INDIAN Income Tax Department Recruitment 2022: भारतीय आयकर विभाग में अलग-अलग पदों पर बम्पर भर्ती की नोटीफीकेशन घोषणा कर दी गयी है. भर्ती में मल्टीटास्किंग स्टाफ और इंस्पेक्टर के पदों पर नोटीफीकेशन जारी की गयी है और आवेदन ऑफलाइन के माध्यम से जमा होगा. भारतीय आयकर विभाग ने आवेदन की तारीख 12 नवम्बर, 2022 से 2 दिसम्बर 2022 तक है. भर्ती की आयु सीमा, एजुकेशन योग्यता, आवेदन शुल्क, आवेदन के लिए जरुरी दस्तावेज सभी जानकारी निचे दी गयी है.
INDIAN Income Tax Department Recruitment 2022 में आवश्यक एजुकेशन योग्यता
भारतीय आयकर विभाग 2022 में एजुकेशन की बात करें तो अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग एजुकेशन योग्यता राखी गयी है. अगर ( MTS ) multi-tasking staff मल्टी टास्किंग स्टाफ की बात करे तो इसके लिए 10विं उत्तीर्ण अभ्यार्थी आवेदन कर सकता है.
वहीं आयकर विभाग असिस्टेंट और इंस्पेक्टर पदों में आवेदन के लिए किसी भी कॉलेज से ग्रेजुएशन पूर्ण होना चाहिए और टाइपिंग स्पीड भी अनिवार्य है.
INDIAN Income Tax Department Recruitment 2022 आयु सीमा ( Age Limit )
भारतीय आयकर विभाग 2022 में अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग आयु सीमा निर्धारित की गयी है निचे टेबल में देखे . सभी परीक्षार्थी की आयु की गणना 31 अगस्त 2022 के अनुसार की जाएगी एवं अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति तथा पिछड़ा वर्ग वालो को सरकार से नियमानुसार छुट मिलेगी.
पद नाम | आयु सीमा |
इनकम टेक्स असिस्टेंट (Assistant) | 18-27 साल |
इनकम टेक्स (MTS) | 18-25 साल |
इनकम टेक्स इंस्पेक्टर ( Inspector) | 18-30 साल |
INDIAN Income Tax Department Recruitment 2022 में आवेदन शुल्क कितना लगेगा
भारतीय आयकर विभाग 2022 में आवेदन करने के लिए यहाँ पर किसी भी तरह का कोई आवेदन फीस जमा नहीं की जाएगी. इस भर्ती में आवेदन बिलकुल बिना किसी शुल्क के आवेदन कर सकते है.
INDIAN Income Tax Department Recruitment 2022 में चुनाव की प्रक्रिया
भारतीय आयकर विभाग में नौकरी पाने के लिए आपको निचे बताई गयी सभी प्रक्रिया में पास होना होगा नौकरी पाने के लिए जरुरी है
- आवेदन के सभी दस्तावेज (Document) की जाँच अच्छे से होगी
- आवेदन के सभी दस्तावेजो की सत्यापन होगा
- आवेदन का खेल परिक्षण होगा
- आवेदक को टाइपिंग टेस्ट भी देना होगा सिर्फ असिस्टेंट पद वालो के लिए
- आवेदन को मेडिकल परीक्षा भी देना होगा
INDIAN Income Tax Department Recruitment 2022 में सैलरी कितनी मिलेगी
भारतीय आयकर विभाग में अलग-अलग पोस्ट के लिए अलग-अलग सैलरी भी निर्धारित हुई है
इनकम टेक्स इंस्पेक्टर | Rs. 9300-34800 |
इनकम टेक्स असिस्टेंट | Rs. 5200-20200 |
INDIAN Income Tax Department Recruitment 2022 में आवेदन कैसे करें \
भारतीय आयकर विभाग में ऑफलाइन के माध्यम से आवेदन को जमा किया जायेगा
- सबसे पहले आवेदक को आवेदन करने से पहले ऑफिसियल नोटिस को ध्यान से पढ़ना है
- ऑनलाइन के माध्यम से फॉर्म को पेपर पर प्रिंट करवा लें पेपर अच्छी क्वालिटी का हो
- फिर आवेदन फॉर्म को अच्छे से पूछी गयी सारी जानकारी को भरना है
- इसके बाद डॉक्यूमेंट सेल्फ अटेस्टेड फोटो कॉपी से साथ में लगाना है
- फिर आपको आवेदन को लिफाफे में डालकर नोटीफीकेशन में दिया गया पता पर भेजना है
- आपका आवेदन 2 दिसम्बर 2022 से तक पहुँच जाना चाहिए
आपको आवेदन इस पते पर भेजना है– “Joint commissioner of Income Tax, Headquaters ( Personnel & Establishment), 1st Floor, Room No. 14, Aayakar Bhawan, P-7, Chowringhee Square, Kolkata- 700069”
Income tax Recruitment 2022 आवश्यक लिंक
आवेदन फॉर्म | यहाँ क्लिक करें |
ऑफिसियल नोटीफीकेशन | यहाँ क्लिक करें |
अधिकारिक वेबसाइट | यहाँ क्लिक करें |
Income tax Recruitment 2022 से जुडी कुछ सवाल जवाब
इनकम टेक्स भर्ती 2022 की आवेदन कब से शुरू होगा ?
इनकम टेक्स भर्ती 2022 की आवेदन 12 नवम्बर 2022 से शुरू होगा
इनकम टेक्स भर्ती २०२२ में आवेदन करने की आखिरी तारीख क्या है ?
इनकम टेक्स भर्ती २०२२ में आवेदन की आखिरी तारीख 2 दिसम्बर 2022 है
इनकम टेक्स भर्ती 2022 में कौन-कौन आवेदन कर सकता है ?
इनकम टेक्स भर्ती 2022 में वे सभी लोग भर सकते है जो जिनके पास उपर बताई गयी सभी दस्तावेज है