Facebook Account Delete: अगर आप भी एक Facebook User है तब आपको ये भली भांति मालूम होगा की Facebook क्या है और इसका इस्तमाल कैसे किया जाता है। यदि मालूम नहीं है तब आप हमारे दुसरे article “फेसबुक क्या है” पढ़ सकते हैं। वहीँ आज हम एक ऐसे problem के बारे में जानेंगे जिसकी बात हमेशा से लोग करते रहते हैं। जी हाँ दोस्तों आज हम ये जानेंगे की अपने Facebook Account Delete Kaise Kare?
हाल में ही हुई data leaks से Facebook के द्वारा, लोगों का फेसबुक के ऊपर से विस्वास पूरी तरह से ख़त्म होने लगा है, जिसके कारण आज बहुत से फेसबुक यूजर अपना फेसबुक अकाउंट डिलीट करना चाहते हैं। वहीँ कुछ लोग तो फेसबुक अकाउंट परमानेंटली डिलीट कैसे करे भी जानना चाहते है।
लेकिन उन्हें सही उपाय या tutorial नहीं मिल पा रही है जिसके कारण वो ऐसे करने में असमर्थ हो रहे हैं। इसलिए आज मैंने सोचा की क्यूँ न आप लोगों FB अकाउंट डिलीट कैसे करें के विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे आपको कहीं दुसरे जगह जाने की जरुरत ही नहीं पड़ेगी। तो फिर बिना देरी किये चलिए शुरू करते हैं।
Account Deactivate और Delete करने में क्या अंतर होता है?
चलिए अब जानते हैं की कैसे आप Facebook Account Deactivate और Delete कर सकते हैं और उन दोनों में क्या अंतर होता है।
Facebook Account Delete
अगर आप अकाउंट डीएक्टिवेट करें
- आप जब चाहें उसे reactivate कर सकते हैं.
- दुसरे लोग आपके timeline को देख नहीं सकते हैं और न ही आपको ढूंड सकते हैं.
- वैसे कुछ information तब भी दृश्यमान होगा दूसरों को (जिसमें शामिल है Messages जन्हें हम भेजे होते हैं).
अगर आप अकाउंट डिलीट करें
- इसमें आप एक बार फिर से उस Account को regainनहीं कर सकते हैं.
- यूजर के द्वारा Deletion Request भेजे जाने के बाद भी Facebook Officials उस request को accept कर लेते हैं वहीँ एक deletion request को cancel किया जा सकता है जिससे की आप फिर से अपने Facebook Account को log back कर सकते हैं.
Mobile Se Facebook Account Delete Kaise Kare
वैसे तो मुख्य रूप से Facebook Account Delete करने के दो तरीके होते है। जिसमें पहला तरीका कुछ ऐसे है की जिसमें आप अपने फेसबुक को डिलीट कर लेने के बाद भी उसे कभी भी शुरू कर सकते हैं। या फिर हम इसे अस्थायी विलोपन भी कहते हैं।
वहीँ दूसरा तरीका है फेसबुक अकाउंट की permanent delete करने का। यहाँ पर हम दोनों ही तरीकों के बारे में जानेंगे। अब ये आपके ऊपर निर्भर करता है की आप अपना फेसबुक कैसे डिलीट करे जानना चाहते है।
निचे बताये गए steps का पालन कर आप अपने फेसबुक डिलीट कर सकते हैं।
Step 1: सबसे पहले आपको अपने Facebook App में login करना होता है।
Step 2: फिर आपको दाहिने तरफ Facebook App में आपको कुछ Symbol दिखाई पड़ेगा, जिसे click कर आप Account Setting button पर जाना होगा और उस पर क्लिक करना होगा।
Step 3: यहाँ पर आपको Scroll कर tap करना होगा और Your Facebook Information वाले Section पर जाना होगा।
Step 4: इसमें आपको Account Ownership and Control वाले tab पर click करें। फिर क्लिक करें Deletion & Deactivation button पर।
Step 5: फिर आगे के Instructions का पालन करना होगा आगे confirm करने के लिए। यहाँ पर Account Delete करने के लिए “Delete Account” पर click करना होता है। वहीँ बाद में आपको Password भी भरना पड़ सकता है पूछने पर।
इन सभी steps को अगर आप पालन करेंगे तब आप आसानी से Facebook account को Mobile से Delete कर सकते है।
Computer Se Facebook Account Delete Kaise Kare
अब चलिए जानते हैं की उस दूसरे तरीके के बारे में जिससे की आप आसानी से कंप्यूटर पर अपना फेसबुक अकाउंट परमानेंटली डिलीट कर सकते है। लेकिन ये बात आप अच्छे तरीके से समझ जाएँ की एक बार यदि आप अपना अकाउंट डिलीट कर देते हैं तब आप दुबारा उसे खोल नहीं सकते हैं। तो फिर चलिए इसके बारे में जानते हैं।
अपने फेसबुक कैसे डिलीट करें जानने से पहले, आप चाहें तो अपने account में login कर अपने सभी Information (जिसमें शामिल है Photos और Posts) की एक copy जरुर से डाउनलोड कर सकते हैं। ऐसा इसलिए क्यूंकि एक बार आपका अकाउंट स्थायी रूप से डिलीट हो जाने के बाद, आप चाहकर भी कोई भी डेटा पुनः प्राप्त नहीं कर सकते हैं।
Facebook Account Delete
1. New Facebook
निचे दिए गए स्टेप्स से आपको अपता चल जायेगा के फेसबुक डिलीट कैसे करते हैं।
Facebook Account Delete
2. Classic Facebook
अगर आप अभी भी क्लासिक फेसबुक इंटरफ़ेस इस्तिमाल करते है तो निचे दिए स्टेप्स से पता चलेगा के फेसबुक कैसे डिलीट होगा।
Facebook Account Delete
क्या मैं अपनी Account Deletion को रद्द कर सकता हूँ?
आप अपने account deletion को तभी cancel कर सकते हैं अगर deletion की प्रक्रिया को शुरू किये 30 days से कम हुआ हो तब। 30 दिनों के बाद, आपका account और सभी प्रकार के information अपने आप ही permanently delete हो जायेंगे, और आप चाहकर भी उन information को retrieve नहीं कर सकते हैं। वैसे पूरी Deletion Process को पूर्ण होने में करीब 90 दिनों का समय लगता है जिसमें आपके सभी Posts को delete किया जाता है। वैसे इस deletion प्रक्रिया के दौरान आप चाहकर भी अपने account को access नहीं कर सकते हैं Facebook पर.
अपनी फेसबुक फेसबुक अकाउंट डिलीट को रद्द कैसे करें?
1. Login करें अपने Facebook account पर वो भी अपने account delete करने के 30 दिनों के भीतर.
2. Click करें Cancel Deletion.
Facebook Account Delete
आज आपने क्या जाना?
मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख Facebook Account Delete कैसे करे जरुर पसंद आई होगी। मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को Facebook kaise delete kare के विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है।
Facebook Account Delete
इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे। यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीच comments लिख सकते हैं।
यदि आपको यह लेख Facebook Account Permanently Delete Kaise Kare पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये।