Lok Seva Aayog Bharti 2023: आप अगर तमिल नाडु राज्य के निवासी है और वहा पर सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे है तो आपके लिए एक बड़ी अपडेट आई है। तमिल नाडु लोक सेवा आयोग में आपके पास नौकरी प्राप्त करने का अच्छा मौका आया है। लोक सेवा आयोग में 5000 से अधिक पदो पर भर्ती जारी की गई है। अगर आप भी इस TNPSC Recruitment 2023 के बारे में विस्तार से जानना चाहते है तो आपको इस आर्टिकल को अंत तक देखना चाहिए।
अगर आप भी तमिल नाडु राज्य में अन्य सरकारी नौकरी की भर्ती के बारे में सबसे पहले जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आपको हमारे टेलीग्राम चैनल के साथ जुड़ना होगा। Join Now
किन पदो पर जारी हुई है तमिल नाडु Lok Seva Aayog Bharti
तमिलनाडु Lok Seva Aayog Bharti में 5059 पदों पर हाल ही में भर्ती जारी की गई है। यह भर्ती असिस्टेंट जेलर (Assistant Jailor) के पद पर जारी हुई है। अगर आप भी इन 5059 असिस्टेंट जेलर के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपको तमिल नाडु राज्य का ही मूल निवासी होना अनिवार्य है।
कब तक कर सकते है असिस्टेंट जेलर के पद के लिए आवेदन
आप तमिलनाडु Lok Seva Aayog Bharti द्वारा जारी किए गए असिस्टेंट जेलर ( Assistant Jailor) के पद पर 12 मई 2023 तक ही आवेदन कर सकते है। अगर आप इस पद के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपके पास अब अधिकतम समय बचा नही हैं। आपको अपना आवेदन पत्र 12 मई रात 12 बजे से पहले ही जमा करना होगा
क्या है असिस्टेंट जेलर के पद पर भर्ती प्राप्त करने की योग्यता
अगर आप इस तमिलनाडु Lok Seva Aayog Bharti के असिस्टेंट जेलर ( Assistant Jailor) के पद के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपके पास कम से कम दसवी कक्षा की डिग्री होना अनिवार्य है। अगर ऐसा नही है तो आप इस असिस्टेंट जेलर के पद के लिए आवेदन नही कर पाएंगे।
क्या है तमिल नाडु लोक सेवा आयोग में आवेदन करने की प्रकिया
आप अगर इस तमिलनाडु लोक सेवा आयोग के असिस्टेंट जेलर ( Assistant Jailor) के पद के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपको इस https://apply.tnpscexams.in वेबसाइट पर जाना होगा। उसके बाद ही आप इस असिस्टेंट जेलर ( Assistant Jailor) के पद के लिए आवेदन कर पाएंगे।
Join Telegram Channel | Join Now |
---|