Home > योजना > Ladli Bahana Yojana फॉर्म DOWNLOAD करें आसानी से करें आवेदन 2023

Ladli Bahana Yojana फॉर्म DOWNLOAD करें आसानी से करें आवेदन 2023

0
(0)

ladli bahana yojana registraton | ladli bahan yojana online aplly | ladli bahan yojana official website | ladli bahan yojana form pdf

नमस्कार दोस्तों के लेख में हम बताने वाले है Ladli Bahan Yojana के बारे में दोस्तों आये आये दिनों सरकार नागरिको के लिए नयी-नयी योजने निकलती रहती है।

लोगो के फायदे के लिए इसी तरह सरकार ने लाडली बहन योजना निकली है तो चलिए जानते है की कैसे आप लाडली बहन योजना का लाभ ले सकते है। 

Ladli bahana Yojana क्या है?

मध्यप्रदेश के सीएम सिवराज ने बयान दिया है, नर्मदापुरम से ही सीएम सिवराज से ये घोसणा की है और ट्वीट करके भी बताई है  बहनों के लिए घोसणा को है लाडली लक्ष्मी योजना के बाद लाडली बहन योजना मध्यप्रदेश में शुरू की गयी है।

इस योजना के तहत सभी महिलाओ को हर महीने 1000 रूपए की धनराशी मिलेगी मतलब साल में 12 हज़ार रूपए सरकार की तरफ से प्रदान किया जायेगा. सभी जातीय पंत के लोगो को इस योजना का लाभ मिले सीएम सिवराज ने मंच से ही इस योजना की घोसणा की है।

और कहा – नर्मदा जयंती के दिन इस पवित्र तट पर अभी तक लाडली लक्ष्मी योजना थी अब लाडली योजना बनाई जाएगी और जो हमारी गरीब बहाने और निम्न वर्गी, मध्यम वर्गीय की बहने कोई भी जाती की हो पंत की हो बहने तो बहने है।

और सामान्य वर्ग की हो या पिछड़े वर्ग की हो अनुसूचित जात की हो या जनजातीय की हो बहनों में कैसे भेद ये एक्स्ट्रा है बाकि जो योजना का लाभ मिल रहा है वो तो मिलेगा ही और इसीलिए ये लाडली बहन योजना पुरे मध्यप्रदेश में योजना का फॉर्म भरा जायेगा और जो इनकम टेक्स्ट देते है उनको छोड़ कर बाकि सब बहनों को योजना का लाभ मिलेगा ऐसा कहा सीएम सिवराज सिंह। 

Ladli bahana Yojana को क्यों किसने चलाया?

Ladli bahana Yojana को क्यों किसने चलाया?

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और अनपी पत्नी साधना सिंह के साथ नर्मदा जयंती के शुभअवसर पर नर्मदा तट पर पूजा-पाठ के लिए गये हुए थे।

तभी उन्होंने वंहा पर लाडली बहन योजना की घोसणा की और बोले लाडली लक्ष्मी योजना तो रहेगी ही साथ में लाडली बहन योजना भी चलाई जाएगी जिसके मध्यम से सभी महिलाओ  के खातो में 1000 रुपया राशी प्रदान की जाएगी।

Ladli bahana Yojana हाईलाइट

योजना का नाम लाडली बहन योजना
वर्ष 2023
राज्य मध्यप्रदेश
लाभार्थी राज्य की महिलाये
डिपार्टमेंटमहिला एवं बल विकाश विभाग
उद्देश्यमहिलाओ को आर्थिक रूप से शसक्त बनाना
योग्यताइनकम टैक्स न देने वाली महिलाये
ऑफिसियल वेबसाइटअभी लांच नहीं हुआ 

Ladli bahana Yojana का उद्देश्य क्या? 

दरअसल महिलाओ को पैसे की बहोत परेशानी होती है ख़ास कर उन महिलाओ को जो बहार जाकर काम नहीं कर पति या किसी कारन वश उनके पास पैसे की तंगी है लाडली बहन योजना ते तहत सभ महिलाओ के खाते में 1000 हर महीने प्रदान किये जायेंगे।

और आर्थिक रूपी से ससक्त बनाना है. इस योजना के माध्यम से सभी महिलाओ के खाते में पैसे आएंगे और वे लोग अपनी जरूरते पूरी कर सकेंगी उन्हें पैसे की परेशानी नहीं होगी।

ladli bahana yojana mp ( विशेषताए )

  • लाडली बहन योजना पुरे मध्यप्रदेश में पांच साल तक चलाई जाएगी।
  • मध्यप्रदेश के सभी माताओं और बहनों को 12 हज़ार रूपए प्रति वर्ष यानि हर महीने 1000 रूपए मिलेंगे। 
  • पुरे 5 पांच सालो में मध्यप्रदेश सरकार एक लाभार्थी पर 60 रूपए खर्च करेगी।
  • लाडली बहन योजना में सभी वर्गों के महिलाओ को योजना का लाभ मिलेगा। 
  • आशा की जा रही है की मध्यप्रदेश में लगभग 60% से अधिक महिलाओ को लाभ मिलेगा।
  • Ladli bahan Yojana में खास कर उन महिलाओ को जादा ध्यान दिया जायेगा जो ग्रामीण क्षेत्र से पालन पोषण करती है। 
  • शादी सुदा महिलाओ को भी इस योजना का लाभ मिलेगा यानि विवाहित महिलाओ को भी लाडली बहन योजना में शामिल किया जायेगा।
  • आयकर दाता यानि जो महिलाये इनकम टेक्स देती होंगी उन्हें यह योजना का लाभ नहीं मिलेगा। 

Ladli Bahana Yojana के लिए उम्र कितनी होनी चाहिए

लाडली बहना योजना में लाभ लेने के लिए लाभार्थी महिला का उम्र कम से कम 23 वर्ष और अधिकतम उम्र की बात करें 60 वर्ष तक है इसके बिच यदि किसी माहिला की उम्र है तो वे लोग लाभ ले सकते है।

Ladli Bahana Yojana किसको लाभ मिलेगा

  • Ladli Bahana योजना में सभी वर्षो की महिलाओ को लाभ मिलेगा।
  • लाभार्थी महिला की उम्र कम से कम उम्र 23 और अधिकतम उम्र 60 वर्ष होनी चाहिए।
  • महिला इनकम टेक्स नहीं भारती हो।
  • सभी मध्यप्रदेश राज्य में महिलाओ सिर्फ मिलेगा।
  • महिला के परिवार में कोई भी सरकारी नौकरी न करता हो।
  • महिला शादी शुदा होनी चाहिए तभी योजना का लाभ मिल पायेगा।

Ladli Bahana Yojana किसको लाभ नहीं मिलेगा

  • जिस महिला की शादी नहीं हुए है वो इस योजना का लाभ नहीं ले सकता है।
  • जो महिला इनकम टेक्स भारती होगी उस महिला को योजना का लाभ नहीं दिया जायेगा।
  • लाभार्थी महिला के परिवार की वार्षिक आय 3 लाख से कम होनी चाहिए।
  • महिला के परिवार में किसी भी सदस्य का सरकारी विभाग में नौकरी नहीं होनी चाहिए।
  • विधायक और संसद के परिवार की महिलाओ को योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
  • महिला को सासकीय संथाओ में किसी भी प्रकार के योजना का लाभ नहीं मिलाना चाहिए।
  • लाभार्थी महिला के परिवार के पास 5 एकड़ अधिक जमीन होने पर योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
  • जिन महिला के फैमिली में 4 पहिये वाहन है उन्हें लाडली बहना योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
  • ऐसे महिला जो सरकारी योजना के जरिये 1000रूपए से अधिक राशी का लाभ उठा रही है उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

Ladli Bahana Yojana me kya kya Document Chahiye

  1. आवेदक का आधार कार्ड।
  2. आवेदक का मूल निवासी प्रमाण पत्र।
  3. जन्म प्रमाण पात्र।
  4. फैमिली id ( समग्र ID card ) लिंक होना चाहिए आधार card से।
  5. पहचान प्रमाण पत्र।
  6. आय प्रमाण पत्र।
  7. बैंक खाता पासबुक
  8. मोबाइल नम्बर, बैंक खाते से और आधार card से जुड़ा हो।
  9. आवेदक की पासपोर्ट साइज़ फोटो।

CM Shivraj Singh ने किया वादा

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने सोशल मिडिया के माध्यम से पोस्ट में लिखा है की लाड़ली बहन योजना का फॉर्म 8 मार्च से भरा जायेगा गरीब, किसान, मध्यवर्गीय एवं निम्न मध्यवर्गीय परिवारों ढ बहनों के खातों में हर माह 1हज़ार रूपए सरकार भेजेगी।

5वर्षो में 60हज़ार रूपए करोड़ मेरे प्रदेश की लाड़ली बहनों के खातो में जायेंगे किसानो को कांग्रेस बना गयी डिफाल्टर, मै ब्याज का पैसा भरवा कर डिफाल्टर से मुक्ति दिलाऊंगा।

‘पीएम किसान सम्मान निधि’ से 5वर्षो में किसानो को 50 हज़ार रूपए मिलेंगे मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतर्गत कुल 24 लाख 94 हज़ार 617 हितग्राहियों को स्वीकृत पत्र दिए मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान में हमने पुरे मध्यप्रदेश में 83 लाख नए नाम जोड़े है।

जिसके पास रहने की जमीन का टुकड़ा नहीं है, उनको फ्री में प्लाट देंगे प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत गरीबो को आवास आयुष्मान योजना में 5 लाख तक फ्री इलाज की सुविधा सवा 2वर्षो में विभिन्न योजनाओ के अंतर्गत प्रदेश के किसानो के खाते में 2लाख 25 हज़ार 837 करोड़ की राशी डाली मध्यप्रदेश के मुख्यामंत्री शिवराज सिंह जी का कहना है की जल्द ही लाड़ली बहन योजना को अधिकारिक पोर्टल पर लांच किया जायेगा जिससे लाभार्थी जल्द से जल्द योजना का लाभ ले सके। 

Ladli Bahana Yojana आवेदन कैसे करें

Ladli Bahana Yojana Offline आवेदन– लाडली बहना योजना में ऑफलाइन आवेदन के लिए मध्यप्रदेश में अब हर गावं, शहर, बस्ती, मोहल्ले में सरकारी अधिकारियो द्वारा मुहीम चलाया जायेगा जिसमे वे लोग घर-घर जाकर सभी जो पात्र महिलाये होंगी उनका वे लोग स्वय ही फॉर्म भरेंगे और आवेदन के लिए apply करेंगे।

Ladli Bahana Yojana Online आवेदन– आवेदन ऑनलाइन भरने के लिए सबसे पहले आपको अधिकारिक वेबसाइट पर जाना. दोस्तों अभी ऑनलाइन पोर्टल को तैयार किया जा रहा है जैसे ही ऑनलाइन पोर्टल को पूर्ण रूप से लांच कर दिया जाएग हम आपको इस आर्टिकल में माध्यम से बता देंगे

लाडली बहना योजना PDF फॉर्मक्लिक करें
लाडली बहना योजना ऑफिसियल नोटीफीकेसनक्लिक करें
लाडली बहना योजना गाईडलाइनक्लिक करें

लाडली बहना योजना क्या है ?

लाडली बहन योजन मध्यप्रदेश के मुखमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा निकली गयी योजना है जिसके अंतर्गत मध्यप्रदेश निवासी बहनों को 1000 रूपए हर माह दिए जायेंगे

लाडली बहना योजना के लिए पात्रता कौन है?

लाडली बहन योजना में वे सभी माताएं-बहाने पात्र है जो इनकम टेक्स पाए नहीं करती है और मध्यप्रदेश के मूल निवसी है

लाडली बहना योजना आवेदन कब से शुरू होगा ?

लाडली बेटी योजना का फॉर्म 8 मार्च से भरा जायेगा ये ऐलान स्वयं शिवराज सिंह ने करा है

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Leave a comment