Site icon Goverment Help

e-Shram Card Nipun Yojana Online Apply 2023: केंद्र सरकार की ओर से पाए 2 लाख रूपए

e-Shram Card Nipun Yojana 

e-Shram Card Nipun Yojana Online Apply वैसे तो बहोत से योजनाए भारत सरकार की ओर से निकाली जाती है आर्थिक रूप से गरीब व श्रमिक लोगो की मदद करने के लिएउसी में से यह ई-श्रम निपुण योजना की शुरुआत की गई है. इस योजना से जुड़े नागरिको को दो लाख की बिमा दी जाएगी जिसकी अवधि तिन वर्ष तक रहेगी.

अगर दोस्तों आप को नहीं पता की ई-श्रम निपुण योजना क्या है और आप इस योजना का लाभ कैसे ले सकते है तो आप सही जगह आये है आज हम आपको ई-श्रम निपुण योजना की पूरी जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है कृपया आगे बने रहे

e-Shram Card Yojana क्या है ?

ई-श्रम योजनाe-Shram Card Nipun Yojana की शुरुआत कंस्ट्रक्शन सेक्टर में काम करने वाले युवाओ के लिए किया गया है. जिसकी शुरुआत 20 जून 2022 को भारत सरकार द्वारा प्रारंभ किया गया है जिसके तहत देश के कंस्ट्रक्शन सेक्टर में काम करने वाले 100000 युवाओ श्रमिको के कौशल को निखारने की और भविष्य संवारने के लिए e-Shram Card Nipun Yojana Online Apply 2022 की शुरुआत की गयी है

इस योजना के तहत रिकग्निशन ऑफ प्रायर लर्निंग (RPL) की ओर से फ्रेश स्किल्लिंग और सर्टिफिकेट दी जाएगी. ई श्रम योजना से जुड़े लोगो को 2 लाख रूपए की दुर्घटना बिमा दी जाएगी जिसकी अवधि 3 वर्ष तक रहेगी।

इस योजना के माध्यम से प्लंबिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर और देश से जुड़े और व्यवसाय से जुड़ी स्किल दी जाएगी जिसमे नेशनल क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क से प्रसिक्षण किया जायेगा युवाओ की ट्रेनिंग पूरी होने के बाद उन्हें एक सर्टिफिकेट दिया जाये जिससे वे विदेशो में जाकर भी व्यवसाय या नौकरी कर सकते है।

ई श्रम योजनाe-Shram Card Nipun Yojana के तहत 80 हज़ार युवाओ श्रमिको को ट्रेनिंग दी जा चुकी है और अभी 14 हजार लोगो को प्लंबिंग और अन्य कार्यो से जुड़ी नेशनल स्किल क्वालिफिकेशन  फ्रेमवर्क के तहत ट्रेनिंग दी जाएगी। इस योजना के माध्यम से अनुमान लगाया जा रहा है की लगभग देश के 12 युवाओ को विदेशो में नौकरी प्राप्त होगा।

ई-श्रम योजनाe-Shram Card Nipun Yojana 2023 का उद्देश्य क्या है ?

E-Shram Card Yojana करने का  उद्देश्य 100000 से भी ज्यादा श्रमिक युवाओ को अलग-अलग व्यवसाय से जुड़ी स्किल प्रसिक्षण देना है जिससे युवा आने वाले उनके भविष्य को सवांरा जा सके। ई-श्रम योजना के तहत अच्छी से अच्छी ट्रेनिंग दी जाएगी जिससे श्रमिक कम समय में बहोत बेहतरीन तरीके से आपने काम को पूरा कर पाएंगे। भारत सरकार योग्यता आधारित प्रसिक्षण प्रमाण पत्र प्रदान करेगी जिसके माध्यम से श्रमिको को विदेशो में भी काम करने का अवसर प्राप्त हो सकेगा।

e-Shram Card Nipun Yojana Online Apply 2023 की जानकारी-

 योजना का नाम E-Shram Card Nipun Yojana
 वर्ष 2023
 द्वारा प्रारंभ की गयी  भारत सरकार द्वारा
 कौन है लाभार्थी  भारत के निर्माण क्षेत्र से जुड़े 1 लाख   युवा श्रमिक 
 बिमा की राशी  2 लाख रूपए 
 बिमा की अवधि  3 वर्ष तक 
 उद्देश क्या है  प्लंबिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर में प्रसिक्षण   करना 
 सम्बंधित विभाग  आवासन और शहरी कार्यालय   (MoHUA) मंत्रालय 
 आवेदन कैसे होगा  ऑनलाइन अप्लाई
 ऑफिसियल   वेबसाइट  यहाँ क्लिक करें 

इसे भी पढ़े – पीएम आयुष्मान भारत योजना क्या है 

आवेदन करने के लिए जरुरी दस्तावेज ( Document)

आवेदन करने के लिए जरुरी दस्तावेज जो आवेदन करते समय लगेंगे अगर आप के पास इनमे से कोई दस्तावेज नहीं है तो कृपया बनवा ले अवशयक दस्तावेज- आवेदक का आधार कार्ड, पेन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक खाता नंबर, मोबाइल नंबर जो बैंक में जुड़ा हो, श्रम कार्ड, मूलनिवासी प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज़ फोटो।

ई- श्रम योजना क्या-क्या मिलेगा लाभ

नियोक्ताओं को भी लाभ मिलेगा

ई-श्रम कार्ड निपुण योजना का लाभ लेने के लिए पात्रता क्या होनी चाहिए 

  1. आवेदन करने वाले की आयु 18 से 45 साल के बिच होनी चाहिए
  2. आवेदन करने वाला व्यक्ति भारत देश का मूल निवासी हो
  3. बैंक खाता में आधार कार्ड लिंक होना चाहिए
  4. जॉब रोल, जिसके लिए आरपीएल सर्टिफिकेशन वांछित है, और जैसा की सेक्टर स्किल काउंसलिंग द्वारा उन जॉब रोल के लिए आधार कार्ड से जुड़ा हुआ हो।
  5. कार्य अनुभव से सम्बंधित अन्य मानदंडो को पूरा करता है जैसा- समबन्धित जॉब रोल्स के लिए सेक्टर स्किल काउंसलिंग द्वारा परिभाषित किया गया है।

फ्रेश काउंसलिंग के लिए योग्यता 

E- Shram Card Nipun Yojana में आवेदन कैसे करें 

ई-श्रम योजना में का आवेदक करने के लिए आवेदक को ऑफिसियल वेबसाइट  पर जाना होगा – skillindia.gov.in

अब अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर पहुँच जायेंगे

फिर आपको ऊपर कार्नर पे Register वाले आप्शन पर क्लिक करना है

अब आपके एक फॉर्म खुल जाएगी जिसे आपको अच्छे से पढ़ के भर देना है फिर सबमिट वाले बटन पर क्लिक कर दीजिये

इस तरह आपकी ई-श्रम कार्ड योजना की ऑनलाइन आवेदन हो पूरा हो गया


महत्वपूर्ण लिंक-

ई-श्रम योजनाe-Shram Card Nipun Yojana की अधिकारिक वेबसाइट – यहाँ क्लिक करें 

ई-श्रम योजनाe-Shram Card Nipun Yojana में Register करने के लिए – यहाँ क्लिक करें 

इसे भी पढ़े – पीएम किसान योजना क़िस्त चेक करें 

Exit mobile version