Latest News > Google AdSense क्या है और कैसे काम करता है?

Google AdSense क्या है और कैसे काम करता है?

0
(0)

Google AdSense क्या है? आप में से बहुतों ने ये नाम सुना ही होगा. जब हम blogging या और कोई online काम करते है, तो ज्यादातर लोगो का येही motive होता है के पैसे कैसे कमाए. Online पैसे कमाना कोई बड़ी बात नहीं है. हर कोई Internet से पैसे कमा सकता है, पर उसके लिए आपको मेहनती होना पड़ेगा।

ये नहीं के Internet लगा लिया और एक blog या website बना लेने से आपका income सुरु हो जायेगा. बिना मेहनत के ना किसी को कुछ मिला है और ना ही मिलेगा. आपको हमेसा अपने काम को ले कर serious होना जरुरी है।

एक blog बनाने के बाद, वहां से पैसे नहिं आते. आपको आपने blog को उसके लिए तेयार करना होगा. जैसे हम अनाज लगा लेने से पैसे नहिं आते, उसके लिए हमे उन्हें बेचना पड़ता है. तो इसी तरह आपको भी अपनी blog में advertisement डालना पड़ेगा. आप जिसका भी ads अपने blog में डालोगे, वो आपको उसके लिए पैसे देगा।

AdSense भी एक तरह का advertisement company है, जिसके जरिये आप अच्छा खासा पैसे कमा सकते है. चलिए उसके बारे में details में जानते हैं. यहाँ से AdSense Approval Trick जरुर पढ़ें।

Google AdSense क्या है?

Google AdSense एक ऐसी सेवा है जो वेबमास्टरों को अपनी साइट पर विज्ञापन प्रदर्शित करने की अनुमति देती है। Google विज्ञापन प्रदान करता है और वेबमास्टर को भुगतान करता है जब उनकी साइट पर कोई विज़िटर किसी विज्ञापन पर क्लिक करता है।

Google Adsense Kya Hai Hindi

Google Adsense एक विज्ञापन नेटवर्क है, जिसका अर्थ है कि यह विज्ञापनदाताओं को अपने नेटवर्क में अन्य साइटों पर विज्ञापन रखने का अवसर प्रदान करता है।

जब कोई इन साझेदार साइटों में से किसी एक पर जाता है और इनमें से किसी एक विज्ञापन पर क्लिक करता है, तो विज्ञापनदाता इस क्लिक के लिए Google को भुगतान करता है। फिर Google उस पैसे का एक हिस्सा उस वेबमास्टर को देता है जिसने विज्ञापन दिया था।

Google AdSense

Impressions

ये रोज आपके ads कितनी बार देखे गए उसकी हिसाब से पैसे देता है. आप मान सकते है के ये हर 1000 view में $1 देता है।

Clicks

ये depend करता है के आपके ads पर कितने clicks हुए।

एक बार आपकी Adsense में account approve हो जाये तो आप अपने हिसाब से ads को look दे सकते है और ये भी decide कर सकते है के वो आपकी blog पे कहाँ दिखेगा. जब आपकी blog पे visitors आयेंगे और ads को देखेंगे और उसमे clicks करेंगे, तो आपकी earnings बढती जाएगी. एक बार ये $100 हो जाये तो आप उसे check के जरिये या फिर direct अपनी bank account में transfer कर सकते हैं।

बस blog या website पे नहिं, ये YouTube पे भी काम करता है. लोग ज्यादातर कुछ पढने से अच्छा video देखना पसंद करते है, और सायद इसीलिए YouTube world का 3rd best website है. अपने notice किया होगा के YouTube में video देखते time आपको कुछ ads दिखाई देते है, ये और कुछ नहिं Google AdSense के ही ads होते है।

अगर आपके blog में visitor नहीं हो रहें तो AdSense ads डाल के कोई फायेदा नहीं है. ऐसा नहीं है के कम visitor पे AdSense approve नहिं करता, ये एक ऐसा advertise network है जो आप कितने भी डेली visitors में approve करा सकते हैं. इसीलिए ये blogging world में बहुत ही लोकप्रिय है।

Google AdSense कैसे काम करता है?

जो अपनी site में ads डालते है उन्हें publisher कहा जाता है और जिसका ads हमे दिखता है वो advertiser होते हैं. मान लीजिये आपकी blog में Airtel का ads दिखा रहा है, इसका मतलब ये एक advertiser है।

YouTube video

अगर आप किसी company का ads अपनी site पे दिखाना चाहते हो तो ये सम्भब नहिं के आप उस company के साथ direct बात कर सको. ऐसे में आप कितनी company के साथ बात करोगे. इसीलिए Google ने Adwards के नाम से एक product सुरु किया।

इसके जरिये बड़ी बड़ी company या जो कोई भी अपनी product या company को world में promote करना चाहते है वो उसके जरिये register कर सकते है और अपनी ads add कर सकते है।

सारे company या products की keywords होती है. Keywords वो होते है, जिससे लोग Google पे search करते हैं. अगर आपकी website पे किसी product का keyword है तो आपकी website उसी keywords के related ads दिखाई देगा।

जब Google के Robots आपकी blog पे visit करते है और आपकी website में कोई keyword डिटेक्ट करते है तो वो उसे Adwards से match कराके उसके जो products है वोही ads दिखाते है।

आपने आपनी blog में smartphone के बारे में लिखा है तो आपकी blog में smartphone से related advertise दिखाई देगा। ये सब ads उन company का है जो Google Adwards में अपनी products में उससे रेअल्तेद keywords डाले हैं. और जब भी हम उनके keywords को अपनी post में use करते है, तो हमे उनके ही ads दिखाई देते हैं।

और एक है Interest-based advertising. जब आप कोई e-commerce या कोई product के website visit करते है तो सब की history और data आपकी browser में save होके रहता है।

जब आप फिर कोई blog या website visit करते हो जिसमे AdSense के ads है तो वो आपकी browser की data को access करके अपने पिछले visit किये हुए page के हिसाब से ads दिखता है।

क्या मुझे AdSense का इस्तेमाल करने के लिए पैसे चुकाने होंगे?

नहीं, आपको AdSense इस्तमाल करने के लिए किसी भी प्रकार का कोई भुक्तान नहीं करना होगा। आप बिना किसी शुल्क के इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें सबसे अच्छी बात यह है कि Google आपकी साइट पर दिखाए जाने वाले Google Ads के लिए क्लिक, इंप्रेशन, और दूसरे इंटरैक्शन के हिसाब से आपको पैसा देगा।

यानी की जितनी अच्छी आपके ब्लॉग पर ट्रैफ़िक होगी उस हिसाब से आपकी क्लिक, इंप्रेशन, और दूसरे इंटरैक्शन बेहतर होंगे। वहीं आप इससे ज़्यादा पैसे कमा सकते हैं। AdSense के ज़रिए हो सकने वाली आय के बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए, AdSense से पैसे कमाने के बारे में पढ़ें

गूगल एडसेंस कितने दिन में मिलता है?

गूगल एडसेंस आपको आपके कांटेंट के क्वालिटी के हिसाब से मिलता है। इसमें कोई सठिक समय बता पाना मुश्किल है क्यूँकि कुछ ब्लॉगर को ये 5 से 7 दिनों में मिल जाता है। वहीं कुछ को इसे मिलने में महीनों लग जाते हैं।

एडसेंस से आप कितना पैसा कमा सकते हैं?

एडसेंस से आप हज़ारों से लेकर लाखों तक पैसे कमा सकते हैं।

Google AdSense दूसरे विज्ञापन नेटवर्क से किस तरह अलग है?

Google Adsense आपके Blog और Web साइट पर दिखाए Ads के Types के हिसाब से Publisher को Click या Ads के Impression आधार पैसे देता है। Google AdSense प्रोग्राम दूसरों सभी Ads Network अलग है, क्योंकि यह आप के ब्लॉग और वेबसाइट पर Google Adword की से Recommend किए विज्ञापन ही दिखाता है।

Google AdSense

आज आपने क्या सीखा?

AdSense ये मानता है के आपका उसमे interest है तो आपको उसके related ads शो करता है. मान लीजिये के अपने अभी Flipkart का website visit किया और उसमे एक mobile खोज रहे थे, तो आपकी next AdSense Ads Flipkart या फिर mobile related ही होगा।

ये था Google AdSense क्या है और कैसे काम करता है संबधित कुछ जानकारी. अगर आपको इसके बारे में और भी कुछ जानना है तो आप निचे comment करना ना भूलें।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Leave a comment