Site icon Goverment Help

How to link driving license With Aadhar Card online?

 || How to link driving licence and Aadhar Card online , driving licence link , Driving License ,Aadhar Card dl link , ड्राइविंग लाइसेंस ||

दोस्तों जैसा कि आप लोग जानते हैं सड़क सड़क परिवहन के नियम दिन पर दिन बहुत ही कठिन होता जा रहा है और ऐसे में इसे पालन करना सभी के लिए अनिवार्य है यदि आप गाड़ी चलाते हैं तो आपके पास गाड़ी चलाने के लिए जो भी आवश्यक दस्तावेज होते हैं वह रहना भी आवश्यक है , वह बात की बात रहे लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस driving license

और आधार कार्ड को आपस में कैसे लिंक कर सकते हैं जैसा आपको पता है आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है और ड्राइविंग लाइसेंस  driving license भी बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है ऐसे में नियमों के अनुसार आपको इन्हें एक दूजे के साथ लिंक करना है |

driving license

आधार कार्ड भारत के नागरिकों के लिए समय के साथ अनिवार्य होता जा रहा है , हालांकि इस को लेकर बीच में बहुत सारे नियम भी बदले गए हैं । जैसे कि आधार कार्ड को बैंक खाते के साथ नहीं जोड़ना , आधार कार्ड को मोबाइल नंबर के साथ लिंक नहीं करना इत्यादि । इसी बीच सरकार का एक ऐसा ऐलान सामने निकल कर आ रहा है जिसमें बताया गया है ड्राइविंग लाइसेंस के साथ आधार कार्ड लिंक करना अनिवार्य है ।तो ड्राइविंग लाइसेंस और आधार कार्ड को ऑनलाइन कैसे लिंक करें |

यह भी पढे , आधार कार्ड कि इस गलती को ठीक कराने के लिए अब जाना होगा UIDAI के ऑफिस ।

आधार कार्ड को ड्राइविंग लाइसेंस Driving License

  के साथ लिंक करने के फायदे बहुत हो सकते हैं ।

सरकार का इसके पीछे का उद्देश्य यह है कि वह जान सके की एक व्यक्ति के पास एक से अधिक ड्राइविंग लाइसेंस Driving license तो नहीं है । ड्राइविंग लाइसेंस के साथ आधार कार्ड लिंक करने से व्यक्ति की निजी जानकारी भी उसके साथ लिंक हो जाएगी । जिससे यह पता लगाना काफी आसान हो जाएगा और यह भी पता किया जा सकेगा कि ड्राइविंग लाइसेंस सही है या गलत ।

ड्राइविंग लाइसेंस रोड ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट द्वारा शुरू इशू किया जाता है तो इसे लिंक करने की प्रक्रिया हर राज्य में अलग अलग हो सकती है । लेकिन , ड्राइविंगलाइसेंस के साथ आधार कार्ड लिंक करने की मुख्य प्रक्रिया एक जैसी ही होती है ।

How to link driving licence and Aadhar Card online, ड्राइविंग लाइसेंस और आधार कार्ड को ऑनलाइन कैसे लिंक करें ?

ड्राइविंग लाइसेंस में आधार कार्ड लिंक करने के लिए सबसे पहले आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस और आधार कार्ड की जानकारी अपने सामने रखें ।

यह भी पढे ,नया सरकारी फैसला, आधार कार्ड में नाम , पता बदलवाने के लिए देने होंगे ज्यादा पैसे । नया साल का नया झटका ।

  • – स्टेट ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं, सारे स्टेट के लिए यह डिपार्टमेंट की वेबसाइट अलग-अलग होती है ।
  • – वेबसाइट पर आपको लिंक आधार का विकल्प दिखेगा उस पर क्लिक करें
  • – ड्रॉप डाउन मेनू का प्रयोग कर ड्राइविंग लाइसेंस विकल्प का चयन करें
  • – अपने ड्राइविंग लाइसेंस नंबर को दर्ज करें और गेट डिटेल पर क्लिक करें
  • – अब ड्राइविंग लाइसेंस नंबर को वेरीफाई करें
  • – अब आप अपने 12 अंकों के आधार संख्या को दर्ज करें
  • – सबमिट बटन पर क्लिक करें
  • – इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा , प्रक्रिया को पूरा करने के लिए OTP को दर्ज करें और सबमिट करें ।

अब हो चुका आपका ड्राइविंग लाइसेंस आप के आधार कार्ड के साथ लिंक ।

ध्यान दें :- हर राज्य की ऑफिशियल वेबसाइट अलग अलग होती है तो यह प्रक्रिया थोड़ी बहुत अलग हो सकती है । ड्राइविंग लाइसेंस के साथ आधार कार्ड लिंक करने से पहले अपनी सभी जानकारी को चेक कर लें तब सबमिट करें ।

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम सबसे पहले अपने इस वेबसाइट के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…

Posted by Amar Gupta

✔️ How can I link my Aadhar card with driving Licence online in UP?

Please access the website of your state’s road transport department where you obtained your driving license. If the website has incorporated the ‘Link Aadhaar’ feature, you will find a button for it on the homepage. Once you locate the button, click on it and proceed to the ‘Aadhaar Number Entry’ section. From there, choose ‘Driving License’ from the drop-down menu to link your Aadhaar number with your driving license.

✔️ Can we link Aadhar with DL?

In India, Aadhaar has gradually gained immense significance as a crucial document for citizens. It is now possible to link your Aadhaar Card with your driving license, and doing so is a simple process. Additionally, the government has made Aadhaar mandatory for accessing government subsidies across a range of schemes.

✔️ Which app is used for Aadhar and license?

The government introduced DigiLocker, a cloud-based application for the general public, with the purpose of maintaining official documents such as driving licenses, Aadhaar cards, PAN cards, vehicle registration certificates, educational certificates, birth certificates, and other important records in digital form.

✔️ Is DigiLocker good or bad?

The safety of DigiLocker is unquestionable. The app has been built with robust security features to safeguard your personal data, and it is hosted under the ISO 27001 standards to ensure the protection of your financial and personal assets information.

Exit mobile version