Home > योजना > How to Download Aadhar Card Online in 2023: Step-by-Step Guide

How to Download Aadhar Card Online in 2023: Step-by-Step Guide

0
(0)

|| Aadhar card update, UIDAI, e Aadhar card download, E-Aadhar PDF password ,New Aadhar card , how to download Aadhar card copy, आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें, आधार कार्ड ऑनलाइन, यूआईडीएआई , आधार कार्ड अपडेट , aadhaar card download , Adhar Card ||

आधार कार्ड को लेकर फिलहाल में ही एक बहुत बड़ा बदलाव आधार कार्ड बनाने वाली संस्था “ भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ”UIDAI के द्वारा कर दिया गया है । ई-आधार कार्ड को पूरी तरह से बदल दिया गया है अब लोगों को आधार कार्ड जो ऑनलाइन डाउनलोड किया जाता है उसके ऊपर अपडेट की तारीख के साथ ही आधार कब बनाया गया था इसकी भी तारीख देखने को मिलेगी । इस नये ई-आधार कार्ड (e-aadhaar Card) को आप ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं जिसकी प्रक्रिया हम आपको बताने वाले हैं ।

aadhar

aadhar download

READ THIS POST IN ENGLISH

TABLE OF CONTENTS

New E-Aadhaar Card Download

नई ई-आधार कार्ड/e-aadhaar Card को डाउनलोड करने से पहले इस नए ई-आधार कार्ड/e-aadhaar Card में आपको क्या-क्या बदलाव देखने को मिलेगा इसके ऊपर बात करते हैं ।

नया ई-आधार कार्ड/e-aadhaar Card में क्या है खास ।

Features Of New E-Aadhaar Card

  • ➡ पहले की आधार कार्ड की तरह यह नया आधार कार्ड भी लगभग समान ही है लेकिन पहले के आधार कार्ड में आपको बारकोड स्केनर आगे की ओर देखने को मिलता था (यानी आधार कार्ड के ऊपर ) लेकिन इस नए आधार कार्ड में आपको बारकोड पीछे की ओर देखने को मिलेगा ।
    ➡ नए आधार कार्ड पर आपको कुछ तारीख भी देखने को मिलेंगे ।
  • ➡ नया आधार कार्ड पर पहली तारीख यह दर्शाती है कि आधार कार्ड के लिए अपना आवेदन कब करवाया था यानी आपका आधार कार्ड पहली मर्तबा किस तारीख को बना है ।
  • ➡ दूसरी तारीख यह दर्शाती है कि आपके द्वारा आधार कार्ड के प्रति कॉपी (ई-आधार कार्ड/e-aadhaar Card) को कब डाउनलोड किया गया ,यानी आप की प्रति कॉपी (e-aadhaar) कितनी नई और कितनी पुरानी है ?

Aadhar Card Download Highlights 2023

📃 योजना का नाम UIDAI Aadhar Card Download
🏛️ पेश किया गया यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया , UIDAI
👥 लाभार्थ भारत का हर एक आधार कार्ड धारक
📝 इस आर्टिकल में बताया आधार कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया आधार कार्ड पीडीएफ पासवर्ड तथा आधार कार्ड स्टेटस के बारे में
🔽 Aadhar Card Download Click Here
🔽 UIDAI Official Website Click Here

नये ई-आधार कार्ड को कैसे डाउनलोड करें /how to download new E-Aadhar card ?

जिस प्रकार से आप पुराने आधर कार्ड को ऑनलाइन डाउनलोड करते थे नए आधार कार्ड को ऑनलाइन डाउनलोड करने की भी प्रक्रिया पूरी तरह से समान ही है बस आधार कार्ड का रूप बदल चुका है बाकी सब समान ही है ।

How To Download Aadhar card online ?/ आधार कार्ड ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें ?

  • ➡ इसके लिए सबसे पहले आपको यूआईडीएआई”UIDAI” के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें ↗
  • ➡ साइट पर जाने के बाद आपको होम पेज पर मीनू सेक्शन के अंतर्गत “My Aadhaar” का एक ऑप्शन देखने को मिलेगा ।
  • My Aadhaar के अंतर्गत “Get Aadhaar” के तहत आपको “Download Aadhaar” का एक ऑप्शन देखने को मिलेगा ।
  • Aadhaar card download वाले ऑप्शन पर आप को क्लिक करना होगा जैसे ही आप इस पर क्लिक करते हैं आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाता है । जैसा हमने नीचे दिखाया है ।
aadhaar card download
  • ➡ यहां पर आधार कार्ड आप कुछ ऑप्शंस की सहायता से डाउनलोड कर सकते हैं इनमें से जो भी आपके पास मौजूद हो उनका चयन करेंगे ।
  • आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको कुछ ऑप्शन दिए गए हैं जो हैं , Aadhar number , Enrollment ID (EID) , VIRTUAL ID (VID)
  • ➡ इनमें से जो भी आपके पास मौजूद है उसकी संख्या दर्ज कर , दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज कर Send OTP वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • आधार कार्ड में जो भी मोबाइल नंबर लिंक है उस पर यूआईडीआई के द्वारा एक ओटीपी भेजा जाता है ।
  • OTP को दर्ज कर आप Aadhaar card download कर लेते हैं ।

नया आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आप नीचे दिए गए वीडियो को भी देख सकते हैं / you can also watch given video to download new Aadhar card

All Update Related To Aadhar Card

E-Aadhaar Card PDF Password /ई आधार पीडीएफ का पासवर्ड क्या होगा ?

जब भी आप आधार कार्ड के प्रति कॉपी को ऑनलाइन डाउनलोड करते हैं तो इसका format.pdf का होता है जिसको ओपन करने के लिए आपको एक पासवर्ड की जरूरत होती है ।

e Aadhar PDF password example

मान लेते हैं आपका नाम Amar Kumar और आपका जन्म का वर्ष 1999 है ।

इस हिसाब से देखा जाए तो आपका आधार कार्ड का पासवर्ड होगा AMAR1999

नोट :- अगर आपका नाम पांच अंको या छह अंको का होता है फिर भी आपको अपने नाम के आगे के चार अक्षर का प्रयोग और जन्म के वर्ष का प्रयोग करना होगा ।

एक और उदाहरण से समझते हैं ।

मान लेते हैं आपका नाम AYUSHAMAN KHURANA है और आपके जन्म की वर्ष 2002 है । इस हिसाब से आपके e-aadhaar card PDF password पासवर्ड होगा ।

AYUSH2002

नोट :- ध्यान रखें नाम के “4”अक्षर को हमेशा कैपिटल लेटर में ही देना है और नाम के अक्षर और जन्म के वर्ष के बीच आपको स्पेस(space) का प्रयोग नहीं करना है ।

FAQ Aadhar Card Download 2023

WHAT IS E-AADHAR / E-Aadhaar क्या है ?

ई आधार कार्ड एक पासवर्ड के द्वारा सुरक्षित किया गया आधार कार्ड की प्रति कॉपी है जो आधार कार्ड बनाने वाली संस्था यूआईडीएआई के द्वारा डिजिटाली साइन किया गया होता है ।
(साधारण शब्दों में ई-आधार कार्ड को आप देख सकते हैं उसका प्रयोग कर सकते हैं लेकिन उसे छू और महसूस नहीं कर सकते ।)

is e-Aadhar equally valid like physical copy of Aadhar ? / क्या आधार भी ओरिजिनल आधार कार्ड की तरह पूरी तरह से वैद्य होता है ?

अगर हम आधार एक्ट की बात करें तो आधार एक्ट में भी यह साफ-साफ बताया गया है कि आप ही आधार कार्ड का प्रयोग पूरी तरह से ऐसे स्थानों पर कर सकते हैं जहां पर फिजिकल आधार कार्ड का प्रयोग किया जाता है । अर्थात “हां” ई-आधार कार्ड और पेपर वाला आधार कार्ड दोनों पूरी तरह से सामान है और इसका प्रयोग किया जा सकता है ।

what is masked Aadhar ? / मास्क आधार कार्ड क्या है ?

मास्क आधार कार्ड भी आधार कार्ड ही है लेकिन इसके ऊपर आपके आधार कार्ड के पूरे नंबर नहीं दिख ते है । मास्क आधार कार्ड में आपके आधार कार्ड के कुछ ही नंबर को दिखाया जाता है ।

How Can I Download My Aadhar Card ? / आधार कार्ड को किस प्रकार से डाउनलोड किया जा सकता है ?

step to download Aadhar card online

  • ➡ go to UIDAI official website
  • ➡ click on my aadhar then click Aadhar download
  • ➡ enter your Aadhar card number or enrollment ID number
  • ➡ click on send OTP
  • ➡ Enter OTP Aadhaar card download

ई आधार कार्ड ऑनलाइन किस प्रकार से डाउनलोड करना है जो हमने विस्तार में आपको ऊपर बताया है, यहां क्लिक करें ।↗

How Can I download my Aadhar Card 2023 /नया आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें ?

नया आधार कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया हमने आपको ऊपर ही बता दी है , हमारे द्वारा बताए गए तरीकों को अपनाकर आप आधार कार्ड को बहुत ही आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं । जानकारी के लिए यहां क्लिक करें ↗

How Can I Check My Aadhar Card Status Online / आधार कार्ड के स्टेटस को ऑनलाइन कैसे जांचे ?

  • आधार कार्ड के स्टेटस को जांचने के लिए सबसे पहले आपको यूआईडीआई के आधिकारिक वेबसाइट पर जनी होगी ।
  • ➡ साइट पर जाने के बाद आपको My Aadhaar ऑप्शन का चयन करना होगा ।
  • My Aadhaar के अंतर्गत check-aadhaar-status वाले ऑप्शन का चयन करना होगा
  • ➡ यहां पर आप अपनी इनरोलमेंट आईडी और कैप्चा कोड को दर्ज कर अपने आधार कार्ड की स्टेटस को ऑनलाइन चेक कर पाएंगे ।

what is the password of e-Aadhaar card / आधार कार्ड का पासवर्ड क्या है ?

आधार कार्ड का पासवर्ड आपके नाम के प्रथम के चार अक्षर और आपकी जन्म के वर्ष के 4 अक्षर होते हैं , जिसके ऊपर हमने आपको विस्तार ने बताया है अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें ↗

Can I Download My Aadhar Card By Name /क्या मैं अपने आधार कार्ड को केवल नाम से डाउनलोड कर सकता हूं ?

☑ अभी बात की जाए तो आप केवल अपने नाम की बदौलत आधार कार्ड को डाउनलोड नहीं कर सकते हैं पहले यूआईडीआई की वेबसाइट पर नाम के बदौलत आधार कार्ड डाउनलोड करने का ऑप्शन मौजूद था लेकिन अभी इस ऑप्शन को हटा दिया गया है । आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए निम्नलिखित में से आपके पास कुछ भी मौजूद होने चाहिए
➡ Aadhar card number
➡ virtual ID card number
➡ enrollment ID number

Can We Reprint Aadhar card /क्या मैं अपने आधार कार्ड को दोबारा से प्रिंट करवा सकता हूं ?

“हैं” आप अपने आधार कार्ड को दोबारा से प्रिंट करवा सकते हैं इसके लिए यूआईडीएआई ने आपको ऑप्शन दिए हैं । आधार कार्ड दोबारा कैसे प्रिंट कराना है अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें ↗

How Can I Get My Original Aadhar Card / मैं अपने ओरिजिनल आधार कार्ड को कैसे पा सकता हूं ?

आधार कार्ड बनाने वाली संस्था यूआईडीएआई के द्वारा अगर आपका आधार कार्ड खो जाता है तो आप अपने ओरिजिनल आधार कार्ड को दोबारा से अपने उसी पते पर आधार कार्ड को मंगवा सकते हो जहां आप रह रहे हैं । आधार कार्ड को दोबारा से मंगवाने के लिए आपको यूआईडीएआई के वेबसाइट पर दिए गए ऑर्डर आधार रिप्रिंट/ order Aadhar card reprint ऑप्शन का प्रयोग करना होगा ।

आधार कार्ड रिप्रिंट के लिए कैसे आवेदन करना है इसकी जानकारी पाने के लिए यहां क्लिक करें ↗

What If My Aadhar Card Is Lost / क्या हो अगर मेरा आधार कार्ड खो जाए ?

आधार कार्ड खो जाने की स्थिति में आपको घबराने की जरूरत नहीं है यूआईडीआई ने आपको कुछ ऑप्शंस दे रखे हैं जैसे कि अगर आपको आधार कार्ड नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर याद है तो आप अपने आधार कार्ड को ऑनलाइन भी डाउनलोड कर सकते हैं या फिर अगर आप ओरिजिनल आधार कार्ड को पुनः प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए आप आधार कार्ड रिप्रिंट के लिए भी आवेदन कर सकते हैं ।

Is Duplicate Aadhaar Card valid ? / आधार कार्ड के प्रति कॉपी को वैद्य माना गया है ?

हैं अगर , आधार कार्ड का प्रति कॉपी साधारण उजले पेपर पर छपा है तो इसे वैध माना गया है । प्लास्टिक और किसी और वस्तु पर छपे आधार कार्ड को पूरी तरह से वैध नहीं माना जाता है ।

How Can I Registered Mobile Number In Aadhar Card Online ?

अगर आधार कार्ड में मोबाइल नंबर ऑनलाइन जोड़ने की बात की जाए तो इसकी सुविधा बंद कर दी गई है आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए आपको अपने आधार इनरोलमेंट एजेंसी में जाकर ही आवेदन देना होगा ।

  • ➡ आधार इनरोलमेंट या अपडेट एजेंसी जाएं
  • Adhar card में मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए करेक्शन फॉर्म फिल करें ।
  • ➡ जिस नंबर को Adhar Card के साथ जोड़ना चाहते हैं उस नंबर को दर्ज करें और फॉर्म भरने के बाद अपने बायोमेट्रिक की डिटेल दें ।
  • ➡ बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन के बाद आपके Adhar Card में नए मोबाइल नंबर को जोड़ दिया जाएगा ।

नोट :- हम उम्मीद करते हैं कि आपको आधार कार्ड डाउनलोड से लेकर आधार कार्ड संबंधित ज्यादातर जानकारी पता चल गई होगी ,आपको हमारा या आर्टिकल पसंद आया है तो आप इसे लाइक और शेयर कर सकते हैं आधार कार्ड से संबंधित कोई भी जानकारी के लिए आप हमें कमेंट कर सकते हैं ।

FAQ Aadhaar Card Download 2023

✔️ WHAT IS E-AADHAR / E-Aadhaar क्या है ?

ई आधार कार्ड एक पासवर्ड के द्वारा सुरक्षित किया गया आधार कार्ड की प्रति कॉपी है जो आधार कार्ड बनाने वाली संस्था यूआईडीएआई के द्वारा डिजिटाली साइन किया गया होता है ।
(साधारण शब्दों में ई-आधार कार्ड को आप देख सकते हैं उसका प्रयोग कर सकते हैं लेकिन उसे छू और महसूस नहीं कर सकते ।)

✔️ is e-Aadhar equally valid like physical copy of Aadhar ? / क्या आधार भी ओरिजिनल आधार कार्ड की तरह पूरी तरह से वैद्य होता है ?

अगर हम आधार एक्ट की बात करें तो आधार एक्ट में भी यह साफ-साफ बताया गया है कि आप ही आधार कार्ड का प्रयोग पूरी तरह से ऐसे स्थानों पर कर सकते हैं जहां पर फिजिकल आधार कार्ड का प्रयोग किया जाता है । अर्थात “हां” ई-आधार कार्ड और पेपर वाला आधार कार्ड दोनों पूरी तरह से सामान है और इसका प्रयोग किया जा सकता है ।

✔️ what is masked Aadhar ? / मास्क आधार कार्ड क्या है ?

मास्क आधार कार्ड भी आधार कार्ड ही है लेकिन इसके ऊपर आपके आधार कार्ड के पूरे नंबर नहीं दिख ते है । मास्क आधार कार्ड में आपके आधार कार्ड के कुछ ही नंबर को दिखाया जाता है ।

✔️ How Can I Download My Aadhar Card ? / आधार कार्ड को किस प्रकार से डाउनलोड किया जा सकता है ?

step to Download Aadhaar card download
➡ go to UIDAI official website
➡ click on my Adhar card then click Aadhaar card download
➡ enter your Adhar card number or enrollment ID number
➡ click on send OTP
➡ Enter OTP Aadhaar card download
ई आधार कार्ड ऑनलाइन किस प्रकार से डाउनलोड करना है जो हमने विस्तार में आपको ऊपर बताया है, यहां क्लिक करें ।↗

✔️ How Can I download my Aadhar Card 2023 /नया आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें ?

Aadhaar card download करने की प्रक्रिया हमने आपको ऊपर ही बता दी है , हमारे द्वारा बताए गए तरीकों को अपनाकर आप आधार कार्ड को बहुत ही आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं । जानकारी के लिए यहां क्लिक करें ↗

✔️ How Can I Check My Aadhar Card Status Online / आधार कार्ड के स्टेटस को ऑनलाइन कैसे जांचे ?

आधार कार्ड के स्टेटस को जांचने के लिए सबसे पहले आपको यूआईडीआई के आधिकारिक वेबसाइट पर जनी होगी ।
➡ साइट पर जाने के बाद आपको My Aadhaar ऑप्शन का चयन करना होगा ।
My Aadhaar के अंतर्गत check-aadhaar-status वाले ऑप्शन का चयन करना होगा
➡ यहां पर आप अपनी इनरोलमेंट आईडी और कैप्चा कोड को दर्ज कर अपने आधार कार्ड की स्टेटस को ऑनलाइन चेक कर पाएंगे ।

✔️ what is the password of e-Aadhaar card / आधार कार्ड का पासवर्ड क्या है ?

आधार कार्ड का पासवर्ड आपके नाम के प्रथम के चार अक्षर और आपकी जन्म के वर्ष के 4 अक्षर होते हैं , जिसके ऊपर हमने आपको विस्तार ने बताया है अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें ↗

✔️ Can I Download My Aadhar Card By Name /क्या मैं अपने आधार कार्ड को केवल नाम से डाउनलोड कर सकता हूं ?

☑ अभी बात की जाए तो आप केवल अपने नाम की बदौलत Aadhar download नहीं कर सकते हैं पहले यूआईडीआई की वेबसाइट पर नाम के बदौलत Aadhar download करने का ऑप्शन मौजूद था लेकिन अभी इस ऑप्शन को हटा दिया गया है । आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए निम्नलिखित में से आपके पास कुछ भी मौजूद होने चाहिए
➡ Aadhar card number
➡ virtual ID card number
➡ enrollment ID number

✔️ Can We Reprint Aadhar card /क्या मैं अपने आधार कार्ड को दोबारा से प्रिंट करवा सकता हूं ?

“हैं” आप अपने Adhar Card को दोबारा से प्रिंट करवा सकते हैं इसके लिए यूआईडीएआई ने आपको ऑप्शन दिए हैं । आधार कार्ड दोबारा कैसे प्रिंट कराना है अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें ↗

✔️ How Can I Get My Original Adhar Card / मैं अपने ओरिजिनल आधार कार्ड को कैसे पा सकता हूं ?

Adhar Card बनाने वाली संस्था यूआईडीएआई के द्वारा अगर आपका आधार कार्ड खो जाता है तो आप अपने ओरिजिनल Adhar Card को दोबारा से अपने उसी पते पर आधार कार्ड को मंगवा सकते हो जहां आप रह रहे हैं । आधार कार्ड को दोबारा से मंगवाने के लिए आपको यूआईडीएआई के वेबसाइट पर दिए गए ऑर्डर आधार रिप्रिंट/ order Aadhar card reprint ऑप्शन का प्रयोग करना होगा ।
आधार कार्ड रिप्रिंट के लिए कैसे आवेदन करना है इसकी जानकारी पाने के लिए यहां क्लिक करें ↗

✔️ What If My Aadhar Card Is Lost / क्या हो अगर मेरा आधार कार्ड खो जाए ?

Adhar Card खो जाने की स्थिति में आपको घबराने की जरूरत नहीं है यूआईडीआई ने आपको कुछ ऑप्शंस दे रखे हैं जैसे कि अगर आपको आधार कार्ड नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर याद है तो आप अपने आधार कार्ड को ऑनलाइन भी डाउनलोड कर सकते हैं या फिर अगर आप ओरिजिनल आधार कार्ड को पुनः प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए आप आधार कार्ड रिप्रिंट के लिए भी आवेदन कर सकते हैं ।

✔️ Is Duplicate Aadhaar Card valid ? / आधार कार्ड के प्रति कॉपी को वैद्य माना गया है ?

हैं अगर , Adhar Card का प्रति कॉपी साधारण उजले पेपर पर छपा है तो इसे वैध माना गया है । प्लास्टिक और किसी और वस्तु पर छपे आधार कार्ड को पूरी तरह से वैध नहीं माना जाता है ।

✔️ How Can I Registered Mobile Number In Aadhar Card Online ? मैं अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर को ऑनलाइन किस प्रकार से जोड़ सकता हूं ?

अगर Adhar Card में मोबाइल नंबर ऑनलाइन जोड़ने की बात की जाए तो इसकी सुविधा बंद कर दी गई है आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए आपको अपने आधार इनरोलमेंट एजेंसी में जाकर ही आवेदन देना होगा ।
➡ आधार इनरोलमेंट या अपडेट एजेंसी जाएं
➡ आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए करेक्शन फॉर्म फिल करें ।
➡ जिस नंबर को आधार कार्ड के साथ जोड़ना चाहते हैं उस नंबर को दर्ज करें और फॉर्म भरने के बाद अपने बायोमेट्रिक की डिटेल दें ।
➡ बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन के बाद आपके आधार कार्ड में नए मोबाइल नंबर को जोड़ दिया जाएगा ।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Leave a comment