Site icon Goverment Help

e Shram Card Registration & e Shram Card Download 2023

ई श्रम कार्ड kya hai ? | ई श्रम कार्ड self registration | ई श्रम कार्ड online apply | e shram card benefits | ई श्रम कार्ड registration 2023 online apply | 

भारत देश में सरकार द्वारा नागरिको के लिए समय-समय मददगार योजनाए एवं स्कीम को लांच किया जाता रहता है। सरकार द्वारा ई श्रम कार्ड 2022 की लिस्ट जारी कर दी गयी है जो भी नागरिक ई श्रम कार्ड के लिए अप्लाई किया था वो अपना लिस्ट में नाम चेक कर सकता है और यदि आप जानना चाहते है की ए-श्रम कार्ड क्या है और क्यों लांच किया गया है और इसका लाभ कैसे ले तो आप हमारे इस आर्टिकल में बने रहे हम आपको ईश्रम कार्ड से जुड़ी सारी जानकारी देंगे।

E Shram Card 2023 | what is e shram card

असंगठित सेक्टर में कम करने वाले लोगो के लिए सरकार ने एक कार्ड जारी की है जिसका नाम है ई श्रम कार्ड आधार कार्ड की तरह की इसमे भी 12 अंक का एक यूनिवर्सल अकाउंट नम्बर होता है असंगठित सेक्टर कम करने वाले लोगो के लिए सरकार जो भी योजनाए या स्कीम लाती है एवं आर्थिक सहायता प्रदान करती है तो इसी कार्ड के जरिये आपके बैंक अकाउंट में धनराशी की सहायता प्राप्त होगी।

इस ई श्रम कार्ड में बैंक अकाउंट नम्बर भी लिंक होता है तो सरकार द्वारा जो भी वित्तीय राशी की सहायता प्रदान होगी वह सीधे बैंक अकाउंट में आयेगा

ई श्रम कार्ड पोर्टल को माननीय रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव जी द्वारा 26 अगस्त 2021 को e shram card की रजिस्ट्रेशन पोर्टल बनाई गयी थी। ई श्रम कार्ड उन तमाम लोगो के लिए लांच की गयी थी जो सरकार की योजनाओ एवं स्कीम लाभ लेना चाहते है ई श्रम कार्ड को सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज को सत्यापन के बाद बनाया जाता है।

ई श्रम कार्ड के फायदे | e shram card benefits

ई श्रम कार्ड कौन-कौन बनवा सकता है

देखिये दोस्तों अगर आप असंगठित सेक्टर Unorganized Sector में काम करते है जैसे -फसल फार्म श्रमिक, आप ठेला पे व्यापर करते हो, सिलाई मशीन चलते हो, मिश्रित फसल और पशुधन खेत श्रमिक, वाहन क्लीनर, अपना छोटा मोटा व्यापर करता हो आदि अगर आप असंगठित सेक्टर Unorganized Sector में काम करते हो तो आपका ई श्रम कार्ड बन सकता है।

इसे भी पढ़े – एमपी किसान एप्प क्या है ? कैसे लाभ लें

ई श्रम कार्ड कौन नहीं बनवा सकता है 

तो दोस्तों चलिए बात करते है की कौन-कौन ई श्रम कार्ड नहीं बनवा सकते है, तो आपको बता दें की अगर आप सरकारी सेक्टर में जॉब करते है तो आप ई-श्रम कार्ड नहीं बनवा सकते क्योकि सरकारी सेक्टर में काम करने वाले लोग सरकार संगठित में आती है इसीलिए आप नहीं बनवा सकते या किसी ऐसे सेक्टर में कम करते है।

जो की संगठित में आती हो वहां पर अगर आप जॉब करते है तो आप ई-श्रम कार्ड नहीं बनवा सकते है जैसे – सैमसंग, वोदफोने, रिलायंस, आदि जैसे कंपनियों में जॉब करते है तो नहीं बनवा सकते क्योकि आपको पहले से ही वंहा पर PF कटता है। 

ई-श्रम कार्ड विद्यार्थी बनवा सकते है क्या? | e shram card Student

तो दोस्तों यहाँ पर सवाल उठता है की अगर आप एक स्टूडेंट है तो क्या आपको ई-श्रम कार्ड बनवाना चाहिए की नहीं या अगर आप स्टूडेंट है और ई-श्रम कार्ड बनवा लिए है तो क्या सरकारी नौकरी के भविष्य में फॉर्म भर सकेंगे या नहीं तो चलिए जानते अगर आप एक स्टूडेंट है तो मेरे हिसाब से नहीं बनवाना चाहिए, या फिर अगर आप बनवाना चाहते है तो इसमे एक category इसमे अवेलेबल है जो की शिक्षक की है अगर आप उसको सेलेक्ट करते है तब आप इस कार्ड को बनवा सकते है स्टूडेंट होते हुए भी।

अगर आप पढाई करते-करते पढ़ा भी रहे है तो आप शिक्षक की category में आएंगे और अगर आप जॉब की तयारी भी कर रहे है तो भी कोई दिक्कत नहीं है क्योकि शिक्षक का काम पढ़ना होता है और वो असंगठित होता है। 

तो दोस्तों एक और सवाल आपके मन में होगा की क्या जिसका ई-श्रम कार्ड बनगया है क्या वो सरकारी फॉर्म भर सकता है तो बता दें की बिलकुल भर सकते है. ई-श्रम कार्ड में आपको अपडेट का आप्शन मिलाता है जिससे आप कार्ड को अपडेट कर सकते है और बता दी की जरुरी नहीं है की आपका ई-श्रम कार्ड वैलिड ही हो।

भविष्य में आपका ई-श्रम कार्ड निरस्त भी हो सकता है क्योकि आधार कार्ड से सारी डिटेल्स लिंक है तो भविष्य आप किसी कंपनी में काम करते है और pf में आपका नाम होता है या कहीं भी होता है सरकारी जॉब क्वालीफाई कर लिया है तो वहां पर ये जब आपका वेरिफिकेशन होगा तो वहा से सारी चीजे कैंसिल करा सकते है आपका कैंसिल हो जायेगा।

ई श्रम कार्ड कैसे बनाये | e shram card online apply

तो चलिए दोस्तों बात करते है की कैसे आप घर बैठे अपना ई श्रम कार्ड 10 से 15 मिनट के अंदर ही बना सकते है।

ध्यान रखें – आपको रजिस्ट्रेशन करते समय अपना आधार कार्ड एवं उसमें लिंक मोबाइल नम्बर साथ रखें एवं बैंक डिटेल भी साथ रखे ऑनलाइन आवेदन करते समय आवश्यकता होगी और आपकी उम्र 16 से 59 वर्ष के बिच होना चाहिए।

e-shram card 2023 से जुड़ी सभी रोजगार योजनाए

  1. प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना 2023
  2. प्रधानमंत्री कौशल विकाश योजना 2023
  3. मनरेगा योजना 2023
  4. दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना 2023

e shram card download pdf & e shram card update



ई श्रम कार्ड क्या है इसके लाभ

1. इस योजना के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन करते ही सबसे पहले आपको 2 लाख रूपए की बिमा प्रदान किया जायेगा जिसमे की अगर आपकी मृत्यु हो जाती है तो आपके परिवार को 2 लाख रूपए लाभ दिया जायेगा।

2. अगर आप विकलांग हो जाते है तो आपको 1 लाख रूपए धनराशी की सहायता प्रदान की जाती है।

3. e shram card पुरे भारत देश में मान्य होगा।

4. सोशल सिक्यूरिटी योजना के तहत PMSYM योजना के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन करके आप अपनी पेंशन को सुनिश्चित करा सकते है और 60 साल पूरी होने के बाद में आप सरकार से 3 हज़ार रूपए का पेंशन प्रति माह की दर से ले सकते है।

Who is eligible for an e-Shram card?

If you work in the Unorganized Sector, work and your Age 15-35 then you are eligible for e-Shram

ई श्रम . से कितने पैसे

सोशल सिक्यूरिटी योजना के तहत PMSYM योजना के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन करके आप अपनी पेंशन को सुनिश्चित करा सकते है और 60 साल पूरी होने के बाद में आप सरकार से 3 हज़ार रूपए का पेंशन प्रति माह की दर से ले सकते है।

Exit mobile version