csc vle सीएससी केंद्र संचालकों के लिए बड़ी खबर, अब बनेगा Ayushman Bharat golden card csc से जाने क्या है पूरा प्रोसेस ;
सीएससी से आयुष्मान भारत का काम स्टार्ट हो चुका है जिसमें सीएससी संचालक अब अपने सीएससी पोर्टल की सहायता से Ayushman Bharat golden card बनाने का काम शुरू कर सकते हैं और अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं |
NOTE :- CSC से AYUSHMANBHARAT का पोर्टल लाइव है सभी राज्य के लिए
कैसे बनाया जाएगा Ayushman Bharat golden card :- CSC (COMMON SERVICE CENTRE ) संचालकों को हिचकी अभी अथॉरिटी दी गई है और जिन किसी के भी पास CSC की ID मौजूद है वॉइस का काम कर सकते हैं, अगर आप भी CSC के VLE है तो बना पाएंगे लोगों का Ayushman Bharat golden card .
यह है पूरा प्रोसेस
- सबसे पहले आपको CSC ,AYUSHMAN की आधिकारिक वेबसाइट PMJAY.CSCCLOUD.IN पर जाना होगा
- सीएससी की आईडी से आपको लॉग इन करना होगा, अगर आपका इस STATE मैप हो चुका है तब ही लोगिन हो पाएगी
- इन करने के बाद आप अपने राज्य के किसी भी व्यक्ति की पात्रता की जांच कर पाएंगे और उसके बाद उनका आवेदन कर पाएंगे
जब आप CSC ;AYUSHMAN के ऑफिसियल साइट पर जाएंगे तो कुछ ऐसा इंटरफेस देखने को मिलेगा
यहां पर आपको, नीचे दिखाई गई ऑप्शन दिखाई देगी …
सबसे ऊपर के SEARCH BENEFICIARY OPTION में जाकर आप लोगों की पात्रता की जांच, उनके मोबाइल नंबर, राशन कार्ड नंबर इत्यादि के द्वारा कर पाएंगे,,, जैसा कि यहां पर दिखाया गया है
अगर बेनिफिशियरी की डिटेल मौजूद होती है तो आप उनका आवेदन करके Ayushman Bharat golden card ( pmjay csc cloud ) बना पाएंगे |
जब आपको BENEFICIARY की जानकारी दिखाई देती है वहां पर आपको एक ऑप्शन मिलता है BENEFICIARY DOCUMENT UPLOAD करने का यहां पर आपको BENEFICIARY जानकारी देनी होती है जैसा कि दिखाया गया है
जानकारी देने के बाद आपको सबमिट के बटन पर प्रेस करना होता है, और आपको BENEFICIARY की पुष्टि करें उनके आधार कार्ड और उनकी बायोमेट्रिक के जरिए करानी होती है, आपका काम यहां पर समाप्त नहीं होता है, आपके द्वारा रजिस्टर्ड किए गए व्यक्ति की डिटेल को आयुष्मान भारत स्कीम के द्वारा वेरीफाई किया जाता है |
तब तक आप की पैनल में STATUS ; UNDER PROCESS दिखाता है, जैसा कि यहां पर दिखाया गया है
Ayushman Bharat golden card बनेगा या नहीं यह बात STATUS पे DEPEND करती है , अगर उनका स्टेटस APPROVED आ जाता है तो आप उनका Ayushman Bharat golden card बना पाओगे |
APPROVED वाले सेक्शन में आपको अप्रूव्ड बेनेफिशरी की डिटेल मिल जाएगी और वहां पर आपको प्रिंट कार्ड का ऑप्शन मिलेगा , जहां से आप Ayushman Bharat golden card को प्रिंट कर पाओगे जैसा कि यहां पर दिखाया गया है |
FAQ Ayushman Bharat How CSC vle can apply Ayushman Bharat golden card
यह बात STATUS पे DEPEND करती है , अगर उनका स्टेटस APPROVED आ जाता है तो आप उनका Ayushman Bharat golden card बना पाओगे |
आप की पैनल में STATUS ; UNDER PROCESS दिखाता है, जैसा कि यहां पर दिखाया गया है
जानकारी देने के बाद आपको सबमिट के बटन पर प्रेस करना होता है, और आपको BENEFICIARY की पुष्टि करें उनके आधार कार्ड और उनकी बायोमेट्रिक के जरिए करानी होती है, आपका काम यहां पर समाप्त नहीं होता है, आपके द्वारा रजिस्टर्ड किए गए
हाँ आप सीएससी से आयुष्मान भारत कार्ड बनबाने के लिए आवेदन कर सकते सकते है |