यदि कभी आपका computer किसी Virus से संक्रमित हुए हो तब आपको ये बात भली भाँति समझ में आ गयी होगी है की Computer virus क्या है और कैसे ये आपके Computer को हानि पहुँचा सकता है। आज के समय में इंटरनेट सिक्योरिटी का होना काफ़ी ज़्यादा महत्वपूर्ण हो चुका है।
जैसे Human वायरस हमारे शरीर में घुसकर कई प्रकार के बीमारी पैदा करते हैं, ठीक उसी तरह से ये Computer Virus भी यदि आपके system के भीतर घुस जाये तब ये उसे ख़राब भी कर सकता है और साथ में आपके data को नष्ट भी कर सकता है। यही कारण है की आपको Computer Virus क्या है, इसके प्रकार क्या हैं और इन्हें ख़त्म कैसे किया जा सकता है उस विषय में जानना चाहिए।
इसलिए आज मैं इस लेख में आपको Computer Virus in Hindi और वायरस को ख़त्म करने का तरीका के बारे में बताने वाली हूँ। उम्मीद है की ये लेख पढ़कर आपको बहुत कुछ जानने को मिलेगा।
कंप्यूटर वायरस क्या है – What is Computer Virus in Hindi
Computer Virus एक छोटा software program होता है जिसे ख़ासतोर से Computer को हानि पहुँचाने के लिए तैयार किया गया होता है। ये आपके computer के operation को और computer के data को delete करने या फिर हानी पहुँचाने में पूरी तरह से सक्षम होता है।
Computer virus हमारे जानकारी के बिना ही System को इस तरह ख़राब कर सकते हैं जिसे ठीक कर पाना हमारे बस की बात नहीं होती। जहां Software programs, computer को सही तरह से काम करने के लिए बनाये जाते हैं, वहीं इन कम्प्यूटर वाइरस कुछ ऐसे program होते हैं जिन्हें computer के काम को बिगाड़ने के लिए भी बनाये जाते हैं।
कुछ फेमस Computer virus के उदाहरण हैं Mydoom, Klez, Code Red, ILOVEYOU, Melissa इत्यादि। इन Virus के वजह से लोगों को काफ़ी नुक़सान उठाना पड़ा।
जिस तरह से Computer का अविष्कार इंसानों द्वारा किया गया है, ठीक उसी प्रकार Computer virus भी natural नहीं है, इन्हें भी कुछ programmers ने जान बुझ कर बनाया है ताकि वो दुसरे computers को ख़राब कर सकें।
इसलिए हम ये भी कह सकते हैं की Virus असल में computer programs ही होते हैं जी की productive न होकर destructive होता है। इनका मूल उद्देश्य सहायता पहुँचाने के जगह पर क्ष्यती पहुँचाना होता है।
Virus Name | Year | Type of Virus | Impact |
Melissa | 1999 | Macro Virus | Microsoft Word/Excel को damage किया, बाद में कंप्यूटर वायरस द्वारा डेटा चोरी भी करी |
ILOVEYOU | 1999 | Worm | Email से संक्रमित हुआ |
WannaCry | 2017 | Ransomware | Files को encrypt कर दिया, इसे खोलने के बदले में पैसे माँगने लगे crypto के रूप में। |
MyDoom | 2004 | Worm | Hackers के लिए फायेदेमंद, DDos attack से नुक़सान किया |
Computer virus के प्रकार
यहाँ पर मैं आप लोगों को इन Computer Viruses के Types के विषय में जानकारी प्रदान करने वाली हूँ।
Computer virus
Boot Sector Virus
Boot Sector Virus एक ऐसा virus है जो की master boot record को infect करते हैं और इन्हें निकाल पाना बहुत ही मुस्किल कार्य होता है और अक्सर इन्हें निकालने में System को Format करना पड़ता है। ये मुख्य रूप से removable media के द्वारा फैलते हैं।
Trojan Horse
Trojan Horse भी एक खतरनाक प्रोग्राम होता है जो किसी अच्छे सॉफ्टवेयर का भेस बनाकर आपके कंप्यूटर में घुसता है। एक बार अंदर आने के बाद, ये आपके डेटा को चुराने या कंप्यूटर को नुकसान पहुंचाने जैसा बुरा काम करता है।
Computer virus
Macro viruses
Macro viruses कुछ इस प्रकार के वायरस होते हैं जो की अक्सर Microsoft Office (जैसे वर्ड, एक्सेल) के डॉक्युमेंट्स में छुपे होते हैं। जब आप वो फाइल खोलते हैं, ये वायरस आपके कंप्यूटर को नुकसान पहुँचाने का काम शुरू कर देता है।
जैसे की नाम से ही मालूम पड़ता है ये macro viruses मुख्य रूप से macro language commands को ही target करता है जैसे कुछ applications में जैसे Microsoft Word। इन macro viruses को कुछ इसप्रकार से designed किया गया है जिससे की ये अपने malicious code को आसानी से genuine macro sequences में add कर देता है।
Computer virus
Ransomware
Ransomware आज के समय में सबसे ख़तरनाक श्रेणी का virus माना गया है। ये बेहद खतरनाक वायरस आपके कंप्यूटर की Files को लॉक कर देता है! उसके बाद, आपको फिर से फाइल्स खोलने के लिए “फिरौती” यानी पैसे देने होते हैं।
Spyware
Spyware एक जासूसी वायरस है जो आपके कंप्यूटर पर आपके गतिविधियों पर नज़र रखता है। ये आपकी जानकारी जैसे कौनसी वेबसाइट आप देखते हैं, आपके passowords वगैरह को चुरा लेता है।
Adware
Adware एक ऐसा वायरस है जो की काफ़ी कम खतरनाक होता है, लेकिन ये बहुत झुंझलाने वाला है। ये आपकी स्क्रीन पर लगातार ढेर सारे advertisements यानी विज्ञापन दिखाता है।
Computer virus क्या कर सकते हैं?
Computer virus, computer में मौजूद data को corrupt या फिर delete कर सकते हैं. आपके hard disk में store किये हुए data को पूरी तरह से ख़तम कर सकते हैं. computer virus e-mail attachments के जरिये दुसरे computers में भी जा कर उनके computers को ख़राब कर देते हैं।
Virus आपके computer की speed को बहुत धीमा कर देता है. ये आपके files और program को नष्ट कर देता है।
दुनिया का सबसे पहला Computer virus किसने और कब बनया था?
Creeper program को सबसे पहला Virus माना जाता है। आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की, कंप्यूटर वायरस का इतिहास काफ़ी पुराना है। दुनिया का सबसे पहला कंप्यूटर वायरस Creeper program को माना जाता है।
इस Virus को सन 1971 में Bob Thomas द्वारा बनाया गया था। इस Virus Creeper को एक Experiment के रूप में बनाया गया था। वास्तव में ये देखने के लिए बनाया गया था की क्या ये खुद को self replicate करने में सक्षम है भी या नहीं।
Malware क्या है – What is Malware in Hindi
Malware का पूरा नाम है malicious software. ये भी एक software प्रोग्राम है जो computers को हानी पहुचता है. Malicious software का मतलब है ख़राब software जो की बिलकुल भी ठीक नहीं है और एक बार ये आपके system में आ गया तो ये आपके system को पूरी तरह से ख़राब कर सकता है।
Malware भी एक virus का नाम है जो आपके system के data को धीरे धीरे ख़तम करने लगता है।
Computer virus कैसे फैलता है
Virus हमारे system में बहुत सी जगहों से आ सकता हैं और आज के दिन में जो सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है जो common source है वो है internet।
Internet पर हम रोज कुछ ना कुछ जानकारी हासिल करते हैं. अगर हम वही जानकारी हासिल करने किसी भी malicious site पर चले गए या कहीं से pirated software, games और movies download कर लिया तो वहां से ही Virus online हमारे computer में आ जाते हैं।
ये तो थी online Virus हमारे computer में कैसे आ जाते हैं उसके बारे में, अब हम जानेगे की offline malware हमारे computer में कैसे आ जाते हैं।
हम सब अपने computers में Pendrive, CDs, DVDs का इस्तेमाल करते हैं। हम Pendrive और CDs दुसरे जगह से लाकर data लेने के लिए जब अपने computer में कनेक्ट करते हैं तब Virus, malware इन सभी चीजों से हमारे computer में आ जाते हैं और हमारे computer के data को नष्ट कर देते हैं।
संक्रमित कंप्यूटर के लक्षण
कैसे जानें की आपका System Virus से infected हैं भी या नहीं. इसीलिए यहाँ में निचे कुछ warning signs के विषय में बताने जा रही हूँ जो की सभी computer users के लिए जानने बहुत जरुरी है –
- Slower system performance का होना
- Screen में बार बार Pop-ups का आना
- Programs का खुदबखुद चलना
- Files का अपने आप multiplying/duplicating होना
- नए files और programs का अपने आप computer में install हो जाना
- Files, folders या programs का अपने आप delete और corrupt हो जाना
- Hard drive से अजीब सा sound आना
अगर आपके system में ऐसे warnings दिखाए तब आपको जान लेना चाहिए की आपका system virus के द्वारा infect हो सकते हैं. इसलिए जल्द ही एक अच्छा सा antivirus software download कर scan कर लें।
कंप्यूटर को वायरस से कैसे बचाएं
यहाँ में आप लोगों को कुछ ऑनलाइन खतरे से बचने के लिए ऐसे tips देने जा रही हूँ जिससे की आपको इन Computer virus से बचने में आसानी होगी। ये हैं कुछ सुरक्षित ब्राउज़िंग आदतें जिनका आपको ज़रूर से ख़याल रखना चाहिए।
क्या करना चाहिए
1. अपने System में हमेशा एक अच्छा सा Antivirus install करें और उसे समय समय पर update करते रहें।
2. कोई भी email यदि आपको उसके sender के विषय में जानकरी नहीं है तब उसे open नहीं करना चाहिए।
3. Unauthorized Websites से कुछ भी download न करें जैसे की MP3, Movies, Software इत्यादि।
4. सभी Downloaded चीज़ों को अच्छे से scan करवाएं. क्यूंकि इनमें virus होने के ज्यादा संभावनाएं होती है।
5. Removable Media जैसे की pendrive, disks को स्कैन करने के बाद ही इस्तमाल करें।
6. यदि आप किसी भी website पर visit करते हो तो आप एक चीज का ध्यान रहे की वो एक popular और registered website हो और ऐसी किसी भी link पर click ना करें जिससे बाद में आपको परेशानी का सामना करना पड़े।
क्या नहीं करना चाहिए
1. कभी भी किसी email attachment को न खोलें जिसे अगर आपको उस sender के विषय में जानकरी नहीं हो।
2. किसी भी unsolicited executable files, documents, spreadsheets, को बिना scan किये खोलने की कोशिश न करें।
3. Untrusted Websites से documents या executable software download न करें।
4. जो Ads आपको लालच देते हो की यहाँ पर click करो और lottery जीतो तो ऐसे adds पर कभी भी click मत करिए. ऐसे ही तरह की लालच हमे e-mails में भी आते हैं तो आप उस mail को भी कभी मत खोलिए क्यूंकि उसमे भी malware के होने का chances ज्यादा रहता है।
Computer virus हटाने के उपाय?
चलिए जानते हैं वो कौन कौन से ऐसे उपाय हैं जिनका उपयोग आपको कंप्यूटर वायरस हटाने के लिए करना चाहिए।
1: अपने Internet Connection को Disconnect करें
मेरी राय है की आपको तुरंत ही अपने System को Internet से disconnect कर लेना चाहिए। इससे आप अपने computer को ज़्यादा हानि होने से बचा सकते हैं। वहीं कुछ Virus आपको एंटीवायरस सॉफ्टवेयर download या run होने की अनुमति प्रदान नहीं करते हैं अगर वो Internet से जुड़े हुए हों।
2: एंटीवायरस सॉफ्टवेयर डाउनलोड करें
आपको अपने System में हमेशा Latest Antivirus का उपयोग करना चाहिए। वहीं उन्हें बीच बीच में Update भी करना चाहिए। यदि आपके System में कोई भी antivirus नहीं हैं तब आपको एक popular antivirus को download कर लेना चाहिए। इसे बीच बीच में आपको run भी करना चाहिए।
3: Device को Reboot करें
Virus आपके computer के hard drive या computer memory में भी महजूद हो सकता है। कुछ Virus antivirus से बचने के लिए खुद को memory में छुपा लेते हैं। ऐसे में Rebooting से आपके computer की RAM अपने आप ही साफ़ हो जाती है। वहीं लेकिन यदि Virus Hard Drive में महजूद हो तब वो फिर से system में आने की सम्भावनाएँ हैं।
4: Virus Scan Run करें
आपको फिर से एक Virus Scan शुरू कर देना चाहिए। इससे यदि आपके computer में पहले से कोई virus हो या malware हो तब वो पकड़ में आ जाएगा।
5: Update करें Browser और Passwords
यदि आपके अपने Browser को हाल फ़िलहाल update नहीं किया है तब आपको उसे अप्डेट ज़रूर से कर लेना चाहिए। वहीं आपको Passwords को भी update करते रहना चाहिए जिससे की आप खुद को secure कर सकें। यदि हाल में ही आपका computer virus से infected हुआ था फिर तो आपको ज़रूर से passwords में बदलाव करना चाहिए।
6: IT professional को Contact करें
बहुत बार antivirus का उपयोग करने के बाद में हम अपने system से virus को निकालने में सक्षम नहीं हो पाते हैं। ऐसे में आपको ज़रूर से किसी IT professional को contact करना चाहिए। इससे आप अपने system में स्तिथ Files को recover कर सकते हैं और उन्हें hackers से बचा भी सकते हैं।
वायरस का फुल फॉर्म क्या है?
VIRUS का full form Vital Information Resources Under Seize है। हिंदी में वाइरस का फुल फॉर्म वाइटल इनफार्मेशन रिसोर्सेस अंडर सिज़ है।
Virus को कैसे ढूंढा जाता है?
Virus को Anti-Virus के उपयोग से ढूंढा जाता है।
आज आपने क्या सीखा?
मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख Computer virus क्या है जरुर पसंद आई होगी। मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को वायरस के प्रकार के विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है।
इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे। यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीच comments लिख सकते हैं।
यदि आपको यह post कंप्यूटर सिक्योरिटी टिप्स पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये।