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा।
- इस पेज पर आपको कुछ पूछी गयी जानकारी जैसे वर्ग ,विभाग , जिला , ब्लॉक , सामग्री , योजना ,वर्तमान स्थिति आदि का चयन करना होगा।
- सभी जानकारी भरने के बाद आपको खोजे के बटन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद अगले पेज पर आप सामने आवेदनों की सूची खुल जायेगा और आप इस सूची की जांच कर सकते है।
Madhya Pradesh Kisan Anudan Yojana – निर्माता पंजीयन करने की प्रक्रिया
- सर्वप्रथम आपको Krishi Yantra Subsidy किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग की official website पर जाना होगा।
- इसके बाद आपके सामने home page खुल कर आएगा।
- Home page पर आपको निर्माता पंजीयन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इसके पश्चात आपको निर्माता पंजीयन हेतु click kare के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको नए निर्माता पंजीयन करना होगा। इसके पश्चात आपकी screen पर आवेदन फॉर्म खुलकर आएगा।
- आपके आवेदन फॉर्म में Manufacturer Name/company Name, Applicant Name, State, District,mobile Number, Username, Password Etc दर्ज करना होगा।
- अब आपको Registration के option पर क्लिक करना होगा।
- इस प्रकार आप निर्माता पंजीयन कर सकेंगे।
यंत्र तथा दर देखने की प्रक्रिया
- सर्वप्रथम आपको किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग Krishi Yantra Subsidy की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
- होम पेज पर आपको यंत्र तथा दरें के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जिसमें आपको सामग्री, श्रेणी, निर्माता तथा MRP का चयन करना होगा।
- अब आप को Show के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- संबंधित जानकारी आपकी Computer Screen पर होगी।
MP Kisan Anudan Yojana अनुदान प्राप्त करने की शर्ते देखने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
- होम पेज पर आपको अनुदान प्राप्त करने की शर्तें के Link पर क्लिक करना होगा।
- जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे आपके सामने अनुदान प्राप्त करने की शर्ट के ऊपर आ जाएंगी।
- आप इन शर्तों को पढ़कर अनुदान प्राप्त कर सकते हैं।
यंत्र/सामग्री के लक्ष्य देखने की प्रक्रिया
- यंत्र/सामग्री के लक्ष्य देखने के लिए सबसे पहले ई-कृषि अनुदान पोर्टल पर जाएँ।
- उसके बाद आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज ओपन होगा।
- यहाँ आपको यंत्र/सामग्री के लक्ष्य का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
- क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर यंत्र/सामग्री के लक्ष्य देखने के लिए फॉर्म ओपन होगा।
- फॉर्म में आपको वित्तीय वर्ष, योजना, जिला, यंत्र और विभाग सेलेक्ट करने होंगे।
- उसके बाद आपको दिए गए खोजें के बटन पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर यंत्र/सामग्री के लक्ष्य प्रदर्शित हो जायेंगे।
पोर्टल पर लॉगिन/विभाग लॉगिन करने की प्रक्रिया
यहाँ हम आपको Kisan Anudan Yojana 2024 ई-कृषि अनुदान पोर्टल पर लॉगिन/विभाग लॉगिन करने की प्रक्रिया कुछ आसान से चरणों के माध्यम से बताने जा रहें है। आप नीचे दी गई प्रक्रिया को अपना सकते है –
- लॉगिन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले e-कृषि यंत्र अनुदान योजना की आधिकारिक वेबसाइट में प्रवेश करें।
- अब आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
- होम पेज पर मेन्यू में उपलब्ध लॉगिन/विभाग लॉगिन के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
- जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपकी स्क्रीन पर साइन इन फॉर्म खुल कर आ जाएगा।
- आपको फॉर्म में यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करना होगा।
- उसके बाद आपको फॉर्म में पहले से उपलब्ध कैप्चा कोड भरकर साइन इन पर क्लिक कर देना है।
- इस तरह से आपकी पोर्टल पर लॉगिन/विभाग लॉगिन करने की प्रक्रिया पूर्ण हो जाती है।
Helpline Number
- कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय
- आफिस काम्पलैक्स , बी . ब्लाक, गौतम नगर, चेतक ब्रिज के पास, भोपाल – ४६२०२३
- दूरभाष क्रमांक : 0755 4935001
- ई-मेल आईडी : dbtsupport@crispindia.com
सारांश (Summary)
जैसा की हमने आपको किसान अनुदान योजना रजिस्ट्रेशन 2024 ऑनलाइन फॉर्म और इससे जुडी अनेक सूचनाएं प्रदान की है। यदि आपको इन सूचनाओं के अलावा अन्य कोई भी या किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए तो आप नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जाकर पूछ सकते है। हमने द्वारा आपके प्रश्न का उत्तर अवश्य दिया जायेगा। आशा करते है आपको दी गयी जानकारी अच्छी लगी होंगी ।
MP Kisan Anudan Yojana 2024 (FAQs)?
मध्य प्रदेश राज्य सरकार के द्वारा किसानों के लिए यह योजना शुरू की गयी है।
किसानों को कृषि में उपयोग होने वाले उपकरण की खरीद में सब्सिडी प्रदान की जाएगी। जिससे किसान वर्ग के नागरिक आसानी से कृषि कार्यों पाएंगे। इससे उनकी समय की बचत होगी साथ ही वह अधिक उत्पादन करके अपनी आय में वृद्धि कर पाएंगे।
40 हजार रूपए से लेकर 60 हजार रूपए तक का अनुदान किसान नागरिकों कृषि यंत्रों की खरीद पर योजना के तहत प्राप्त होगा।
किसान नागरिकों के लिए एमपी अनुदान योजना के तहत ऑनलाइन रूप में आवेदन आमंत्रित किये जाते है। आवेदक व्यक्ति पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन रूप में आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते है।
यदि विभाग के माध्यम से आवेदक किसान नागरिक का आवेदन स्वीकार नहीं किया जाता है तो वह अगले 6 माह तक आवेदन करने हेतु पात्र नहीं माने जायेंगे।
हाँ सेवाओं को और आसान बनाने के लिए मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा योजना से संबंधी मोबाइल एप्लीकेशन को लॉन्च किया गया है। अब ऍप की मदद से व्यक्ति सभी विवरणों की जानकारी को आसानी से प्राप्त करने में सक्षम होंगे।
किसान वर्ग के नागरिकों को एमपी अनुदान योजना से संबंधी किसी भी प्रकार की समस्या हेतु राज्य सरकार के द्वारा हेल्पलाइन नंबर को जारी किया गया है। नागरिक दिए गए नंबर पर कॉल कर समस्या के समाधान को प्राप्त कर सकते है।
हेल्पलाइन नंबर सिंचाई उपकरणों हेतु – 7240937389
कृषि यंत्रों हेतु – 8719962442