India Post Payment Bank की ओर से फिर एक बार नई खुशखबरी आ चुकी है आप सभी को जानकारी के लिए बता दे कि यह पूरे भारत क्षेत्र में लगभग डेढ़ लाख से अधिक शाखा उपलब्ध है। इसके तहत पुरानी संस्था को पोस्ट ऑफिस के साथ जोड़ दिया गया है। पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।
India Post Payment Bank Franchise Overview
Name of the Bank | India Post Payment Bank |
Name of the Article | India Post Payment Bank Franchise Apply Online |
Type of Article | Latest Update |
Who Can Apply For its CSP? | All India Applicants Can Apply. |
Mode of Application | Online Via Service Request |
Charges of Application | Online |
Expected Monthly Salary? | 25,000 Rs + |
Official Website | Click Here |
India Post Payment Bank CSP क्या है?
सी एस पी ( CSP ) का फुल फॉर्म होता है कस्टमर सर्विस प्वाइंट (Customer Service Point) यानी कि ग्राहक सेवा केंद्र। India Post Payment Bank के साथ जुड़कर India Post Payment Bank CSP यानि की मिनी ब्रांच चलाना और India Post Payment Bank से दिए जाने वाले सभी सर्विस अपने कस्टमर को अपने मिनी ब्रांच पर प्रोवाइड करवाना।
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक फ्रेंचाइजी के बारे में जानकारी
यदि आप इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक फ्रेंचाइजी को खोल लेते हो तो आपको अच्छी खासी सैलरी महीने की प्राप्त होती है इस बिजनेस को शुरू करने से आपको अच्छी खासी कमीशन भी मिलती है इस बिजनेस को शुरू करने के दौरान आपको निम्नलिखित काम करने पड़ते हैं जैसे कि दूसरों का खाता खोलना, दूसरों के अकाउंट में पैसा जमा करना, दूसरों का पैसा निकलना आदि कामों को करना पड़ता है और इन सभी कामों को करने पर आप सभी लोगों को अच्छी कमीशन भी मिलती है।
IPPB CSP खोलने की योग्यता क्या हैं ?
India post payment Bank CSP खोलने के लिए निम्नलिखित प्रकार की योग्यता होनी चाहिए। जो कुछ इस प्रकार है:
- आवेदक के पास खुद की छोटी-मोटी दुकान या साइबर कैफे होनी चाहिए।
- ग्रामीण या शहरी क्षेत्र में स्थित होनी चाहिए।
- आपके पास आठवीं पास सर्टिफिकेट होनी चाहिए।
- उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
- बैंक अकाउंट नंबर आपके पास रहना चाहिए।
- डाक कर्मचारियों की मदद करने वाले family के member पात्र नहीं हैं।
- आपके पास कोई भी business जिससे आपकी आमदनी आती हो वैसा कुछ होना चाहीए।
IPPB पंजीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेज़
आपके लिए इंडियन पेट्रोलियम बैंक की पोस्ट ऐसी होनी जरूरी है |
- आधार कार्ड
- पेन कार्ड
- राशन कार्ड
- बिजली का विधेयक
- पुलिस वेअर तैनात
- पासपोर्ट साइज फोटो
- ईमेल करें
- मोबाइल नम्बर
- निवास प्रमाणपत्र पत्र
India Post Payment Bank CSP Apply Online 2024
- इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की Official Website पर जाएं।
- Home Page पर Service Request पर क्लिक करें।
- और पूछी गई सभी जानकारी को दर्ज करना है।
- पता में निकटतम पोस्ट ऑफिस का Pin Code को Select करें।
- India Post Payment Bank CSP क्यों लेना है! दर्ज करें।
- इसके बाद मै सहमत हूँ पर Click कर Submit करना होगा।
- इस प्रोसेस से आप इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक सीएसपी लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
सारांश (Summary)
तो दोस्तों आपको कैसी लगी यह India Post Payment Bank CSP कि जानकारी तो हमें कमेंट बॉक्स में बताना न भूलें और अगर आपका इस लेख से जुड़ा कोई सवाल या सुझाव है तो हमें जरूर बताएं। और दोस्तों अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे लाइक और कमेंट करें और दोस्तों के साथ शेयर भी करें।
FAQ Related To India Post Payment Bank CSP
इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक सीएसपी बैच लेने के लिए आपके पास कम से कम एक मकान होना चाहिए फिर वह अपना खुद का या किराए का। साथ ही साथ आपके पास कंप्यूटर की बेसिक जानकारी होनी चाहिए ताकि आप आसानी से वेबसाइट पर ऑनलाइन सेवा पा सकें और लाभ उठा सकें।
ग्राहक सेवा केंद्र मिनी बैंक के रूप में होता है जहां बैंक के खाताधारकों को बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं।