Home > योजना > CSC Bank: Mitra VLE Registration Online & Offline? सरकारी योजना

CSC Bank: Mitra VLE Registration Online & Offline? सरकारी योजना

0
(0)

CSC Bank|| CSC Bank Mitra VLE Registration,  bank mitra registration 2024 , bank mitra csc cloud , hdfc bank mitra csc ||

अगर आप भी मेरी तरह एक कॉमन सर्विस सेंटर संचालक(CSC VLE) हैं और अगर आप अपने सेंटर पर बैंकिंग सेवा(CSC Bank Mitra Service) शुरू करना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं ।

  • जैसा की आप सभी को पता है CSC सरकारी क्षेत्र और प्राइवेट क्षेत्र के ऑनलाइन कामों को बहुत ही अच्छे से करता आ रहा है ।
  • कॉमन सर्विस सेंटर(CSC) के माध्यम से बैंकिंग क्षेत्र (CSC banking sector) में भी बहुत सारे काम किए जाते हैं ।
  • मैं आज आपको सीएससी बैंकिंग क्षेत्र (CSC banking sector) के अंतर्गत दी जाने वाली सर्विस CSC Bank Mitra Registration की प्रक्रिया बताऊंगा ।

मैं आज आपको CSC Bank Mitra , Bank Mitra CSC Cloud , HDFC Bank Mitra registration का प्रोसेस पूरे विस्तार में बताने वाला हूं ।

क्या आप भी CSC Bank Mitra Registration कर CSC Banking service शुरू करना चाहते हैं ?

अगर आप का भी जवाब “हां” तो इस पोस्ट को आगे पढ़ते जाएं ।

TABLE OF CONTENTS

Banking Mitra CSC cloud, Banking Mitra Registration Online

  • जैसा कि आपको पता है Common Service Center और बहुत सारे Private and government banks के बीच समझौता किया जा चुका है ।
  • इस समझौते के बाद कॉमन सर्विस सेंटर(CSC CENTRE) अपने संचालकों को CSC Banking service प्रदान करता है ।
  • CSC के द्वारा अपने संचालकों (CSC VLE) को CSC Bank Mitra बनाया जाता है और Banking correspondent के अंतर्गत की सेवा दी जाती है |

CSC Bank Mitra Services & Registration Highlight

🔥 योजना का नाम 🔥 सीएससी बैंक मित्र
🔥 सुविधा 🔥 सीएससी संचालकों को बैंकिंग सुविधा उपलब्ध कराना
🔥 उद्देश्य 🔥 भारत के हर एक गांव में बैंक की पहुंच को बनाना तथा लोगों को बैंकिंग सेवा के साथ जोड़ना
🔥 लाभ 🔥 बैंकिंग सेवा उपलब्ध कराने की एवज में संचालकों क्यों अच्छी कमाई साथ ही ग्रामीण लोगों को बैंकिंग की सुविधा भी
🔥 इस आर्टिकल में बताया गया 🔥 सीएससी बैंकिंग सेवा और बैंक मित्र बनने की प्रक्रिया के बारे में
🔥 CSC Bank Mitra Portal 🔥 Click Here

CSC Banking services निम्नलिखित हो सकते हैं ।

यह निर्भर करता है सीएससी और उस पर्टिकुलर बैंक जिसका आप बैंक मित्र बन रहे हैं उस पर ।

निम्नलिखित सर्विस csc bank mitra registration 2024 के बाद दी जा सकती है ।

  • ➡ ग्राहकों का नया खाता खोलना (New Bank Account Opening Services )
  • ➡ खाते में पैसे का लेनदेन करना (Bank Account Transaction Services )
  • ➡ खाते से पैसे की निकासी और जमा करने की सुविधा (Money Deposit And Withdrawal Services )
  • ➡ ग्राहकों को लोन की सुविधा मुहैया कराना (loan services like Personal Loan, Home Loan, Business Loan, New Car Loan, Old Car Loan, Tractor Loan, Use tractor Loan, Two Wheeler Loan ETC )
  • ➡ ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड मुहैया कराना ( CSC can also do new credit card application )
  • ➡ Loan Services:- CSC Bank Mitra Registration के बाद कॉमन सर्विस सेंटर संचालकों (CSC VLE) को लोन की भी सुविधा दी जाती है ।

CSC LOAN SERVICES

CSC Loan Services जिस बैंक के अंतर्गत आप Bank Mitra बनते हैं उस पर निर्भर करता है, लेकिन सामान्य तौर पर हर बैंक आपको निम्नलिखित प्रकार के लोन उपलब्ध कराते हैं ।

  • ➡ Personal loan
  • ➡ Business loan
  • ➡ Home Loan
  • ➡ Two Wheeler Loan
  • ➡ Four Wheeler Loan
  • ➡ Old Car Loan
  • ➡ Tractor Loan
  • ➡ Used Tractor Loan
  • ➡ VLE Loan

ध्यान रखें :- और भी बहुत सारे प्रकार के लोन होते हैं जो बैंक की सेवा और नियम के आधार पर दिए जाते हैं ।

अब तक तो आपने CSC Bank Mitra की सेवा के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी हासिल की,चलिए आगे जान लेते हैं कौन ले सकता है CSC Bank Mitra की सेवा ।

csc bank mitra registration 2024 Eligibility & Criteria

  • CSC Bank Mitra लेने के लिए कुछ ज्यादा आवश्यकता है नहीं है बस जो एक कॉमन सर्विस सेंटर संचालक(CSC VLE) है वह CSC Bank Mitra भी ले सकता है लेकिन …..
  • वह CSC Banking Portal के अंतर्गत Bank Mitra के तौर पर रजिस्टर्ड हो और उसने IIBF (Indian institute of banking and financial) के तहत Bank Mitra Exam पास कर IIBF Certificate प्राप्त कर लिया हो ।

ध्यान रखें:- IIBF exam बैंकिंग सेवा देने के लिए जरूरी है और IIBF Certificate भी बैंकिंग सेवा देने वाले को अपने दुकान पर रखना चाहिए ।

  • लेकिन इसमें भी एक बड़ी बात है,अगर आप CSC HDFC Banking Services फिलहाल लेते हैं ,तो आपसे IIBF exams की मांग नहीं की जा रही है और ना ही आप से IIBF Certificate की मांग फिलहाल की जा रही है ।

IIBF registration exam, IIBF certificate ke bare mein adhik jankari yahan click kar prapt ↗

CSC Bank Mitra registration required document /सीएससी बैंक मित्र बनने के लिए आवश्यक दस्तावेज

ध्यान दें हम जो नीचे दस्तावेज की सूची देने वाले हैं वह बैंक और उसकी मांग पर भी निर्भर करता है कुछ बैंक आपसे कोई दस्तावेज की मांग अलग से कर सकता है और कोई आप से कम दस्तावेज लेकर भी आपको बैंकिंग सेवा दे सकता है ।

  • सीएससी से बैंकिंग सेवा लेने के लिए सबसे पहले आप कॉमन सर्विस सेंटर संचालक (CSC VLE) होने चाहिए ।
  • ➡ आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए
  • ➡ आपके पास एक दुकान होना चाहिए
  • ➡ पहचान के तौर पर आधार कार्ड वोटर आईडी कार्ड इत्यादि का इस्तेमाल किया जा सकता है ।
  • ➡ कुछ बैंकों के बैंक मित्र बनने के लिए IIBF exam और IIBF Certificate होना जरूरी है (फिलहाल CSC HDFC Bank Mitra के लिए इसकी मांग नहीं की जा रही है )
  • passport size photo
  • ➡ और अपनी कुछ निजी जानकारी जैसे कि पता मोबाइल नंबर ईमेल आईडी इत्यादि ।

नोट:- और भी सामान्य तौर पर छोटे-मोटे दस्तावेज की मांग की जा सकती है यह बैंक पर निर्भर करता है ।

तो यहां तक आपने CSC Bank Mitra से संबंधित बहुत सारी जानकारी प्राप्त कर ली । जैसे कि CSC Bank Mitra क्या होता है, CSC Bank Mitra कौन बन सकता है ,CSC Bank Mitra बनने के लिए कौन से दस्तावेज की जरूरत होती है और CSC Banking Portal क्या है ?

अब आप जानना चाहेंगे CSC Bank Mitra Registration की प्रक्रिया ।

मैंने सही कहा “ना” CSC Bank Mitra registration की प्रक्रिया जानने के लिए इस आर्टिकल को आगे पढ़ते जाएं ।

CSC Bank Mitra registration process , apna CSC Bank Mitra registration, CSC banking portal registration

CSC Bank Mitra registration करने के लिए सबसे पहले आपको अपना रजिस्ट्रेशन CSC Banking Portal पर करना होगा ।

CSC Bank Mitra registration /CSC banking portal registration

csc bank mitra

  • Bank Mitra Portal पर नीचे आपको एक ऑप्शन VLE registration देखने को मिलेगा उस पर क्लिक करें ।
  • Bank Mitra portal VLE registration पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा जो कुछ इस प्रकार से दिखाई देगा। 👇👇

Bank Mitra portal VLE registration

  • ➡ यहां पर आपको दो ऑप्शन मौजूद दिखाई देंगे पहला Existing दूसरा New user
  • New bank Mitra registration की स्थिति में New user पर क्लिक करें और Submit के बटन पर क्लिक करें ।
  • ➡ जैसे ही आप Submit करेंगे आपके सामने एक Disclaimer खुलकर आ जाएगा जिसमें आपको Required Document की जानकारी मिल जाएगी ।
  • Required Document की जानकारी हमने आपको नीचे दिया है । 👇👇
Before Registration keep ready these below mentioned documents in your laptop/desktop with clear photo and size (Only .jpg, .png, .jpeg file type)
  1. Candidate/Applicant photo (Scanned Copy size 25 to 50 KB)
  2. Proof of id and proof of address (Aadhar card, voter id, driving license, passport etc, Original Scanned document copy, size 50 to 100 KB)
  3. Bank Mitra center inside and outside photo with location tag. (Longitude and latitude photo size 50 to 100 KB)
  4. Saving account Bank cancel Cheque (Original  Scanned document copy, size 50 to 100 KB)
  5. Higher qualification document (Original Scanned document copy, size 50 to 100 KB)
  6. IIBF certification (Original Scanned document copy, size 50 to 100 KB)
  7. Pan card (Original Scanned document copy, size 50 to 100 KB)
  8. No objection Certificate(NOC) (If working anywhere, than Original Scanned document copy required, size 50 to 100 KB)
  • ➡ सभी दस्तावेज को अपने पास रख ले और जैसा फॉर्मेट की मांग की जाती है वैसा तैयार रखें ।
  • Disclaimer के सबसे नीचे मौजूद continue के बटन पर क्लिक करें ।
  • ➡ जैसे ही आप continue के बटन पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा जिसमें आपको अपनी Csc id and password डाल Sign in करनी होगी । जैसा नीचे दिखाया गया है 👇👇

Document Required for New Bank Mitra Registration

  • Sign in करते ही आपके सामने New Bank Mitra Registration Form खुलकर आ जाएगा । जो कुछ इस प्रकार से दिखाई देगा । 👇👇

  • ➡ सामान्य तौर पर CSC New Bank Mitra Registration आप छह चरणों में पूरा कर पाओगे ।
  1. initial
  2. personal
  3. BC center
  4. banking
  5. document
  6. hardware
  7. other information
  8. review

ध्यान दें:- इन चरणों को आपको काफी ध्यान पूर्वक भरना है और अपनी सही जानकारी इसमें दर्ज करनी है ।

CSCBank Mitra portal registration के बारे में संपूर्ण जानकारी और रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आप नीचे दिए गए वीडियो को देख प्राप्त कर सकते हैं । 👇👇

Bank Mitra registration हो जाने के बाद आप CSC के माध्यम से निम्न बैंक के Banking correspondent या CSC Bank Mitra बन सकते हैं ।

Bank Mitra registration 2024 partner Bank

Public sector

  1. ➡ Punjab National Bank
  2. ➡ Bank of Baroda
  3. ➡ State Bank of India
  4. ➡ Bank of India
  5. ➡ allahabad Bank
  6. ➡ Oriental Bank of commerce
  7. ➡ UCO Bank
  8. ➡ Central Bank of India

Regional Rural

  1. ➡ Baroda Gujarat gramin Bank
  2. ➡ Baroda Rajasthan kshetiya gramin Bank
  3. ➡ Baroda uttar Pradesh gramin Bank
  4. ➡ Himachal gramin Bank
  5. ➡ Kashi gomti samyut gramin Bank
  6. ➡ Punjab gramin Bank
  7. ➡ Jharkhand gramin Bank
  8. ➡ purvanchal gramin Bank
  9. ➡ Rajasthan marudhara gramin Bank
  10. ➡ sarva UP gramin Bank
  11. ➡ utkal Grameen Bank
  12. ➡ vananchal gramin Bank
  13. ➡ chhattisgarh rajya Bank

Private sector

  1. ➡ Catholic Syrian Bank
  2. ➡ Federal Bank
  3. ➡ South Indian Bank limited

ध्यान रखें :- CSC Bank Mitra VLE registration 2024 के तहत उपर्युक्त आप किसी भी बैंक की सुविधा लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं ।

अब तक आपने bank mitra registration 2024 और CSC Bank Mitra के साथ Bank Mitra CSC Cloud Registration की जानकारी प्राप्त की ।

अभी CSC के द्वारा HDFC Bank Mitra काफी जोर-शोर से दिया जा रहा है तो चलिए बात करते हैं , CSC HDFC Bank Registration के बारे में ।

HDFC Banking Mitra CSC registration

CSC से अभी HDFC Bank Mitra लेना सबसे ज्यादा आसान है क्योंकि इसके लिए अभी ना ही बहुत जरूरी दस्तावेज की मांग की जा रही है और ना ही Bank Mitra registration की मांग ।

चलिए जान लेते हैं HDFC Bank Mitra CSC Registration process के बारे में ।

  • CSC HDFC Bank registration करने के लिए आपको सबसे पहले अपने District manager से संपर्क करना होगा ।
  • District manager के द्वारा आपका HDFC Current account खोला जाएगा ।
  • CSC HDFC Current Account खुल जाने के कुछ दिनों के बाद आपके CSC Digital Services Portal पर HDFC Bank Mitra की सर्विस शुरू कर दी जाएगी ।

नोट :- आज की एक आर्टिकल में हमने आपको बताया । आर्टिकल में आपको बताया गया …

CSC Bank Mitra, Bank Mitra CSC, Bank Mitra CSC Cloud ,HDFC Bank Mitra CSC Registration ,CSC Bank Mitra Registration ,CSC Bank Mitra Registration Online, Apna CSC Bank Mitra Registration, HDFC Bank Mitra CSC registration, HDFC CSC login, CSC HDFC Bank registration

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम सबसे पहले अपने इस वेबसाइट sarkariyojnaa.com के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…

Posted by Amar Gupta

FAQ CSC BANKING PORTAL REGISTRATION

✔️ WHAT IS CSC BANKING ?

CSC also through the Financial Service has given him has been placed under the CSC banking services which are working very badly. Such as financial transactions in rural areas, providing banking facilities with insurance facilities to the people. And so on…

✔️ सीएससी बैंक मित्र क्या है ?

सीएससी के माध्यम से बहुत सारे सरकारी और निजी काम किए जाते हैं इसमें एक सेवा बैंकिंग क्षेत्र के अंतर्गत भी होती है । सीएससी के माध्यम से बैंकिंग क्षेत्र के अंतर्गत दी जाने वाली सेवाओं को बैंक मित्र के माध्यम से दी जाती है । CSC Bank Mitra एक कॉमन सर्विस सेंटर संचालक होता है जो बैंकिंग सेवा ग्रामीणों तक पहुंचाता है ।

✔️ सीएससी बैंकिंग क्या है ?

सीएससी के माध्यम से जो भी फाइनेंसियल सर्विस दी जाती है उसे सीएससी बैंकिंग सेवा के अंतर्गत रखा गया है इसमें बहुत तरीके के काम किए जाते हैं । जैसे ग्रामीण इलाके में वित्तीय लेनदेन , लोगों को इंश्योरेंस की सुविधा के साथ बैंकिंग सुविधा प्रदान करना । इत्यादि….

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Leave a comment