Home > योजना > Rajasthan Jan Aadhaar Card Download 2023 मोबाइल नम्बर से

Rajasthan Jan Aadhaar Card Download 2023 मोबाइल नम्बर से

0
(0)

Jan Aadhaar Card क्या है?

Jan Aadhaar Card एक प्रकार का सरकारी दस्तावेज है. सरकार ने भामाशाह को अपडेट किया है और जन आधार कार्ड योजना नाम रखा है. राजस्थान सरकार ने 18 दिसम्बर 2019 को शुरुआत की है. भामाशाह योजना 31 समाप्त कर दी गयी थी फिर राजस्थान सरकार ने Jan Aadhaar Card 1 अप्रैल  2020 को यह कार्ड मान्य होने लगा.राजस्थान सरकार ने इस योजने के लिए एक अलग से अथॉरिटी बनाई है जिसका नाम है जन आधार प्राधिकरण. यह अथॉरिटी चिकित्सा और जन विभागों के अंडर काम करेगा यह. पहले चरण में 16 लाख कार्ड बाटेगये बाकि बचे हुए लोगो में बाद में वितरित किये गये

Jan Aadhaar Card Overview 2023

योजना का नाम जन आधार कार्ड 
वर्ष2023
शुरू की गयी राजस्थान सरकार द्वारा
उद्देश्यसरकारी योजना का लाभ पहुँचाना
लाभार्थी राजस्थान के नागरिक 
अधिकारिक वेबसाइट https://janaadhaar.rajasthan.gov.in/

Jan Aadhaar Card | जनाधार से क्या फायदा होता है?

  • जन आधार कार्ड में 10 अंको का विशेष नम्बर होगा ? 
  • अगर आपके पास जन आधार कार्ड है तो आधार कार्ड और पहचान पत्र की आवश्यका नहीं होगी
  • राशन कार्ड की जगह भी यह इस्तेमाल किया जाएगा
  • परिवार में सबसे जादा उम्र वाले व्यक्ति का जन आधार कार्ड बनेगा 
  • यह कार्ड भामाशाह की जगह काम करेगा
  • Jan Aadhaar card का टैग लाइन – मेरा अधिकार मेरे हाथ / एक नम्बर एक कार्ड एक पहचान

जन आधार कार्ड का उद्देश्य

सरकार सभी का जन आधार कार्ड बनवा रही है इस कार्ड में 10 अंको का अलग नम्बर होता है आपको जो की इसे विशेष बनाता है और जन आधार कार्ड से सभी लोगो को राजस्थान में 50 से भी अधिक योजनाओ का लाभ मिल सके इस कार्ड से इस कार्ड में आपका सारा बायोडाटा सेव कर लिया जायेगा और इसी का इस्तेमाल किया जायेगा

Jan Aadhaar Card की खासियत

  • यह कार्ड सिर्फ राजस्थान राज्य में रहने वाले नागरिको का बनाया जायेगा
  • इस कार्ड के जरिये आप राजस्थान के सभी योजनाओ का लाभ ले सकते है 
  • इस कार्ड में एक QR स्कैनर है जिससे सारा जन आधार कार्ड धारक की सारी जानकारी प्राप्त की जा सकती  है 
  • इस कार्ड को लांच करने के लिए राजस्थान सरकार ने 15-18 करोड़ रूपए का धनराशी व्यय की है 
  • जन आधार कार्ड, आधार कार्ड से लिंक रहेगा 

Jan Aadhaar Card कितने लोगो ने बनाया है?

परिवार की संख्या 1,95,41,045/
सदस्य की संख्या 7,60,48,358/
लेनदेनRs. 1,29,48,22,444/
कुल राशी Rs. 6,14,24,01,65,121/

जन आधार कार्ड बनाने में क्या क्या डॉक्यूमेंट लगते हैं?

  • आवेदक का मूल निवासी प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड 
  • राशन कार्ड 
  • पहचान पत्र
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो 

Jan Aadhaar Card कितने रुपए में बनता है?

जी हाँ ये सरकार भी और से बिलकुल निशुल्क बनाया जा रहा है लेकिन अगर आप जन आधार कार्ड खुद से बनाते है ऑनलाइन के माध्यम से तो आपको एक भी रूपए खर्च नहीं करना पड़ेगा यदि आप अगर कही और से जैसे ऑनलाइन शॉप से जाके या किसी और से आवेदन करवाते है तो हो सकता है की वे अपना फॉर्म भरने का फीस आप से ले सकता है लेकिन ये सरकार की ओर से बिल्कुम निशुल बनाया जा रहा है 

इसे भी पढ़े- मिनी बैंक कैसे खोजे आइये जानते है

Jan Aadhaar Card के अंतर्गत कौन-कौन सी योजनाये आती है

  • बेरोजगारी भत्ता
  • राजस्थान स्टेट गंगानगर सुगर मिल
  • किसान क्रेडिट card
  • EPDF
  • सृजन रोजगार योजना
  • मुख्यमंत्री संबल विधवा योजना
  • मुख्यमंत्री हायर एजुकेशन स्कालरशिप योजना
  • देवनारायण गर्ल स्टूडेंट स्कूटी वितरण योजना
  • देवनारायण गर्ल स्टूडेंट स्कॉलर इंसेंटिव योजना
  • हितधिकारी सहायक योजना

नया जन आधार कार्ड कैसे बनाते हैं?

स्टेप 1. नया jan Aadhaar Card बनाने के लिए सबसे पहले आपको राजस्थान राज्य के सरकारी पोर्टल पर जाना होगा 

स्टेप 2. क्लिक करते ही आप राजस्थान के अधिकारी वेबसाइट के होम पेज पर पहुँच जायेंगे उसके बाद आपको निचे आना है और आपको तिन आप्शन दिखेगे कुछ इस तरह आपको JAN AADHA CARD ENROLLMENT वाले आप्शन पर क्लिक करना है 

new Jan Aadhaar Card Registration
Jan Aadhaar Card Registration

स्टेप 3. क्लिक करते ही आप नए पेज पर चले जायेंगे फिर से आपके सामने कुछ इस तरह का आप्शन देखनो को मिलेगा आपको नया जन आधार कार्ड बनाने के लिए Citizen Registration वाले आप्शन पर क्लिक करना है

Jan Aadhaar Card Registration
Jan Aadhaar Card Registration

स्टेप 4. Citizen Registration का एक फॉर्म खुल जायेगा आपको फॉर्म में पूछी गयी सारी जानकारी भरनी है अच्छे से

Jan Aadhaar Card Registration
Jan Aadhaar Card Registration

स्टेप 5. सभी जानकारी भरने के बाद आपको Submit वाले आप्शन पर क्लिक कर देना है

Jan Aadhaar Card Registration
Jan Aadhaar Card Registration

स्टेप 6. Submit आपके सामने कुछ इस तरह का पेज खुलेगा आपको लाल कलर में रजिस्ट्रेशन संख्या दिख रहा है उसे कही पे लिख ले आगे जरुरत पड़ेगी. इसके बाद जो नीला कलर में लिंक दिख रहा है उस पर क्लिक करें

स्टेप 7. क्लिक करते ही आपके सामने एक बॉक्स खुलेगा उसमे रजिस्ट्रेशन संख्या डालनी है और खोजे वाले आप्शन पर क्लिक करना है

स्टेप 8. अब आपके सामने फिर फॉर्म खुलेगा जिसमे आवेदक का नाम और आधार संख्या लिखा रहेगा आपको वहा पे Choose file वाले आप्शन पर क्लिक करना है और आवेदक का फोटो अपलोड करना है ध्यान रहे – फोटो का साइज़ 50 kb होना चाहिए बाकि बचे फॉर को अच्छे से भरने के बाद

स्टेप 9. फॉर्म पूरी तरह भरने के बाद आपको निचे सदस्य जोड़े वाले आप्शन पर क्लिक करना है

स्टेप 10. फिर आपके सामने एक और पंजीयन खुल जायेगा उसे भी आपको भरना है फीर आपको निचे आके सेव वाले आप्शन पर क्लिक कर देना है

स्टेप 11. अब आपके सामने एक नोटिस खुलेगा जिसमे ये लिखा होगा की आपका नामांकन स्वीकार कर लिया है इस तरह आपका आवेदन सफलतापूर्वक संपन्न हो जायेगा

Jan Aadhaar Card status चेक कैसे करें?

स्टेप 1. जन आधार कार्ड status चेक करने के लिए सबसे पहले आपक राजस्थान के अधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा

स्टेप2. पोर्टल पर जाने के बाद आपको निचे आना है और JAN AADHA CARD ENROLLMENT वाले आप्शन पर क्लिक करना है

स्टेप3. फिर आपको card status का आप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करना है क्लिक करते ही आपके सामने एक पेज खुलेगा

स्टेप 4. अब आपके सामने एक सर्च करने वाला आप्शन खुल जायेगा उसमे आपको इच्छुक की रजिस्ट्रेशन संख्या डालनी है फिर आपको खोजे वाले आप्शन पर क्लिक कर देना है

स्टेप 5. जैसे ही आप खोजे वाले आप्शन पर क्लिक करेंगे आपके सामने आपका card status दिख जायेगा

Jan Aadhaar Card मोबाइल से नम्बर से प्राप्त करें

अगर आप जन आधार card को मोबाइल नम्बर अथवा आप चाहते है SMS कर के प्राप्त करना चाहते है तो आपको पहले मोबाइल नम्बर, जो आवेदन करते समय पंजीकृत हुआ हो आधार कार्ड या जन आधार संख्या होना चाहिए

इस नम्बर पे आपको SMS करना होगा

SMS करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के SMS में आना है, और लिखा है

तरीका 1. JAN JID अपना मोबाइल नम्बर इस्ताना टाइप कर के सेंड कर देना है

तरीका 2. JAN JID अपना आधार संख्या

तरीका 3. JAN JID अपना जन आधार संख्या

इस तिन अलग-अलग तरीको से आप sms के माध्यम से आप जन आधार card डाउनलोड कर करते है

अपना Jan Aadhaar Card ID कैसे देखे

स्टेप 1. सबसे पहले आपको राजस्थान के अधिकार पोर्टल पर जाना है

Jan Aadhaar Card Registration
Jan Aadhaar Card Registration

फिर आपको Know Your Janaadhaar Id का आप्शन पर क्लिक करना है

Jan aadhaar status check
jan aadhaar status check

क्लीक करते ही आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा उसमे आपको समग्र id, आधार card संख्या, मोबाइल, और aknowledge नम्बर इनमें से कोई एक जो आपके पास उपलब्ध है उसे डाल देना है

फिर आपको खोजे वाले आप्शन पर क्लिक कर देन अब आपके सामने आपका जन आधार id दिख जायेगा

Jan Aadhaar Card helpline नम्बर

आपको यदि किसी भी प्रकार की जन आधार card से सम्बंधित समस्या है या फिर होती है तो आप ये दिए हुए helpline नम्बर और ई मेल के माध्यम से सिकायत कर सकते है

शिकायत नम्बर/Helpline Number- 0141-2921336/2921397, 18001806127

शिकायत e-mail id – helpdesk.janaadhaar@rajasthan.gov.in

Jan Aadhaar Card के अंतर्गत कौन-कौन सी योजनाये आती है

बेरोजगारी भत्ता
राजस्थान स्टेट गंगानगर सुगर मिल
किसान क्रेडिट card
EPDF
सृजन रोजगार योजना
मुख्यमंत्री संबल विधवा योजना
मुख्यमंत्री हायर एजुकेशन स्कालरशिप योजना
देवनारायण गर्ल स्टूडेंट स्कूटी वितरण योजना
देवनारायण गर्ल स्टूडेंट स्कॉलर इंसेंटिव योजना
हितधिकारी सहायक योजना

जन आधार कार्ड बनाने में क्या क्या डॉक्यूमेंट लगते हैं

आवेदक का मूल निवासी प्रमाण पत्र
आय प्रमाण पत्र
आधार कार्ड 
राशन कार्ड 
पहचान पत्र
पैन कार्ड
पासपोर्ट साइज़ फोटो 

Jan Aadhaar Card मोबाइल से नम्बर से प्राप्त करें

तरीका 1. JAN JID अपना मोबाइल नम्बर इस्ताना टाइप कर के सेंड कर देना है

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Leave a comment